HomeCOMPUTERलैपटॉप पर @ चिन्ह कैसे लिखे | How to write @ symbols...

लैपटॉप पर @ चिन्ह कैसे लिखे | How to write @ symbols on laptop

कंप्यूटर की इस दुनिया में हम रोजाना इंटरनेट और कम्प्यूटर्स के साथ काम करते है और इंटरनेट पर काम करते वक़्त कभी न कभी हमे अलग अलग प्रॉब्लम्स आते ही रहते है ऐसा ही एक आम प्रॉब्लम कई लोगों को आता है की लैपटॉप और कंप्यूटर में @ कैसे लिखे ? यह सवाल सुनने में आपको बड़ा ही अजीब लगेगा क्योंकि इसका जवाब बड़ा आसान है .

कई लोगों को शुरुआत से ही सिर्फ मोबाइल फ़ोन यूज़ करने की आदत होती है लेकिन जब वे अचानक से लैपटॉप या कंप्यूटर पर शिफ्ट होते है या नया लैपटॉप लेते है तब उन्हें ऐसे ही अलग अलग समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनको उस चीज का बिलकुल भी नॉलेज नहीं होता है .

खैर अगर आपको भी लैपटॉप में @ चिन्ह टाइप करने में समस्या आर ही है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से समझायेंगे की ‘लैपटॉप पर @ चिन्ह कैसे लिखे ‘ इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है .

लैपटॉप में @ चिन्ह कैसे लिखे ?

कंप्यूटर/लैपटॉप चलाते समय हम विभिन्न प्रकार के करैक्टर और सिम्बल्स इस्तेमाल करते है इन्ही में से एक है @ सिंबल जिसे ऐट दी रेट और ऐट नाम से भी जाना जाता है . @ चिन्ह का उपयोग सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते वक़्त और खासतौर पर ईमेल में इसका विशेष उपयोग होता है .

किसी भी लैपटॉप में @ चिन्ह कैसे लिखे यह आपके लैपटॉप की ऑपरेटिंग सिस्टम और आपके कीबोर्ड के प्रकार पर निर्भर करता है , विंडोज और मैक दोनों लैपटॉप पर @ सिंबल लिखने के लिए अलग अलग बटन दबाने होते है इसलिए आपको सबसे पहले अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पता करना होगा .

आमतौर पर ज्यादातर लोग विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाला लैपटॉप इस्तेमाल करते है , विंडोज लैपटॉप में @ लिखने के लिए Shift + 2 दबाएं आपका का काम हो जाएगा !

विंडोज लैपटॉप कीबोर्ड पर @ साइन कैसे टाइप करें ?

विंडोज लैपटॉप में साधारणतः उसमे अमेरिकन इंग्लिश कीबोर्ड होता है और इस कीबोर्ड पर @ सिंबल टाइप करने के लिए आपको Shift + 2 दबाना होगा .

how to type at the rate on windows

अगर आपका न्यूमेरिक कीबोर्ड है तब आप @ चिन्ह टाइप करने के लिए Ctrl + Alt + 2 या फिर Alt + 64 दबाएं.

विंडोज पर @ सिंबल टाइप करने के अन्य शॉर्टकट्स (कीबोर्ड के प्रकारनुसार) –

अंतरराष्ट्रीय स्पेनिश कीबोर्डAlt Gr + 2
इतालवी कीबोर्ड Alt Gr + Q
लाटिन अमरीकी स्पेनिश भाषा कीबोर्डAlt Gr + Q 
यूके इंग्लिश कीबोर्ड Shift + ` 
फ्रेंच कीबोर्डAlt Gr + à
न्यूमेरिक कीबोर्डCtrl + Alt + 2 या फिर Alt + 64 
अमेरिकन इंग्लिश कीबोर्डShift + 2 

एप्पल मैकबुक पर @ साइन कैसे लाएं ?

एप्पल के मैकबुक कीबोर्ड पर @ लिखने के लिए भी आपको Shift + 2 किज को दबाना है , मैकबुक प्रो में @ साइन टाइप करने के लिए आप मैकबुक इंग्लिश कीबोर्ड पर Alt + G और मैकबुक स्पैनिश भाषा वाले कीबोर्ड पर Alt + 2 दबाएं .

how to type at the rate on apple

ubuntu में @ चिन्ह कैसे लिखे ?

ubuntu यह विंडोज और मैकबुक से अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होता है यह एक लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम है . अगर आप ubuntu इस्तेमाल करते है तब इसमें भी आप Shift + 2 दबाकर @ सिंबल टाइप कर सकते है .

how to type at the rate on ubuntu

दोस्तों उम्मीद है आपको लैपटॉप पर @ चिन्ह कैसे लिखे (How to write @ symbols on laptop) इस सवाल का जवाब मिल गया होगा और यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी , अगर आपको लैपटॉप में @ सिंबल कैसे लिखे यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है .

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories