PVC Aadhar card क्या है और PVC Aadhar card कैसे बनाये ?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है PVC Aadhar card क्या है. हालही में गवर्मेंट की वेबसाइट पर एक नया अपडेट आया है. जिसमे उन्होंने इस PVC Aadhar card के बारे में जानकारी दी है. और साथ ही आधार जारी करने वाली संस्था (UIDAI) Unique Identification Authority of India ने भी इसकी जानकरी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है !

- Advertisement -

अब लोग आधार कार्ड को PVC कार्ड के रूप में ऑर्डर कर सकते है. इस PVC आधार कार्ड को बनाने के लिए लोगो को मामूली सा शुल्क देना होगा. UIDAI ने अपने ट्वीट में कहा, पीवीसी कार्ड को ले जाना आसान है. उसके साथ ही यह टिकाऊ भी है. तो चलिए जानते है की PVC Aadhar card क्या है. और PVC Aadhar card कैसे बनाये !

PVC Aadhar card क्या है ?

PVC Aadhar card क्या है – दोस्तों आप पैन कार्ड या ड्राविंग लाइसेंस का इस्तेमाल तो करते ही होंगे आपने देखा होगा की वह जो कार्ड होते है वह प्लास्टिक के होते है. अगर वह बारिश में या पानी में गीले भी हो जाते है तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन आपने देखा होगा की हमारे जो आधार कार्ड है वह बिलकुल कागज की तरह होते है. और जल्दी खराब भी हो जाते है!

- Advertisement -

इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने PVC Aadhar card की घोषणा की है. यह आधार कार्ड आपके पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की तरह प्लास्टिक का बना होगा. उसके साथ ही वह प्लास्टिक के लैमिनेशन के साथ आएगा. जिससे की वह ख़राब नहीं होगा. और गिला होने पर भी उसे कोई नुकसान नहीं होगा !

साथ ही में यह संभालने में भी काफी आसान होगा. और अगर यह खो भी जाता है तो आप इसे दूसरा भी बनवा सकते है. अगर आप भी अपना PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते है और आपको नहीं पता PVC Aadhar card कैसे बनाये. तो उसके लिए आपको निचे सविस्तार जानकारी दी गयी है. उसे फॉलो करे और अपना PVC आधार कार्ड बनवाये !

PVC Aadhar card कैसे बनाये ?

दोस्तों अपना PVC Aadhar card बनवाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

STEP 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से या लैपटॉप से uidai.gov.in वेबसाइट को ओपन करे. ओपन करते ही आपके सामने uidai.gov.in वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा आपको वहा पर जानकारी दिखेगी की आपको इसके लिए ५० रुपये का खर्च आएगा और स्पीड पोस्ट से इस कार्ड की डेलिवरी की जाएगी .

STEP 2 – उसके बाद आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करना है पहले ही नंबर पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा Get Aadhar का. और उस ऑप्शन में आपको एक बटन दिखेगा order Aadhar PVC card का आपको उसपर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी टैब ओपन हो जाएगी.

- Advertisement -

STEP 3 – उसके बाद आपके सामने एक आधार नंबर डालने का ऑप्शन आएगा आपको वहा पर अपने आधार कार्ड का नंबर डाल देना है. उसके निचे आपको सिक्युरिटी कोड डालना जैसा आपको बाजु में दिया गया है वैसा ही कोड वहा पर डालना है. और आपको सेंड OTP पर क्लिक करना है.

STEP 4 – उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को वहा पर डाल देना है और निचे दिए गए टर्म्स को एक्सेप्ट करना है और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है.

STEP 5 – बाद में आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा आपको मेक पेमेंट के बटन पर क्लिक करना है. यहाँ पर आपको ५० रुपये का पेमेंट करना होगा. जो की आप अपने क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग या UPI से कर सकते है तीनो में से एक की मदत से आपको पेमेंट करना है.

STEP 6 – जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आपका ऑर्डर प्लेस हो जायेगा. और साथ ही आपको एक डाऊनलोड रिसिप्ट का बटन भी मिल जाता है. जिससे आप पेमेंट रिसिप्ट को डाऊनलोड भी कर सकते है. उसके बाद १५ दिन के अंदर आपका PVC Aadhar card आप तक पहुंच जायेगा.

दोस्तों अगर आप इसे अपने लैपटॉप से या मोबाइल से घर बैठे नहीं निकलना चाहते है तो आप किसी नजदीकी सायबर कैफे में जा कर भी इसे निकल सकते है.

PVC Aadhar card कौन ले सकता है ?

आधार कार्ड नंबर वाला कोई भी व्यक्ति नए पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. यानि की अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप उसकी मदत से इस नए PVC Aadhar card को निकल सकते है. और अगर आपका आधार नंबर डेटाबेस में पंजीकृत नहीं है तो आप अपने शुरू मोबाइल नंबर का उपयोग करके एक नए कार्ड का अनुरोध कर सकते है !

नए PVC Aadhar card के स्थिति को कैसे जाने ?

नए आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति ( uidai ) की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर देखी जा सकती है. अपने नए आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले www.uidai.gov.in वेबसाइट को ओपन करे. और निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • UIDAI वेबसाइट पर आपको होम पेज पर एक ‘My Aadhaar’ का बटन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको ‘Check Aadhaar PVC card status’ का बातें दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक नयी टैब खुल जाएगी वहा पर आपको २८ अंको वाला SRN नंबर डालना है , निचे अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और जो कैप्चा दिया गया है उसे सुलझाना है.
  • कैप्चा सुलझाने के बाद आपको ‘Check Status’ वाले बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप ‘Check Status’ बटन पर क्लिक करोगे आपको अपने नए PVC Aadhar card की स्थिति देखने मिल जाएगी.

नया आधार पीवीसी कार्ड: सुरक्षा विशेषताएं

  • ऑफलाइन कार्यो के लिए सुरक्षित QR कोड मौजूद है.
  • इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी काफी अच्छी है और लैमिनेशन के साथ आता है.
  • PVC आधार में नक्षीदार लोगो के साथ नक्षीदार प्रिंटिंग डेट भी है.
  • नया PVC आधार कार्ड पूरी तरह से वाटरप्रूफ है.
  • PVC कार्ड संभालने के लिए आसान है और यह आपके वॉलेट में फिट बैठता है.

PVC Aadhar card के फायदे

  • कागज के आधार कार्ड से ज्यादा इसे संभालना काफी आसान है.
  • PVC Aadhar card प्लास्टिक का बना होता है जिससे की वह पानी से गिला नहीं होता.
  • कागज के आधार कार्ड कुछ दिनों बाद ख़राब हो जाते थे लेकिन यह प्लास्टिक से बना होने कारन खराब नहीं होता.
  • PVC Aadhar card में QR कोड भी दिया गया है जिससे आप ओफ़्फ़्लइन व्हेरिफिकेशन कर सकते हो.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था PVC Aadhar card क्या है और PVC Aadhar card कैसे बनाये. आशा करते है आपको PVC Aadhar card के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी. और आप इसकी मदत से अपना PVC Aadhar card निकल सकते है. उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा !

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे. क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories