MP3 Song में अपना खुद का फोटो कैसे लगाए ? सीखिए गाने पर फोटो लगाना

Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये ? मोबाइल फ़ोन में Songs सुनना किसे पसंद नहीं है आजकल सभी लोग अपने स्मार्टफोन में गाने सुनते है लेकिन क्या आपने कभी अपने म्यूजिक प्लेयर में गाने सुनते वक़्त म्यूजिक प्लेयर पर ध्यान दिया है ? आप जो भी गाना सुनते है उसका एक इमेज आपको म्यूजिक प्लेयर में देखने को मिलता है अगर आपने Songs किसी वेबसाइट से डाउनलोड किये है तो आपको म्यूजिक प्लेयर में उस वेबसाइट की फोटो देखने को मिलती है कई बार यह फोटो ओरिजिनल आर्टिस्ट या एल्बम की होती है लेकिन क्या आप जानते है उस फोटो की जगह आप अपना खुद का कोई भी फोटो वहा पर लगा सकते है .

- Advertisement -

इंटरनेट पर कई लोग पूछते है की किसी Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये ? इसलिए हमने सोचा क्यों न इस टॉपिक पर एक आर्टिकल लिखा जाये , आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे App के बारे में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप अपने किसी भी Mp3 Song के टाइटल और photo को बदल सकते है .

Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये ?

किसी भी Mp3 Song में अपना फोटो Add करना काफी आसान होता है इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की भी जरुरत नहीं पड़ेगी आप इसे अपने फ़ोन से ही बड़े आसानी से कर सकते है अगर आप भी Mp3 Song में अपना फोटो Add करना चाहते है तो निचे बताई गयी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें .

- Advertisement -

Step 1 : सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर पर जाकर ‘Star Music Tag Editor’ इस एप को सर्च करें आप इसे निचे वाले डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है .

Step 2 : इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके ओपन करे .

Step 3 : अब जिस mp3 song पर आप फोटो लगाना चाहते है उसे सेलेक्ट करें

Star Music App Music List

Step 4 : Song सेलेक्ट करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपको उस Song की डिटेल्स को एडिट करने के ऑप्शन्स नजर आएंगे आप यहाँ से Song का फोटो , टाइटल आदि . बदल सकते है फ़िलहाल के लिए हम फोटो बदल रहे है इसलिए यहाँ पर CHOOSE IMAGE वाले ऑप्शन पर क्लिक करे .

Star Music Choose Image Option

Step 5 : CHOOSE IMAGE पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन की गैलरी ओपन होगी जहा से आप कोई एक इमेज सेलेक्ट कर सकते है जो आप उस mp3 song पर लगाना चाहते है . इमेज सेलेक्ट करने के बाद आपको आखिर में ऊपर वाले Save बटन पर क्लिक कर देना है और आपका काम हो जायेगा !

- Advertisement -
Star Music Save Settings

सेटिंग्स सेव करने के बाद जिस Song पर आपने अपना फोटो लगाया था उसे आप जब भी प्ले करेंगे उसपर आपको अपना फोटो दिखेगा आप अपने मोबाइल के Music Player में जाकर Song को प्ले करके देख सकते है .

कंप्यूटर में Mp3 Song पर फोटो कैसे लगाए ?

अगर आप यह सब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर करना चाहते है तो भी आप कर सकते है क्योंकि Star Music Tag Editor यह एप्लीकेशन Windows पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है Star Music Tag Editor का PC सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए आप निचे वाले डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है .

इस सॉफ्टवेयर का इंटरफ़ेस और सेटिंग्स भी लगबघ Star Music Tag Editor एप की तरह ही है और आप इसे डाउनलोड करके बड़े आसानी से यूज़ कर सकते है .

Jio Phone में Mp3 Song पर फोटो कैसे लगाए ?

कई सारे दोस्तों का यह भी सवाल रहता है की Jio Phone में Mp3 Song पर फोटो कैसे लगाए ? तो दोस्तों आपको बता दूँ की Jio Phone में तो आपको Star Music Tag Editor एप्लीकेशन नहीं मिलने वाली है इसलिए अगर आप जिओ फ़ोन के म्यूजिक प्लेयर में किसी गाने पर अपना फोटो लगाना चाहते है तो आप अपने किसी Android स्मार्टफोन वाले दोस्त के फ़ोन से हमने बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके किसी mp3 song पर अपना फोटो लगा सकते है और बाद में उस Song को अपने Jio Phone में ट्रांसफर कर सकते है .

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा MP3 Song में अपना खुद का फोटो कैसे लगाए ? यहाँ पर हमने Star Music Tag Editor इस एंड्राइड एप की सहयता से किसी भी MP3 Song पर फोटो कैसे Add किया जाता है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप सीखा है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको MP3 Song में फोटो लगाने में कोई भी समस्या आ रही है तो हमे कमेंट करके जरूर पूछें .

- Advertisement -

Related Articles

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories