HomeINTERNETLogo (लोगो ) Kaise Banaye - बेस्ट एप्लिकेशन और वेबसाइट

Logo (लोगो ) Kaise Banaye – बेस्ट एप्लिकेशन और वेबसाइट

किसी भी काम को या बिजनेस को शुरू करने के लिए उसकी अलग पहचान बनाने के लिए logo (प्रतीक चिन्ह) का खास महत्व होता है. लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते की Logo kaise banaye तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय पर जानकारी देने वाले है. हम आपको कुछ ऐसे apps और website बताने वाले है जिनकी मदत से आप अपने बिजनेस का एक अच्छा logo बना सकते है !

- Advertisement -

लोगो का मतलब होता है symbol या प्रतीक चिन्ह जो की आपके बिजनेस की ब्रांडिंग करने में मदत करता है. दुनिया में जितने प्रोडक्ट्स के ब्रांड है उनके अपने अलग-अलग logo होते है. जिससे के logo देख कर ही कोई भी व्यक्ति बता सकता है की यह प्रोडक्ट कौनसी कंपनी का है. उदाहरण के लिए देखा जाये तो आप BMW , Lamborghini और Audi जैसे cars के LOGO देख सकते है जो की काफी पॉपुलर है. लोग LOGO देख कर ही समझ जाते है की यह car कोनसी कंपनी की है. आप इसी चीज से LOGO का महत्व समझ सकते है !

LOGO design क्या होता है

LOGO text और image से बना एक symbol होता है जो एक व्यवसाय की पहचान करता है. एक अच्छा LOGO यह दिखाता है कि कोई कंपनी क्या करती है और ब्रांड क्या महत्व देता है. LOGO design एक कंपनी के लिए एकदम सही दृश्य और ब्रांड मार्क बनाने के बारे में है. अगर हम बात करे एक LOGO की तो एक लोगो में आमतौर पर एक प्रतीक चिह्न या ब्रांडमार्क और एक लॉगोटाइप होता है और साथ ही एक टैगलाइन भी होती है. इस सारी चीजों को मिलाकर एक चिन्ह तैयार होता है उसी को LOGO कहा जाता है !

- Advertisement -

Professional Logo कैसे बनाये

एक Professional Logo बनाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे ऐसे apps और websites मौजूद है जिससे आप अच्छा और Professional Logo बना सकते है आपको उन सारे apps और websites के बारे में निचे विस्तार से जानकारी दी गयी है !

Best logo maker apps

1. Logo Maker 2021

App NameLogo Maker 2021
Version1.24
Downloads10M+
Download Size17.3MB

दोस्तों Logo Maker 2021 एक बहुत ही बेहतरीन logo making app है जिससे आप एक Professional Logo बना सकते है इस एप्लिकेशन का साइज भी बहुत कम है इसी लिए इस एप्लिकेशन को आप किसी भी एंड्रॉइड फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है !

इस एप्लिकेशन में आपको 5000 से अधिक free logo templates देखने मिलते है. जिनका इस्तेमाल आप एक Professional Logo बनाने के लिए कर सकते है. इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना होता है. अकाउंट बनाने के बाद आप आसानी से इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन logo बना सकते है !

2. Logo Maker Plus

App NameLogo Maker Plus
Version1.2.7.2
Downloads10M+
Download Size19.21MB

Logo Maker Plus एक बेहतरीन LOGO maker apps में से एक है. इस एप्लिकेशन के फ्री Version के साथ ही आप इसका paid Version भी इस्तेमाल कर सकते है. जिसमे आपको कई अलग-अलग प्रकार के फीचर्स देखने मिलेंगे. इस एप्लिकेशन का paid Version आपको 149 रुपयों से लेकर 1650 रुपये तक मिलेगा जो monthly और yearly cost होगी.

- Advertisement -

इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना काफी आसान है इसी लिए यह एप्लिकेशन इतना लोकप्रिय है Logo Maker Plus के गूगल प्ले-स्टोर पर १० मिलियन से भी अधिक डाउनलोड्स है जो की एक बहुत बड़ा आंकड़ा है जिसका कारण है इस एप्लिकेशन की साइज यह एप्लिकेशन बहुत ही कम साइज में आपको ज्यादा फायदा देता है इस एप्लिकेशन की साइज 19.21MB है !

3. 3D Logo Maker

App Name3D Logo Maker
Version1.2.8
Downloads1M+
Download Size28.14MB

इस एप्लिकेशन में आपको 3D Logo के लिए अलग-अलग प्रकार के templates देखने मिलते है. इसी के साथ टेक्स्ट के विभिन्न प्रकर के font के साथ अलग-अलग कलर भी मौजूद है. यह भी एक लोकप्रिय Logo maker एप्लिकेशन है जिसके गूगल प्ले-स्टोर पर १ मिलियन से भी अधिक डाउनलोड्स है. और इसकी साइज भी बहुत कम है. इस एप्लिकेशन की साइज सिर्फ 28.14MB है और यह इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है. तो अगर आप एक Professional Logo बनाना चाहते है तो इन तीनो एप्लीकेशंस में से आप किसी भी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके एक Professional Logo बना सकते है !

Best logo maker website

1. Logomaker.com

इस वेबसाइट की मदत से आप एक अच्छा LOGO बना सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट को google में सर्च कर ओपन कर लेना है. ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर ही बड़े से अक्षरों में लिखा हुवा दिखेगा Start make logo आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है. उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नाम और कुछ ऑप्शनल जानकारी भरने का ऑप्शन आ जायेगा आपको वह जानकारी भर देनी है !

उसके बाद आपको make logo पर लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने फॉण्ट का और थीम का ऑप्शन आ जायेगा आपको एक अच्छी सी थीम और फॉण्ट सिलेक्ट करना है और next पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने उसी से रिलेटेड तीन से चार लोगो आ जायेंगे कुछ इस तरह से अपने मोबाइल से logo बना सकते है. आपको जो पसंद हो आप उस लोगो को डाऊनलोड भी कर सकते है !

Jio phone में Logo कैसे बनाये

आप से बहुत से लोग jio phone का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन हम सब जानते है की jio phone में jio store के एप्लिकेशन के आलावा हम दूसरे एप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते. ऐसे में अगर हमें jio phone से logo बनाना हो तो हम कैसे बनाये. तो इसके लिए आप ऊपर बताई गयी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है. जो की इस्तेमाल करने भी आसान है और jio phone में भी ठीक तरह से काम करती है. इसी लिए अगर आप jio phone से एक अच्छा logo बनाना चाहते है तो आप Logomaker.com वेबसाइट का इस्तेमाल करके jio phone से logo बना सकते है !

YouTube Channel का Logo कैसे बनाये

दोस्तों अगर आप एक youtuber है या फिर YouTube Channel शुरू करने के लिए सोच रहे है तो channel के लिए आपको एक Professional Logo की जरूरत तो जरूर पड़ेगी. और एक और YouTube Channel का Logo बनाने के लिए आप canva का इस्तेमाल कर सकते है. इस एप्लिकेशन या website की मदत से आप एक अच्छा YouTube Channel का Logo बना सकते है !

अगर आप चाहे तो canva.com पर जाकर भी अपने youtube channel के लिए logo बना सकते है. और अगर आप इस काम को और भी फ़ास्ट करना चाहते है तो आप canva एप्लिकेशन को google play store से डाऊनलोड कर सकते है. Logo के साथ ही इसमें आपको और भी कई सारे फीचर्स देखने मिलते है जिनका इस्तेमाल आप अपने YouTube एडिटिंग के लिए कर सकते है !

conclusion

आज आपने सीखा की Logo kaise banaye हमने आपको एक Professional Logo बनाने के लिए कुछ apps और website बताई जिनका इस्तेमाल आप logo बनाने के लिए कर सकते है. आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. और साथ ही website के नोटिफिकेशन बेल को भी on कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे !

दोस्तों हमने आपको जो apps और websites बताई उन्हें इस्तेमाल करना काफी आसान है. कोई भी व्यक्ति उन apps और websites का इस्तेमाल करके आसानी से logo बना सकेगा. हम आशा करते है की हमारी इस जानकारी के माध्यम से आप अपने ब्रांड की पहचान बनाने के लिए Professional Logo बना सकेंगे. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

- Advertisement -
Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com/
Rahul Patil is the founder of TechYatri.com, With a bachelor’s degree in computer science, Rahul specializes in delivering insightful gadget reviews, software reviews, Tech trends, and detailed how-to guides. Through TechYatri, he aims to simplify complex tech concepts and provide trustworthy, reliable content to a growing audience of tech enthusiasts.

Related Articles

6 COMMENTS

  1. Bahut hi accha se likha hai aapne.. AAp apne blog par kaun sa theme use karte ho aur kya yah premium theme hai.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories