Zee5 ऍप क्या है और कैसे इस्तेमाल करे

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Zee5 ऍप क्या है और कैसे इस्तेमाल करे दोस्तों यह एक मनोरंजन करने वाला एप्लिकेशन है इस ऍप में आपको बहुत से अलग अलग फीचर्स देखने मिलते है यह ऍप चलने में भी काफी स्मूथ है और अगर इसके यूजर्स की बात की जाये तो गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लिकेशन के १०० मिलियन से भी ज्यादा डाऊनलोड है !

- Advertisement -

इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते है की यह ऍप कितना मनोरंजन करने वाला होगा तो दोस्तों आज हम इसी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देखने वाले है की आखिर zee5 ऍप है क्या इसे इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसमें कोनसे अलग अलग फीचर्स है इसी विषय पर हम चर्चा करने वाले है तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े !

Zee5 ऍप क्या है ?

दोस्तों zee5 मनोरंजन करने वाला एक भारतीय एप्लिकेशन है . जिसे की Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज द्वारा 14 फरवरी 2018 को 12 भाषाओं में भारत में लॉन्च किया गया था . ZEE5 मोबाइल ऐप अन्य उपकरणों के साथ वेब, एंड्रॉइड, iOS, स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है . इस एप्लिकेशन में आप हर तरह के टीवी शो , वेबसिरिज, सीरियल, मूवीज, किड्स चैनल यह सभ देख सकते है !

- Advertisement -

इस एप्लिकेशन को आप १२ अलग अलग भाषावो में इस्तेमाल कर सकते है . फ्री के साथ-साथ आप इस एप्लिकेशन का प्रीमियम वर्जन भी खरीद सकते है . जिससे की आप इस एप्लिकेशन के और भी ज्यादा फीचर्स देख सकते है . आप इस एप्लिकेशन में अपने मनपसंद गाने भी सुन सकते है !

इसके साथ ही आपके टीवी में जो zee के चैनल होते है उन चैनल्स को आप अपने मोबाइल पर zee5 ऍप द्वारा लाइव देख सकते है . जिससे आप कही भी हो आप अपने मनपसंद मूवीज, सीरियल, वेबसिरिज कही से भी zee5 ऍप द्वारा अपने मोबाइल में देख सकते हो . मोबाइल के साथ ही इस एप्लिकेशन को आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में चला सकते हो !

zee5 लॉगइन

दोस्तों अगर आप भी इस एप्लिकेशन को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हो और आपको इस एप्लिकेशन में अकाउंट बनाना नहीं आता तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कारे !

1) जैसे ही आप इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर ओपन करोगे वैसे ही यह ऍप आपसे परमिशन मांगेगा आपको परमिशन दे देनी है .

2) उसके बाद आपके सामने लैंग्वेज का ऑप्शन आएगा आपको अपनी लैंग्वेज सिलेक्ट कर लेनी है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है .

- Advertisement -

3) बाद में आपको एक कंटेंट सिलेक्ट करना है यानि की आपको किस भाषा की मूवीज, सीरियल पसंद है वह सिलेक्ट कर आपको नेक्स्ट कर देना है .

4) उसके बाद आपको पूछा जायेगा की आप इस एप्लिकेशन का फ्री वर्जन इस्तेमाल करना चाहते या प्रीमियम आपको एक सिलेक्ट करना है और सिलेक्ट करके नेक्स्ट कर देना है .

5) बाद में आपके सामने ३ ऑप्शन आएंगे लॉगइन विथ गूगल, लॉगइन विथ फेसबुक और लॉगइन विथ ट्विटर आप चाहे तो इसे इ-मेल से भी लॉगइन कर सकते है आपको किसी एक प्लेटफार्म के साथ लॉग इन कर लेना है .

6) उसके बाद आपको रजिस्टर का ऑप्शन आएगा आपको अपना मोबाइल नंबर / इ-मेल आयडी और जन्म तिथि डालकर रजिस्टर कर देना है .

7) उसके बाद आपके मोबाइल नंबर / इ-मेल आयडी पर एक otp आएगा वह otp डालकर आपको नेक्स्ट करना है .

8) नेक्स्ट करने के बाद आपका zee5 अकाउंट एक्टिव हो जायेगा

Zee5 ऍप कैसे इस्तेमाल करे – फीचर्स

दोस्तों आप जैसे zee5 ऍप डाऊनलोड कर ओपन करते है वैसे ही आपके सामने सबसे पहले ऍप का होम पेज खुल जाता है आपको वहा बहुत सारी अलग अलग कैटगरी नजर आएगी उन कैटगरी को विस्तार से समझते है ताकि zee5 ऍप को इस्तेमाल करते समय आपको कोई भी समस्या ना हो !

होम – होम वाले ऑप्शन में आपको सभी कैटगरी के थोड़े थोड़े विडिओ दिखाई देंगे इस ऑप्शन में भी कई तरह की सब कैटगरी होती है . जैसे की zee5 पर ट्रेंडिंग विडिओ, zee5 टॉप २०, नए हिंदी एपिसोड ऐसी बहुत सी सब कैटगरी आपको इस ऑप्शन में देखने मिलती है !

और इन कैटगरी में जो विडिओ ट्रेंडिंग पर चल रहा है उन विडिओ को आपको दिखाया जाता है . अगर आपको उस कैटगरी के विडिओ देखने है तो आपको उसपर क्लिक करना है . क्लिक करने के बाद आपके सामने उस कटगरी से संबंधित सारे वीडिओज़ आ जायेंगे !

फिल्मे ( Movies ) – इस ऑप्शन में आपको सभी तरह की फिल्मे देखने मिलेगी इसमें भी अलग अलग प्रकार की कैटगरी होती है . जैसे ट्रेंडिंग फिल्मे, सत्य घटना पर आधारित फिल्मे इस तरह की कैटगरी आपको देखने मिलती है . आप चाहे तो अपने फेवरेट हीरो की मूवी भी देख सकते है . लेकिन इस ऑप्शन का इस्तेमाल आप सिर्फ प्रीमियम पैकेज में ही कर सकते है . अगर आप मूवीज देखना चाहते है तो आपको इस एप्लिकेशन का प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा !

शोज ( Shows ) – इस ऑप्शन में जाकर आप अपनी मनपसंद सीरियल्स देख सकते है . इस ऑप्शन को इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रीमियम पैकेज की जरूरत नहीं है . यह ऑप्शन आपको बिलकुल फ्री दिया गया है . इसमें भी आपको बहुत सी अलग अलग कैटगरी दिखाई देगी जैसे की ट्रेंडिंग पर कौनसे शो चल रहे है कोनसी सीरियल चल रही है . इस तरह की और भी बहुत सी कैटगरी आपको इस ऑप्शन में दिखाई देती है . आप जो चाहे वो सीरियल इस कैटगरी से देख सकते है !

समाचार ( News ) – इस ऑप्शन में खेल संबंधित, राजनीती संबंधित, बॉलीवुड संबंधित न्यूज़ देखने मिलते है . इस ऑप्शन में आपको एक खास तरह की कैटगरी दी गयी है जिसमे की आप अपने फेवरेट न्यूज़ चैनल लाइव देख सकते है . इस कैटगरी में टीवी पर आने वाले zee के सभी न्यूज़ चैनल मिलते है . आपने जो कोई लैंग्वेज सिलेक्ट की हो उस लैंग्वेज के चैनल आपको यहाँ मिलते है . यह ऑप्शन भी आपको बिकुल फ्री दिया गया है !

प्रीमियम ( Premium ) – इस ऑप्शन में आपको सभी प्रकार की फिल्मे, शॉर्ट फिल्म, सीरियल, वेबसिरिज, सॉन्ग्स यह सभी देख सकते है . इस ऑप्शन में आपको लगभग सारी फिल्मे मिल जाती है . आप चाहे तो इन सभी फिल्मो को सीरियल्स को डाऊनलोड भी कर सकते है . लेकिन इस ऑप्शन का लाभ उठाने के लिए आपको इसका प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा . जो की महीने का या फिर एक साल का भी खरीद सकते है !

बच्चे ( Kids ) – इस ऑप्शन में आपको अलग अलग प्रकार के कार्टून्स देखने मिलते है . इस ऑप्शन को यूज करने के लिए आपको किसी भी प्रीमियम वर्जन की जरूरत नहीं है . आप इसे बिलकुल फ्री इस्तेमाल कर सकते है . यह ऑप्शन खास करके बच्चो के लिए दिया गया है ताकि बच्चे भी इस एप्लिकेशन को इस्तेमाल करे . इस ऑप्शन में भी आपको अलग अलग प्रकार कैटगरी देखने मिलत है . जैसे की टॉप २० कार्टून, बबलू डब्लू कार्टून इस तरह की और भी कही सारी कैटगरी आपको इस ऑप्शन में देखने मिलती है !

संगीत ( Music ) – इस ऑप्शन में जाकर आप अपने पसंदीदा गाने सुन सकते है . इस ऑप्शन में आपको आपको एक खास कैटगरी दी गयी है पॉपुलर आर्टिस्ट की . जिससे की आपको सभी सिंगर्स दिखाई देते है. जिससे की आप अपने फेवरेट सिंगर को सिलेक्ट कर उसके सभी गाने सुन सकते है . आपको इस ऑप्शन में और भी कई सारी कैटगरी दी जाती है जैसे की सॉन्ग्स ऑफ़ द ईयर, टॉप २० सॉन्ग्स इस तरह की कई कैटगरी मिल जाती है . आप जिस कैटगरी में सॉन्ग्स सुनना चाहते है उस कैटगरी में आप सॉन्ग सुन सकते है !

लाइव टीवी ( Live tv ) – इस ऑप्शन आप zee के सभी चैनल लाइव देख सकते है जैसे की म्यूजिक, न्यूज़, हिंदी मूवी, इंग्लिश एंटरटेनमेंट, इंग्लिश न्यूज़ इस प्रकार के सारे चैनल्स आप लाइव देख सकते है . यह भी आपको बिलकुल फ्री देखने मिलते है . इसके लिए आपको प्रीमियम वर्जन की जरूरत नहीं पड़ती आप कही पर भी रहो zee5 एप्लिकेशन की मदत से आप वह सारे चैनल लाइव देख सकते है !

डाउनलोड्स ( Downloads ) – आप जैसे ही zee5 ऍप को डाऊनलोड कर ओपन करते है आपको निचे डाऊनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा . उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा डाऊनलोड किये गए शोज, मूवीज और वीडिओज़ आपको इस ऑप्शन में देखने मिलेंगे . अगर आप कोई भी शोज, मूवीज और वीडिओज़ डाऊनलोड करके रखते है तो आप इसे किसी भी समय बिना इंटरनेट के देख सकते है !

More – इस ऑप्शन में आपको अपनी प्रोफाइल दिखाई देगी जहा से आप अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है . उसी ऑप्शन में आपको सेटिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है . जिसमे आपको इस ऍप से संबंधित सभी तरह की सेटिंग देखे देती है . यहाँ से आप इस ऐप्लिकेशन की लैंग्वेज भी चेंज कर सकते है . आप यहाँ से प्रीमियम वर्जन भी खरीद सकते है . आपको पहले नंबर पर ही ऑप्शन मिलेगा buy subscription का आप वहा पर जा कर zee5 का प्रीमियम वर्जन खरीद सकते है . जिससे की आपको और भी फीचर्स इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा !

तो दोस्तों कुछ इस तरह के फीचर्स आपको zee5 ऐप्लिकेशन में दिखाई देंगे आप चाहे तो इस ऍप का प्रीमियम वर्जन भी खरीद सकते है

Zee5 डाऊनलोड

दोस्तों आप इसे आसानी से गूगल प्ले-स्टोर से डाऊनलोड कर सकते है . अगर आप इस ऐप्लिकेशन को बिना डाऊनलोड किये इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट zee5.com पर जाकर भी यूज कर सकते है . आपको वहा पर भी अकाउंट बनाने के लिए सेम प्रोसेस करनी है !

अगर आप इस ऐप्लिकेशन की apk फाइल चाहते है तो वह भी आपको उस वेबसाइट पर मिल जाएगी . और अगर आप इसका ऍप यूज करना चाहते है तो आप आसानी से गूगल प्ले-स्टोर से इस ऐप्लिकेशन को डाऊनलोड कर सकते है !

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था Zee5 ऍप क्या है और कैसे इस्तेमाल करे . उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की आखिर यह ऐप्लिकेशन है क्या और कैसे इस्तेमाल करते है . उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !

और वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को ऑन कर दे . ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे . क्योकि हम ऐसे ही टेक्नोलॉजी संबंधित आर्टिकल रोजाना लाते रहते है . अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

- Advertisement -

Related Articles

3 COMMENTS

  1. Bhai aapne bahut acha article likha hai aur aap achi mehnat kr rahe ho, mai bhi Pavan sir ka channel dekhta hu aur kosish kr raha hu. thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories