आजके टाइम पे वीडियो एडिटिंग की जरुरत किसे नहीं है , हर कोई आज अपने फ़ोन पे ही video edit करना चाहता है लेकिन कई लोग सही video editing app इस्तेमाल नहीं करने से video सही से Edit नहीं कर पाते है . इसलिए आजके इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Top 10 Video Editing Apps For Android के बारे में हिंदी में , यह पोस्ट पढ़ने के बाद video editing apps से रिलेटेड कोई सवाल नहीं रहेंगे और आप वीडियो एडिटिंग के लिए एक सही App आसानी से चुन सकते है .
Top 10 Video Editing Apps For Android 2023
जिस तरह से कंप्यूटर के लिए काफी फ्री वाले वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवर्स हमे देखने को मिलते है उसी तरह Android phones के लिए भी Video Editor Apps की कोई कमी नहीं है .
लेकिन एक सही App का चुनाव करना बहुत जरुरी है !
इसलिए हम आपके लिए लेकर आये है – Top 10 Video Editing Apps For Android
ध्यान दें – यह सूची वरीयता क्रम में नहीं है , इनमेसे आप किसी भी App को चुन सकते है जो आपको पसंद आता है .
#1 FilmoraGo
FilmoraGo एक काफी लोकप्रिय Video Editing App है जिसे लोग काफी पसंद भी करते है , इस app को playsore पर अभी तक 10M + Downloads हो चुके है .
बाकी सभी Video editing apps की तरह ही FilmoraGo में भी Basic features मौजूद है जैसे Cutting ,trimming , Add music etc. इसके साथ में इसमें कुछ एडवांस फीचर्स भी है जो इस app को ख़ास बनाते है .
FilmoraGo में काफी कमाल की Themes है जिन्हे हम अपने videos के लिए इस्तेमाल कर सकते है साथ ही इसमें High Quality Video Effects भी दिए हुए है .
दोस्तों इस Application के ज्यादा Features तो paid है लेकिन Free version में भी इसमें आपको फाकी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है .
FilmoraGo Features in Hindi
Features | description |
All in one professional tools | वीडियो एडिटिंग करने के लिए जितने भी बेसिक टूल्स होते है वो सभी All in one professional tools इस app में है . |
Animated Subtitles | इस Application में हम Animated Subtitles भी बना सकते है जो की एक काफी कमाल का फीचर है और सभी Apps में आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है . |
Speed Control | वीडियो की speed कम और ज्यादा करने के लिए इसमें Speed Control का भी फीचर मौजूद है . |
Audio Equilizer | Audio Equilizer का भी फीचर इस app में मौजूद है जिससे आप अच्छे से Audio Equilize कर सकते है . |
Effect Store | FilmoraGo app में Effect Store का भी एक बढ़िया फीचर है जिससे आप अपने videos को कमाल के effects दे सकते है . |
Special Features of FilmoraGo in Hindi
- इसमें प्रोफेशनल एडिटिंग का एक पूरा सेट मिलता है .
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म से (Facebook ,instagram etc.) डायरेक्ट फोटोज और वीडियोस इसमें import किये जा सकते है .
- रियल टाइम में वीडियो क्लिप preview किया जा सकता है .
- एक बहुत बड़ा थीम्स / टेम्पलेट्स और इफेक्ट्स का कलेक्शन इसमें मिलता है .
#2 KineMaster
इस app के बारे में तो बहुत Android users जानते ही होंगे , काफी फेमस Video Editing App है .
KineMaster की सबसे ख़ास बात यह है की यह App इस्तेमाल करने में काफी आसान है और इसमें वीडियो एडिटिंग वाले लगभग सभी काम हो जाते है .
अगर आप Quickly video बनाना चाहते है तो kinemaster आपके लिए एक बढ़िया App साबित हो सकता है , क्योंकि इसमें काफी फटाफट वीडियो बन जाता है .
इस App में भी बेसिक एडिटिंग functionality Available है , जो की एक वीडियो एडिटिंग App में होनी चाहिए और इसमें कुछ हटके फीचर्स भी है जो इस Aap को अलग बनाते है .
KineMaster Features in Hindi
- kinemaster में भी इंस्टेंट प्रीव्यू का फीचर मिलता है इससे वीडियो एडिटिंग के दौरान वीडियो प्रीव्यू किया जा सकता है .
- इस आप में Multiple Layer फीचर सबसे बेस्ट है जिसमे videos, images, text, effects, overlays, stickers और handwriting combine किया जा सकता है .
- एडिटिंग के समय वॉल्यूम पर सटीक नियंत्रण किया जा सकता है .
#3 PowerDirector
यह भी एक काफी फेमस Video Editing App है . यह app kinemaster से थोड़ा सिमिलर है क्योंकि kinemaster के कुछ फीचर्स powerdirector में भी देखने को मिलते है .
powerdirector की मदत से बहुत cool और बेहतरीन वीडियोस बनाये जा सकते है , यह app भी इस्तेमाल करने में आसान है .
इसमें आप प्रोफ़ेशनल वीडियोस बना सकते है , इस app में 30 अलग अलग effects मिलते है जिनको आप अपने वीडियो में लगा सकते है .
इसमें आपको वीडियो टुटोरिअल भी मिलता है जिससे आप powerdirector इस्तेमाल करना आसानी से सिख सकते है .
PowerDirector Features in Hindi
- 4k videos can be imported
- Chroma key selector
- Slow-motion editor
#4 Quik
यह एक काफी शानदार एप्लीकेशन है , इसमें काफी तेजी से एक High Quality Video बनायीं जा सकती है . यह बहुत फ़ास्ट और एक फ्री एप्लीकेशन है .
इसमें आपको सिर्फ photos add करने होते है और Quick के special effects के साथ Amazing videos बना सकते है .
Quick की सबसे ख़ास बात यह है के इसमें आटोमेटिक वीडियो क्रिएट होता है जिसे हम अपने camera roll में save कर सकते है अन्यथा डायरेक्ट सोशल प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते है .
यह एक विश्वसनीय App है जिसमे Ads नही दिखाए जाते जिसकी वजह से वीडियो बनाते वक़्त हमे कोई परेशानी नहीं होती है .
Top 10 Video Editing Apps For Android 2020 की लिस्ट में Quick App एक बहुत विशेष App है .
Quik App Features in Hindi
- Quick Gopro और Motion photos के साथ compatible है .
- videos 60fps में Save किया जा सकता है .
- Edited Videos Draft में Save किये जा सकते है जिन्हे बाद में Edit किया जा सकता है .
#5 VivaVideo
VivaVideo में काफी सारे प्रभावशाली Video Editing Features देखने को मिलते है . यह App विशेष रूप से प्रोफेशनल- वीडियोस बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसकी सहायता से आप अपने एंड्राइड डिवाइस से आसानी से वीडियो बना सकते है .
इस एप्लीकेशन में आप सैकड़ों Effects , filters ,animated clips ,stickers ,subtitles चुन सके है . इसमें अपना खुद का इनबिल्ट inbuilt slow-motion video maker और slideshow maker.उपलब्ध है .
वही अगर आवश्यक फीचर्स की बात जाए जैसे Trimming , merging , copy and pasting videos etc. आसानी से संचालित किये जा सकते है।
बाकी फेमस वीडियो एडिटिंग apps की तरह ही Viva Video को भी पसंद करने वालों की अधिक है , इस App में ही Video डायरेक्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा सकता है .
VivaVideo Features in Hindi
- इसमें खुद का Built-in Slow motion video editor उपलब्ध है .
- merging video clips. के लिए Video collage maker उपलब्ध है .
- विविध Quality के collage templates और themes इसमें चुन सकते है .
#6 VideoShow
VideoShow को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चूका है यह एक best free video editing android app है जो की playstore पर free में उपलब्ध है .
यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस के साथ यह विश्वसनीय और इस्तेमाल करने में एक बेहद आसान App है . आवश्यक Functions के अलावा, आप text , effects , music , live dubbing , sound effects जोड़कर अपने वीडियो को सुशोभित भी कर सकते हैं .
इस ऍप में आपको 50 अलग अलग थीम्स मिलती है और यहाँ पर आप video compressing करके वीडियो का साइज कम भी कर सकते है .
VideoShow Features in Hindi
- इसमें 50 अलग अलग विस्तृत थीम्स मिलती है जिससे एक सुन्दर और आकर्षक वीडियो , व्लॉग और slideshow बनाया जा सकता है .
- वीडियो का साउंडट्रैक MP3 में कन्वर्ट किया जा सकता है .
- background blur का फीचर उपलब्ध है .
- ऑडियो एडजस्टमेंट और voice enhancement का ऑप्शन मिलता है .
- Multiple background musics add किये जा सकते है .
#7 Adobe Premiere Clip
Adobe Premiere Clip एक ऐसा Android video editing app है जिससे आप अपने android device से quickly video edit कर सकते है . यह इस्तेमाल करने में काफी आसान और मजेदार app है .
इस ऍप की सबसे बड़ी खासियत है वीडियो एडिटिंग की क्षमता , जो भी photos और क्लिप्स आप सेलेक्ट करते है उसका यह app automatically वीडियो बनाकर देता है . इतना ही नहीं आप और भी अतिरिक्त वीडियो एडिटिंग फंक्शन्स के साथ अपना वीडियो बना सकते है जैसे cutting , adding transitions, trimming , filters , music , effects, etc.
यह ऍप बिलकुल फ्री है और इसमें Ads भी show नहीं होते , इसमें भी आपको सोशल शेयर का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपना वीडियो डायरेक्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते है .
Adobe Premiere Clip Features in Hindi
- तुरन्त वीडियो बनाने के लिए Automatic Mode
- बनाये हुए वीडियोस , Adobe Premiere Pro CC में Export किये जा सकते है .
- Auto Mix फीचर वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक को गतिशील रूप से संतुलित करता है .
#8 Funimate
Funimate मजेदार वीडियोस बनाने के लिए एक शानदार आप्लिकेशन है . यह app पलभर में एक Fun video बना सकता है और उसे तुरंत आटोमेटिक सोशल प्लेटफॉर्म्स पर शेयर भी किया जा सकता है . इसमें लगभग 100 एडवांस वीडियो इफेक्ट्स है जो की एक उत्तम शार्ट वीडियो बनाने के लिए काफी है .
इस app में आप शुरुआत में Signup करने की आवश्यकता होती है . इसमें आप अन्य लोगों को फॉलो भी कर सकते है और आप भी फॉलोवर्स पा सकते है . यह बिलकुल फ्री ऍप है लेकिन इसमें Ads show होते है
Funimate Features in Hindi
- 100 से ज्यादा advance video effects इसमें मौजूद है .
- अपने दोस्तों के साथ collab videos बना सकते है .
- आपके स्मार्टफोन में पहले से मौजूद तस्वीरों से DIY इफ़ेक्ट .
#9 Movie Maker
हमारे Top 10 Video Editing Apps For android 2020 list में एक और अच्छा ऍप है Movie Maker . यह ऍप भी बिलकुल फ्री है और इसमें भी वीडियो एडिटिंग वाले बेसिक टूल्स मौजूद है . इंस्टाग्राम के लिए 16: 9 squared format Videos इसमें बनाये जा सकते है .
यह ऍप शार्ट वीडियोस बनाने के लिए एक बेहतरीन App है लेकिन इसमें Ads show होते है जो आपको परेशान कर सकते है .
Movie Make Features in Hindi
- Motion track animation effects
- text animation effects
- Music slideshows feature
- A lots of stickers available
- lots of filters and cinematic effects
#10 Magisto Video Editor & Maker
Magisto उन लोगों के लिए एक शानदार वीडियो एडिटर ऐप है जिन्हें formal video editing का अनुभव नहीं है . यह वीडियो क्लिप , photo , music , text , effects और वीडियो फिल्टर को जोड़ती है, जिससे आपको बहुत प्रयास किए बिना एक उत्कृष्ट वीडियो बनाने में मदद मिलती है .
बस आपको वीडियो क्लिप्स और साउंडट्रैक के लिए म्यूजिक सेलेक्ट करना है , और आपका वीडियो मिनटों में तैयार हो जाता है .
इस App को FilmoraGo के alternative की नजर से भी देखा जा सकता है क्योंकि FilmoraGo के कुछ premium features आपको Free में मिलते है , यह App बिलकुल फ्री है .
Magisto Video Editor & Maker Features in Hindi
- इसका auto-editing फीचर बहुत बढ़िया है .
- Vloggers और Marketers के लिए इसमें Advance tools मौजूद है .
- Direct Share on social media (facebook ,instagram etc .)
दोस्तों Top 10 Video Editing Apps For Android 2021 इस लेख में हमने उन 10 video editing app के बारे में बताया है जो बाकि वीडियो एडिटिंग Apps के मुकाबले ज्यादा पॉपुलर है . playstore पर आपको ऐसे और भी कई video editor apps मिल जायेंगे लेकिन इस आर्टिकल में हमने सिर्फ टॉप 10 वाले apps के बारे में बताया है .
अन्य पढ़े –
Sir bhut acha likha hai. Mene bhi try kiya hai itna acha to nhi pr likh diya
Thank You Khemu ji
All this apps is amazing. All this apps are very easy to use. I am also use all this apps and mostly free apps for Android mobile phone. We can edit video, short video with music.
thanks
Sir aapka bahut bahut dhanyavad short video apps in india ke baare mein batane ke liye, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon aapka content bahut achha hai sir “keep it up”.