HomeINTERNETऑनलाइन शतरंज (चैस) कैसे खेले - Best Chess Websites & Apps in...

ऑनलाइन शतरंज (चैस) कैसे खेले – Best Chess Websites & Apps in Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Online chess kaise khele. दोस्तों जैसा की हम सब जानते है चैस सबसे लोकप्रिय बोर्ड गेम में से एक है !

- Advertisement -

chess क्या है – यह खेल दो लोगो के बिच खेला जाता है यानि इस खेल को खेलने के लिए दो प्रतिद्वंदीयों की जरुरत होती है चैस के बोर्ड पर दो अलग अलग रंग के मोहरे होते है जिसमे सफ़ेद और काला रंग शामिल रहता है

सबसे पहली चाल सफ़ेद रंग वाले महरो की होती है उसके बाद नियमानुसार एक के बाद एक चले चली जाती है इसके बाद विपक्षी खिलाडी के प्रमुख मोहरे राजा को शाह-मात ( checkmate ) करने का प्रयास करते है !

- Advertisement -

शाह-मात ( checkmate ) यानि ऐसी अवस्था जिसमे पराजय से बचना असंभव हो. शतरंज के बोर्ड पर कुल मिलाकर ६४ बॉक्स होते है जिसमे ८ अनुलंब पंक्तिया होती है और ८ आड़ी पंक्तिया होती है !

तो चलिए अब जानते है की Online chess kaise khele. आज हम आपको कुछ वेबसाइट और ऍप बताएँगे जिनकी मदत से आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन चैस खेल सकते हो !

About Chess in Hindi

मोहरेराजावजीर/रानीकिश्ती (हाथी)फील (ऊंट)घोडाप्यादा
संख्या112228

तो दोस्तों ऊपर दिए गए चित्र में आप देख सकते है की शतरंज में कितने प्रकार के मोहरे होते है और साथ ही हमने आपको निचे के टेबल में उनके नाम और उनकी संख्या भी बताई है !

तो चलिए इन सभी मोहरो के कार्यो को एक-एक करके समझते है और जानते है की chess कैसे खेलते है !

- Advertisement -

1. राजा – राजा किसी भी दिशा में एक बॉक्स आगे चाल सकता है इसी के साथ राजा एक विशेष चाल भी चाल सकता है जिसे “कैसलिंग” कहा जाता है !

अगर राजा को चेक के दौरान चाल चलने के लिए कोई भी जगह नहीं बचती है तो तो उसका प्रतिद्वंदी उस गेम को जित लेता है जिसे चेकमेट (checkmate) कहा जाता है !

2. वजीर/रानी – हाथी और ऊंट की शक्ति वजीर में होती है यानि की वजीर हाथी और ऊंट के सामान ऊपर-नीचे, दायें-बाएँ तथा टेढ़ा कितने भी बॉक्स तक चाल सकता है !

लेकिन यह अन्य मोहरो के ऊपर से छलांग मर कर आगे नहीं बढ़ सकता यह चेस के नियमो के खिलाफ है !

3. किश्ती (हाथी) – हाथी किसी भी लाइन में दायें बाएँ या ऊपर नीचे कितने भी बॉक्स में सीधा चल सकता है. लेकिन अन्य मोहरो के ऊपर से छलांग नहीं लगा सकता ! हाथी कैसलिंग के दौरान राजा के साथ शामिल होता है

4. फील (ऊंट) – चेस में दो ऊंट होते है और ऊंट केवल अपने रंग वाले बॉक्स में ही चल सकता है यानि की सफ़ेद ऊंट सफ़ेद बॉक्स में और काला ऊंट काले बॉक्स में ही चल सकता है !

ऊंट किसी भी दिशा में टेढ़ा चल सकता है लेकिन किसी भी मोहरे के ऊपर से छलांग नहीं मर सकता यह चेस के नियमो के खिलाफ है !

5. घोडा – शतरंज में हर एक व्यक्ति के पास दो घोड़े होते है घोडा “L” की चल यानि ढाई घर चलता है. घोडा २ बॉक्स सीधा और एक बॉक्स टेढ़ा चलता है !

घोडा एक मात्र ऐसा मोहरा है जो किसी भी मोहरे के ऊपर से छलांग लगा सकता है !

6. प्यादा – हर एक खिलाडी के पास ८ प्यादे होते है और प्यादा केवल आगे दो बॉक्स या एक बॉक्स चल सकता है. प्यादा एक ऐसा मोहरा है जो आगे जाने पर वापिस पीछे नहीं आ सकता !

Best online chess websites

Online chess kaise khele – दोस्तों वैसे तो ऑनलइन चेस खेलने के लिए कई सारी वेबसाइट गूगल पर मौजूद है लेकिन इनमे से कई सारी वेबसाइट फेक होती है जिस पर गेम खेलने से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है !

इसी लिए हम आपको तीन ऐसी वेबसाइट बताएँगे जिनकी मदत से आप सुरक्षित अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ चेस खेल सकते है !

आप इन वेबसाइट पर टूर्नामेंट खेल कर पैसे भी कमा सकते है इन वेबसाइट से जुडी सभी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गयी है !

1. Chess.com

Online chess kaise khelte hai की पहली वेबसाइट है Chess.com दोस्तों अगर आप एक अच्छी Online chess website ढूंढ रहे है तो यह वेबसाइट आपके लिए है जहा पर आप ऑनलाइन चैस खेल सकते है !

Chess.com इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ी chess website है इस वेबसाइट पर २८ मिलियन से अधिक सदस्य चैस खेलते है और प्रतियोगिता में हिस्सा लेते है !

अगर आपके मन सवाल आता है की chess खेल कर पैसे कैसे कमाए तो आप इस वेबसाइट की मदत से चेस खेल कर पैसे भी कमा सकते है !

अगर आप फ्री के मैच खेलना चाहते है तो आप वो भी खेल सकते है लेकिन अगर आपको चैस खेल कर पैसे कमाने है तो इसके लिए Chess.com की तरफ से अलग-अलग प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है !

उन प्रतियोगिताओ में आप एंट्री फीज भर कर हिस्सा ले सकते है और आकर्षक इनाम भी जित सकते है या फिर अपने दोस्तों के साथ इस खेल का आनंद ले सकते है और online chess with friends खेल सकते है !

2. Playchess.com

Online chess kaise khele की दूसरी website है Playchess.com . यह website सबसे लोकप्रिय शतरंज डेटाबेस सॉफ्टवेयर के निर्माताओं, चेसबेस द्वारा चलाया जाता है. इस वेबसाइट में भी आपको फ्री मैचेस खेलने को मिलते है !

फ्री मैच के साथ ही इस वेबसाइट पर अलग-अलग प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया जाता है जिसमे हिस्सा लेने के लिए आपको एंट्री फीज देनी होती है !

जितने ज्यादा एंट्री फी वाले मैच आप खेलोगे उतने ज्यादा बड़े प्राइज आपको मिलेंगे आप all tournaments पर जा कर सभी tournaments की जानकारी ले सकते है और अपने समय के अनुसार tournament में हिस्सा ले सकते है !

इसी के साथ आपको जितने टाइम की मैच पसंद है उतनी टाइम की मैच आप खेल सकते है इस वेबसाइट पर आपको 1 मिनट से ले कर 15 मिनट तक की मैच खेल सकते है !

Playchess.com भी काफी लोकप्रिय वेबसाइट में से एक है तो अगर आप भी एक चैस लवर है तो इस वेबसाइट को एक बार जरूर विजिट करे !

3. Lichess.org

Online chess kaise khele की तीसरी website है Lichess.org यह भी लोगो द्वारा पसंद की जाने वाली online chess की वेबसाइट में से एक है जिसपर कई सारे लोग ऑनलाइन चैस खेलने के लिए आते है !

Lichess एक स्वतंत्र और खुला स्रोत ऑनलाइन शतरंज सर्वर होने के लिए उल्लेखनीय है. विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन खेल मोड प्रदान करता है !

इस वेबसाइट पर भी रोजाना अलग-अलग प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है जिसमे हिस्सा ले कर आप आकर्षक इनाम जित सकते है !

इस वेबसाइट पर आप प्रैक्टिस मैच भी खेल सकते है और अपने दोस्तों को invite करके रूम बनाकर भी अलग मैच खेल सकते है !

तो अगर आप चैस खेलने में माहिर है और ऑनलाइन चैस खेल कर पैसे कमाना चाहते है तो आप इस वेबसाइट को विजिट कर सकते है !

Best online chess App

Online chess kaise khele – दोस्तों अगर आप भी chess game के दीवाने है और chess खलने के लिए कोई अच्छा सा ऍप ढूंढ रहे है तो आज हम आपको एक ऐसे ऍप के बारे में बताने वाले है जो की काफी लोकप्रिय ऍप है !

और उस ऍप का नाम है chess king दोस्तों अगर आप चैस लवर है तो आपने इस एप्लिकेशन का नाम तो जरूर सुना होगा और अगर आप इस ऍप के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है !

About Chess king app

application nameChess king
Version5.4
Downloads10,00,000+
Offered byChess king
Released on13 jun 2018

इस एप्लिकेशन को आप आसानी से गूगल प्ले-स्टोर से डाऊनलोड कर सकते है डाऊनलोड कर ओपन करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन में लॉगिन कर लेना है !

लॉगिन करने के लिए आपके पास दो तरह के विकल्प होते है पहला होता है इ-मेल से लॉगिन करने का और दूसरा होता है फेसबुक से लॉगिन करने का आप दोनों में से किसी एक साथ लॉगिन कर सकते है !

इस ऍप में लोग इन करने के बाद आपके सामने मैच खेलने के लिए ४ प्रकार के ऑप्शन आएंगे !

  • Computer
  • Local
  • Online
  • Play with friends

1. Play with Computer player – इस ऑप्शन से आप कंप्यूटर प्लेयर के साथ मैच खेल सकते है. मतलब की आप यहाँ पर प्रैक्टिस मैच खेल सकते है.

अगर आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट पैक नहीं है या फिर आपके साथ online chess खेलने के लिए कोई फ्रेंड नहीं है तो आप कंप्यूटर प्लेयर के साथ मैच खेल सकते है !

लेकिन यह सिर्फ एक प्रैक्टिस मैच होती है इस मैच को खेलने पर आपको कॉइन्स नहीं दिए जाते है आपको कॉइन्स सिर्फ ऑनलाइन और प्ले विथ फ्रेंड्स के मोड़ में ही दिए जाते है !

2. Play Local match – इस ऑप्शन में आपको फिजिकल चैस जैसा बोर्ड देखने को मिलता है यानि आप जिस प्रकार अपने दोस्तों के साथ आमने-सामने बैठ कर ऑफलाइन चैस खेलते है यह भी ठीक उसी तरह से खुलता है !

इस मोड को खेलने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत नहीं होती इसे आप ऑफलाइन भी खेल सकते है जिसमे एक चल आप चलते है और दूसरी चल आपके सामने बैठा आपका प्रतिद्वंदी चलता है !

और आप दोनों में से जो अपने प्रतिद्वंदी को शाह-मात ( checkmate ) कर देता है वह इस गेम को जित लेता है यह भी एक बहुत अच्छा पर्याय है चैस प्रैक्टिस करने का !

3. Play online chess – इस ऑप्शन की मदत से आप random peoples के साथ यानि अनजान लोगो के साथ online chess match खेल सकते है लेकिन इसके लिए आपको कोइन्स की जरूरत पड़ती है !

शुरवात में जब आप इस एप्लिकेशन में लॉगिन करते है तभी आपको ऑनलाइन चैस खेलने के लिए शुरवाती बोनस के तहत ५ हजार कोइन्स दिए जाते है जिनका उपयोग आप ऑनलाइन मैच खेलने के लिए कर सकते है !

Online chess match खेलने के लिए आपको दिए गए online के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको lobby सिलेक्ट करनी है यानि आप कितने कोइन्स वाली मैच खेलना चाहते है !

आप जितने कोइन्स सिलेक्ट करोगे प्राइज उससे डबल मिलेगा lobby सिलेक्ट करने के बाद आपको निचे दिए गए play वाले बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप play के बटन पर क्लिक करेंगे आपका मैच शुरू हो जायेगा !

अगर आप मैच जीतते है तो आपको इनाम मिलता है उससे आप और बड़े बड़े मैचेस खेल सकते है. ऑनलाइन मैच खेलने के लिए आपको अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है !

4. Play with friends – इस ऑप्शन की मदत से आप room बनाकर अपने किसी भी दोस्त के साथ मैच खेल सकते है इसके लिए आपको Play with friends ऑप्शन पर क्लिक करना है !

क्लिक करने के बाद आपको lobby सिलेक्ट करनी है यानि की आप कितने कोइन्स पर मैच खेलना चाहते है कोइन्स सिलेक्ट करने के बाद आपको play वाले बटन पर क्लिक करना है !

उसके बाद आपके सामने ३ ऑप्शन आएंगे पहला Create Room का दूसरा Join Room का और तीसरा Back का !

अगर आप रूम बनाना चाहते है तो आपको Create Room पर क्लिक करना है. अगर आपके दोस्त ने Room बनाया है तो आपको Join Room वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है !

कुछ इस प्रकार से आप अपने दोस्तों के साथ Room क्रिएट करके online chess 2 player खेल सकते है और आनंद ले सकते है !

तो दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन चैस के दीवाने है और अगर आप एक अच्छा ऑनलाइन चैस ऍप चाहते है तो आप इस ऍप का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आप सभी प्रकार के मोड में मैच खेल सकते है !

जैसे की online chess with friends , online chess 2 player , team chess online , invite a friend to play chess online etc.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था चैस प्रेमियों के लिए Online chess kaise khele आशा करते है आप इन वेबसाइट में से या इस ऍप पर जा कर एक अच्छे online chess आनंद ले सके !

और उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वह भी इन online chess website और ऍप के बारे में जान सके !

साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है !

अगर आपको online chess कैसे खेलते है इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

- Advertisement -
Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com/
Rahul Patil is the founder of TechYatri.com, With a bachelor’s degree in computer science, Rahul specializes in delivering insightful gadget reviews, software reviews, Tech trends, and detailed how-to guides. Through TechYatri, he aims to simplify complex tech concepts and provide trustworthy, reliable content to a growing audience of tech enthusiasts.

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories