सफर तो सभी लोग करते हैं जिनमे से अधिकतर लोग train में सफर करते हैं। Train का सफर बहुत से लोगों को बहुत पसंद होता है और वो इसलिए क्योंकि train से आप खेत-खलियान को देखते हुए प्रकृति का मजा उठा सकते हैं।
Train में सफर तो हर कोई करता है लेकिन train का PNR status check करना या उसकी live location या train status के बारे में पता लगाना हर किसी को नहीं आता है।
तो आज इस article में हम आपको बताने वाले हैं WhatsApp से Train PNR और Train Status कैसे Check करते हैं।
इस article को पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से WhatsApp का इस्तेमाल करके किसी भी train के PNR status और उसकी live running status के बारे में पता लगा पाएंगे। Article को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
WhatsApp से Train PNR Status कैसे चेक करें?
पहले हम आपको WhatsApp की मदद से train के PNR को check करने के बारे में बताएंगे। WhatsApp से train का PNR status निकालने के लिए निचे दिए गए steps को ध्यान से follow करें।
- Train का PNR status जानने के लिए सबसे पहले आपको एक phone number को अपने phone में save करना होगा जो की है 9881193322.
- Number phone में save करने के बाद अब आपको train के PNR को इस number (9881193322) पर send करना होगा। Train का PNR आपको आपके train ticket पर मिल जाएगा।
- Number पर PNR send करने के पहले आपको उस phone number को अपने chat list में add करना होगा। Number को chat list में add करने के लिए आपको new chat पर click करना होगा।
- आपने उस number को जिस भी नाम से save करा होगा आपको उस नाम को ऊपर search करना होगा। उसके बाद उस number पर click करना होगा। जैसे हमने उस number को train enquiry के नाम से save किया है। इसलिए हमने train enquiry search करके उसपर click किया है।
- Train Enquiry पर click करने के बाद आपको उस train का PNR डालना है जिसकी details आप जानना चाहते हैं।
- जैसे ही आप PNR डालकर उस number पर send करेंगे वैसे ही आपके WhatsApp number पर reply आएगा जिसमे आपको train की जानकारी मिल जायेगी।
इस तरह आप बहुत आसानी से अपने WhatsApp की मदद से train PNR status को check कर सकते हैं। अब हम आपको बताएंगे की train का live status कैसे check करते हैं।
WhatsApp से Train की Live Location का पता कैसे करें?
WhatsApp से train का live location check करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करें।
- सबसे पहले अपने phone में इस number को (7349389104) अपने phone में save करें। ये number 7349389104 make my trip का official number है।
- अब आपको इस number को अपने WhatsApp chat list में add करना होगा। इसके लिए आपको new chat के button पर click करना होगा।
- अब आपको उस number को उस नाम से save करना होगा जिस नाम से आपने उसे अपने phone में save किया है।
- इसके बाद आपको train number type करके उस number पर send कर देना है। Train number send करते ही आपके पास उस train का live status आ जाएगा।
इस तरह आप बिना किसी app या website के PNR या Live train status निकल सकते हैं।
WhatsApp से PNR Status और Train Live Location पता करने के फायदे
- WhatsApp से PNR status या Train live location पता करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें किसी भी अन्य app या website का इस्तेमाल करने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है।
- Train के बारे में WhatsApp से प्राप्त जानकारी बिलकुल authentic होती है क्योंकि ये सीधी railways से आती है। अन्य किसी app या website से प्राप्त जानकारी गलत हो सकती है लेकिन WhatsApp से प्राप्त जानकारी गलत नहीं होती है। ऐसा बहुत कम होता है की WhatsApp से प्राप्त जानकारी गलत होती है।
WhatsApp से PNR Status और Train Live Location पता करने के नुक्सान
- कभी-कभी कुछ technical गड़बड़ के कारण WhatsApp से जानकारी जानकारी प्राप्त करने में देर हो जाती है।
WhatsApp से PNR Status और Train Live Location पता करने से सम्बंधित कुछ सवाल
- WhatsApp से PNR Status पता करने के लिए Phone Number?
WhatsApp से PNR status पता करने का phone number है 9881193322.
- WhatsApp से Live Train Location पता करने के लिए Phone Number?
WhatsApp से Live train location पता करने का phone number है 7349389104.
निष्कर्ष
WhatsApp की मदद से PNR और Live train status पता करना बहुत आसान है क्योंकि इसके लिए आपको किसी भी अन्य app या website का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है।
इसमें आप अपने WhatsApp की मदद से ही train की जानकारी निकाल सकते हैं। अब आपको समझ में आ गया होगा की WhatsApp से PNR और Live Train Status कैसे पता करते हैं।
हम उम्मीद करते हैं की आपको ये article और इसमें दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी।
अगर आप PNR या Train status से सम्बंधित हमसे कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो निचे comment कर सकते हैं।
Thanks for this amazing blog
Indian railway has advanced GPS tracking system through which they track the current location of train. MakeMyTrip had collaborated with them and was showing live status of train on WhatsApp. But, they didn’t make it long, i think after few months they have discontinued the service. From now onward, if you want to know where a particular is then simply check the current train running status online at IndianTrain.