HomeREVIEWSजानिए 5 बेस्ट इंग्लिश को हिंदी में करने वाले ऍप्स के बारे...

जानिए 5 बेस्ट इंग्लिश को हिंदी में करने वाले ऍप्स के बारे में

अगर आप भी english ko hindi mein karne wala app ढूंढ रहे है तो आज आपकी तलाश खत्म हो जाएगी. क्योकि आज हम आपको ५ ऐसे एप्लिकेशन बताने वाले है जिनकी मदत से आप आसानी से किसी भी इंग्लिश text को हिंदी में कन्वर्ट कर सकते है. आज हम आपको जो एप्लिकेशन बताने वाले है उनका इस्तेमाल करना काफी आसान है !

कई सारे लोग ऐसे होते है जिनको इंग्लिश बोलने या समझने में कठिनाइया होती है इसी लिए यह एप्लीकेशंस उन व्यक्तियों के लिए काफी मदतगार साबित होंगे जो इंग्लिश की समस्या से परेशान है अगर आप चाहे तो text कन्वर्ट करने के साथ ही उन शब्दों का अर्थ समझकर आप इंग्लिश भाषा सिख भी सकते है !

english ko hindi mein karne wala app

आज के इस आर्टिकल में हम आपको जितने भी english to hindi app बताने वाले है उन apps को आप आसानी से google play store डाऊनलोड कर सकते है. आपको सारे एप्लिकेशन के बारे निचे विस्तार से जानकारी दी गयी है. आप किसी भी एक app को डाऊनलोड कर अपने टेक्स्ट को कन्वर्ट कर सकते है !

यह भी पढ़ें –
> Google meet क्या है और कैसे यूज करे – पूरी जानकारी हिंदी में
> Google people कार्ड क्या है – गूगल सर्च में अपना नाम लाए !
> Logo (लोगो ) Kaise Banaye – बेस्ट एप्लिकेशन और वेबसाइट
> YouTube से पैसे कैसे कमाए – यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका 2021
> Google Search history Delete कैसे करे 2021

1. Google Translate

About Google Translate App

Version6.13.0.03.335515430
Downloads500M+
Download Size23.98MB
Released On
Offered byGoogle LLC

Google Translate गूगल के द्वारा लॉन्च किया गया एक एप्लिकेशन है. जिसकी मदत से आप आसानी से इंग्लिश text को हिंदी में कन्वर्ट कर सकते है. हिंदी भाषा के साथ-साथ आपको अन्य भाषा कन्वर्ट करने का ऑप्शन भी आपको इस एप्लिकेशन में दिया गया है. English to hindi के साथ ही दूसरे भाषाओ को कन्वर्ट करने का पर्याय भी इस एप्लिकेशन में मौजूद है. इसके साथ ही Google Translate app में आपको voice टाइपिंग का भी पर्याय दिया गया है जिसकी मदत से आप बोल कर भी अपने टेक्स्ट को कन्वर्ट कर सकते है !

इस एप्लिकेशन में आपको वौइस् टाइपिंग का ऑप्शन भी दिया गया है. अगर आपको टाइपिंग करने में समस्या होती है तो आप इस वौइस् टाइपिंग की मदत ले सकते है. Google Translate एप्लिकेशन के प्ले-स्टोर पर ५०० मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड है इसी से आप इस एप्लिकेशन की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है. Google Translate एप्लिकेशन को डाऊनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे !

2. Hindi English Translator

About Hindi English Translator App

Version1.1.5
Downloads100K
Download Size5.41MB
Released On12 Jul 2020
Offered byTechpeg

Hindi English Translator एक लोप्रिय एप्लिकेशन है जिसके प्ले-स्टोर पर एक लाख से भी अधिक डाऊनलोड है. इस एप्लिकेशन की मदत से आप English to hindi और hindi to English दोनों तरीके से टेक्स्ट को कन्वर्ट कर सकते है. यह एप्लिकेशन सभी तरह के एंड्रॉइड डिवाइज के लिए उपलब्ध है !

यह Techpeg की तरफ से बनाया गया English to hindi Translator app है. Hindi English Translator में voice टाइपिंग का पर्याय भी दिया गया है. इसी के साथ आप अन्य जगह से कॉपी किये गए पैरेग्राफ को भी आसानी से ट्रांसलेट कर सकते है !

3. Hi Dictionary

About Hi Dictionary App

Version1.5.9.9
Downloads10M+
Download Size19.24MB
Released On8 Dec 2017
Offered byFun And Hi Tool

दोस्तों Hi Dictionary एक ऐसा एप्लिकेशन है जो १०० से अधिक भाषाओ को सपोर्ट करता है. यानि की आप english to hindi के साथ-साथ अन्य भाषाओ का भी ट्रांसलेशन कर सकते है. इस लिए अगर आप भी मल्टीपल भाषाओ का ट्रांसलेशन करने के लिए एप्लिकेशन ढूंढ रहे है तो आप इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते है !

आप जिस किसी टेक्स्ट को हिंदी में कन्वर्ट करना चाहते है उस टेक्स्ट को आपको copy करना है और इस एप्लिकेशन को ओपन कर ट्रांसलेट वाले ऑप्शन में जा कर past कर देना है. आपका टेक्स्ट हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा Hi Dictionary एक लोकप्रिय एप्लिकेशन है जिसे Fun And Hi Tool द्वारा लॉन्च किया गया है !

4. English to Hindi Translator

About English To Hindi Translator App

Version3.9.7
Downloads1M+
Download Size8.82MB
Released On17 Jun 2020
Offered byDictionary And Translator

यह Dictionary And Translator की और से बनाया गया एक English to hindi Translator app है जिसकी मदत से आप आसानी से किसी भी इंग्लिश टेक्स्ट को हिंदी में बदल सकते है. Translator के साथ-साथ यह अंग्रेजी शब्दों की Dictionary भी जो आपको हर अंग्रेजी शब्द का अर्थ हिंदी में बताता है !

आप Dictionary And Translator app का इस्तेमाल इंग्लिश सिखने के लिए भी कर सकते है. क्योकि इस एप्लिकेशन में आपको हर अंग्रेजी शब्द के अर्थ हिंदी में मिलते है. यह app २०२० में ही लॉन्च हुवा है और आज इस एप्लिकेशन के १० लाख से भी अधिक डाउनलोड्स है. इसी से आप इस एप्लिकेशन की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है !

5. All Languages Translator

About All Languages Translator App

Version2.4.1
Downloads10M+
Download Size8.27MB
Released On29 Mar 2019
Offered byMobile Translator App

जैसा की आप इस एप्लिकेशन के नाम से ही समझ सकते की यह सारी भाषाओ को ट्रांसलेट करता है. यह Mobile Translator Apps की तरफ से बनाया गया All Languages Translator App है इस app को २९ मार्च २०१९ को लॉन्च किया गया था. आज के समय में इस एप्लिकेशन के प्ले-स्टोर पर १० मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड है !

इस एप्लिकेशन में आप अपने मोबाइल से इंग्लिश टेक्स्ट के फोटो खींच कर भी हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते है. जो की एक बहुत बड़ी बात है इसी के साथ इस एप्लिकेशन में आपको डिक्शनरी भी देखने मिलेगी जो आपकी इंग्लिश भाषा सुधरने में मदत करेगी. आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर सकते है !

conclusion

दोस्तों आज हमने देखा english ko hindi mein karne wala app आप इन एप्लिकेशन में से किसी भी एक एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से english टेक्स्ट को हिंदी में कन्वर्ट कर सकते है आशा करते है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा !

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे. क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com/
Rahul Patil is the founder of TechYatri.com, With a bachelor’s degree in computer science, Rahul specializes in delivering insightful gadget reviews, software reviews, Tech trends, and detailed how-to guides. Through TechYatri, he aims to simplify complex tech concepts and provide trustworthy, reliable content to a growing audience of tech enthusiasts.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories