Josh (जोश) App क्या है | Josh App Review In Hindi

Josh App पिछले कुछ दिनों से काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है जब से TikTok को भारत में बैन कर दिया गया है तब से लगातार नए नए TikTok Alternative Apps भारत में लांच किये जा रहे है और Josh समेत अभी तक MX Takatak , Roposo जैसे प्रसिद्द भारतीय स्वदेशी Short Videos Apps लांच किये गए है जिन्हें लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है .

- Advertisement -

अगर आप Josh App के बारे में नहीं जानते की Josh App क्या है और इसके फीचर्स क्या है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम Josh App का पूरा Review करने वाले है हिंदी में .

Josh App क्या है ?

Josh App एक भारतीय short video app है जहा पर आप अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के नवीनतम वीडियो देख सकते है और अपने स्वयं के वीडियो भी रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते है यहाँ पर आप मजेदार चैलेंजेज में भाग ले सकते है और एक स्टार भी बैन सकते है . जोश एक Made In India App है जिसपर आप ट्रेंडिंग और वायरल शार्ट वीडियोस को अपनी लैंग्वेज में देख सकते है और वीडियोस को अपनी लैंग्वेज में बना सकते है .

- Advertisement -

इस एप पर आप मजेदार ट्रेंडिंग और वायरल वीडियोस देख सकता है जैसे डांस , म्यूजिक , कॉमेडी , जोक्स , प्रैंक्स , चैलेंजेज , पेट , कुकिंग , बॉलीवुड , फैशन , व्हाट्सप्प स्टेटस , DIY , फनी , ग्लैमर , स्नेक वीडियो , क्यूट , और काफी सारे मस्त वीडियोस आप जोश पर देख सकते है .

Josh पर आप मजेदार म्यूजिक , Dialogue डबिंग और लिप-सिंक वीडियोस बना सकते है और Daily Challenges लेकर आकर्षक prizes जित सकते है . आप जोश के ब्यूटी कैमरा को यूज़ करके मजेदार शार्ट वीडियोस बना सकते है क्योंकि Josh App में आपको रियल-टाइम फिल्टर्स , स्पेशल इफेक्ट्स , फेस स्टिकेर्स , मेकअप कैमरा, एमोजिस जैसे कमाल के कैमरा फीचर्स दिए गए है .

आपको इस एप पर बड़े बड़े क्रिएटर्स और TikTok Stars के वीडियोस भी देखने को मिलते है क्योंकि TikTok बैन होने के बाद कई क्रिएटर्स जोश पर आ गए है .

जोश एप की विशेषताएं (Features Of Josh App)

Josh App एप इंडियन शार्ट वीडियो एप्लीकेशन है जिसमे आपको TikTok जैसे शार्ट वीडियो एप वाले कई फीचर्स देखने को मिलते है तो चलिए एक नजर डालते है Josh App के फीचर्स के ऊपर .

विभिन्न शैलियों के वीडियोस

Josh App पर आप ट्रेंडिंग , फनी और वायरल वीडियोस के साथ साथ अलग अलग प्रकार के वीडियोस देख सकते है जोश पर आप प्रैंक , जोक्स , डांस , म्यूजिक , कॉमेडी , चैलेंजेज , पेट , बॉलीवुड , कुकिंग , फैशन , व्हाट्सप्प स्टेटस , ग्लैमर , स्नेक वीडियो , क्यूट , DIY और टकाटक वीडियोस देख सकते है .

- Advertisement -

डेली चैलेंजेस

जोश पर आप विभिन्न दैनिक चुनौतियों को स्वीकार कर डायलाग डबिंग और लिप-सिंक्स जैसे मजेदार फनी म्यूजिक वीडियोस बनाकर पैसों का इनाम और हजारों followers जित सकते है . यहाँ पर क्रिएटर्स द्वारा अलग अलग चैलेंजेज दिए जाते है जिनपर आप हैशटैग्स के साथ शानदार वीडियोस पोस्ट कर सकते है जोश पर #SwagHai और #OhNo यह हैशटैग्स चैलेंजेज काफी प्रसिद्द है .

कमाल के वीडियो आसानी से शूट करें

Josh पर रियल-टाइम फिल्टर्स और स्पेशल इफेक्ट्स के साथ साथ face stickers, मेकअप कैमरा, एमोजिस जैसे काफी कमाल के फीचर्स मिलते है जिसकारण आप इस एप पर कमाल के वीडियो आसानी से शूट कर सकते है और इसका कैमरा भी इस्तेमाल करने में बहुत आसान है .

डुएट वीडियोस (Duet Videos)

अगर आप Duet Videos बनाने के शौकीन है तो जोश आपके लिए एक सही प्लेटफार्म है क्योंकि यहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ या अपने पसंदीदा प्रसिद्द व्यक्ति या इन्फ्लुएंसर के साथ Duet Videos बना सकते है .

अच्छा म्यूजिक प्लेलिस्ट

आप जोश के अनलिमिटेड म्यूजिक और साउंड प्लेलिस्ट से अपने वीडियोस में शानदार म्यूजिक और डायलॉग्स ऐड कर सकते है और मजेदार वीडियोस बना सकते है .

अपनी भाषा का कंटेंट

जोश एप फ़िलहाल हिंदी और इंग्लिश के साथ साथ भारत की १२ भाषाओँ में उपलब्ध है इसलिए आप यहाँ पर विभिन्न भारतीय भाषाओँ में वीडियोस देख सकते है जैसे तमिल , तेलुगु , कन्नडा , मलयालम , मराठी , गुजराती , बांग्ला , ओरिया , पंजाबी और भोजपुरी .

सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर्स

इस एप्लीकेशन को कई प्रसिद्द शार्ट वीडियोस क्रिएटर्स , इन्फ्लुएंसर्स और प्रसिद्ध व्यक्तियों द्वारा यूज़ किया जाता है इसलिए आप यहाँ पर अपने पसंदीदा क्रिएटर को फॉलो कर उसके वीडियोस देख सकते है .

आसानी से शेयरिंग

जोश एप से वीडियोस को आप आसानी से व्हाट्सप्प , फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से शेयर कर सकते है , इस एप के वीडियोस आप आसानी से अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर भी लगा सकते है .

Josh App डाउनलोड कैसे करें ?

Josh App को डाउनलोड करना काफी आसान है क्योंकि यह एप्लीकेशन प्लेस्टोरे और IOS स्टोर पर उपलब्ध है जहा से आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते है आप निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करके भी जोश एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है .

1 . सबसे पहले अपने फ़ोन में प्लेस्टोर/एप स्टोर ओपन कर लें .

2 . प्लेस्टोर/एप स्टोर पर जाने के बाद सर्च बॉक्स में “Josh App” सर्च करें .

3 . Josh App सर्च करने के बाद सबसे आपके सामने Josh App का ऑफिसियल एप्लीकेशन आएगा जिसे आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है .

आप निचे वाले डाउनलोड बटन्स का इस्तेमाल करके भी Josh App को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है !

Josh App अकाउंट कैसे बनाये ?

जोश पर अकाउंट बनाना एक आसान प्रोसेस है Josh पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होगाइस एप को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद आप निचे वाले स्टेप्स को फॉलो कर सकते है .

1 . सबसे पहले अपने डिवाइस में Josh App को ओपन करें .

2 . Josh App ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको लैंग्वेज सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है यहाँ पर आप अपनी कोई भी एक पसंदीदा भाषा को सिलेक्ट कर सकते है .

Josh App Languages

3 . भाषा चुनने के बाद आपके एप Guest Mode ने ओपन हो जायेगा और वीडियोस दिखना शुरू हो जायेंगे लेकिन आप यहाँ पर किसी भी वीडियो पर लिखे कमेंट नहीं कर सकते है या आप खुद वीडियोस नहीं बना सकते है क्योंकि आप अभी Guest Mode पर है .जोश एप को सही से यूज़ करने के लिए आपको यहाँ पर अकाउंट बनाना होगा .

जोश पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले निचे राइट साइड के प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाना है प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाने के बाद आपके सामने एक नया स्क्रीन ओपन हो जायेगा जहा पर आपको अपना मोबाइल नंबर माँगा जायेगा आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालके Send OTP बटन पर क्लिक करना है .

josh app mobile number registration

4 . Send OTP बटन पर क्लिक क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपको OTP डालने के लिए बोला जायेगा आपने जो नंबर डाला था उसपर ६ डिजिट्स का एक OTP आएगा वो आपको यहाँ पर डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है .

josh app otp verification

5 . OTP Verification होने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा लेकिन आपको एक डिफ़ॉल्ट username और डिफ़ॉल्ट प्रोफाइल पिक्चर दिया जायेगा जिसे आप चेंज कर सकते है इसे चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले प्रोफाइल में जाकर ऊपर वाले सेटिंग्स वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा .

settings in josh app

6 . सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको अगली स्क्रीन पर २ ऑप्शन्स नजर आएंगे Edit Profile और Share यहाँ पर आपको Edit Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है .

josh app edit profile

7 . Edit Profile पर क्लिक करने के बाद आपको प्रोफाइल एडिटिंग करने के ऑप्शन्स मिलेंगे यहाँ से आप अपना नाम , username , Bio और प्रोफाइल पिक्चर बदल सकते है और सभी डिटेल्स ठीक से भरने के बाद आपको ऊपर वाले save ऑप्शन पर क्लिक करना है .

josh app profile editing

जैसे ही आप save पर क्लिक करेंगे आपका जोश आकउंट बनकर तैयार हो जायेगा !

दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा Josh App क्या है यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको जोश एप के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमे क्यूमेंट करके जरूर पूछें .

- Advertisement -

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories