HomeINTERNETRefurbished का मतलब क्या होता है - Refurbished meaning in hindi

Refurbished का मतलब क्या होता है – Refurbished meaning in hindi

Advertisement

Refurbished क्या है ? या फिर Refurbished का मतलब क्या होता है (Refurbished meaning in hindi) अगर आप भी इन्ही सब सवालों के जवाब ढूंढ रहे है तो अब बिलकुल सही जगह पर आए है .

Advertisement

इ-कॉमर्स का जमाना है और आजकल अमेज़न , ebay , Snapdeal जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी Refurbished Products को बेचा जाता है , Refurbished Products में ज्यादातर मोबाइल फ़ोन्स , iphones , लैपटॉप्स जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीजे बेचीं जाती है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करते वक़्त ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता की रीफर्बिश फोन क्या हैं और क्या इसे खरीदना चाहिए या नहीं ?

अब Refurbished किसे कहते है , Refurbished Products क्या होते है ? और Refurbished Products को खरीदते समय आपको किन चीजों का ख्याल रखना होता है ? Refurbished Products खरीदने के क्या फायदे और नुकसान है चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है .

Refurbished क्या है (Refurbished meaning in hindi)

Refurbished का अर्थ होता है किसी चीज को नया करना , नए जैसा करना , नवीकरण करना
या फिर उस चीज की सजावट करना , अगर किसी चीज में कोई खराबी हो जाती है तब उसे वापिस रिपेयर करके उसका नवीकरण किया जाता है और उसे फिर से उपयोग करने योग्य बनाया जाता है इसी प्रक्रिया को रीफर्बिश (Refurbished) कहा जाता है .

Advertisement

हिंदी भाषा में Refurbished के निम्नलिखित अर्थ (मतलब) होते है | Refurbished meaning in hindi –

  • नया करना
  • नए जैसा करना
  • नवीकरण करना
  • सजावट करना

रिफर्बिश्ड (Refurbished) मोबाइल फ़ोन्स क्या होते है ?

जब किसी मोबाइल में कोई भी प्रकार की खराबी आ जाती तब उसे वापिस फैक्ट्री में भेज दिया जाता है और फैक्ट्री में उस Mobile को फिर से रिपेयर किया जाता है और उसके बाद फिर से उसे बेचने के लिए मार्किट में भेज दिया जाता है इस पूरी प्रक्रिया से जो मोबाइल फ़ोन्स गुजरते है उन मोबाइल फ़ोन्स को Refurbished Mobile Phones कहा जाता है .

Refurbished की प्रक्रिया कैसे काम करती है ?

इसे एक उदाहरण से समझिये , मान लीजिये किसी ग्राहक ने अमेज़न से ऑनलाइन एक मोबाइल फ़ोन ख़रीदा लेकिन वह मोबाइल कुछ दिनों बाद ख़राब जाता है ऐसे में ग्राहक उस मोबाइल फ़ोन को अमेज़न को वापिस कर देता है अब अमेज़न ग्राहक से वह ख़राब मोबाइल ले लेता है और उस मोबाइल को सम्बंधित मोबाइल कंपनी के पास भेज देता है इसके बाद कंपनी उस मोबाइल को फिर से रिपेयर करके अमेज़न के पास भेजती है और अमेज़न उस मोबाइल फ़ोन को फिर से अपनी वेबसाइट पर ‘Refurbished’ का टैग लगाके बेचती है जिससे लोगों को पता चलता है की यह मोबाइल एक Refurbished Mobile है .

Advertisement

Refurbished चीजें खरीदते वक़्त इन बातों का ध्यान जरूर रखे

Refurbished Products सस्ते तो जरूर मिल जाते है लेकिन उन्हें खरीदने से से पहले आपको कुछ बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए .

  • सबसे पहले आपको चेक करना है की क्या अभी भी उस प्रोडक्ट की वारंटी (warranty) है या नहीं जिसे आप खरीदने जा रहे है
  • प्रोडक्ट किस किस हालत में है यह भी आपको चेक कर लेना चाहिए अगर प्रोडक्ट कंडीशन में नहीं है तो उसे ना ख़रीदे
  • अगर आप कोई Refurbished Phone खरीद रहे है तो खरीदने से पहले चेक करले की क्या मोबाइल के साथ सभी सामान (चार्जर ,एअरफोन्स आदि .) के साथ है या नहीं .
  • सम्बंधित प्रोडक्ट की return policy जरूर पढ़ लें क्योंकि अगर प्रोडक्ट ख़राब निकलता है तब उसे Return करने में परेशानी ना हो
  • प्रोडक्ट की Launching Date जरूर देखे , कही ज्यादा पुराना प्रोडक्ट ना खरीद लें
  • Refurbished Phones में Apps जरूर चेक करे , अगर कोई थर्ड पार्टी एप आपको मिलती है तो उसे तुरंत Unintsall कर दें
  • Refurbished चीजे खरीदते वक़्त सम्बंधित प्रोडक्ट की कंपनी जरूर चेक करे , अच्छी और प्रसिद्द कंपनी के ही Refurbished Products खरीदने का प्रयास करे

कौनसी रिफर्बिश्ड चीजों को नहीं खरीदना चाहिए ?

  • ऐसी चीजें जो हमारी त्वचा से टच होती है जैसे एअरफोन्स , एअर-बड्स आदि Refurbished चीजें नहीं खरीदनी चाहिए
  • मैकेनिकल आइटम जैसे कीबोर्ड , माउस यह चीजे भी Refurbished कंडीशन में खरीदना बेकार है
  • हार्ड ड्राइव्स , मेमोरी कार्ड यह चीजें भी कई बार रिसेट नहीं हो पाती इसलिए Refurbished स्टोरेज डिवाइससेस भी नहीं खरीदनी चाहिए
  • Refurbished टेलीविज़न (TV) भी नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि TV में यह पता लगाना बहुत मुश्किल होता है की वह कितना पुराना है और कितने टाइम से इस्तेमाल किया गया है

रिफर्बिश्ड (Refurbished) चीजें ख़रीदे या नहीं ?

Refurbished Phones या कोई भी Refurbished Products खरीदना कोई बुरी बात बिलकुल भी नहीं है लेकिन कई बार इसके विपरीत परिस्थिति भी हो सकती है क्योंकि Refurbished Products में थोड़ी बहुत प्रोब्लेम्स आ सकती है इसलिए Refurbished प्रोडक्ट्स को खरीदना चाहिए या फिर नहीं यह आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि Refurbished Products खरीदने के फायदे भी होते है और कई बार नुकसान भी .

Refurbished Products के फायदे

  • Refurbished Products कम कीमत में और सस्ते मिल जाते है
  • कम कीमत में नई कंडीशन वाली चीजे मिलती है
  • Refurbished चीजों पर वारंटी भी मिलती है जैसे नयी चीजों पर मिलती है
  • Refurbished Products खरीदने से पैसों की बचत होती है

Refurbished Products के नुकसान

  • Refurbished Products ख़राब होने की संभावना ज्यादा होती है
  • Refurbished Products की पैकेजिंग ख़राब क्वालिटी की होती है इसमें आपको ओरिजनल पैकेजिंग नहीं मिलती
  • अगर आप Refurbished Mobile खरीदते है तो इस चीज की कोई गॅरंटी नहीं होती है की मोबाइल के साथ चार्जर और बाकि सब चीजे मिलेंगी या नहीं
  • Refurbished Products फिर से कभी भी ख़राब हो सकते है , इसकी कोई गॅरंटी नहीं .

Refurbished FAQs

Refurbished का मतलब क्या होता है ?

Refurbished का मतलब होता है किसी चीज को नया करना या नए जैसा करना .

Refurbished मोबाइल फ़ोन्स क्या होते है ?

Refurbished मोबाइल फ़ोन्स उन मोबाइल्स को कहते है जिन में किसी तरह की कोई ख़राबी होती है , उन मोबाइल को फैक्ट्री में वापस Return कर दिया जाता है कंपनी उन मोबाइल्स को रिपेयर कर फिर से मार्किट में लाती है और इसके बाद वे मोबाइल्स Refurbished मोबाइल फ़ोन्स कहलाते है .

क्या रिफर्बिश्ड खरीदना ठीक है ?

हालांकि रिफर्बिश्ड खरीदना जोखिम वाला है लेकिन अगर आपका बजट कम है और आपको कम पैसो में अच्छा प्रोडक्ट मिल रहा है तब रिफर्बिश्ड खरीदना ठीक रहेगा अन्यथा यह एक रिस्क वाला काम है .

Refurbished अच्छा है या बुरा ?

पुरानी चीजे खरीदने से Refurbished अच्छा है क्योंकि Refurbished में नयी कंडीशन जैसे चीजे मिलती है .

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है आपको Refurbished का मतलब क्या होता है (Refurbished meaning in hindi) यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको Refurbished सम्बंधित यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और इस लेख से सम्बंधित आपके मन में अगर कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये .

Join to get news on whatsapp Join Now
Join to get news on telegram Join Now
Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com
HEY! I'm Rahul Patil (Founder Techyatri.com), Tech Enthusiast, Digital Tools Expert and a Passionate Content Creator. I love sharing valuable insights about cyber security and AI with my audience, I purchase and test various software and digital tools, and I enjoy providing honest reviews.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

YOU MIGHT LIKE