HomeINTERNETTwitter से वीडियो कैसे डाउनलोड करे | Best Apps & Websites

Twitter से वीडियो कैसे डाउनलोड करे | Best Apps & Websites

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की Twitter से वीडियो कैसे डाउनलोड करे जैसा की आप सभी लोग जानते है की Twitter दुनिया के सबसे बड़े सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है. जिसका इस्तमाल बड़े से बड़े celebrity करते है. Twitter पर आये दिन लाखो लोग अपनी प्रतिक्रिया देते है !

- Advertisement -

Twitter पर पोस्ट किये गए विचार या सन्देश को Tweet कहा जाता है. इसमें Text के साथ-साथ वीडियो या फोटो भी शेयर कर सकते है. आप में से बहुत से लोग Twitter पर विडिओ देखते होंगे लेकिन क्या आप जानते है की Twitter से विडिओ डाऊनलोड कैसे करते है ? अगर नहीं जानते तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय पर जानकारी देने वाले है की आप Twitter से विडिओ किस प्रकार डाऊनलोड कर सकते है !

Twitter से वीडियो डाउनलोड करने वाला App

दोस्तों अगर आप भी Twitter का इस्तेमाल करते है और Twitter से विडिओ डाऊनलोड करना चाहते है तो हम आपको कुछ ऐसे apps और website बताने वाले है जिनकी मदत से आप आसानी से Twitter से विडिओ डाऊनलोड कर सकते है. आपको हर एक app के निचे डाऊनलोड का बटन दिया गया जिसकी मदत से आप अपने पसंदीदा एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर सकते है !

- Advertisement -

1. Download Twitter Videos

Application NameDownload Twitter Videos
Version1.0.36
Downloads5 मिलियन
Offered ByPhoto And Video App
Released On18 मार्च 2018

यह एक काफी लोकप्रिय Twitter Video Downloader एप्लिकेशन है जिसका इस्तेमाल काफी सारे लोग करते है. इस एप्लिकेशन को आप निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करने डाऊनलोड कर सकते है. एप्लिकेशन को डाऊनलोड करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन को ओपन करना है !

ओपन करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी आपको परमिशन देनी है. उसके बाद आपके सामने Twitter Video Downloader का होम पेज खुल जायेगा. आपको इस एप्लिकेशन को इस्तेमाल करने के अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है. आप बिना अकाउंट बनाये ही इस एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते है !

उसके बाद आपको अपना Twitter खोलना है और आप जिस विडिओ को डाऊनलोड करना चाहते है उस विडिओ के लिंक को आपको कॉपी करना है. लिंक कॉपी करने के बाद आपको फिर से इस एप्लिकेशन में आना है और your link में जाकर अपने लिंक को पेस्ट कर देना है. लिंक पेस्ट करते ही आपके सामने Download का बटन आ जायेगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है आपका विडिओ डाऊनलोड हो जायेगा !

2. Video Downloader For Twitter

Application NameVideo Downloader For Twitter
Version1.7.3
Downloads1 लाख
Offered ByVidma Video Downloader
Released On30 अप्रैल 2020

आपको सबसे पहले निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर लेना है और ओपन करना है. डाऊनलोड कर ओपन करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी आपको निचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक करके परमिशन दे देनी है. उसके बाद आपको बताया जायेगा की इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कैसे करते है. आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करना है और “Got It” वाले बटन पर क्लिक करना है !

“Got It” वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से अपने ट्विटर को खोलना है और पसंदीदा विडिओ की लिंक को कॉपी करना है. लिंक को कॉपी करने के बाद आपको फिर से Video Downloader For Twitter एप्लिकेशन को ओपन करना है. एप्लिकेशन को ओपन करने के बाद “paste Link” के बटन पर क्लिक करना है. “paste Link” के बटन पर क्लिक करने के बाद “Download” के बटन पर क्लिक करना है आपका Twitter Video डाऊनलोड हो जायेगा !

- Advertisement -

3. Fleets Tweet Downloader App

Application NameFleets
Version2020.12.14
Downloads10 लाख
Offered ByAhmeds
Released On6 सितंबर 2014

दोस्तों इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको अकाउंट बनाने की कोई जरूरत नहीं होती और इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपसे परमिशन भी नहीं मांगी जाती. आप निचे दिए गए Download बटन से इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर सकते है. डाऊनलोड करने के बाद इस एप्लिकेशन को ओपन करने पर आपके सामने सीधा “Paste Link” का ऑप्शन आ जयेगा !

आपको Tweet से कॉपी किये गए video की Link को वहा पर paste कर देना है और निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करना है. Download बटन पर क्लिक करते है आपसे विडिओ की क्वालिटी पूछी जाएगी आपको क्वालिटी सिलेक्ट करनी है. क्वालिटी सिलेक्ट करते ही आपका विडिओ डाऊनलोड होना शुरू हो जायेगा !

4. Twitter Video Downloader

Application NameDownload Twitter Videos
Version1.01.74.0118
Downloads5 लाख
Offered ByVideo Downloader
Released On10 जुलाई 2019

सबसे पहले निचे दिए गए डाऊनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर ले यह भी काफी लोकप्रिय एप्लिकेशन है जिसके गूगल प्ले-स्टोर पर 5 लाख डाउनलोड्स है और इस एप्लिकेशन की रेटिंग भी काफी अच्छी है इस एप्लिकेशन का काम करने का तरीका भी ऊपर बताये गए एप्लीकेशंस की तरह ही है !

इस एप्लिकेशन को ओपन करने के बाद आपसे सबसे पहले परमिशन मांगी जायगी आपको Allow कर देना है. और लिंक को पेस्ट कर देना है लिंक पेस्ट करने के बाद निचे दिए गए Download के बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद क्वालिटी सिलेक्ट करनी क्वालिटी सिलेक्ट करते ही आपका विडिओ फ़ोन गैलरी में डाऊनलोड हो जायेगा !

Twitter से वीडियो डाउनलोड करने वाली Website

दोस्तों जो लोग Twitter विडिओ डाऊनलोड करने के लिए एप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते उनके लिए Twitter अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाई है जिसका नाम है Twittervideodownloader.com आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधा उस वेबसाइट पर पहुँच सकते है !

इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है. आपको सबसे पहले अपना Twitter एप्लिकेशन ओपन करना है. Twitter ओपन करने के बाद आप जिस किसी विडिओ को डाऊनलोड करना चाहते है उस विडिओ के लिंक को आपको कॉपी करना है. लिंक कॉपी करने के बाद आपको वापिस इस वेबसाइट में आना है !

वेबसाइट में आने के बाद आपको सबसे ऊपर ही एक ऑप्शन नजर आएगा “Paste Tweet URL Here” का आपको वहा पर कॉपी की गयी लिंक को पेस्ट कर देना है. लिंक को पेस्ट करने के बाद आपको राइट साइड में एक नीले कलर का “Download” का बटन नजर आएगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है !

“Download” के बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे विडिओ की क्वालिटी पूछी जाएगी. आपको जिस क्वालिटी में विडिओ को डाऊनलोड करना है उस क्वालिटी को आपको सलेक्ट करना है. क्वालिटी सिलेक्ट करते ही आपका विडिओ सीधा आपके फोन गैलरी में डाऊनलोड हो जायेगा !

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था Twitter से वीडियो कैसे डाउनलोड करे आशा करते है आपको Twitter Video Downloader के बारे में सम्पूर्ण जानकरी मिल गयी होगी और आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दें. ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या या सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

- Advertisement -
Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com/
Rahul Patil is the founder of TechYatri.com, With a bachelor’s degree in computer science, Rahul specializes in delivering insightful gadget reviews, software reviews, Tech trends, and detailed how-to guides. Through TechYatri, he aims to simplify complex tech concepts and provide trustworthy, reliable content to a growing audience of tech enthusiasts.

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories