जिओ फ़ोन में Password कैसे चेंज किया जाता है?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है जिओ फ़ोन में Password कैसे चेंज किया जाता है? अगर आप जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो आपने देखा होगा की जिओ फ़ोन में आपको स्क्रीनलॉक भी दिया गया है जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल की सुरक्षा के लिए कर सकते है इस लोक का पासवर्ड ४ आंकड़ों में होता है यानि की आप ४ अंको वाला नंबर अपना पासवर्ड रख सकते है और अगर आप पासवर्ड लगा देते है तो उस नंबर को डाले बिना आपका जिओ मोबाइल ओपन नहीं होता.

- Advertisement -

लेकिन बहुत से लोगो को यह पता नहीं है की जिओ फ़ोन में स्क्रीनलॉक भी मौजूद है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार जिओ फ़ोन में स्क्रीनलॉक सेट कर सकते है और सेट किये गए पासवर्ड किस प्रकार वापिस बदल सकते है साथ ही हम आपको जिओ फ़ोन से जुडी अन्य जानकारी भी देंगे तो अगर आप भी जिओ भी जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो Jio Phone Me Password Kaise Change Kare इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े चलिए शुरू करते है.

जिओ फ़ोन में Password कैसे चेंज करे?

सबसे पहले हम देखते है की आपको अपने जिओ फ़ोन की सुरक्षा के लिए सेट किये गए पासवर्ड को हम बदल सकते है उसके बाद हम जानेंगे की हम अपने जिओ फ़ोन में password कैसे सेट कर सकते है. पासवर्ड चेंज करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे.

- Advertisement -

Step 1- सेट किये गए पासवर्ड को बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन की “setting” में जाना है.

Step 2- Setting में जाने के बाद आपको “privacy & security” ऑप्शन में जाना है जहा पर आपको पहले नंबर पर एक “Screen Lock” का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है.

Step 3- Screen Lock पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरे नंबर पर “Change Passcode” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर कली करना है.

Step 4- Change Passcode पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पासवर्ड डालने का ऑप्शन आ जायेगा आपको सबसे पहले अपना पुराना वाला पासवर्ड वहा पर डाल देना है और Ok के बटन पर क्लिक कर देना है.

Step 5- पुराना Password डालने के बाद आपके सामने Create Passcode का ऑप्शन आ जायेगा जहा पर आपको अपना नया Password डालना है और निचे भी कन्फर्म करने के लिए वही Password डालना है और change के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप change के ऑप्शन पर क्लिक करते है आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा.

- Advertisement -

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने जिओ फ़ोन में पासवर्ड को चेंज कर सकते है अब यह हो गयी पासवर्ड चेंज करने की प्रोसेस लेकिन अभी भी बहुत से लोगो को यह पता नहीं होता की जिओ फ़ोन में password किस प्रकार से सेट करना है तो अगर आपको भी नहीं पता की जिओ फ़ोन पासवर्ड सेट कैसे करे तो निचे दी गयी जानकरी को फॉलो करे क्योकि आपके फ़ोन की सुरक्षा के लिए पासवर्ड सेट करना जरुरी है.

जिओ फ़ोन में Password कैसे सेट करे?

अभी हमने देखा की सेट किये गए पासवर्ड कैसे चेंज किया जाता है अब हम देखते है की आपको अपने जिओ फ़ोन की सुरक्षा के लिए पासवर्ड किस प्रकार से सेट करना है पासवर्ड सेट करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे.

Step 1- जिओ फ़ोन में पासवर्ड सेट करने के लिए आपको सबसे पहले जिओ फ़ोन की “Setting” में जाना है.

Step 2- setting में जाने के बाद आपके सामने कई प्रकार की settings खुल जाएगी आपको राइट साइड में स्क्रोल करना है जहा दूसरे नंबर पर आपको एक “privacy & security” का ऑप्शन दिखाई देगा और उसमे पहले नंबर पर आपको “Screen Lock” का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है.

Step 3- Screen Lock में जाने के बाद आपको एक बार फिर से Ok के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जायेंगे पहला On का और दूसरा Off का आपको On पर क्लिक करना है.

Step 4- ON के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने password डालने का ऑप्शन आ जायेगा आपको वहा पर ४ अंको वाला password डालना है और उसकी निचे कन्फर्म करने के लिए आपको वही password डालना है जो आपने ऊपर के बॉक्स में डाला था.

Step 5- Password डालने के बाद निचे एक Create का बटन दिखाई देगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप Create के बटन पर क्लिक करते है वैसे ही आपका पासवर्ड active हो जायेगा.

जिओ फ़ोन से जुड़े FAQ

जिओ फोन का फ्रंट कैमरा कैसे ऑन करें?

जिओ फ़ोन के फ्रंट कैमरा को ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में जो कैमरा है उसे ओपन कर लेना है. ओपन करने के बाद आपके सामने आपके फ़ोन का बैक कैमरा खुल जायेगा फ्रंट कैमरा ओपन करने के लिए आपको ऑप्शन के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको फ्रंट को सिलेक्ट कर लेना है जैसे ही आप फ्रंट वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे आपके जिओ फ़ोन का फ्रंट कैमरा ओपन हो जायेगा.

जिओ फ़ोन में WiFi कैसे ऑन करे?

जिओ फ़ोन में WiFi ऑन करने के लिए आपको जिओ फ़ोन का लॉक खोलकर ऊपर वाले बटन पर क्लिक करना है जहा से आप इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करने के लिए जाते है उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको वहा पर Wifi का ऑप्शन मिल जायेगा जहा से आप अपने फोन को किसी भी फ़ोन के साथ कनेक्ट कर सकते है और इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है.

जिओ फ़ोन में वॉइस रिकॉर्ड कैसे करे?

दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की जिओ फ़ोन में वॉइस रिकॉर्ड करने के लिए किसी भी प्रकार का एप्लिकेशन नहीं दिया गया है तो इसके लिए आपको अपने गूगल को ओपन करना है गूगल को ओपन करने के बाद आपको वहा पर सर्च करना है spaekpipe सर्च करने के बाद आपके सामने जो पहली वेबसाइट आ जाएगी आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करना है. उस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज पर ही स्टार्ट रिकॉर्डिंग का ऑप्शन आ जायेगा आप वहा से आसानी से अपनी वॉइस रिकॉर्ड कर सकते है.

जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करे?

जिओ फ़ोन में रिंगटोन सेट करने के लिए आपको सबसे पहले जिओ फ़ोन की setting में जाना है और सेटिंग में जाने के बाद आपको राइट साइड में स्क्रोल करना है जहा पर आपको Personalization का ऑप्शन मिलेगा और उसमे आपको पहले नंबर पर Sound का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको दूसरे नंबर पर Tones का ऑप्शन मुलेगा आपको उसपर क्लिक करना है. Tones में जाने के बाद आपको Ringtone वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जहा से आप अपनी मनपसंद रिंगटोन अपने जिओ फ़ोन में सेट कर सकते है.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था जिओ फ़ोन में Password कैसे चेंज किया जाता है? में आशा करता हु की आप समझ गए होंगे की आप किस प्रकार से अपने जिओ फ़ोन के password को सेट कर सकते है और चेंज कर सकते है और में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जरूर आपके सवाल का जवाब देनी की कोशिश करेंगे धन्यवाद.

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories