दुनिया के 10 सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाले देश

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है दुनिया के 10 सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाले देश , top 10 countries with highest internet users !

- Advertisement -

दोस्तों अब हम एक ऐसे दौर में आ चुके है जहा इंटरनेट जहा पर इंटरनेट हमारी जरुरत बन चूका है इंटरनेट के बिना जिंदगी बिताना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन है !

आप जहा भी जायेंगे वहाँ पर चारो तरफ आप लोगो को इंटरनेट के जाल से घिरा पाएंगे और यह सिर्फ आपके गांव , गली और मोहल्ले में ही नहीं ऐसी स्थिति आपको पूरी दुनिया में देखने मिलेगी !

- Advertisement -

लेकिन क्या आप जानते है की दुनिया सबसे ज्यादा इनटरनेट यूजर वाला देश कौनसा है , कौनसा देश ऐसा है जहा पर सबसे ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है !

अगर आप नहीं जानते तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की दुनिया के 10 सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाले देश कौनसे है , countires with more internet users !

List of top 10 countries with highest internet users

Srl nocountriesinternet users 2020population
1China927.76M1,439,062,022
2India696.77M1,368,737,513
3United States284.05M331,002,651
4Indonesia199.16M273,523,615
5Brazil141.59M212,392,717
6Japan116.78M206,139,589
7Russia110.71M126,854,745
8Nigeria96.05M145,934,462
9Bangladesh91.421M164,689,383
10Mexico80.96M132,328,035

तो दोस्तों यह थी List of top 10 countries with highest internet users चलिए अब विस्तार से इन देशो के इंटरनेट यूजर्स की जानकारी लेते है !

1. China

दुनिया के 10 सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाले देश में पहले नंबर पर नाम आता है China का. जिसका कारण है चीन की आबादी !

२०२० के रिजल्ट नुसार चीन की कुल आबादी है 1,439,062,022 इससे आप अंदाजा लगा सकते है चीन में कितने ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते होंगे !

- Advertisement -

चीन के लेटेस्ट रिपोट के मुताबिक चीन के इंटरनेट यूजर्स की संख्या 927.76 मिलियन से भी अधिक है सन 2000 में चीन के अंदर इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो की संख्या सिर्फ २ करोड़ २५ लाख थी तब चीन तीसरे नंबर पर हुवा करता था !

तब के समय में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर के देशो में यूनाइटेड स्टेट पहले नंबर पर हुवा करता था जबकि दूसरे नंबर पर जापान का नाम आता था !

सन 2000 में चीन की आबादी 128 करोड़ 31 लाख थी सन 2000 से ले कर अब तक चीन में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 584 % बढ़ चुकी है !

चीन में इंटरनेट यूजर्स की आबादी सबसे ज्यादा है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की चीन में youtube , facebook जैसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर बैन लगा दिया गया है !

चीन के लोग इन सोशल मिडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन चीन ने अपने खुद के ऐसे सोशल मिडिया ऍप बना लिए है जो इनकी कमी नहीं होने देते !

2. India

पिछली जनगणना के अनुसार भारत में लोगो की कुल आबादी 1,368,737,513 है जिसमे 696.77 मिलियन से भी अधिक लोग सक्रीय रूप से इंटरनेट का इस्तेमाल करते है !

सन 2000 में भारत देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या सिर्फ ५० लाख थी जो की आबादी के हिसाब से बहुत ही छोटा आंकड़ा था !

सन 2000 से लेकर सन 2020 तक भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगो में 11.100% बढ़ोतरी हुई है जो की एक बहुत बड़ा आंकड़ा होता है !

आप अपनी डेली लाइफ से ही इंटरनेट के इस्तेमाल का अंदाज़ा लगा सकते है चैटिंग से लेकर गाने सुनने तक सबकुछ इंटरनेट के माध्यम से ही होता है !

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले कुछ सालो में भारत देश में इंटरनेट यूजर की संख्या और तेजी से बढ़ सकती है जिसका कारण है लोगो का मोबाइल फोन के प्रति लगाव !

3. United States

पिछली जनगणना के अनुसार अमेरिका की कुल आबादी 331,002,651 थी और वहाँ के इंटरनेट यूजर्स की संख्या 284.05 मिलियन से भी अधिक है !

सन 2000 में United States most internet users country की रैंकिंग में पहले नंबर पर था लेकिन 2020 में अमेरिका तीसरे नंबर पर आ गया है !

दुनिया के मुताबिक भले ही अमेरिका की आबादी कम हो लेकिन वहाँ पर 90 % से भी अधिक लोगो के पास internet access है जो की एक बहुत बड़ी बात है !

जिससे हम यह अंदाज़ा लगा सकते है की इंटरनेट की दुनिया में United States कितना आगे निकल चूका है या फिर कितना ज्यादा Develop हो चूका है !

दोस्तों ऐसा सिर्फ अभी से ही नहीं हो रहा सन 2000 में United States में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या 9 करोड़ 53 लाख थी जब की वहाँ की आबादी 28 करोड़ 19 लाख थी !

4. Indonesia

पिछली जनगणना के अनुसार Indonesia की कील आबादी 273,523,615 थी और वहा के इंटरनेट यूजर की संख्या 199.16 मिलियन से भी अधिक है !

दुनिया में सबसे खतरनाक ज्वालामुखी के लिए प्रसिद्ध इंडोनेशिया ने indonesia ने दुनिया के 10 सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाले देशो की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है चौथे नंबर पर !

यहाँ की राजधानी जकार्ता है और सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है की इस देश में ७०० से भी अधिक अलग-अलग भाषाएँ बोली जाती है !

Indonesia की 50 % से भी ज्यादा आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती है और ऐसा सिर्फ अभी से नहीं है सं 2000 में Indonesia की कुल आबादी 15 लाख थी और यहाँ पर इंटरनेट यूज 20 लाख से अधिक थी !

सन 2000 से लेकर अब तक इंडोनेशिया में इंटरनेट 7063 % बढ़ा है जो की वहा की आबादी को ध्यान में रखते हुए एक बहुत बड़ा बदलाव है !

5. Brazil

पिछली जनगणना के अनुसार Indonesia की कील आबादी 212,392,717 थी और वहा के इंटरनेट यूजर की संख्या 141.59 मिलियन से भी अधिक है !

दोस्तों ब्राज़ील शब्द सुनते है सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है फुटबॉल और बिच लेकिन इसी चीज के साथ और एक चीज को ब्राज़ील के साथ जोड़ा है और वह है इंटरनेट !

सन 2000 में यहाँ की आबादी लगभग 17 करोड़ 52 लाख थी और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो की संख्या 50 लाख से भी अधिक थी अगर उस ज़माने के हिसाब से देखा जाये तो यह नंबर एक बहुत बड़ा नंबर है !

सोचिये अगर ब्राज़ील में इंटरनेट की इतनी बढ़ोतरी ना हुई होती तो ब्राज़ील में होने वाले फुटबॉल मैचेस हम लाइव कैसे देख पाते क्योकि सबसे ज्यादा फुटबॉल मैच ब्राज़ील में ही होते है !

6. Japan

जब पिछले बार जापान में जनगणना हुई थी उसके अनुसार जापान की आबादी 206,139,589 थी और आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या 116.78 मिलियन से भी अधिक है !

जिसके चलते जापान को Top 10 most internet users countries की लिस्ट में कहते नंबर पर स्थान मिला है. जापान को हम टेक्नोलॉजी का बादशाह भी कहते है क्योकि वहा आये दिन किसी न किसी नयी टेक्नोलॉजी का अविष्कार होते रहता है !

जापान को पूरी दुनिया में इसके बनाये अजीब अविष्कारों के लिए और यहाँ के मेहनती लोगो के लिए पहचाना जाता है यहाँ के लोग जितने ज्यादा मेहनती है उतने ही इंटरनेट अडिक्टेड भी है !

दोस्तों आप यह जानकर हैरान होंगे की जापान की अब्दी के 90 % लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है इससे आप जापान की इंटरनेट के प्रति लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते है !

दोस्तों सिर्फ यही नहीं जब सन 2000 में इंटरनेट इतना ज्यादा फैला हुवा भी नहीं था तब भी जापान इंटरनेट का इस्तेमाल करने में नंबर दो पर था !

7. Russia

हमारी लिस्ट में सातवे नंबर पर नाम आता है दुनिया का सबसे बड़ा देश रशिया का रशिया की मौजूदा आबादी 126,854,745 है और मौजूदा इंटरनेट यूजर्स की संख्या 110.71 मिलियन से भी अधिक है !

इन आंकड़ों को मध्यनजर रखते हुए रशिया के 70 % लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है सन 2000 में रशिया की कुल आबादी 14 करोड़ 63 लाख थी जब की वहाँ की इंटरनेट यूजर्स की संख्या 31 लाख थी !

सन 2000 से लेकर अब तक रशिया के कुल इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 3434 % बढ़ोतरी हुई है इसी के चलते रशिया ने Top 10 most internet users countries की लिस्ट में अपना नाम सातवे नंबर पर दर्ज किया है !

हमारी पूरी लिस्ट में रशिया एकमात्र ऐसा देश है जिसके इंटरनेट यूजर्स भलेही बढे हो लेकिन उनकी आबादी घटी है क्योकि वहा के सरकार ने पॉपुलेशन को बखूबी कंट्रोल किया है !

8. Nigeria

Nigeria को जॉइंट ऑफ़ अफ्रीका कहा जाता है क्योकि यह अफ्रीका में सबसे आमिर और सबसे आबादी वाला देश है अफ्रीका के जॉइंट नाइजीरिया को वहा पर पेट्रोलियम के उत्पाद और एक्सपोर्ट के लिए जाना जाता है !

हालः की अफ्रीका का सबसे आमिर देश इंटरनेट भी खूब यूज करता है नाइजीरिया की कुल आबादी 145,934,462 है और वहा पर 96.05 मिलियन से भी अधिक लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है !

सन 2000 में नाइजीरिया में केवल 2 लाख लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे जब की वहा की आबादी 12 करोड़ से भी अधिक थी !

वहाँ पर इंटरनेट सन 2000 से लेकर सन 2020 लगभग 59.653 % बढ़ चूका है जिसके चलते नाइजीरिया डिजिटल युग की तरफ अपने कदम तेजी से बढ़ा रहा है !

9. Bangladesh

आकर में छोटा और आबादी में काफी कम बांग्लादेश ने Top most internet users countries की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है !

बांग्लादेश की कुल आबादी 164,689,383 है जब की वहाँ पर 91.421 मिलियन से भी अधिक लोग इंटरनेट का सक्रीय रूप से उपयोग करते है !

यानि की बांग्लादेश की आबादी का लगभग 60 % हिस्सा इंटरनेट का इस्तेमाल करता है सन 2000 में बांग्लादेश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या सिर्फ १ लाख थी जब उनकी आबादी उस समय 13 करोड़ 15 लाख थी !

सन 2000 से लेकर अब तक बांग्लादेश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगो में 94.345 % बढ़ोतरी हुई है इस आंकड़े से आप यूजर्स में हुए बदलाव को समझ सकते है !

10. Mexico

Mexico को दुनिया भर में जाना जाता है वह के खाने के लिए लगभग सभी लोग मेक्सिको खाने के दीवाने है लेकिन मेक्सिको के लोग इंटरनेट के दीवाने है !

इसी लिए में मेक्सिको देश का नाम दुनिया के 10 सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाले देश की लिस्ट में दसवे नंबर पर आता है मेक्सिको की कुल आबादी 132,328,035 है जब की वहा के इंटरनेट यूजर्स की संख्या 80.96 मिलियन से भी अधिक है !

यानि की मैक्सिको में 50 % से भी अधिक लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है मैक्सिको को में साल 2000 में कुल 27 लाख थे जब की वहा की आबादी 10 करोड़ 17 लाख थी !

इन आकड़ो से आप अंदाज़ा लगा सकते है की मैक्सिको में कैसे इंटरनेट ने अपना जल फैलाया है और किस प्रकार वहा के लोगो ने इंटरनेट को अपने डेली शेड्यूल में ऐड कर लिया है !

मैक्सिको में सन 2000 से लेकर अब तक इंटरनेट यूजर्स की ग्रोथ रेट 3134 % है जो की एक बहुत बड़ा बदलाव है !

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह थे दुनिया के 10 सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाले देश आशा करते है आपको top 10 countries with highest internet users के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी !

और उम्मीद है आपको 10 सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाले देश यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !

और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है !

अगर आपको 10 सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाले देश इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories