दोस्तों आज हम देखने वाले है Jio फोन में फेसबुक ID कैसे बनाये जैसा की हम सब जानते है की आज का युग डिजिटल युग है सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है लेकिन हालही में जिओ ने अपना एक मोबाइल लॉन्च किया जिसमे की 4G इंटरनेट चलता था लोगो ने इस जिओ मोबाइल को काफी ज्यादा पसंद किया इस स्मार्टफोन के युग में काफी सारे लोग जिओ फोन का इस्तेमाल करते है. जिओ मोबाइल इस्तेमाल करते समय उन्हें कई प्रकार की समस्याएं भी आती है उसी में से एक समस्या है jio phone me facebook id kaise banaye?
तो अगर आप भी जिओ का मोबाइल इस्तेमाल करते है और आपको नहीं पता की जिओ फोन में फेसबुक आयडी कैसे बनाते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार जिओ फोन में अपनी फेसबुक आयडी बना सकते है. साथ ही में हम जिओ फोन से जुड़े अन्य सवालो के जवाब भी आपको देने वाले है तो चलिए शुरू करते है.
Jio फोन में फेसबुक कैसे डाउनलोड करे ?
Jio Phone Me Facebook Kaise Download Kare – दोस्तों आपको आयडी बनाने से पहले आपके जिओ फोन में फेसबुक एप्लिकेशन को डाऊनलोड करना होगा जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने अपने जिओ फोन के इंटरनेट को ऑन करना है. इंटरनेट ऑन करने के बाद आपको Jio Store में जाना है जिन लोगो को नहीं पता की Jio Store क्या होता है तो उन्हें बता दे की जिस प्रकार अन्य स्मार्टफोन में किसी भी एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए Play Store का उपयोग किया जाता है ठीक उसी प्रकार Jio फोन में एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए Jio Store का उपयोग किया जाता है जो की सर जिओ फोन में उपलब्ध होता है.
तो आपको अपने मोबाइल के Jio Store में जाना है Jio Store में जाने के बाद आपको वहा पर बहुत सारे एप्लिकेशन दिखाई देंगे आपको सर्च वाले ऑप्शन में जाना है और वहा पर फेसबुक सर्च करना है जैसे ही आप फेसबुक लिख कर सर्च करेंगे आपके सामने Facebook एप्लिकेशन आ जायेगा उसके बाद आपको उस एप्लिकेशन पर क्लिक करना है. एप्लिकेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इनस्टॉल का बटन आ जायेगा वहा से आपको Facebook एप्लिकेशन को इनस्टॉल कर लेना है. कुछ इस प्रकार से आप अपने जिओ फोन में फेसबुक एप्लिकेशन को इनस्टॉल कर सकते है. तो चलिए अब जानते है की आपको आयडी कैसे बनानी है.
Jio फोन में फेसबुक ID कैसे बनाये ?
अगर आप भी अपने जिओ में फेसबुक आयडी बनाना चाहते है तो आपको सारी जानकारी निचे विस्तार से समझाई गयी है. निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
1. आपको सबसे पहले अपने जिओ फोन के इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करना है और अपने फेसबुक एप्लिकेशन को ओपन करना है.
2. ओपन करने के बाद आपके सामने दो तरह के ऑप्शन आ जायेंगे पहला लॉगिन का और दूसरा ओपन न्यू अकाउंट का आपको नया अकाउंट बनाना है इसी लिए आपको दूसरे ऑप्शन ओपन न्यू अकाउंट पर क्लिक करना है.
3. न्यू अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ सूचनाएं दी जाएगी आपको उन्हें नेक्स्ट करना है. उसके बाद आपको अपना नाम डालने का ऑप्शन मिलेगा जहा पर आपको पहले कॉलम में अपना नाम डालना है और दूसरे कॉलम में सर नेम डालना है और निचे दिए गए नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है.
4. उसके बाद आपके मोबाइल में जो नंबर मौजूद है वह नंबर आपको दिखाई देगा अगर आप उसी नंबर से अकाउंट बनाना चाहते है तो आपको नेक्स्ट करना है अगर आप दूसरे किसी नंबर से अकाउंट बनाना चाहते है तो आप वहा पर दूसरा मोबाइल नंबर भी डाल सकते है.
5. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके सामने जनम तिथि सिलेक्ट करने का ऑप्शन आता है वहा से आपको अपनी जनम तिथि को सिलेक्ट करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है.
6. नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको अपना जेंडर सिलेक्ट करना है यानि की आप महिला है या पुरुष. जेंडर सिलेक्ट करने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है.
7. उसके बाद आपके सामने Password का ऑप्शन आएगा आपको अपना एक Password बनाकर वहा पर डालना है आपको एक ऐसा Password बनाना है जिसे की कोई भी तोड़ ना सके और वह Password आप कभी भूले ना. Password डालने के बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है.
8. Password डालकर नेक्स्ट करने के बाद आपकी फेसबुक आयडी तैयार हो जाएगी उसके बाद आप अपने अकाउंट को एडिट कर सकते है जैसे की अपनी प्रोफाइल फोटो लगा सकते है और बाकि की चीजे भी ऐड कर सकते है.
तो दोस्तों कुछ प्रकार से आप अपने जिओ फोन में Facebook ki id बना सकते है. अगर आप यह आयडी छोड़ कर कोई और आयडी बनाना चाहते है तो आप इस आयडी को लॉगआउट करके अन्य नंबर से दूसरी फेसबुक आयडी भी बना सकते है.
जिओ फ़ोन के फेसबुक से जुड़े FAQ
दोस्तों आपको बता दे की अगर आप अपने जिओ फोन में किसी भी एप्लिकेशन को इनस्टॉल करते है तो उसे अनइंस्टाल करने के लिए जिओ की तरफ से कोई भी पर्याय नहीं दिया गया है इसी लिए एक बार इनस्टॉल किये गए एप्लिकेशन को आप अनइंस्टाल नहीं कर सकते.
अगर आप बिना बिना फेसबुक इनस्टॉल किये जिओ फ़ोन में फेसबुक अकाउंट देखना चाहते है तो आप फेसबुक की वेबसाइट की मदत ले सकते है और वेबसाइट से फेसबुक को इस्तेमाल कर सकते है.
अगर आप जिओ फ़ोन में अपना फेसबुक प्रोफाइल फोटो चेंज करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने प्रोफाइल पर जाना है उसके बाद आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है और ऐड न्यू फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करना है और गैलरी से अपना मन चाहा फोटो अपलोड करना है.
अगर आप जिओ फोन में फेसबुक चलाते है और आप अपने किसी दोस्त को ढूंढ़ना चाहते है तो इसके लिए आपको सर्च वाले ऑप्शन में जाना है और वहा पर उस व्यक्ति का नाम डालना है जिसकी आयडी आपको ढूंढ़नी है अगर वह व्यक्ति फेसबुक का इस्तेमाल करता है तो उसकी प्रोफाइल आपके सामने आ जाएगी.
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था Jio फोन में फेसबुक ID कैसे बनाये ? में आशा करता हु की आप समझ गए होंगे की जिओ फोन में फेसबुक आयडी किस प्रकार बनाई जाती है और में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जरूर आपके सवाल का जवाब देनी की कोशिश करेंगे धन्यवाद.
Mast bro
Mast bro nice
Your blog is very good to have just started.