दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है जिओ फोन अपडेट कैसे करे? जैसा की हम सब जानते है की आज के ज़माने में सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना पसंद करते है लेकिन जब से रिलायंस कंपनी ने अपना 4G जिओ फ़ोन लॉन्च किया है तब से काफी सारे लोग इस जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करने लगे है क्योकि यह पहला कीपैड वाला 4G फोन है काफी लोगो ने इस फ़ोन को काफी पसंद किया है और कई सारे लोग आज भी इस जिओ फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है.
जब कोई भी कंपनी अपना मोबाइल फ़ोन लॉन्च करती है तो वह उसमे बदलाव करती रहती है यानि की उस फ़ोन में नयी-नयी चीजे डालती रहती है जैसे की शुरुवाती समय में जिओ फ़ोन में WhatsApp मौजूद नहीं था लेकिन जिओ कंपनीने कुछ ही दिनों में अपने जिओ फ़ोन में WhatsApp लॉन्च किया इसी तरह से हर मोबाइल कंपनी अपने फ़ोन में आये दिन कुछ न कुछ नए Update लाते रहते है लेकिन बहुत से लोगो को यह पता नहीं होता की उन Update को अपने मोबाइल फ़ोन में कैसे लाये तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय पर जानकरी देने वाले है आज हम आपको बताएँगे की Jio Phone Update kaise kare.
Jio Phone Update करना क्यों जरुरी है?
- जिओ फ़ोन अपडेट करने से आपका मोबाइल हैंग नहीं होता जिससे आपका समय बचता है.
- यदि आपके फ़ोन में battery की समस्या है यानि की आपके फ़ोन की battery जल्दी खत्म हो जाती है तो फ़ोन अपडेट करने से battery performance बढ़ जाती है.
- जिओ फ़ोन अपडेट करने से अगर कंपनी द्वारा कोई नया फीचर feature लॉन्च किया गया है तो उसे आप फ़ोन अपडेट करके इस्तेमाल कर सकते है.
- अगर आपका जिओ फ़ोन कम स्पीड से चल रहा है तो मोबाइल अपडेट करने पर आपके फ़ोन की स्पीड बढ़ सकती है.
- अगर आपके जिओ फ़ोन में अन्य किसी भी प्रकार की समस्याएं है तो वह समस्याएं अपडेट के दौरान खत्म हो सकती है.
Jio Phone Update करने से पहले इन बातो का ध्यान रखे
आपको अपना फ़ोन अपडेट करने से पहले कुछ जरुरी चीजों का ध्यान रखना है जिससे आपको फ़ोन अपडेट करते समय परेशानियों का सामना न करना पड़े.
- अगर आपको नहीं पता तो बता दे की जिओ फ़ोन अपडेट होने में थोड़ा समय लगता है इसी लिए आपको फ़ोन अपडेट करने से पहले फोन को फुल चार्ज कर लेना है जिससे अपडेट के दौरान आपके Phone की Battery खत्म ना हो.
- आपको अपने फ़ोन को अपडेट करने से पहले चेक कर लेना है आपका इंटरनेट कनेक्शन ऑन है या नहीं अगर आपके फ़ोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑन नहीं है तो आपको पहले फ़ोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑन कर लेना है.
- जिओ फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन को ऑन कर ले.
Jio Phone Update कैसे करे?
दोस्तों अगर आप भी जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते है और आपको नहीं पता की जिओ फ़ोन को किस प्रकार अपडेट किया जाता है तो आपको जिओ फ़ोन को अपडेट करने की सारी जानकारी निचे दी गयी है उस जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.
Step 1- जिओ फ़ोन को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन के लॉक को खोलना है और इंटरनेट कनेक्शन को ऑन कर लेना है.
Step 2- इंटरनेट कनेक्शन ऑन होने के बाद आपको अपने जिओ फ़ोन के “Settings” में चले जाना है जहा पर आपको अपने फ़ोन की सभी Settings देखने मिलेंगी.
Step 3- उसके बाद आपको राइट साइड में स्क्रोल करना है यानि अपने जिओ फ़ोन के राइट वाले बटन को दबाना है स्क्रोल करने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा “Device” का आपको उस ऑप्शन में चले जाना है.
Step 4- Device वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको पहले नंबर पर ही एक ऑप्शन मिलेगा “Software Update” का आपको उस Software Update वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
Step 5- Software Update वाले ऑप्शन पर क्लिक आपके सामने एक और ऑप्शन आ जायेगा “Download Software Update” का आपको Ok पर क्लिक कर देना है.
Step 6- अब आप जैसे ही Download Software Update पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका फ़ोन अपडेट होना शुरू हो हयेगा और कुछ ही समय में अपडेट हो जायेगा.
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने जिओ फ़ोन को अपडेट कर सकते है आपको एक बात और बता दे की इस प्रोसेस को कम्प्लीट होने में ५ से १० मिनट का समय लग सकता है यह सब आपके इंटरनेट स्पीड पर निर्भर करता है फ़ोन अपडेट होने के बाद आपके सामने कुछ जानकारी आ जाएगी जिसमे आपको बताया जायेगा की नए अपडेट में आपको कौन-कौनसे नए फीचर्स मिलने वाले है आप उस जानकारी को पढ़ कर यह जान सकते है की आपको इस अपडेट में कौन-कोनसी नयी चीजे मिलने वाली है इसी के साथ फ़ोन अपडेट होने पर आपकी बाकि समस्याएं भी दूर हो जाएगी उदाहरण के लिए फ़ोन हैंग होना, बैटरी जल्दी खत्म होना, फ़ोन की स्पीड कम होना आदि.
Jio Phone Update से जुड़े FAQ
जी हां जिओ फ़ोन अपडेट के लिए इंटरनेट कनेक्शन का ऑन होना जरुरी है.
वैसे तो फ़ोन अपडेट करने के कई सारे फायदे है जिसमे सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको नए फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए मिलते है.
नहीं फ़ोन अपडेट करने पर आपके फ़ोन में मौजूद डेटा डिलीट नहीं होता.
जिओ फ़ोन अपडेट करने की शॉर्ट जानकारी – Settings > Device > Software Update > Download Software Update.
इसके लिए आपको Settings में जा कर Software Update में जाना है अगर आपके फ़ोन के लिए कोई नहीं अपडेट आया है तो वहा पर लिखा हुवा आएगा Download Software Update.
जिओ फ़ोन अपडेट करने पर आपको नए फीचर के साथ-साथ अन्य समस्याओ का भी समाधान मिलता है जैसे फ़ोन हैंग होना, बैटरी जल्दी खत्म होना, फ़ोन की स्पीड कम होना आदि.
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था जिओ फोन अपडेट कैसे करे? में आशा करता हु की आप समझ गए होंगे की आप किस प्रकार से अपने जिओ फ़ोन को अपडेट कर सकते है और किस प्रकार अपने जिओ फ़ोन नए फीचर्स इनस्टॉल कर सकते हो और में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आm प कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जरूर आपके सवाल का जवाब देनी की कोशिश करेंगे धन्यवाद.