दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है इंस्टाग्राम लास्ट सीन हाईड कैसे करे. और साथ ही हम देखेंगे इंस्टाग्राम की सभी सेटिंग. दोस्तों आपने व्हाट्सअप पर देखा होगा कुछ लोगो का लास्ट सीन दिखाई देता है. तो कुछ लोगो का दिखाई नहीं देता क्योकि वह लोग अपना लास्ट सीन हाईड करके रखते है !
ठीक उसी तरह अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को मेसेज करते है तो आपको उनका लास्ट सीन दिखाई देता है. और आपका भी लास्ट सीन उन्हें दिखाई देता है. लेकिन कुछ लोगो के अकाउंट का लास्ट सीन आपको नहीं दिखाई देता. तो ऐसी कोनसी सेटिंग्स है जिसे करने से आपका भी लास्ट सीन किसी भी व्यक्ति को दिखाई नहीं देगा. आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय पर जानकारी देने वाले है !
और साथ ही इंस्टग्राम की कुछ ऐसी सेटिंग भी होती है जो बहुत से लोगो को पता नहीं होती. आज हम आपको इंस्टाग्राम के सभी सेटिंग्स के बारे में जानकारी भी देंगे. जिससे आपको इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी तो चलिए शुरू करते है !
इंस्टग्राम किसने बनाया ?
दोस्तों इंस्टग्राम शुरवात में सिर्फ एक फोटो शेयरिंग की वेबसाइट थी. जिसे की केविन सिस्ट्राम ने बनाया था. और इसे 6 ऑक्टोबर २०१० में लॉन्च किया गया था. जैसा की आप सब जानते है हालही के समय में फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग इसे चलाते है. क्योकि मार्क ज़करबर्ग ने इस ऍप को साल २०१२ में १०० करोड़ डॉलर में ख़रीदा था. उस समय में इस डील को बिग डील का नाम दिया गया था !
दोस्तों इंस्टग्राम का पहला नाम बर्बन था. बदलते समय के अनुसार केविन बर्बन में सुधर करते गए. और कुछ दिनों बाद बर्बन का नाम बदल कर इंस्टाग्राम रखा गया. शुरवाती समय में इसे ३ महीने के अंदर १० लाख से भी अधिक यूजर्स ने डाऊनलोड किया. और धीरे धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी. और आज के समय में इंस्टाग्राम के १ बिलियन से भी अधिक यूजर्स है. इससे आप इंस्टग्राम की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है !
इंस्टाग्राम लास्ट सीन हाईड कैसे करे (how to hide instagram last seen in hindi)
दोस्तों ऐसे बहुत से कारण होते है जिन कारणों की वजह से आप अपना इंस्टग्राम लास्ट सीन छुपाना चाहते है आपने बहुत सी जगहों पर सर्च भी किया होगा लेकिन आपको संतुष्टजनक जवाब नहीं मिला तो हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार अपना इंस्टग्राम लास्ट सीन हाईड कर सकते है इंस्टाग्राम लास्ट सीन हाईड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे !
- इंस्टाग्राम लास्ट सीन हाईड करने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है .
- प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपर तीन लाइन दिखाई देगी आपको उसपर क्लिक करना है .
- तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे निचे दिए गए setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है .
- सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है .
- उसके बाद आपको Activity Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है .
- उसके बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा Show activity status का आपको उसे off कर देना है
इन स्टेप को फॉलो करने बाद आपका इंस्टग्राम लास्ट सीन ऑफ़ हो जायेगा. उसके बाद किसी भी व्यक्ति को आपका इंस्टाग्राम लास्ट नहीं दिखाई देगा !
इंस्टाग्राम बैकग्राउंड थीम कैसे चेंज करे ?
दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की इंस्टग्राम एप्लिकेशन में दो तरह की थीम दी गयी है. पहली थीम है डार्क और दूसरी थीम है लाइट. लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती. और वे एक ही थीम के साथ अपना इंस्टग्राम यूज करते है. शुरवाती समय में इंस्टाग्राम डाऊनलोड करने के बाद वह लाइट थीम के साथ शुरू होता है !
इंस्टाग्राम थीम चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाना है. प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको ऊपर दिए गए तीन लाइन पर क्लिक करना है. तीन लाइन पर क्लिक करने बाद आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करना है !
निचे आपको Theme का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको उसपर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने दो तरह के ऑप्शन आ जायेंगे लाइट और डार्क का. आप दोनों में से कोई भी एक थीम सिलेक्ट कर सकते है. अगर आप लाइट थीम सिलेक्ट करते है तो आपका इंस्टाग्राम बैकग्राउंड व्हाइट हो जायेगा. अगर आप डार्क थीम सिलेक्ट करते है तो आपका इंस्टाग्राम बैकग्राउंड ब्लैक हो जायेगा. इस तरह से आप अपनी इंस्टाग्राम थीम बदल सकते है !
इंस्टाग्राम चैट थीम कैसे चेंज करे ?
दोस्तों आपको बता दे अभी २८ ऑक्टोबर को इंस्टग्राम का नया अपडेट आया है . जिससे आप अपनी चैटिंग थीम भी बदल सकते है. पहले आपको सिर्फ इंस्टग्राम की तरफ से दी गयी थीम ही यूज करनी पड़ती थी. लेकिन नए अपडेट के अनुसार आप अपनी चैट थीम बदल सकते है. जिसमे आपको कई तरह के अलग-अलग कलर मेसेज दिए गए है !
चैट थीम बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने इस्टाग्राम ऑप्शन को ओपन करना है. ओपन करने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम मेसेंजर में जाना है. मेसेंजर में जाने के बाद आपको किसी भी एक वयक्ति के चैट को ओपन करना है. ओपन करने के बाद ऊपर दिए गए आय बटन पर आपको क्लिक करना !
आय बटन पर क्लिक करने के बाद चौथे नंबर पर थीम का ऑप्शन आएगा. आपको उसपर क्लिक करना है. क्लिक करने करने बाद आपके सामने अलग-अलग रंग की थीम आ जाएगी. आप उनमे से कोई भी एक थीम सिलेक्ट कर सकते है. आप जो टीम सिलेक्ट करेंगे उस थीम में जो कलर होगा उस कलर के मेसेज सेंड करने पर आपको दिखेंगे !
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करे ?
दोस्तों बहुत से ऐसे कारण है जिनकी वजह से हमें इंस्टाग्राम पासवर्ड बदलना पड़ता है. जैसे की किसी को हमारा पासवर्ड पता चल गया हो , किसी दूसरे के फोन में हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन हो. या फिर आपकी कोई निजी वजह हो. इन कारणों की वजह से बहुत सी बार हमें अपना पासवर्ड बदलना पड़ता है !
लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं होता की इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदलते है इंस्टग्राम पॉसवर्ड बदलना काफी आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाना है प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको तीन लाइन पर क्लिक करना है तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग में जाना है !
उसके बाद आपको security वाले ऑप्शन में जाना है उसके बाद आपको पहले नंबर पर ही ऑप्शन मिल जायेगा पॉसवर्ड का आपको उसपर क्लिक करना है पासवर्ड पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले आपने करंट पॉसवर्ड डालना है उसके बाद आपको नया पॉसवर्ड डालना है यानि जो आप रखना चाहते है उसके बाद आपको वही नया पॉसवर्ड डालना है !
पासवर्ड डालने के बाद आपको ऊपर एक ब्लू कलर की टिक दिखाई देगी आपको उसपर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा !
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था इंस्टाग्राम लास्ट सीन हाईड कैसे करे – इंस्टाग्राम की कुछ सेटिंग्स और कुछ नए अपडेट. उम्मीद है आपको इंस्टग्राम के सेटिंग्स के बारे में जानकारी मिल गयी होगी. और आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !
और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे. ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे. क्योकि हम रोजाना ऐसे हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !