HomeINTERNETइंडिया के टॉप 10 व्लॉगिंग यूटुबर 2021

इंडिया के टॉप 10 व्लॉगिंग यूटुबर 2021

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है India ke top 10 Vlogging youtubers 2021 -Top 10 YouTube Vloggers in india 2021 की पूरी जानकारी हिंदी में .

- Advertisement -

YouTube के शुरुवाती सालो में YouTube पर इंटरटेनमेंट और tech टिटोरियल के जरिये कॉन्टेंट की शुरवात हुई थी यानि की शुरुवाती समय में YouTube पर सिर्फ इंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी से जुड़े विडिओ ही अपलोड होते थे !

लेकिन आज के समय में YouTube के कंटेंट में बहुत सारी नयी-नयी category ऐड हो चुकी है जिसमे कई सारे यूट्यूबर्स विडिओ अपलोड करते है !

- Advertisement -

दोस्तों आज के समय में 1.2 बिलियन से भी अधिक लोक सक्रीय रूप से यूट्यूब का इस्तेमाल करते है जब की यूट्यूब हर रोज 5 बिलियन से भी अधिक विडिओ देखि जाती है !

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Top 10 YouTube Vlogging in india 2021 और साथ ही जानेंगे की vlogging क्या होती है !

vlogging क्या होती है (What is vlogging in hindi)

दोस्तों पिछले कुछ वर्षो में यूट्यूब कई अलग-अलग प्रकार के विडिओ बनते आ रहे है यूट्यूब पर हर मिनट में 300 घंटे के विडिओ अपलोड होते है !

जो की अलग-अलग कैटगरी के होते है उन्ही में से एक काफी फेमस और लोकप्रिय कैटगरी है vlogging व्लॉगिंग यूट्यूबर्स की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है !

व्लॉग विडिओ उन वीडिओज़ को कहा जाता जहा क्रियेटर अपने दिन , हफ्ते या फिर अपने ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस को लोगो के साथ विडिओ के माध्यम से शेयर करता है !

- Advertisement -

इस विडिओ फॉर्मेट की शुरुवात अमरीका के विडिओ क्रियेटर kesi nightstate ने २०१४ में की थी जब उन्होंने अपने चैनल पर डेली व्लॉग अपलोड करने शुरू कर दिए थे वे अपनी डेली लाइफ को अपने चैनल के माध्यम से लोगो के साथ शेयर करते है !

वही से व्लॉगिंग पॉपुलर होने लगी और दुनियाभर के क्रिएटर्स व्लॉग करने लगे इसी के चलते इंडिया से भी कई ब्लॉगर आये तो चलिए अब जानते है की india ke top 10 youtube vlogger कौन है !

Top 10 indian YouTube Vloggers List 2021

Srl NoYouTube Channel NameChannel Owner NameSubscribers
1Flying BeastGaurav Taneja4.43M
2Mumbiker NikhilNikhil Sharma3.54M
3JS FilmsJasminder Singh2.59M
4Jatt PrabhjotPrabhjot1.79M
5MSKMohammad Khan1.35M
6Mountain TrekkerVarun Vagish1.32M
7Traveling DesiMohit Manocha1.22M
8Mohit ChhikaraMohit Chhikara1.16M
9Akash DodejaAkash Dodeja981K
10Rohit ZinjurkeRohit Zinjurke707K

तो दोस्तों यह थे Top 10 indian YouTube Vlogger चलिए अब इनके बारे में थोड़ी विस्तार से जानकारी लेते है !

टिप – यह रैंकिंग ब्लॉग लिखते समय चैनल के subscribers के अनुसार काउंट की गयी है आने वाले समय में यह रैंकिंग बदल भी सकती है

India ke top 10 Vlogger youtubers (2021) :

1. Gaurav Taneja

YouTube Channel NameFlying Beast
Channel Owner NameGaurav Taneja
Subscribers4.43M

दोस्तों Flying Beast नहीं केवल भारत का सबसे बड़ा व्लॉगिंग चैनल है बल्कि Flying Beast चैनल चलने वाले Gaurav Taneja को सबसे हार्डवर्किंग यूट्यूबर्स में से एक माना जाता है !

और उनके इसी हार्ड वर्क ने उनको आज इस मुकाम तक पहुंचाया है दरहसल गौरव तनेजा ने यूट्यूब पर हेल्थ और बॉडीबिल्डिंग से रिलेटेड विडिओ डालना स्टार्ट किया था !

और आगे चलकर उन्होंने अपने फिटनेस चैनल फिट मसल टीवी की शुरुवात की जब उनका फिटनेस चैनल सक्सेसफुल साबित हुवा तब उन्होंने अपना एक vlogging चैनल भी शुरू किया और उसपर व्लॉग विडिओ अपलोड करना शुरू कर दिया !

और जब उन्होंने अपने चैनल पर पहली विडिओ अपलोड की तो उस विडिओ पर उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला लोगो द्वारा उस विडिओ को काफी पसंद किया गया !

उनकी विडिओ धीरे-धीरे लोगो के बिच डिस्कशन का कारण बनीं और उन्होंने बोहत ही कम समय में अपने पहले 1 मिलियन subscribers भी कंप्लीट कर लिए !

2. Nikhil Sharma

YouTube Channel NameMumbiker Nikhil
Channel Owner NameNikhil Sharma
Subscribers3.54M

दोस्तों Mumbiker Nikhil उन चुनिंदा यूट्यूब क्रिएटर्स में से एक है जिन्होंने इंडिया में अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉगिंग वीडिओज़ को अपलोड करना शुरू किया था !

आपको बता दे की Nikhil Sharma यूट्यूबर बनने से पहले कतार एयरवेज में जॉब करते थे इसी के उन्होने कुछ टीवी सीरीज में भी काम कर एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया है लेकिन वहा उन्हें इतनी सफलता नहीं मिली !

उसके बाद से ही उन्होंने अपने यूट्यूब करियर की शुरुवात की विडिओ रिकॉर्ड निखिल तो तब से कर रहे थे जब वे कतार एयरवेज में जॉब करते थे लेकिन उन्होंने २०१४ से ही रेगुलर विडिओ अपलोड करना शुरू किया !

और आज की तारिक में उनके यूट्यूब चैनल पर 3.54 मिलियन से भी अधिक subscriber है और उनके अपलोड किये गए वीडिओज़ पर भी काफी अच्छे व्हीव्ज आते है और लोगो द्वारा उनके व्लॉग विडिओ को भी काफी पसंद किया जाता है !

3. Jasminder Singh

YouTube Channel NameJS Films
Channel Owner NameJasminder Singh
Subscribers2.59M

दोस्तों JS Films यूट्यूब चैनल के ओनर है दिल्ली के Jasminder Singh जो अपने दोस्तों और अपने चाहतों के JS नाम से जाने जाते है इस चैनल पर आपको ट्रैवलिंग के साथ-साथ बाइकिंग से जुड़े भी काफी कॉन्टेंट देखने मिलते है !

Jasminder Singh अपने चैनल पर हमेशा बाईकिंग लाइफस्टाइल , बाईकिंग रिव्हीव और custom मोटरसायकल से जुडी वीडिओज़ अपलोड करते रहते है जो की लोगो को बहुत पसंद आती है !

और उनकी खुद की सुपरबाइक की भी ऑनलाइन बहुत ही ज्यादा फैन फॉलोविंग है उनके फनी अंदाज और विडिओग्राफी स्टाइल को उनके व्हीवर्स के द्वारा काफी पसंद किया जाता है !

२०१४ से विडिओ अपलोड कर रहे Jasminder Singh के चैनल JS Films पर 2.59 मिलियन से भी अधिक subscribers है इसी के चलते इनका नाम Top 10 YouTube Vloggers in india 2021 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है !

4. Prabhjot

YouTube Channel NameJatt Prabhjot
Channel Owner NamePrabhjot
Subscribers1.79M

दोस्तों इस चैनल को चलाते है Prabhjot इंडियन व्लॉगिंग कम्युनिटी में यह चैनल यह चैनल भी काफी ज्यादा पॉपुलर है आपको इनके चैनल पर मोटो व्लॉगिंग , ट्रैवल और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडिओज़ देखने मिलेंगे !

२०१५ में Prabhjot ने इस चैनल को शुरू किया था और उनके कॉन्टेंट को भी लोगो ने काफी पसंद किया और आज की तारिक में उनके चैनल पर 1.79 मिलियन से भी अधिक subscribers है !

जब Prabhjot अपने चैनल पर कोई नया विडिओ अपलोड करते है तो उनके विडिओ पर अपलोड करते ही काफी अच्छे व्हीव्ज आते है इससे आप उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है !

5. Mohammad Khan

YouTube Channel NameMSK
Channel Owner NameMohammad Khan
Subscribers1.35M

दोस्तों इस चैनल को चलाते है मोहम्मद सलीम खान जिनके नाम का शॉर्ट फॉर्म ही MSK है इसी लिए उन्होंने अपने चैनल का नाम भी MSK ही रखा है !

वैसे तो MSK भी एक ट्रैवलिंग व्लॉगर है लेकिन उसी के साथ वे अपने चैनल पर बाइक राइडिंग और लाइफस्टाइल से जुड़े विडिओ भी अपलोड करते रहते है !

२०१६ से इन्होने अपने वीडिओज़ को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया और और ४ साल तक अपने पैशन को फॉलो करने के बाद आज इनके चैनल पर 1.35 मिलियन से भी अधिक subscribers है !

6. Varun Vagish

YouTube Channel NameMountain Trekker
Channel Owner NameVarun Vagish
Subscribers1.32M

दोस्तों इस चैनल को चलाते है Varun Vagish जो की एक फूल टाइम ट्रैवलिंग व्लॉगर है और उन्हें भारत सरकार द्वारा national tourism award भी दिया गया है !

वरुण ने अपने इस सफर की शुरुवात करीब ५ साल पहले की थी जब उन्होंने अपना पहला विडिओ अपलोड किया था लेकिन उसके बाद उनके चैनल पर २ साल तक कोई भी विडिओ अपलोड नहीं हुवा !

उसके बाद उन्होंने २०१६ से यूट्यूब पर रोजाना विडिओ अपलोड करना शुरू कर दिया वरुण पहले अपने ऑफिस से छुट्टी ले कर ट्रैवल व्लॉग शुट करके उसे अपने चैनल पर अपलोड किया करते थे !

लेकिन jab से उनके चैनल को सफलता मिलनी हुरु हुई तब से उन्होंने फूल टाइम ट्रैवलिंग व्लॉगिंग शुरू कर दी और उनके शेयर किये गए एक्सपीरियंस उनके ऑडियंस को काफी पसंद भी आते है !

7. Mohit Manocha

YouTube Channel NameTraveling Desi
Channel Owner NameMohit Manocha
Subscribers1.22M

इस चैनल को चलाते है दिल्ली के Mohit Manocha जो फ़िलहाल करीब १ साल से कैनेडा में रह रहे है मोहित की लाइफ स्टोरी खुद में ही काफी इंट्रेस्टिंग है !

मोहित ने ३ साल पहले अपने यूट्यूब करियर की शुरुवात की थी और बड़ी ही अच्छी तरीके से इन्होने अपने व्लॉग विडिओ को प्लान किया था मोहित शुरुवात से ही अपने यूट्यूब करियर को ले कर काफी सीरियस काम करते आ रहे है !

जब मोहित ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुवात की थी तो शुरवाती समय में उन्हें इतनी ज्यादा सफलता नहीं मिली थी लेकिन पिछले कुछ महीनो से उनके चैनल ने टेकऑफ करना शुरू कर दिया है !

8. Mohit Chhikara

YouTube Channel NameMohit Chhikara
Channel Owner NameMohit Chhikara
Subscribers1.16M

Mohit Chhikara ने अपने डिजिटल करियर की शुरुवात हर्ष बेनीवाल की वीडिओज़ में फीचर हो कर की थी तब वे सिर्फ अपने दोस्त को विडिओ बनाने में मदत करते थे वे उनके चैनल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए थे !

लोगो ने धीरे-धीरे हर्ष बेनीवाल की वीडिओज़ में मोहित को नोटिस करना शुरू कर दिया और उनसे और भी ज्यादा कॉन्टेंट की मांग की तब उन्होंने १ जुलाई २०१८ को अपने व्लॉग चैनल की शुरुवात की !

जब उन्होंने अपने चैनल पर पहली विडिओ अपलोड की तो पहेली ही विडिओ ने काफी ज्यादा रफ़्तार पकड़ ली लोगो द्वारा उस विडिओ को काफी पसंद किया गया !

इनके चैनल ने पहले ४ महीनो में ही 100k subscriber का आंकड़ा पार कर दिया लेकिन वह तो बस शुरुवात थी आज के समय में उनके चैनल पर 1.16 मिलियन से भी अधिक subscribers है !

9. Akash Dodeja

YouTube Channel NameAkash Dodeja
Channel Owner NameAkash Dodeja
Subscribers981K

दोस्तों Akash Dodeja आपको आशीष चंचलानी के वीडिओज़ में काम करते हुए नजर आएंगे जहा पर वे जादू के नाम से जाने जाते है आकाश ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुवात आशीष के साथ ही की थी !

लेकिन इसी के साथ उन्होंने अपना एक व्लॉगिंग चैनल भी बनाया है जहा पर उनके फैंस उन्हें काफी सपोर्ट करते है अभी के समय में उनके यूट्यूब चैनल पर ९ लाख ८१ हजार subscriber है !

आकाश ने २०१८ में अपने इस चैनल पर अपनी पहली व्लॉग विडिओ अपलोड की थी जिसके बाद से लोगो द्वारा उनके वीडिओज़ को रोजाना देखा जाने लगा !

10. Rohit Zinjurke

YouTube Channel NameRohit Zinjurke
Channel Owner NameRohit Zinjurke
Subscribers707K

दोस्तों Rohit Zinjurke एक मराठी यूट्यूबर है लेकिन वे अपने चैनल पर हिंदी भाषिक वीडिओज़ अपलोड करते है वे अपने चैनल पर डेली लाइफ विडिओ अपलोड करते है जिन्हे उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है !

रोहित एक प्रोफेशनल टिकटॉकर थे उनकी टिकटॉक पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोविंग थी लेकिन टिकटॉक इंडिया में बैन होने के बाद उन्होंने यूट्यूब पर फोकस किया !

रोहित सूरत के रहने वाले है और वे अपने डेली लाइफ पर ही विडिओ शूट करते है और अपने चैनल पर अपलोड करते है उनके चैनल पर आज के समय में ७ लाख से भी अधिक subscribers है !

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह थे Top 10 YouTube Vloggers in india 2021 आशा करते आपको इंडिया के टॉप १० व्लॉगर्स के बारे सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी !

उम्मीद है आपको Top 10 YouTube Vloggers in india 2021 यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !

और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है !

अगर आपको Top 10 YouTube Vloggers in india 2021 इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

- Advertisement -
Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com/
Rahul Patil is the founder of TechYatri.com, With a bachelor’s degree in computer science, Rahul specializes in delivering insightful gadget reviews, software reviews, Tech trends, and detailed how-to guides. Through TechYatri, he aims to simplify complex tech concepts and provide trustworthy, reliable content to a growing audience of tech enthusiasts.

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories