आजकल हम सभी मोबाइल का इस्तेमाल करते है लेकिन मोबाइल में कुछ ऐसी चीजें भी होती है जिनको हम सिर्फ शार्ट फॉर्म में ही जानते है जैसे की “SIM” क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है की SIM का Full Form क्या होता है ? और हिंदी में SIM का मतलब क्या होता है ?
SIM के बारे जानकारी होना आजके ज़माने में बहुत जरुरी है क्योंकि Mobile Phones हमारे रोजाना जिंदगी का एक हिस्सा बन चूका है .
यदि आप प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) की तैयारी कर रहे है तो आपको SIM का Full Form जरूर पता होना चाहिए क्योंकि आपको इंटरव्यू में कभी भी पूछा जा सकता है की SIM ka Full Form क्या होता है ?
अगर आपको भी SIM का Full Form नहीं पता है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है .
SIM का Full Form क्या होता है ?
SIM का फुल फॉर्म Subscriber Identity Module होता है और इसका हिंदी में अर्थ होता है ग्राहक पहचान मॉड्यूल होता है . SIM कार्ड दिखने में एक छोटे प्लास्टिक के टुकड़े सामान लगता है जिसमे एक चिप लगा होता है . SIM जिसका Full Form subscriber identity module या फिर subscriber identification module (SIM) होता है इसे आमतौर पर SIM Card नाम से जाना जाता है .
SIM Meaning In Hindi
SIM एक सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल और एक integrated circuit है जो आईएमएसआई (IMSI) को सुरक्षित रूप से स्टोर करता है जिसका उपयोग सब्सक्राइबर की पहचान करने और उन्हें मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने के लिए किया जाता है .
SIM Card आपको किसी भी नजदीकी टेलिकॉम स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा इसका उपयोग मोबाइल में कॉलिंग, इंटरनेट और SMS जैसी नेटवर्क सर्विसेस के लिए किया जाता है , SIM कार्ड लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी होता है और आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए .
SIM card में जो चिप लगा होता है उसीसे मोबाइल SIM card को पढ़ पता है अगर आप जानना चाहते है SIM Card कैसे काम करता है तो आप हमारा सिम कार्ड कैसे काम करता है? आर्टिकल पढ़ सकते है जिसमे हमने बताया है SIM card कैसे काम करता है .
कई बार हमारा मोबाइल चोरी हो जाता है तब हमे SIM Card को तुरंत बंद कर देना चाहिए क्योंकि कोई अनजान व्यक्ति आपके SIM Card का गलत उपयोग कर सकता है इसलिए आपको अपने मोबाइल में SIM Lock जरूर लगा लेना चाहिए अगर आप नहीं जानते की SIM Lock कैसे लगते है तो आप हमारा मोबाइल सिम कार्ड लॉक क्या है – SIM card lock aur unlock kaise kare यह आर्टिकल पढ़ सकते है .
भारत में आपको एयरटेल , VI , Jio , BSNL जैसी SIM प्रोवाइड करने वाली कंपनियां देखने को मिल जाएगी , SIM card में थोड़ी मेमोरी भी होती है जिसमे आप 250 के आसपास कांटेक्ट नंबर्स को सेव कर सकते है .
अंतिम शब्द
दोस्तों उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की SIM का Full Form क्या होता है (SIM Full Form in Hindi) अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में SIM Full Form से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर पूछे .