IPL 2021 ऑनलाइन कैसे देखे FREE में ? | मोबाइल पर Live IPL Match कैसे देखे ?

IPL 2021 Live Streaming (आईपीएल 2021 लाइव देखे) : हम सब लोग जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो घडी बहुत जल्द आने वाली है क्योंकि IPL 2021 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है . ९ अप्रैल २०२१ से IPL 2021 की शुरुआत होने जा रही है लेकिन हर साल की तरह ही इस साल भी कई लोगों का यह सवाल है की IPL 2021 ऑनलाइन कैसे देखे ? और मोबाइल पर Live IPL Match ऑनलाइन कैसे देखे ?

- Advertisement -

भारत में लोगों को हमेशा से ही क्रिकेट मैचेस देखना पसंद है चाहे Twenty20 हो OneDay मैच हो या IPL , क्रिकेट के चाहने वाले क्रिकेट मैचेस को किसी भी तरीके से देख ही लेते है . 2008 में जब IPL की शुरुआत हुई थी तब से लेकर आज 2021 तक IPL को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है .

इस आर्टिकल में हम IPL 2021 ऑनलाइन देखने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए क्योंकि Online IPL Match देखने में काफी लोगों को अक्सर कई समस्याएं आती है .

- Advertisement -

मोबाइल पर IPL 2021 ऑनलाइन कैसे देखे ?

Hotstar और JioTV जैसे Live स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर आप IPL 2021 को अपने मोबाइल पर देख सकते है आप आईपीएल 2021 को Free में देखने के लिए हमारा यह स्टेप बाय स्टेप गाइड देख सकते है .

क्रिकेट की कोई भी मैच हो उसे हम कई माध्यमों से देख सकते है क्रिकेट मैच देखने के २ सबसे लोकप्रिय तरीके है जो सालों से चलते आ रहे है पहला है अपने TV पर घर बैठे लाइव क्रिकेट मैच देखना और दूसरा तरीका होता है स्टेडियम में जाकर क्रिकेट मैच देखना लेकिन आजकल इंटरनेट का जमाना है और आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी ऑनलाइन लाइव IPL 2021 मैच देख सकते है .

स्टेडियम में जाकर और टीवी के अलावा भी IPL की मैचेस को देखा जा सकता है आप अपने मोबाइल पर ऑनलाइन आईपीएल देख सकते है कई सारे ऐसे Apps और प्लेटफॉर्म्स है जहा पर IPL Live Streaming की जाती है . यहाँ पर हम उन्ही कुछ प्लेटफॉर्म्स के बारे में आपको बताने जा रहे है जहा पर आप IPL 2021 ऑनलाइन अपने मोबाइल से देख सकते है .

1. Disney+ Hotstar

सबसे पहले नंबर पर आता है Hotstar अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते है तो आप इस नाम से जरूर परिचित होंगे यह एक स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसपर आप TV Shows , Movies के साथ साथ LIVE क्रिकेट मैच भी देख सकते है . भारत में Hotstar ऑनलाइन क्रिकेट मैचेस देखने के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है , Hotstar पर आप सिर्फ IPL ही नहीं बल्कि दूसरी क्रिकेट मैचेस भी ऑनलाइन देख सकते है . Hotstar विभिन्न Versions में उपलब्ध है जैसे Android, iOS, iPadOS, Android TV , Apple TV और Web .

PC में Hotstar से ऑनलाइन Live IPL कैसे देखे ?

  1. Hotstar की आधिकारिक वेबसाइट hotstar.com पर जाए
  2. टॉप मेनू में Sports ऑप्शन पर जाकर Cricket सेलेक्ट करे
  3. जो IPL Cricket Match Live होगा उसपर क्लिक करे
  4. Live IPL मैच शुरू हो जाएगा

Mobile में Hotstar से ऑनलाइन Live IPL कैसे देखे ?

  1. सबसे पहले प्लेस्टोर से Hotstar App डाउनलोड करे
  2. टॉप मेनू में Sports ऑप्शन पर जाकर Cricket सेलेक्ट करे
  3. Live IPL Match पर क्लिक करे
  4. Live IPL मैच शुरू हो जाएगा

2. JioTv

अगर आप IPL 2021 ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से FREE में देखना चाहते है है तो यह तरीका आपके लिए काम कर सकता है ! अगर आप एक Jio उपभोक्ता है तो आप अपने स्मार्टफोन में JioTv App इनस्टॉल कर IPL 2021 ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन में देख सकते है , JioTv App में मूवीज , टीवी शोज के अलग अलग चैनल्स आपको जिओ की तरफ से मिलते है और आपको बता दूँ की आप इस ऍप में लाइव क्रिकेट मैचेस भी देख सकते है .

- Advertisement -

JioTv App पर IPL 2021 कैसे देखे ?

  1. JioTV App डाउनलोड करे
  2. JioTV App इनस्टॉल कर उसे ओपन करे
  3. ऍप ओपन होने के बाद बॉटम मेनू से Sport ऑप्शन सेलेक्ट करे
  4. यहाँ पर आप Live IPL Cricket Match देख सकते है

3. Facebook

फेसबुक पर आप केवल IPL 2021 ही नहीं बल्कि कोई भी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है क्योंकि फेसबुक पर भी कई बार लोग लाइव मैचेस का लाइव स्ट्रीमिंग करते है . अगर आप Facebook पर IPL 2021 देखना चाहते है तो आप निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है .

Facebook पर IPL 2021 ऑनलाइन कैसे देखे फ्री में –

  1. सबसे पहले अपना फेसबुक एप्लीकेशन या वेबसाइट ओपन करे
  2. फेसबुक के सर्च बॉक्स में “Cricket Live” टाइप करे और सर्च करे
  3. सर्च रिजल्ट में आपको जो मैचेस लाइव चल रही है वो दिखाई देगी
  4. लाइव मैच वाले वीडियो पर क्लिक करे
  5. लाइव क्रिकेट मैच शुरू हो जायेगा

4. TV Channel

Dream 11 IPL 2021 को आप TV चैनल्स पर भी देख सकते है इस साल आप IPL को Star Sports चैनल पर Live देख सकते है यह तो हो गयी बात भारत में IPL 2021 लाइव देखने की भारत में आप Star Sports चैनल पर IPL देख सकते है लेकिन अगर आप भारत से बाहर किसी देश में है तो आप IPL किस चैनल पर देख सकते है उसका भी लिस्ट हमने निचे दिया है .

  • Willow TV , ESPN (USA)
  • Channel 9 (Bangladesh)
  • Lemar TV (Afghanistan)
  • Sky Sports (UK,Irland)
  • Fox Sports (Australia)

5. Websites

गूगल पर कई ऐसी websites है जो IPL का लाइव स्ट्रीमिंग या लाइव स्कोर अपडेट करती रहती है आप उन websites पर भी IPL का स्कोर देख सकते है ऐसी ही कुछ फेमस Websites का लिस्ट में निचे दे रहा हु उन्हें भी आप चेक कर सकते है .

  1. Cricketbuzz
  2. NDTV क्रिकेट
  3. Bcci Tv
  4. Wah Cricket
  5. Sky Sports
  6. Star Sports

अंतिम शब्द

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की IPL 2021 ऑनलाइन कैसे देखे FREE में ? और मोबाइल पर Live IPL Match कैसे देखे ? इस आर्टिकल के माध्यम से आपको IPL 2021 ऑनलाइन कैसे देखे इससे सम्बंधित आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे यहाँ पर में एक और चीज आपको बताना चाहता हु की IPL या कोई भी Live स्ट्रीमिंग क्रिकेट मैच ऑनलाइन देखने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी प्लेटफार्म का इस्तेमाल न करे और ऑनलाइन लाइव मैच देखने के लिए कोई भी ऐसा अवैध काम न करे जिससे किसी का नुकसान हो .

उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है . यह आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे .

- Advertisement -

Related Articles

5 COMMENTS

  1. Search Info Today. Great Tech Resources. Explore Tech Information. Find More Information. Search Info, Find Tech Information, Great Sources Online. THANKS techyatri.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories