Best social media post maker App – प्रोफेशनल सोशल मीडिया पोस्ट कैसे बनाये ?

सोशल मीडिया का बढ़ता Use देखकर Facebook , Instagram जैसे Popular सोशल मीडिया platform पर हर कोई अपनी ब्रांडिंग और सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है ! चाहे वो personal branding हो , या Business branding आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है ! लेकिन लोग हमेशा Confuse रहते है की Best social media post maker App कोनसा है ?

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर Attractive और unique बनने के लिए social Media posts का काफी बड़ा योगदान होता है ! दोस्तों आपने भी सोशल मीडिया पर किसी बिज़नेस का advertisement देखा होगा ! आपने कभी सोचा है ? यह business advertisement इतने Clean और Attractive कैसे बनाते है ?

काफी सारे दोस्तों के मन में सवाल होते है की social Media posts kaise banaye ? क्या phone से professional social Media posts बना सकते है ? जी हाँ Friends आप अपने Android Phone से ही काफी अच्छी अच्छी और High Quality social Media Posts बना सकते है वो भी बिलकुल Free ! आज हम एक Best social media post maker App का Review करने वाले है

- Advertisement -

वैसे देखा जाये तो Playstore पर काफी सारे Applications है जिसमे हम सोशल मीडिया के लिए Posts बना सकते है ! लेकिन आज हम जिस Mobile App की बात कर रहे है उसका नाम है “social Media Post Maker” ! यह एक काफी शानदार Application है ! जिसमे आपको लगभग सारे फीचर्स मिल जाते है जिनकी मदत से आप अपने social Media के Posts बना सकते है !

अगर आपका फेसबुक, इंस्टाग्राम या कोई और सोशल मीडिया पर कोई Memes पेज है ! या कोई Motivation , jokes कोई भी Category का पेज है तो इस App की आपको बहुत ज्यादा जरुरत है ! इस App का use करके आप कोई भी Meme या Posts बना सकते है !

How to Download | यह App कैसे Download करे ?

यह एक काफी सिंपल Step है ! लेकिन आप लोगों को Download करने में कोई परेशानी ना हो इसलिए बता रहा हूँ ! सबसे पहले तो आपको अपना Playstore open कर लेना है ! इसके बाद सर्च करना है – “social Media Post maker”

Best Social Media Post Maker App

इस Application को आपको अपने फ़ोन में Download कर लेना है !

Social Media Post maker कैसे Use करें ?

इस App को Download करके Open करने के बाद कुछ इस तरह Interface दिखेगा !

- Advertisement -

इस अप्प में आपको कई सारे फीचर्स मिलते है ! Add Image , Add Text , Graphics , shapes … जैसे basic फीचर्स के साथ ही कई Advance Features भी इस app में देखने को मिलते है ! जैसे इस app में आप अपने सोशल मीडिया posts को scheduled कर सकते है !

इसमें कई सारे Ready – Made टेम्पलेट्स आपको मिलते है जिनको Use करके आप काफी समय बचा सकते है और अपने social media post को एक Professional look दे सकते हो !

इसमें आपको हर Category के लिए Template मिल जायेगा , बस आपको उस Template को Choose करना है और उसको Edit करना है !

How To Make Custom Design Post ? Custom पोस्ट कैसे बनाये ?

अगर आप कुछ Custom Design इस्तेमाल करके post बनाना चाहते है (Without Template) तो निचे वाले “+” के button पर click करना है !

“+” पर क्लिक करते ही सारा customization आपके पास आएगा ! आप जैसा चाहे वैसे पोस्ट Edit कर सकते है !इस App में आपको customization में बहुत सारे Options मिलते है ! जिनकी मदत से आप बेहतरीन Posts Create कर सकते है !”+” पर क्लिक करते ही सारा customization आपके पास आएगा ! आप जैसा चाहे वैसे पोस्ट Edit कर सकते है !

इसमें लगभग सभी सोशल medias के Posts के Size दिए हुए है ! आपको बस Choose करना होता है की आपको किस Platform के लिए Post बनानी है !

यहाँ पर आपको Instagram post से लेकर Instagram Story तक सभी की Size मिलती है ! यहाँ से आप YouTube Videos के लिए Thumbnail भी बना सकते है !

facebook और अन्य सोशल मीडिया platforms के लिए भी इस App में अलग अलग Sizes मौजूद है !

Custum Size में post बनाने के लिए आपको Simply Custom Size पर Click करना है ! और साइज Enter करनी है अपनी मर्ज़ी से !

Features of Social Media Post Maker / सोशल मीडिया पोस्ट मेकर के फीचर्स

बाकि सब एडिटिंग Apps की तरह Social Media Post Maker App में भी सभी फीचर्स है , लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी फीचर्स है जो की काफी शानदार है ! यह फीचर्स आपके बहुत काम आ सकते है !

अगर आप Paid Promotion के लिए कोई पोस्ट बना रहे है ? तो यह App बहुत Usefull हो सकता है ! क्योंकि यह App आपके post को काफी प्रोफेशनल Looking बना सकता है !

अब बात करते इस App के Features के बारे में , क्या क्या फीचर्स है इस App में जो हमारे Editing Experience को काफी प्रोफेशनल और Simple बनाते है !

Add Text

Add Text यह एक कोई भी Editing Application का काफी Common Option होता है ! जिसकी मदत से हम कोई भी Text हमारे Content में Add कर सकते है ! यह फीचर इस App में भी मौजूद है ! जो की काफी बढ़िया और Important Feature है ! Text Add करने के बाद उसको हम Rotate कर सकते है इसके Rotation फीचर के साथ ! उसके बाद Text Size भी Increase और Decrease कर सकते है ! Text Color Change करने का फीचर भी इसमें है ! इसके बाद Text Fonts Change , Shadow ,Style ,Opacity ,Letter Spacing ,Vertical Spacing जैसे फीचर्स Text में मिलते है !

Add Image

यह भी एक एक Common option है ! यह फीचर भी लगभग सभी Editing Apps में होता है ! इसकी मदत से आप कोई External Image अपने Content में Add कर सकते हो !

Background

Background यह एक काफी Important फीचर होता है ! social media posts में Background बहुत बड़ा Role play करता है ! इस App में आप Transparent Background के साथ custom color background भी सेट कर सकते है ! इस App की खास बात यह है की इसमें आपको background के लिए पूरा background Store मिलता है जहा पर background Images का Collection होता है ! यहाँ पर आपको हर category के background मिल जाते है !

Graphics

किसी भी पोस्ट को Attractive Look देने के लिए Graphics Images बहुत जरुरी होती है ! लेकिन अगर आपके पास यह App है तो आपको Google से या कही से भी Images Download करने की जरुरत नहीं है ! क्योंकि social media post maker App me आपको ग्राफ़िक्स इमेजेज का Collection मिलता है जहा से आप images आपके Social media post में Add कर सकते है ! यहाँ पर लगभग सभी टाइप के Graphics मिलते है !

Shapes

अगर आप अपने पोस्ट में कोई Shapes Add करना चाहते है जैसे Circle , Triangle etc . तो यहाँ पर आपके लिए है Shapes का Collection जिसमे आपको अलग अलग shapes मिलते है ! यहाँ पर काफी Different और Stylish shapes मिलते है !

Text Arts

अगर आप Text Arts Add करना चाहते है! तो इस App में बहुत सारे Text Arts मिलते है ! जैसे Fastival Text Arts ,Birthday Text Arts etc .

Social Media Post Maker क्यों Use करें ?

जैसा की हमने पहले भी बताया है की Playstore पर हजारों ऐसी Apps मिल जाएगी ! लेकिन शायद किसी Free version App में आपको इतने फीचर मिलेंगे ! इस App की Size भी कम है और काफी Easy है Use करने में ! इस App में और भी फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे जैसे Social media post planner जिसमे आप अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स को Scheduled कर सकते है ! Overall बात करें तो App काफी बढ़िया है ! Playstore पर इस App की रेटिंग 4.7 है ! जो की काफी अच्छी मानी जाती है !

- Advertisement -

Related Articles

11 COMMENTS

  1. That is really attention-grabbing, You’re an overly skilled blogger.

    I’ve joined your rss feed and stay up for in search of extra of your magnificent post.

    Additionally, I’ve shared your website in my social networks

    Keep up the good work!

  2. What’s up everyone, it’s my first visit at this web site, and post is actually fruitful in support of me,
    keep up posting these articles or reviews.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories