Facebook video download kaise kare : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है facebook video kaise download kare जैसा की हम सब जानते है की फेसबुक एक बहुत ही पॉपुलर और लोकप्रिय सोशल मिडिया प्लेटफार्म है. हम लोग फेसबुक पर अपना अकाउंट बना सकते है. फेसबुक का इस्तेमाल हम अपने मनोरंजन के लिए और अपने दोस्तों से बाते करने के लिए करते है !
आप फेसबुक पर अलग-अलग पेज के साथ जुड़े होंगे. आप हमेशा लोगो द्वारा अपलोड किये गए विडिओ देखते होंगे उनमे से कई विडिओ आपको पसंद भी आते होंगे लेकिन पसंद आने पर आप उस विडिओ को डाऊनलोड नहीं कर सकते. क्योकि फेसबुक द्वारा विडिओ डाऊनलोड करने के लिए कोई भी पर्याय नहीं दिया गया है. लेकिन आज हम आपको बताएँगे की आप फेसबुक से विडिओ किस प्रकार डाऊनलोड कर सकते है !
Facebook Video Download Kaise Kare? फेसबुक वीडियो डाऊनलोड करने वाला App
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको कुछ facebook video download app और website बताएँगे जिनकी मदत से आप आसानी से facebook video download कर सकते है. उन website और App का इस्तेमाल कैसे करना है इसकी जानकारी आपको निचे विस्तार दी गयी उसकी मदत से आप इन एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते है. आपको जो भी एप्लिकेशन पसंद आता है उसके निचे दिए गए DOWNLOAD बटन पर क्लिक करके आप उस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर सकते है !
1. FastVid : Video Download For Facebook
Application Name | FastVid |
Version | 4.5.6 |
Downloads | 50,000,000 |
Offered By | FastVid |
Released On | 25 May 2015 |
FastVid काफी लोकप्रिय एप्लिकेशन है जिसके गूगल प्ले स्टोर पर 50,000,000 से भी अधिक डाऊनलोड है. इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर लेना है !
डाऊनलोड करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन को ओपन करना है. ओपन करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी आपको परमिशन देनी है और नेक्स्ट कर देना है. परमिशन देने के बाद आप आपके सामने इस एप्लिकेशन का होम पेज खुल जायेगा !
होमपेज पर आपको सबसे पहले Facebook का ऑप्शन नजर आएगा आपको वहा पर अपना खुद का Facebook अकाउंट लॉगिन कर लेना है. लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपका Facebook अकाउंट ओपन हो जायेगा उसके बाद आपको जिस किसी विडिओ को डाऊनलोड करना है उस विडिओ पर आपको क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने Download का ऑप्शन आ जायेगा उसपर क्लिक करके आप आसनी से उस Facebook विडिओ को फोन गैलरी में डाऊनलोड कर सकते है !
2. Video Downloader For Facebook
Application Name | Video Downloader For Facebook |
Version | 1.3.1 |
Downloads | 5,000,000 |
Offered By | QBE Soft |
Released On | 15 Apr 2019 |
इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके इस एप्लिकेशन को Download कर लेना है. एप्लिकेशन को डाऊनलोड करने के बाद आपको उस एप्लिकेशन को ओपन करना है. ओपन करने के बाद आपके सामने Video Downloader For Facebook ऍप का होम पेज खुल जायेगा !
आपको सबसे ऊपर स्लाइडर में ३ ऑप्शन दिखाई देंगे पहला BROWSE का दूसरा SAVED VIDEO और तीसरा PASTE LINK का. आपको सबसे पहले BROWSE ऑप्शन में जाना है और वहा पर अपना Facebook अकाउंट लॉगिन कर लेना है. अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपका अकाउंट आपके सामने खुल जायेगा !
अकाउंट खुलने के बाद आप जिस विडिओ को डाऊनलोड करना चाहते है उस विडिओ पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने Download का ऑप्शन आ जायेगा आपको उसपर क्लिक करना है. जैसे ही आप Download पर क्लिक करोगे आपका विडिओ डाऊनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा !
विडिओ पूरा डाऊनलोड होने के बाद आपको SAVED VIDEO वाले ऑप्शन में जाना है. वहा पर आपको आपका डाऊनलोड किया गया विडिओ नजर आएगा और उसके सामने आपको शेयर का बटन दिखाई देगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है. और विडिओ को अपनी फ़ोन गैलरी में शेयर कर लेना है. इस प्रकार से आप Facebook Video को Phone गैलरी में Save कर सकते है !
3. Vidma For FB : Free Video Downloader For Facebook
Application Name | Vidma For FB |
Version | 1.7.0 – Googleplay |
Downloads | 5,000,000 |
Offered By | Vidma Video Downloader |
Released On | 30 Mar 2020 |
FastVid भी एक बहुत अच्छा facebook video download Application है इस एप्लिकेशन को आपको निचे दिए गए डाऊनलोड पर क्लिक करके डाऊनलोड कर लेना है. डाऊनलोड करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन को ओपन कर लेना है. एप्लिकेशन को ओपन करने के बाद आपके सामने इस एप्लिकेशन का होमपेज खुल जायेगा !
सबसे पहले आपसे एप्लिकेशन की कुछ परमिशन मांगी आपको निचे दिए गए Continue वाले बटन पर क्लिक करना है और परमिशन को ALLOW कर देना है. उसके बाद आपको Got it वाले बटन पर क्लिक कर देना है. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऊपर दो ऑप्शन आ जायेंगे पहला Facebook का और दूसरा Browser का !
आपको सबसे पहले Browser वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहा पर अपना Facebook अकाउंट लॉगिन कर लेना है. अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको अपना Facebook app ओपन करना है और आप जिस विडिओ को डाऊनलोड करना चाहते है उस विडिओ के लिंक को copy कर लेना है !
लिंक कॉपी करने के बाद आपको वापिस इस एप्लिकेशन में आना है और Facebook वाले ऑप्शन में जा कर लिंक को पेस्ट कर देना है. लिंक पेस्ट करने के बाद Download वाले बटन पर क्लिक करना है. Download वाले बटन पर क्लिक करते ही आपका विडिओ सीधा आपके फोन गैलरी में डाऊनलोड हो जायेगा !
Facebook Video Download करने वाली वेबसाइट
अगर आप बिना एप्लिकेशन डाऊनलोड किये फेसबुक विडिओ डाऊनलोड करना चाहते है तो आप वेबसाइट की मदत से विडिओ डाऊनलोड कर सकते है. इस वेबसाइट का नाम है Fbdown.net इस वेबसाइट की मदत से आप बिना एप्लिकेशन को डाऊनलोड किये फेसबुक विडिओ डाऊनलोड कर सकते है !
आपको सबसे पहल गूगल पर “Facebook Video Download” लिख कर सर्च करना है आपके सामने पहले नंबर पर ही Fbdown.net यह वेबसाइट आ जाएगी आपको उस वेबसाइट को ओपन करना है. ओपन करने के बाद आपके सामने लिंक पेस्ट करने का ऑप्शन आएगा आपने जिस विडिओ की लिंक फेसबुक से कॉपी की थी उस लिंक को आपको यहाँ पर पेस्ट कर देना है !
Link Past करने के बाद साइड में दिए गए Download बटन पर आपको क्लिक करना है. डाऊनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने विडिओ का थंबनेल आ जायेगा और उसके निचे आपको एक “More Options” का बटन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपको विडिओ की क्वालिटी सिलेक्ट करनी है. जैसे ही आप विडिओ की क्वालिटी सिलेक्ट कर्नेगे आपका विडिओ सीधे फोन गैलरी में डाऊनलोड हो जायेगा !
PC में Facebook Video Download कैसे करे?
बहुत से लोग PC या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आपने बहुत सी बार सर्च किया होगा की Computer Se Facebook Video Kaise Download Kare लेकिन आपको अगर अभी तक इसका जवाब नहीं मिला तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
Step 1 – आपको सबसे पहले अपने PC में अपना Facebook अकाउंट ओपन कर लेना ह अकाउंट ओपन करने के बाद आपको जिस किसी विडिओ को डाऊनलोड करना है उस विडिओ पर आपको राइट क्लिक कर विडिओ की लिंक को कॉपी कर लेना है.
Step 2 – Link Copy करने के बाद आपको New Tab ओपन करनी है और उस New Tab में Copy की गयी Link को पेस्ट कर देना है. Link को पेस्ट करने के बाद ऊपर दिख रही Link में से आपको “WWW” हटा देना है और उसकी जगह आपको “M” टाइप करना है और Enter कर देना है.
Step 3 – उसके बाद आपके सामने आपका विडिओ ओपन हो जायेगा आपको उस विडिओ को एक बार प्ले करना है १ से २ सेकंड विडिओ चलने के बाद उसे स्टॉप कर दीजिये और उस विडिओ पर दोबारा से राइट क्लिक कीजिये.
Step 4 – Right Click करने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन आ जायेगा “Save Video As” का आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है. और उसके बाद आप जहा पर इस विडिओ को Save करना चाहते है वहा पर आप इस विडिओ को आसानी से सेव कर सकते है.
कुछ इस प्रकार से आप बिना किसी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर की मदत से अपने PC या Computer में Facebook विडिओ डाऊनलोड कर सकते है !
अंतिम शब्द : Facebook video download kaise kare
तो दोस्तों यह था facebook video kaise download kare आप इन एप्लिकेशन या वेबसाइट की मदत से आसानी से फेसबुक विडिओ डाऊनलोड का सकते है. उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !
अन्य पढ़े –