दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है जियो फोन में नंबर कैसे हटाए जाते है? यानि की जिओ फ़ोन से नंबर डिलीट कैसे करे अगर आप जिओ फ़ोन इस्तेमाल करते तो आपको पता ही होगा की जिओ फ़ोन से नंबर डिलीट करना तो आसान होता है लेकिन उस नंबर को कॉल हिस्ट्री से डिलीट करना कितना मुश्किल होता है कुछ लोगो को पता होता है की जिओ फ़ोन से नंबर किस तरह से हटाया जाता है लेकिन कुछ लोगो को पता नहीं होता की जिओ फ़ोन से नंबर किस तरह से हटाया जाता है.
अगर हम बात करे एंड्राइड मोबाइल की तो एंड्राइड मोबाइल में किसी भी नंबर को डिलीट करना काफी आसान होता है लेकिन हम बात करे जिओ मोबाइल की तो जिओ मोबाइल में नंबर हटाना काफी मुश्किल होता है इसी लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से अपने जिओ फ़ोन से किसी भी नंबर को कैसे हटा सकते है साथ ही हम बताएँगे की आप अपनी कॉल हिस्ट्री के नंबर कैसे हटा सकते है तो चलिए देखते है.
जियो फोन में नंबर कैसे डिलीट करे?
अगर आप भी जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते है और आपको नहीं पता की जिओ फ़ोन से किसी भी नंबर को किस प्रकार डिलीट किया जाता है तो आपको बता दे की जिओ फ़ोन से किसी नंबर को डिलीट करना काफी आसान है जिओ फ़ोन से नंबर डिलीट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 1- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन को ओपन करना है और ओपन करने के बाद आपको Menu के बटन पर क्लिक करना है.
Step 2- Menu के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने जिओ फ़ोन में “Call Log” का ऑप्शन ढूंढ़ना है और Call Log वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3- Call Log वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके जिओ फ़ोन में जितने नंबर मजूद है वे सारे नंबर आपके सामने आ जायेंगे अब जिस नंबर को आप डिलीट करना चाहते है उस नंबर पर आपको आना है और उस नंबर पर आ कर आपको “Option” का बटन दबाना है.
Step 4- Option के बटन पर क्लिक करने के आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करना है जहा पर आपको Delete का बटन दिखेगा तो आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करते है आपका कॉन्टैक्ट नंबर डिलीट हो जायेगा.
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने जिओ फ़ोन से किसी भी नंबर को पर्मनेंट्ली डिलीट कर सकते है तो यह हो गया नंबर को पर्मनेंट्ली डिलीट करने का तरीका जो की काफी आसान था अब हम जानते है की हम किस प्रकार से अपने जिओ फ़ोन में call history को डिलीट कर सकते है.
जिओ फ़ोन में कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?
काफी लोगो को यह सवाल आता है की जिओ फ़ोन की कॉल हिस्ट्री को किस प्रकार डिलीट किया जाता है तो अगर आप भी जिओ का फ़ोन इस्तेमाल करते है और आपको नहीं पता की जिओ फ़ोन की कॉल हिस्ट्री को किस प्रकार डिलीट किया जाता है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
1. आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन को ओपन करना है और आप जिस बटन का उपयोग Call करने के लिए करते है उस हरे बटन पर आपको क्लिक करना है.
2. Call के ऑप्शन में जाने के बाद आपके सामने पूरी Call history आ जाएगी यानि की आपने किन-किन लोगो को call किये है और आपको किन-किन लोगो के Call आये है.
3. उसके बाद आपको किसी भी एक नंबर पर जाना है और नंबर पर जाने के बाद आपको राइट साइड में दिए गए “Option” के बटन पर क्लिक करना है.
4. Option पर क्लिक करने के बाद आपको निचे स्क्रोल करना है और सबसे निचे आपको एक “Edit Call Log” का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है.
5. Edit Call Log पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नंबर सिलेक्ट करने के ऑप्शन आ जायेंगे अगर आप आपको सिर्फ चुनिंदा नंबर डिलीट करने है तो आप उन्ही को सिलेक्ट कर सकते है हमें पूरी कॉल हिस्ट्री डिलीट करनी है इसी लिए हम सिलेक्ट ऑल पर क्लिक करेंगे.
6. सिलेक्ट ऑल पर क्लिक करने के बाद आपके सारे कॉन्टैक्ट सिलेक्ट हो जायेंगे उसके बाद आपको Delete वाले बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप डिलीट वाले बटन पर क्लिक करेंगे आपकी सारी Call History डिलीट हो जाएगी.
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने जिओ फ़ोन की Call History को डिलीट कर सकते है अब जिओ फ़ोन से जुड़े अन्य सवालो के बारे में जानते है.
जिओ फ़ोन में Conference कॉल कैसे करे?
दोस्तों Conference कॉल का मतलब होता है एक साथ दो से ज्यादा लोगो के साथ बात करना जिओ फ़ोन में भी Conference कॉल का पर्याय मजूद है जिओ फ़ोन से Conference कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन के लॉक को खोल लेना है उसके बाद आपको अपने Call Log में जाना है Call Log में जाने के बाद आपको जिस व्यक्ति के साथ बात करनी है उस व्यक्ति को आपको Call करना है Call रिसीव होने के बाद वह व्यक्ति आपके साथ जुड़ जायेगा.
अब इस कॉल में अगर आपको दूसरे व्यक्ति को जोड़ना है तो इसके लिए आपको Option पर क्लिक करना है Option पर क्लिक करने के बाद पहले नंबर पर आपके सामने ऑप्शन आ जायेगा Add Call का आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है Add Call पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके फ़ोन में मजूद सभी नंबर आ जायेंगे अब आप जिस किसी तीसरे व्यक्ति को आपके साथ जोड़ना चाहते है आपको उसके नंबर क्लिक करना है उस नंबर पर क्लिक करने के बाद उस व्यक्ति को कॉल जायेगा और जैसे ही वह व्यक्ति आपका कॉल रिसीव करेगा वैसे ही वह आपके साथ जुड़ जायेगा अब आप तीनो एक साथ बात कर सकते है.
जिओ फोन से जुड़े FAQ
जिओ फ़ोन में किसी भी प्रकार की ब्लैकलिस्ट मजूद नहीं है इसी लिए आप जिओ फ़ोन में किसी भी नंबर को ब्लॉक नहीं कर सकते.
जी हां आप जिओ फ़ोन में Conference कॉल कर सकते है और एक साथ ४ लोगो को कॉल में कनेक्ट कर सकते है.
contact में जाये और जिस कॉन्टैक्ट को आप सिलेक्ट करना चाहते है उसपर जाये और Option के बटन पर क्लिक करे ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Share के बटन पर क्लिक करके आप उस कॉन्टैक्ट को share कर सकते है.
जिस बटन का इस्तेमाल आप कॉल करने के लिए करते है उस हरे बटन पर क्लिक करे और राइट साइड में स्क्रोल करे जहा पर आपको Missed का ऑप्शन मिलेगा वहा पर आपको सभी Missed Call देखने मिलेंगे.
जिस नंबर से आपको कॉल आया है उस नंबर पर जाए और Option के बटन पर क्लिक करे उसके बाद आपको तीसरे नंबर पर Create New Contact का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके आप नए नंबर को Save कर सकते है.
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था जियो फोन में नंबर कैसे हटाए जाते है? में आशा करता हु की आप समझ गए होंगे की आप किस प्रकार से अपने जिओ फ़ोन से किसी भी Contact Number की आसानी से हटा सकते है और में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जरूर आपके सवाल का जवाब देनी की कोशिश करेंगे धन्यवाद.