कंप्यूटर में एंड्राइड एप्स कैसे चलाये ?

PC पर Android Apps का उपयोग करना चाहते हैं ? लेकिन आपको नहीं पता की कंप्यूटर पर एंड्राइड एप्स कैसे चलाते है? तो अब बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है !

- Advertisement -

एंड्राइड ऐप्स हम अक्सर अपने एंड्राइड स्मार्टफोन्स और अन्य Android Devices पर यूज़ करते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्राइड एप कैसे चलाये ? How to run android apps on pc ? मुझे पूरा यकीन है आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की Android Apps को कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करे और कैसे चलाये !

क्या वाक़ई एंड्राइड ऐप्स को कंप्यूटर में चलाना संभव है ?? तो इसका जवाब है Yess ! जी हाँ आप वाक़ई में किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर में चला सकते है !

- Advertisement -

एंड्राइड एक काफी शानदार ऑपरेटिंग सिस्टम है इसलिए लोग इसे इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है दूसरी ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में , Android Apps को इनस्टॉल करना और उन्हें यूज़ करना भी काफी आसान होता है आपको जो App चाहिए होता है वो आप आसानी से प्लेस्टोर से डाउनलोड करके यूज़ कर सकते है .

तो बिना समय बर्बाद किये शुरू करते है हमारा आज का टॉपिक – How To Run Android Apps On PC

PC पर एंड्रॉयड ऐप्स कैसे चलाये फ्री में ?

यहाँ पर हम कंप्यूटर/लैपटॉप में एंड्राइड एप्प्स चलाने के ऐसे तरीके के बारे में आपको बताने जा रहे है जो बिलकुल फ्री है .

कंप्यूटर में एंड्राइड एप चलाने के लिए हमारा सबसे बेस्ट तरीका है ‘Android Emulator’ का इस्तेमाल करना , इससे पहले की Android Emulator Software को अपने PC में डाउनलोड करके यूज़ किया जाये आपको यह पता होना जरुरी है की Android Emulator किसे कहते है .

Android Emulator क्या होता है ?

एंड्रॉइड एमुलेटर यह एक टूल होता है जो आपके कंप्यूटर पर एंड्रॉइड उपकरणों का अनुकरण करता है ताकि आप प्रत्येक भौतिक एंड्राइड डिवाइस की आवश्यकता के बिना विभिन्न उपकरणों और एंड्रॉइड एपीआई स्तरों पर अपने एप्लिकेशन का परीक्षण कर सकें , आसान शब्दों में Android Emulator आपको कंप्यूटर पर Android Apps को Run करने की अनुमति देता है .

- Advertisement -

इंटरनेट पर कई ऐसे Free Android Emulator Softwares उपलब्ध है जिनसे आप Android Apps को PC में चला सकते है लेकिन अभी तक का सबसे बेस्ट और प्रचलित Android Emulator Software है BlueStacks यह काफी पावरफुल और प्रसिद्द Free Android Emulator है .

अब हम जान लेते है है की कैसे BlueStack Software का इस्तेमाल किया जाता है , इसे आपको कैसे डाउनलोड करना है , PC में इसे कैसे इनस्टॉल करना है और इनस्टॉल करने के बाद इसमें एंड्राइड एप्प्स को कैसे चलाना है .

1. BlueStacks डाउनलोड करे

सबसे पहले आपको BlueStack Software को अपने PC में डाउनलोड करना होगा इसके लिए आप निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक कर सकते है .

2. कंप्यूटर में BlueStacks Install करे

BlueStack डाउनलोड करने के बाद आपको उसे अपने कंप्यूटर सिस्टम में इनस्टॉल कर लेना है इसके लिए आपको सबसे पहले डाउनलोड की गयी BlueStack की फाइल पर 2 बार क्लीक करना होगा उसके बाद आपके सामने एक PopUP विंडो आएगा जो आपसे परमिशन मांगेगा यहाँ पर आपको Yes को सिलेक्ट कर लेना है .

bluestack installation

Yes ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद BueStack की तरफ से आपको फिर एक PopUp आएगा जिसमे आपको एक Install now का ऑप्शन दिखेगा उस Install now वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है .

BlueStack Installation on pc

Install now पर क्लिक करने के बाद आपके PC में BlueStack Downloading होना शुरू हो जायेगा , डाउनलोडिंग की प्रोसेस में थोड़ा समय लग सकता है इसलिए डाउनलोड होने तक आपको थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है .

3. गूगल प्लेस्टोर में Sign In करे

BlueStacks इनस्टॉल होने के बाद आपके कंप्यूटर में bluestacks शुरू हो जायेगा यहाँ पर आपको अलग अलग Android Apps दिखाई देगी , Bluestacks में आपको प्लेस्टोर भी मिलता है जहा से आप कोई भी एंड्राइड एप आसानी से अपने PC इनस्टॉल कर सकते है .

जैसा की आपको पता होगा की गूगल प्लेस्टोर से बिना Sign In किए हम कोई भी एप्लीकेशन इनस्टॉल नहीं कर सकते है , BlueStack में भी आपको गूगल प्लेस्टोर में Sign In करना जरुरी होता है तभी आप प्लेस्टोर से Applications Download कर पाएंगे .

bluestacks

गूगल प्लेस्टोर में Sign In करना बड़ा ही आसान होता है , इसके लिए निचे बताई स्टेप्स को फॉलो करे –

  1. BlueStack में सबसे पहले PlayStore को ओपन करे
  2. अब अपना ईमेल ID और पासवर्ड डालें
  3. OK पर क्लिक कर टर्म्स एंड कंडीशंस को accept करे
  4. Next पर क्लिक करे

4. अपने पसंदीदा Apps डाउनलोड करे

एक बार गूगल प्लेस्टोर पर Sign In करने के बाद आप Playstore से अपने पसंदीदा Android Apps और Games अपने PC में डाउनलोड कर पाएंगे , Playstore से App कैसे Download करते है इसके बारे में आपको पता ही होगा . अपने मोबाइल में जो Playstore होता है Same वही Playstore आपको BlueStack में मिलता है सिर्फ थोड़ा बहुत इंटरफ़ेस में आपको चेंज लग सकता है .

FAQ’s

क्या कंप्यूटर में एंड्राइड एप चल सकता है ?

जी हाँ , Android Emulator की सहायता से कंप्यूटर/लैपटॉप में Android App चल सकता है .

कंप्यूटर में एंड्राइड एप्स कैसे चलाये ?

कंप्यूटर में BlueStack जैसे Android Emulator इनस्टॉल करके किसी भी कंप्यूटर(Windows/MAC) में एंड्राइड एप्स चलाये जा सकते है .

BlueStack क्या है ?

BlueStack एक फ्री Android Emulator सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम PC में एंड्राइड एप्स Run कर सकते है .

क्या BlueStack एक फ्री सॉफ्टवेयर है ?

जी हाँ क्या BlueStack एक फ्री सॉफ्टवेयर है , हालाँकि इसका Paid Version भी उपलब्ध है .

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने सीखा कंप्यूटर में एंड्राइड एप्स कैसे चलाये (How To Run Android Apps On PC) अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल के सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं .

- Advertisement -

Related Articles

3 COMMENTS

  1. Hello sir me bhi ak blogger hu pichale 2 साल se blogging kar रहा हू aur lagbhag 200+ artical post kar chuka हू लेकिन अभी bhi मुझे saphalata नही mil paya hai kuchh sujhav dijiye please

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories