दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है paisa jitne wala game 2020. गेम खेलना तो हर व्यक्ति को पसंद होता है और हर व्यक्ति चाहता है की काश उसे गेम खेलने के पैसे मिलते. इसी लिए आज हम आपके लिए ले कर आये है paisa jitne wala game 2020 !
गेम एक ऐसा चमत्कारी शब्द है जो हमारे मूड को एकदम हल्का कर देता है. अगर हमारा मूड अच्छा नहीं है तो गेम खेलकर तुरंत मूड अच्छा हो जाता है. गेम्स को लोगो द्वारा इतना पसंद किया जाता है की जब कोई काम ना हो तब लोग अपना पूरा समय गेम खेलने में बिताते है !
हालही में लगे लॉकडाउन ने तो जैसे लोगो को हिला कर रख दिया था. क्योकि नहीं कोई घर से बहार जा पा रहा था और नहीं उनका मनोरंजन हो रहा था. ऐसे में बहुत से लोगो ने ऑनलाइन गेम्स खेलकर ही अपना पूरा समय बिताया था !
लॉकडाउन के समय में कुछ लोगो ने ऑनलाइन गेम्स को सिर्फ मनोरंजन के रूप में खेला और कुछ लोगो ने ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमाए. आज हम आपको ऐसे ही टॉप १० गेम्स के बारे में जानकरी देने वाले है जिन्हे खेलकर आप पैसे कमा सकते है !
अगर आप भी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो paisa jitne wala game 2020 इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते है !
- PUBG से पैसे कैसे कमाए ? pubg game guide in hindi
- फ्री फायर से पैसे कैसे कमाए ? Free Fire game guide in hindi
- Cricket से पैसे कमाने वाला App – win real money online
- MPL से पैसे कैसे कमाए – MPL App Guide in hindi
विषय - सूची
गेम्स की सूचि
संख्या | गेम्स के नाम |
1 | Ludo king |
2 | My11Circle |
3 | Rummy Passion |
4 | EWar |
5 | Nostra Games |
6 | Game Gully |
7 | Royal Panda |
8 | Big Cash |
9 | Play SPL |
10 | 8 Ball Pool Game |
1. Ludo king
दोस्तों paisa jitne wala game 2020 में पहला गेम है Ludo king. आपने लूडो किंग इस गेम का नाम तो बहुत बार सुना होगा हो सकता है आपने इस गेम को अपने मनोरंजन के लिए खेला भी होगा. लेकिन क्या आप जानते है की इस गेम की मदत से आप पैसे भी कमा सकते है !
इस गेम में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसका नाम है लूडो लखपति टूर्नामेंट आप भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले कर काफी सारे पैसे और आकर्षक इनाम जित सकते हो !
इसके लिए आपको सबसे पहले पेटीएम फस्ट गेम ऍप को डाऊनलोड करना है और उसपर रजिस्टर करना है रजिस्टर करने के बाद आप लूडो लखपति टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हो और आकर्षक इनाम जित सकते हो !
फीचर्स – क़ानूनी और सुरक्षित ऍप है , मल्टिपल पेमेंट ऑप्शन , जीते हुए पैसो को निकलना आसान है , रोजाना अलग-अलग टूर्नामेंट और प्रतियोगिताएं.
Deposit Methods : नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड , पेटीएम वॉलेट.
- दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौनसा है – दुनिया के सबसे बेहतरीन गेम्स
- Passive Income Ideas in hindi 2020 – सोते समय पैसे कमाए
- TaskBucks App क्या है और TaskBucks से पैसे कैसे कमाए
2. My11Circle
दोस्तों paisa jitne wala game 2020 में दूसरा गेम है My11Circle. My11Circle सबसे अच्छी गेमिंग एप्लिकेशन में से एक है जहा से आप घर बैठे ही गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है यह एक fantasy खेल है जिसमे आपको अपने जिसमे आपको कौशल और विश्लेषणात्मक कौशल दिखने की आवश्यकता होती है !
इस एप्लिकेशन में आप कई अलग-अलग प्रकार के गेम खेल सकते है जैसे की क्रिकेट , फुटबॉल , बेसबॉल आपको इस ऍप में टीवी पर होने वाले लाइव मैचेस के दौरान अपनी एक टीम बनानी होती है और मैचेस में हिस्सा लेना होता है !
यहाँ पर मैचेस में हिस्सा लेने के लिए आपको एंट्री फी देनी होती है आप कम एंट्री फी वाले मैच खेल कर भी ज्यादा पैसे जित सकते हो मैच में हिस्सा लेने के बाद अगर आपकी बनाई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको रैंक के अनुसार इनाम दिए जाते है !
फीचर्स – यह एक लीगल और सेफ एप्लिकेशन है , आपको भुगतान करने के लिए कई प्रकार के ऑप्शन मिलते है , यहाँ पर दैनिक प्रतियोगिताएं चलती है.
Deposit Methods : UPI नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड , इ-वॉलेट्स.
3. Rummy Passion
paisa jitne wala game 2020 में तीसरा गेम है Rummy Passion. आपने Rummy इस गेम का नाम तो बहुत ही बार सुना होगा. यह एक लोकप्रिय ऑनलाइन गेम है जिसमे कई तरह के अलग-अलग प्रकार होते है. उसी में से एक है Rummy Passion !
Rummy Passion भारत के सर्वश्रेष्ठ Rummy एंड्रॉइड एप्लिकेशन में से एक माना जाता है. और इस एप्लिकेशन में विभिन्न प्रकार के और पर्याय होते है. जैसे की पॉम्मी रम्मी, डील रम्मी, 101 और 201 पूल रम्मी के अलावा विभिन्न टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाता है !
यदि आप इस खेल में एक नौसिखिया है तो यह एप्लिकेशन आपके लिए बहुत अच्छा है. क्योकि यहाँ आपको खेलने की गाइडलाइन भी दी जाती है. यही नहीं जब आप नकद जमा करते है तो आपको बोनस राशि भी दी जाती है. जिसका इस्तेमाल आप मैच खेलने के लिए कर सकते हो !
यह एप्लिकेशन इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है इसे आप तुरंत इस्तेमाल करना सिख सकते है. और इस एप्लिकेशन को आप Rummy Passion की ऑफिशियल वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते है !
विशेष सुचना – इस गेम को खेलने के लिए आपकी उम्र १८ वर्ष होनी जरुरी है इस बात का ध्यान रखे.
फीचर्स – लीगल एंड सेफ , भुगतान करने के लिए विभिन्न पर्याय मौजूद , रोजाना टूर्नामेंट , जीती हुई राशि को निकालना आसान.
Deposit Methods : डेबिट कार्ड एंड क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग , पेटीएम वॉलेट.
4. EWar
दोस्तों paisa jitne wala game 2020 में चौथा गेम है EWar , इस गेम को डाऊनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले EWar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट पर जाने के बाद आप आसानी से इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर सकते है !
डाऊनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इस एप्लिकेशन के अंदर लॉगइन कर लेना है. लॉगइन करने के बाद आपके सामने बहुत से अलग-अलग प्रकर के गेम्स आ जायेंगे जैसे की क्रिकेट , बास्केटबॉल , फुटबॉल और भी कई अलग प्रकार के गेम देखने मिलेंगे !
आपको जो भी गेम खेलना पसंद है या फिर आप जो गेम खेलने में माहिर है आप उस गेम को खेल सकते है. अगर आप फ्री में इन गेम्स को खेलना चाहते है तो फ्री में भी खेल सकते है. और पैसा दे कर खेलना चाहते है तो पैसा दे कर भी खेल सकते है !
इस एप्लिकेशन में भी अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिताएं हर गेम के अंदर चलती रहती है. आप भी उन प्रतियोगिताओ में हिस्सा ले सकते है. और पैसे कमा सकते है आपको गेम के अंदर एंट्री फी और उसकी विनिंग प्राइज भी देखने मिलती है !
आप जिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहे है आपको उसपर क्लिक कर देना है और एंट्री फी की रकम जमा कर देनी है अगर आप उस प्रतियोगिता को जीतते है तो उसपर मिलने वाली विनिंग प्राइज आपके कहते में जमा कर दी जाएगी !
रेफर एंड अर्न – दोस्तों इस एप्लिकेशन में आपको गेम खेलने के साथ ही पैसे कमाने का और एक पर्याय दिया गया है रेफर एंड अर्न का. आप अपने दोस्तों को इस एप्लिकेशन को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हो. हर एक रेफर पर आपको १५ रुपये दिए जाते है !
फीचर्स – रेफरल बोनस , विभिन्न पेमेंट ऑप्शन , लीगल एंड सेफ.
Deposit Methods : UPI एंड बैंक ट्रांसपर , पेटीएम
5. Nostra Games
paisa jitne wala game 2020 में पांचवा गेम है Nostra Games. इस गेम को आप Nostra Games की ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से डाऊनलोड कर सकते है डाऊनलोड करने के बाद अकाउंट बनाने के लिए आपको दो प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे !
पहला साइन अप विथ फोन नंबर का और दूसरा साइनअप विथ गूगल का आप किसी भी एक के साथ साइनअप कर सकते हो और अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हो !
अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप जैसे ही एप्लिकेशन के अंदर जाओगे आपके सामने बहुत से विभिन्न प्रकार के गेम आ जायेंगे जैसे की पोकर , पुल बिल्डर , रमी और भी बहुत से गेम्स देखने मिलेंगे !
इस एप्लिकेशन में भी आपको गेम खेलने के लिए एंट्री फीज देनी होती है यहाँ पर भी अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिताएं चलती रहती है आप जिस प्रतियोगिता में चाहे उसमे हिस्सा ले सकते है !
हर प्रतियोगिता की विनिंग प्राइज अलग होती है आप जितने ज्यादा एंट्री फी वाले मैच खेलोगे उतनी ही ज्यादा विनिंग प्राइज आपको मिलेगी. अगर आप चाहे तो प्रैक्टिस के तौर पर इन गेम्स को फ्री में भी खेल सकते है. और जब आपको लगे की आप इन गेम्स को खेल सकते है तब आप प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है !
रेफर एंड अर्न – इस एप्लिकेशन में भी आपको रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम मिल जाता है. आपको बस इस एप्लिकेशन को शेयर करना होता है और अगर कोई व्यक्ति आपके भेजे गए लिंक से इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड करता है तो हर एक डाऊनलोड पर आपको २० रुपये मिलेंगे !
फीचर्स – रेफर एंड अर्न का ऑप्शन मौजूद है , इस्तेमाल करने में आसान , लीगल एंड सेफ , रेफरल बोनस.
Deposit Methods : पेटीएम , वॉलेट्स , नेट बैंकिंग
6. Game Gully
दोस्तों paisa jitne wala game 2020 में छठा गेम है Game Gully. यह एप्लिकेशन भी बहुत ही बढ़िया है. इस एप्लिकेशन को आप Game Gully की ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से डाऊनलोड कर सकते है. डाऊनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से साइनअप कर लेना है !
इस एप्लिकेशन में भी आपको विभिन्न प्रकार के गेम्स देखने को मिलेंगे जिन्हे खेल कर आप काफी सारे पैसे कमा सकते है. जैसे की बबल शूटर , गल्ली रनर , फ़ूड ड्रॉप और बहुत से गेम आपको इस एप्लिकेशन में देखने मिलेंगे.
दोस्तों इस एप्लिकेशन में दो बढ़िया चीजे है पहली तो आपको साइनअप करने पर ५ रुपये का साइनअप बोनस दिया जाता है. और दूसरी आप १ रूपया भी इस एप्लिकेशन से विथड्रॉल कर सकते हो. यानि इसका विथड्रॉल लिमिट १ रूपया दिया गया है !
यहाँ पर भी रोजाना टूर्नामेंट चलते रहते है आप जिस गेम की टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते है उसमे हिस्सा ले सकते है. और पैसे कमा सकते है गेम खेलने के लिए आपको एंट्री फी देनी होती है. और हर टूर्नामेंट की विनिंग प्राइज भी अलग-अलग होती है !
रेफर एंड अर्न – इस एप्लिकेशन में भी आपको रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम दिया जाता है. आप किसी भी व्यक्ति को इस एप्लिकेशन को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हो. यहाँ पर आपको हर एक रेफर के लिए २५ रुपये दिए जाते है !
फीचर्स – रेफर एंड अर्न प्रोग्राम , रोजाना प्रतियोगिताएं , लीगल एंड सेफ , रेफरल बोनस
Deposit Methods : इ-वॉलेट्स , पेटीएम.
7. Royal Panda
paisa jitne wala game 2020 में सांतवा गेम है Royal Panda. यह गेम उन लोगो के लिए है जो भारत में सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन कसीनो खेलो की तलाश में है इस गेम को आप Royal Panda की ऑफिशियल वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते है !
यह प्लटफॉर्म आपके लिए शानदार ऑफर्स प्रदान करता है इस गेम को आप अपने लैपटॉप या मोबाइल दोनों में खेल सकते हो और रियल कैश जित सकते हो यह गेम आप फ्री भी खेल सालते हो और पैसे दे कर भी खेल सकते हो !
इस गेम को डाऊनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इस गेम के अंदर साइनअप कर लेना है और अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है अकाउंट क्रिएट होने के बाद आप इस गेम को अपने दोस्तों या फॅमिली मेंबर के साथ भी खेल सकते हो !
फीचर्स – लीगल एंड सेफ , पेमेंट के लिए विभिन्न ऑप्शन , कस्टमर सपोर्ट.
Deposit Methods : क्रेडिट कार्ड एंड डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , इ-वॉलेट.
8. Big Cash
दोस्तों paisa jitne wala game 2020 में आंठवा गेम है Big Cash यह एक गेमिंग एप्लिकेशन है जिसमे आपको कई अलग अलग प्रकार के गेम्स देखने को मिलते जिन्हे खेल कर आप पैसे कमा सकते है !
इस एप्लिकेशन को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते है. इस एप्लिकेशन में अकाउंट बनाने के लिए आपको जरूरत होगी फेसबक आयडी की. आपको फेसबुक आयडी से इस एप्लिकेशन में साइनअप कर लेना है !
साइनअप करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन में बहुत से गेम देखने मिलेंगे. लेकिन आप अगर इस एप्लिकेशन की मदत से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको एक गेम पर ज्यादा फोकस करना होगा जिसका नाम है क्रिकेट क्लैश !
यह एक बहुत ही बेहतरीन गेम है जिसकी मदत से आप काफी सारे पैसे कमा सकते है इसके अलावा अगर आप चाहे तो दूसरे गेम भी खेल सकते है और पैसे कमा सकते है !
फीचर्स – लीगल एंड सेफ , मल्टी पेमेंट सोर्स , इस्तेमाल करने में आसान.
Deposit Methods : डेबिट कार्ड एंड क्रेडिट कार्ड , पेटीएम , इ-वॉलेट.
9. Play SPL
paisa jitne wala game 2020 में नौवा गेम है Play SPL. PlaySPL या स्किल प्रीमियर लीग भारत के सर्वश्रेष्ठ गेमिंग एप्लिकेशन में से एक है जो अपने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए हर घंटे टूर्नामेंट का आयोजन करते है और उन्हें पैसा जितने का मौका देते है !
इस एप्लिकेशन को आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते है. आप इस एप्लिकेशन में कम से कम एंट्री फीज वाले टूर्नामेंट में हिस्सा ले कर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हो !
इस एप्लिकेशन में आपको और भी बहुत से गेम देखने मिलते है जैसे की फायरबॉल, फ्रूट स्लैश, ट्रैफ़िक मोटो राइडर, फिश निंजा, 9 बॉल और डेयर टू जंप जैसे गेम शामिल है !
रेफर एंड अर्न – इस एप्लिकेशन में भी आपको रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम देखने मिल जाता है. आप अपने किसी भी दोस्त को इस एप्लिकेशन को रेफर करके पैसे कमा सकते है यहाँ पर आपको हर एक रेफर के लिए २५ रुपये मिलते है !
फीचर्स – इंस्टेंट विथड्रॉल , हर घंटे टूर्नामेंट , लीगल एंड सेफ , रेफरल बोनस.
Deposit Methods : क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग.
10. 8 Ball Pool Game
paisa jitne wala game 2020 में दसवा गेम है 8 Ball Pool Game. इस गेम को आप आसानी से गूगल प्ले-स्टोर से डाऊनलोड कर सकते है डाऊनलोड करने के बाद आपको इस गेम में अपना अकाउंट बनाना है !
8 Ball Pool Game एक बहुत ही शानदार और लोकप्रिय गेम है इस गेम को गूगल प्ले पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है और खेला भी जाता है इसी के चलते यह गेम आपको पेटीएम कैश कमाने का अवसर प्रदान करता है !
इस गेम में आपको रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम भी मिल जाता है अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए लिंक से इस गेम को डाऊनलोड करता है तो आपको हर रेफर पर १५ रुपये मिलते है. और रेफर राशि को तुरंत ही आपके पेटीएम अकाउंट में जमा कर दिया जाता है !
फीचर्स – रेफर एंड अर्न का ऑप्शन मौजूद , लीगल एंड सेफ , साइनअप बोनस.
Deposit Methods : पेटीएम , इ-वालेट्स
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था paisa jitne wala game 2020 आज हमने आपको १० ऐसे गेम्स और एप्लिकेशन बताये जिनकी मदत से आप घर बैठे खेल कर पैसे कमा सकते है आशा करते है आपको paisa jitne wala game 2020 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी !
उम्मीद है आपको paisa jitne wala game 2020 यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे !
क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है अगर आपको paisa jitne wala game 2020 इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो धन्यवाद !