गूगल से वीडियो डाउनलोड कैसे करे: आजकल इंटरनेट पर सभी लोग वीडियोस देखना पसंद करते है लेकिन कभी कभी हम कोई वीडियो काफी अच्छी लगती है और हम उस वीडियो को डाउनलोड करने की सोचते है लेकिन गूगल पर कई बार हम वीडियोस तो देखते है लेकिन वहा पर वीडियो डाउनलोड करने का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया होता है तो ऐसे में सवाल आता है की आखिर गूगल से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?
अगर आपको भी यह समस्या आ रही है और आप भी गूगल से कोई वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपको गूगल से वीडियोस डाउनलोड करने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे ने बताने जा रहे है जिनकी सहायता से आप कोई भी वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है .
आज हम जिन वीडियोस डाउनलोड करने के तरीकों के बारे में बात करने वाले है उनसे आप इंटरनेट पर गूगल और यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के वीडियोस तो डाउनलोड कर ही सकते है और साथ में आप बाकि अन्य websites के वीडियोस भी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे .
गूगल से Video कैसे Download करे ?
दोस्तों आज के समय में गूगल से वीडियो डाउनलोड करना काफी आसान है क्योंकि आजके समय में इंटरनेट पर काफी सारे ऐसे फ्री Softwares, Apps और Websites मौजूद है जो सिर्फ कुछ मिनटों में है किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर देते है .
आज हम आपको जिन गूगल से Video Download करने के तरीकों के बारे ने बताने जा रहे है उन सभी तरीकों से आप गूगल पर मौजूद वीडियोस को अपने laptop me , computer me , jio phone me और अपने किसी भी फ़ोन के gallery me आसानी से डाउनलोड कर सकते है .
कृपया ध्यान दें : इस आर्टिकल में बताई गयी जानकारी सिर्फ एजुकेशन उद्देश्य के लिए है इसलिए इंटरनेट पर किसी भी प्लेटफार्म से कोई भी वीडियो डाउनलोड करने से पहले उनकी Terms & Policy जरूर पढ़ लें . Google और YouTube जैसे कुछ प्रसिद्द प्लेटफॉर्म्स से वीडियो डाउनलोड करने के लिए तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन , सॉफ्टवेयर और वेबसाइट का उपयोग करना इनकी शर्तों के विरुद्ध है और Techyatri.com किसी भी प्लेटफार्म (Google , Youtube etc.) के terms & Policy उल्लंघन करने की सलाह या समर्थन नहीं करता है .
वेबसाइट से ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड कैसे करे ?
दोस्तों Google से Videos को Download करने का यह सबसे आसान और प्रसिद्ध तरीका है क्योंकि इसमें आपको किसी भी प्रकार का एप या सॉफ्टवेयर को अपने सिस्टम पर डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होती है तो चलिए जानते है गूगल से वीडियो डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका .
1 . सबसे पहले आपको जो वीडियो डाउनलोड करना है उसका URL कॉपी करें .
2 . URL कॉपी करने के बाद अपने वेब ब्राउज़र में https://en.savefrom.net/ इस वेबसाइट को ओपन करें .
3 . वेबसाइट ओपन होने के बाद इसके सर्च बॉक्स में आपको वीडियो का URL पेस्ट कर देना है जो आपने कॉपी किया है और पेस्ट करने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें .
4 . जैसे ही आप वीडियो का URL यहाँ पर पेस्ट करते है आपको निचे डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा और जैसे ही आप डाउनलोड कर क्लिक करते है आपका वीडियो डाउनलोड हो जायेगा , यहाँ पर वीडियो डाउनलोड करने के लिए MP4 और WEBM जैसे अलग अलग फोर्मट्स चुनने का भी ऑप्शन मिलता है .
इस वेबसाइट की मदत से आप Youtube, facebook, Hoststar, discovery, Ditto TV, SonyLiv, Daily Motion आदि जैसे अलग अलग प्लेटफॉर्म्स के वीडियोस को आसानी से डाउनलोड कर सकते है .
कुछ अन्य Websites जिनसे आप ऑनलाइन वीडियोस डाउनलोड कर सकते है –
- y2mate.com
- yt1s.com
- qdownloader.io
- keepv.id
एंड्राइड एप से ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड कैसे करे ?
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपको गूगल प्लेस्टोरे पर कई प्रकार की Google Se Video Download karne Wali Apps मिल जाएगी . एप की सहायता से वीडियोस डाउनलोड करने का यह फायदा होता है की सबसे पहले तो आपको एक यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस मिल जाता है जिससे काम जल्दी हो जाता है और App की मदत से वीडियोस काफी तेजी से Fast Speed में Download होती है .
दोस्तों Video Downloader Apps को playstore से डाउनलोड करना काफी आसान है आपको बस playstore पर जा के “Video Downloader” या “Video Downloader App” सर्च करना है इसके बाद आपके सामने कई सारी अच्छी अच्छी Video Downloader Apps आएँगी जिनमे से आप कोई भी एक अच्छा वाला एप डाउनलोड कर सकते है .
कुछ बेस्ट Video Downloader Apps –
- AVD Download Video Downloader
- All Video Downloader
- All Video Downloader
- Video Downloader
PC Software से ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड कैसे करे ?
अगर आप अपने कंप्यूटर / लैपटॉप पर गूगल से कोई वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो आप अपने PC में Video Downloader Software को भी डाउनलोड करके यूज़ कर सकते है .
PC के लिए वीडियो downloading वाले कई Softwares मौजूद है लेकिन हम आपको ClipGrab को यूज़ करने का सुझाव देंगे आपको बता दे ClipGrab एक फ्री Video Downloader Software है जिसकी सहायता से आप इंटरनेट से कोई भी वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है .
इस सॉफ्टवेयर में भी आपको वीडियो का URL कॉपी करके पेस्ट करना होता है और उसके बाद उस वीडियो को आप आसानी से अपने सिस्टम के gallery में किसी भी फोल्डर में डाउनलोड करके save कर सकते है .
Google Se Video Download Kaise Kare FAQ
गूगल से वीडियो कैसे डाउनलोड करे गैलरी में ?
सबसे पहले उस वीडियो पर जाएं जिसे आप गैलरी में Save करना चाहते हैं इसके बाद आपको लिंक शेयर करने के लिए शेयर विकल्प मिलेगा यहाँ पर आपको ”copy to clipboard” विकल्प चुनना है इसके बाद आपको उस लिंक को हमने बताये हुए Website / App में उसे पेस्ट करना होगा जिसमें आपको डाउनलोड का विकल्प मिलेगा, जो गैलरी में वीडियो डाउनलोड करेगा .
गूगल से वीडियो डाउनलोड कैसे करे जिओ फ़ोन में ?
सबसे पहले उस वीडियो का लिंक कॉपी करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है उसके बाद आपके जिओ फ़ोन के ब्राउज़र में जाकर https://en.savefrom.net/ इस वेबसाइट को ओपन कर उसके बाद जो URL आपने कॉपी किया था उसे यहाँ पर पेस्ट कर दें , पेस्ट करने के बाद आपके सामने वीडियो डाउनलोड करने का विकल्प आ जायेगा जिसपर क्लिक कर के आप उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते है जो आप अपने जिओ फ़ोन से डाउनलोड करना चाहते है .
गूगल से वीडियो कैसे डाउनलोड करे कंप्यूटर में ?
सबसे पहले अपने कंप्यूटर में ClipGrab सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें उसके बाद उस वीडियो का URL कॉपी करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है उसके बाद उस URL को ClipGrab सॉफ्टवेयर में पेस्ट करे आपका वीडियो आपके कंप्यूटर में आसानी से डाउनलोड हो जायेगा
अंतिम शब्द
दोस्तों आज हमने सीखा गूगल से वीडियो डाउनलोड कैसे करे जिसमे हमने आपको ३ अलग अलग इंटरनेट से िदेओ डाउनलोड करने के तरीकों के बारे में बताया है उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं .
अन्य पढ़े –
- गूगल से Copyright Free Images कैसे डाउनलोड करे ?
- प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? Play Store Download Guide in Hindi
- मोबाइल से रिंगटोन कैसे डाउनलोड करे ?
- YouTube से MP3 Songs कैसे डाउनलोड करे?
Bhut hi accha article likha hai aapne
dhanywad apka !
Achha information dete ho aap apne blog ke madhyam se dhanyawad
Dhanywad apka !
बढ़िया जानकारी
बहुत बहुत धन्यवाद आपका !
Kitna easy language me samjhaya bro apne thank you so much
Glad You Like It !
MX TakaTak या Instagram की Video Download कैसे करने क्या हम इस ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं प्लीज इसके बारे में बताइए डिटेल में कि हम इससे इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है काफी हेल्पफुल आर्टिकल है आपका थैंक यू फॉर द डिस्क आर्टिकल No Watermark Video Download For All Social Media
All video download in one click moj, josh, mx takatak, facebook, instagram, a to z video डाऊनलोड करें एक क्लिक में यहाँ से Best video Downloadar
Your post is a good quality
bhai aap bahut acha likhte ho, isi tarah grow krte raho. thanks
Awesome Blog hai Sir
Nice replies in return of this difficulty with solid arguments and telling everything regarding that.|