HomeHOW TOमोबाइल फ़ोन में App कैसे छुपाये ? How to Hide Apps on...

मोबाइल फ़ोन में App कैसे छुपाये ? How to Hide Apps on Android phone

नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में Apps को कैसे छुपाये (How to Hide Apps on an Android Phone in Hindi) अगर आप भी अपने Android Phone में App Hide करने की सोच रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है .

आजकल हम हमारा सभी काम लगबघ अपने मोबाइल फ़ोन से ही कर लेते है , बिजली का बिल , केबल/डिश का बिल , टिकट बुक करना और बहुत सारे काम मोबाइल से ही हो जाते है ऐसे में हमारा भी यह फर्ज बनता है की अपने मोबाइल को सुरक्षित रखा जाये और उसे गलत सोच वाले लोगों से बचाया जाये !

अपने मोबाइल में मौजूद डाटा को सुरक्षित रखने के वैसे तो कई तरीके है लेकिन मोबाइल में मौजूद जरुरी Apps को Hide करना सबसे आसान तरीकों में से एक है .

मोबाइल फ़ोन में Apps को छुपाने (Hide) के सब लोगों के अलग अलग कारण हो सकते है लेकिन सबसे बड़ा कारण सुरक्षा ही होता है .

अपने एंड्रॉइड फोन पर ऐप्स कैसे छिपाएं (How to hide apps on your Android phone)

दोस्तों वैसे तो मोबाइल में Apps को Hide करना बहुत आसान होता है क्योंकि Samsung, Redmi, Vivo , Oppo जैसे कुछ प्रसिद्द मोबाइल फ़ोन्स में Apps Hide करने का ऑप्शन पहले से ही दिया होता है लेकिन अगर आप इनके अलावा कोई और डिवाइस यूज़ करते है तो आपको Apps Hide करने के लिए प्लेस्टोर से किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होता है .

Samsung/LG फ़ोन पर Apps कैसे Hide करे ?

  1. अपनी होम स्क्रीन पर किसी भी खाली जगह पर लंबे समय तक टैप करें
  2. निचले दाएं कोने में, होम स्क्रीन सेटिंग के बटन पर टैप करें
  3. नीचे स्क्रॉल करें और “Hide apps” पर टैप करें
  4. अब कोई भी ऐप चुनें जिसे आप छिपाना चाहते हैं, फिर “Apply” पर टैप करें

Xiaomi फ़ोन पर Apps कैसे Hide करे ?

  1. सबसे पहले Settings में जाएं और Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  2. App Settings में आपको App Lock फीचर मिलेगा उसे ओपन करे
  3. अब आपको 2 ऑप्शन नजर आएंगे App Lock और Hidden Apps , आपको यहाँ Hidden Apps पर जाना है
  4. अब उन ऐप्स को खोजें जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं और बस स्विच पर टॉगल करें , इससे आपका ऐप Hide हो जाएगा

Vivo फ़ोन पर Apps कैसे Hide करे ?

  1. सबसे पहले अपने वीवो स्मार्टफोन पर Settings मेनू खोलें और Face and Password सेक्शन में जाएं
  2. अब Privacy and app encryption settings पर क्लिक करे
  3. अब आपको Hide App का ऑप्शन नजर आएगा उसपर टैप करके ON करे
  4. अब, उस ऐप को चुनें जिसे आप अपने स्मार्टफोन से छिपाना (Hide) चाहते हैं
  5. एक बार हो जाने के बाद, Apply पर क्लिक करें और आपका ऐप छिप (Hide) जाएगा

Oppo फ़ोन पर Apps कैसे Hide करे ?

  1. सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं और Security > App Encryption खोलें
  2. अब उन ऐप्स को चुनें जिन्हें आप अपनी होम स्क्रीन से Hide करना चाहते हैं
  3. आपको ऐप्स के लिए एक पासकोड बनाना होगा , पासकोड सेट करें
  4. अब Hide Home Screen Icons ऑप्शन को ऑन करें और फिर आपसे एक्सेस नंबर सेट करने के लिए कहा जाएगा। संख्या ‘#’ से शुरू और खत्म होनी चाहिए और इसमें एक से सोलह वर्ण होने चाहिए
  5. एक्सेस नंबर सेट करने के बाद, ‘Done’ पर टैप करें इससे आपके स्मार्टफोन से ऐप्स Hide हो जाएंगे

Huawei फ़ोन पर Apps कैसे Hide करे ?

  1. Settings app खोलें
  2. Privacy & Security पर जाएं
  3. PrivateSpace पर टैप करे
  4. PrivateSpace सेट करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें
  5. अब कोई भी ऐप डाउनलोड करें जिसे आप Private (Hide) रखना चाहते हैं

किसी Third Party ऐप से Android फ़ोन पर ऐप्स कैसे छिपाएं ?

यदि हमने बताये कोई भी विकल्पों में आपका मोबाइल नहीं है, तो आप ऐप्स को छिपाने की अनुमति देने के लिए किसी तृतीय-पक्ष ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं .

गूगल प्लेस्टोर पर Apps Hide करने के वैसे तो बहुत Applications आपको मिल जायेंगे , आप कोनसा भी एक App यूज़ कर सकते है . यहाँ पर में आपको Apex Launcher App की सहायता से Apps Hide करने का प्रोसेस बताने वाला हूँ .

  1. सबसे पहले प्लेस्टोर से Apex Launcher को डाउनलोड करे
  2. इस एप को डाउनलोड करने के बाद Apex Settings में जाये
  3. Apex Settings में जाने के बाद Drawer Settings में जाये
  4. अब Hidden Apps के ऑप्शन को खोलें
  5. Hidden Apps के ऑप्शन में आपको वह सभी एप्स दिखेंगे जो आपके फ़ोन में इनस्टॉल है
  6. अब जिन Apps को आप Hide करना चाहते है उनके सामने Check mark कीजिये
  7. अब Save पर टैप करे
  8. आपके Apps Hide हो जायेंगे !!

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप Third Party App की सहायता से Android मोबाइल में Apps को Hide कर सकते है . Apex Launcher के अलावा आप अन्य Third Party Apps का भी इस्तेमाल करके Apps Hide कर सकते है .

अंतिम शब्द

दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा जिसमे हमने आपको बताया एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में Apps को कैसे छुपाये (How to Hide Apps on an Android Phone in Hindi) अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपके मन में अगर इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर पूछे .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories