Redmi Note 10 Pro Max: Xiaomi ने 18 मार्च 2021 को अपना रेडमी नोट सीरीज का Redmi Note 10 Pro Max लांच किया था जो की 2021 में 20,000 रुपये की प्राइस रेंज में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक रहा है और 2022 में भी रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स 20,000 रुपये की प्राइस रेंज में शुमार किया जायेगा, क्योंकि इस स्मार्टफोन में वो फीचर्स दिए गए है जो 20,000 रुपये की प्राइस रेंज में काफी कम स्मार्टफोन्स में देखने को मिलते है. फ़िलहाल तो इतने कम प्राइस में फीचर्स के मामले में इस स्मार्टफोन के आसपास कोई भी कोई दूसरा स्मार्टफोन हमे देखने को नहीं मिलता है.
Redmi Note 10 Pro Max Detailed Review in Hindi
शाओमी की Redmi Note सीरीज भारत में काफी प्रसिद्ध है. रेडमी नोट सीरीज का कोई भी स्मार्टफोन जब भी भारत में लांच होता है तब काफी ज्यादा लोग इसे खरीदते है और कई बार फ़ोन लांच होते ही आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाता है. Redmi Note सीरीज कम प्राइस में ज्यादा फीचर्स देने के लिए प्रसिद्द है इसलिए Xiaomi ने इस सीरीज के जितने भी वैरिएंट्स लांच किये है वो सभी हिट हुए है.
इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Redmi Note 10 Pro Max की और आपको देंगे इसका पूरा डिटेल्ड रिव्यु. जैसा की शाओमी ने अपने लांच इवेंट में बताया था की वे 20000 रुपये की प्राइस रेंज में एक ऐसा स्मार्टफोन लांच करेंगे जिसमे काफी तगड़े फीचर्स होंगे जैसे 108MP का बड़ा कैमरा, 5020 mAh की बड़ी बैटरी (फ़ास्ट चार्जिंग के साथ) , और क्वालकॉम स्नैपड्रगन 732G प्रोसेसर. यह बात तो स्पष्ट हो चुकी है की कंपनी ने सच में 20000 रुपये जैसी कम प्राइस रेंज में Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन को लांच कर दिया है.
तो चलिए जानते है Redmi Note 10 Pro Max में ऐसे क्या फीचर्स है जो इसे 20000 की प्राइस रेंज का एक बेहतरीन स्मार्टफोन बनता है.
Redmi Note 10 Pro Max Overview
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स 6 GB RAM , 128 GB ROM और 8 GB RAM , 128 GB ROM के साथ आता है जिसे आप 512 GB तक Expand कर सकते है. डिस्प्ले की अगर बात करे तो इसमें 16.94 cm यानि 6.67 इंच का बड़ा फुल HD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले लगा हुआ है जो इस प्राइस रेंज में आपको सिर्फ रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में ही देखने को मिलता है.
अगर बात इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात की जाये तो रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स मैक्स में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर हमे देखने को मिलता है वो भी 20000 की प्राइस रेंज में. ‘रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स मैक्स’ पढ़ने में जितना बड़ा और लम्बा नाम लगता है उतना ही लम्बा इसके फीचर्स का लिस्ट है.
Redmi Note 10 Pro Max के बैक कैमरे की अगर बात करे तो 108MP + 8MP + 5MP + 2MP के 4 कैमरे दिए गए है जिसमे प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और इसके साथ डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. फ्रंट साइड में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो की काफी कमाल का है.
Redmi Note 10 Pro Max Specifications
Redmi Note 10 Pro Max बॉक्स में क्या मिलेगा?
- हैंडसेट
- पावर एडाप्टर (33 W)
- USB टाइप-C केबल
- सॉफ्ट प्रोटेक्टिव केस
- यूजर गाइड
- वारंटी कार्ड
- सिम इजेक्ट पिन
Redmi Note 10 Pro Max – डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी की अगर बात करे तो रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स काफी प्रीमियम लगता है, यह फ़ोन पतला होने के कारण इन हैंड काफी हल्का महसूस होता है. बैक पैनल में ग्लास का प्रयोग किया गया है जिसपे चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में बैक साइड में कोई भी सेंसर नहीं दिया गया है . Redmi Note 10 Pro Max का फिंगर सेंसर फ़ोन के साइड में लगे पावर बटन पर दिया गया है.
Redmi Note 10 Pro Max के बैक साइड में क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो इस फ़ोन को काफी प्रीमियम फील देता है. फोन में हेडफोन जैक मिलता है, यूएसबी टाइप सी पोर्ट है और स्पीकर ग्रिल के साथ आईआऱ ब्लास्टर दिया गया है.
इस Smartphone को अगर आप हाथ में लेकर देखेंगे तो यकीन करना मुश्किल हो जाता है की यह फ़ोन सिर्फ 20000 रुपये का है . क्योंकि Redmi Note 10 Pro Max का डिज़ाइन और लुक काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है लुक और फील के हिसाब से यह महंगा स्मार्टफोन लगता है.
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में शाओमी ने Redmi Note 10 Pro Max की डिज़ाइन पर काफी अच्छे से काम किया है Xiaomi के मुताबिक कंपनी ने Redmi Note 10 Pro Max में EVOL डिजाइन लैंग्वेज दिया गया है.
इसका बैक पैनल ज्यादा स्लिपरी नहीं है लेकिन इसका साइज बड़ा लगता है जिस वजह से Redmi Note 10 Pro Max को एक हाथ से इस्तेमाल कर पाना मुश्किल है, हाँ अगर आपकी हथेली बड़ी है तो आप इसे एक हाथ से भी इस्तेमाल कर पाएंगे.
Redmi Note 10 Pro Max – डिस्प्ले
डिस्प्ले डिपार्टमेंट में भी शाओमी की तरफ से काफी अच्छे से काम किया गया है. Redmi Note 10 Pro Max में आपको 16.94 cm (6.67 inch) का बड़ा Full HD+ Super AMOLED Display देखने को मिलता है.
Super AMOLED डिस्प्ले की अगर बात करे तो 20000 रुपये की प्राइस रेंज में यह पहला स्मार्टफोन है जिसमे आपको सिर्फ 20000 में Full HD Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसका व्यूइंग एंगल भी अच्छा है और स्क्रीन आउटडोर में भी अच्छा परफॉर्म करती है.
बड़ी डिस्प्ले के साथ इसमें आपको हाई रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है. रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में आपको 120Hz तक रिफ्रेश रेट मिलता है.
HDR 10 का भी सपोर्ट आपको इसमें दिया गया है इसलिए अगर आप OTT प्लेटफार्म पर HDR 10 कंटेंट का भी लुफ्त उठा सकते है.
Redmi Note 10 Pro Max वीडियोस और गेमिंग के लिए अच्छा स्मार्टफोन है , ओवरआल इस फ़ोन का डिस्प्ले इस प्राइस रेंज में बेहतरीन है.
Redmi Note 10 Pro Max – कैमरा
कैमरे की अगर बात करे तो Redmi Note 10 Pro Max में आपको 108MP का रियर कैमरा देखने को मिलता है . वास्तविक में इस फ़ोन में 4 रियर कैमरे है प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और इसके साथ डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे आप बढ़िया सेल्फी ले सकते है.
Redmi Note 10 Pro Max की कैमरा क्वालिटी भी काफी शानदार है, लेकिन आपको बता दे की 108 मेगापिक्सल का कैमरा डिफ़ॉल्ट नहीं है इसको आपको इनेबल करना होता है.
Redmi Note 10 Pro Max का 108 मेगापिक्सल सेंसर Samsung ISOCELL HM2 है मतलब यह एक मिड रेंज सेंसर है.
आप Redmi Note 10 Pro Max के 108 MP कैमरे को किसी दूसरे 50 हजार या 60 में मिलने वाले 108 MP कैमरे वाले स्मार्टफोन्स से नहीं कर सकते है क्योंकि इस फ़ोन में 108 MP कैमरा तो दिया गया है लेकिन इसमें मिड रेंज सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जिसका नाम Samsung ISOCELL HM2 है.
मिड रेंज सेंसर इस्तेमाल किया गया है इसका मतलब ऐसी बात नहीं की Redmi Note 10 Pro Max का कैमरा अच्छा नहीं है, बल्कि इस स्मार्टफोन का कैमरा 20000 रुपये प्राइस रेंज में बहुत अच्छा है और इसका परफॉरमेंस भी काफी अच्छा है.
Redmi Note 10 Pro Max से ली गयी कुछ तस्वीरें –
इनडोर हो या आउटडोर , लाइट कम हो ज्यादा हो , Redmi Note 10 Pro max के कैमरे का परफॉरमेंस हर जगह और हर सिचुएशन में हमे काफी कमाल का है.
अगर आप 108 MP कैमरे से फोटो लेते है तो फोटो का साइज ज्यादा आता है इसलिए नार्मल यूज़ में आप 108 MP कमरे का यूज़ बिलकुल न करे क्योंकि इससे आपके फ़ोन का स्पेस बहुत जल्दी ख़त्म हो सकता है.
इस फ़ोन का अल्ट्रा वाइड लेंस ऐवरेज है, पोर्टेट मोड भी अच्छा है, मैक्रो लेंस भी डीसेंट काम करता है. इस फ़ोन का कैमरा आउटडोर में काफी शानदार काम करता है लेकिन इनडोर में इसका परफॉरमेंस इतना अच्छा नहीं लगा.लेकिन 20000 रुपये के प्राइस रेंज में बाकि स्मार्टफोन्स के मुकाबले इसका इनडोर में भी काफी अच्छा परफॉरमेंस देखने को मिलता है.
अगर बात सेल्फी कैमरा की करे तो इस फ़ोन में आपको 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो काफी अच्छा परफॉर्म करता है साथ में आपको कुछ ब्यूटिफिकेशन फीचर्स भी दिए गए है जो देने की शायद जरुरत नहीं थी क्योंकि आजकल सोशल मीडिया एप्स में ही काफी कमाल के फिल्टर्स मिल जाते है.
Redmi Note 10 Pro Max: प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Redmi Note 10 Pro Max में आपको Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट देखने को मिलता है को की एक 4G processor है , आपको बता दे यह प्रोसेसर 8 नैनोमीटर प्रोसेस पर बनाया गया है. Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट से इतना तो स्पष्ट रूप से पता चल गया है की यह एक 4G फ़ोन है जबकि इसे 5G होना चाहिए था क्योंकि 5G इंडिया में आ चूका है और कई सरे दूसरी मोबाइल कंपनियों ने इस प्राइस रेंज में 5G लांच कर दिए है और जबकि Redmi Note 10 Pro Max शाओमी का एक प्रो मॉडल है जिसमे इतने अचे और तगड़े फीचर्स दिए गए है लेकिन 5 G नहीं दिया गया है.
क्वालकॉम स्नैपड्रगन 732G प्रोसेसर को भी हलके में लेना आपकी जल्दबाज़ी हो सकती है. Redmi Note 10 Pro max में लगा यह प्रोसेसर भी काफी दमदार है जिसकी बदौलत आप इस फ़ोन में BGMI , COD जैसे गेम्स High Settings पर भी बिना रुकावट के लम्बे समय तक खेल सकते है. सिर्फ गेम्स ही नहीं बल्कि आप इसमें फोटो एडिटिंग , वीडियो एडिटिंग जैसे काम भी बड़ी आसानी से कर पाएंगे.
Redmi Note 10 Pro Max – बैटरी
इस फ़ोन में 5,020 mAh की बैटरी दी गई है, यह बैटरी नॉन रिमूवेबल है. Redmi Note 10 Pro Max में आपको 5,020 mAh जैसी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है. इस फ़ोन के साथ आपको 33W का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है. अगर आप ज्यादा समय तक स्मार्टफोन यूज़ करते है तो आपके लिए 5,020 mAh बैटरी पर्याप्त है जिसे चार्ज होने में करीब 1 घंटे का समय लगता है.
Conclusion
Overall फ़ोन की डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी काफी शानदार और प्रीमियम है लेकिन इसका जो क्वाड कैमरा है वो बैक पैनल से थोड़ा बाहर निकला हुआ है जो मुझे थोड़ा अजीब लगा क्योंकि अगर आप अपना फ़ोन टेबल पर रखते है तो फ़ोन थोड़ा डगमगाता है और कैमरा पर भी खरोंच आ सकती है. आप इसे प्रोटेक्टिव केस लगाकर भी कवर कर सकते है लेकिन इतने प्रीमियम लुक वाले स्मार्टफोन को प्रोटेक्टिव केस लगा के रखना अच्छा नहीं लगता है.
दूसरी बात, इस स्मार्टफोन में आप 5G की कमी महसूस कर सकते है क्योंकि 20,000 रुपये प्राइस रेंज के फ़ोन्स में भी आपको अब 5G सपोर्ट मिल जाता है लेकिन शाओमी ने Redmi Note 10 Pro Max में 5G सपोर्ट नहीं दिया है जबकि इस फ़ोन में 5G सपोर्ट होना बहुत बहुत जरुरी था.
उम्मीद है आपको Redmi Note 10 Pro Max Review का यह रिव्यु अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में Redmi Note 10 Pro Max से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके जरूर पूछ सकते है.
अन्य पढ़े –
Great article but there is some mistake in internal storage 28 GB. please check
Good article! We are linking to this particularly great article on our website. Keep up the great writing.