दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है जिओ फोन में व्हाट्सएप पर कैसे फोटो सेट करें? अगर आप जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो आपको पता ही होगा की आप अपने जिओ फ़ोन व्हाट्सअप भी चला सकते है लेकिन जिओ फ़ोन का व्हाट्सअप हमारे एंड्रॉइड फ़ोन के व्हाट्सअप से थोड़ा अलग होता है, उसकी सेटिंग भी अलग होती है तो ऐसे में लोगो को कई सारी समस्याएं आती है.
लोगो को समझ नहीं आता की यह सेटिंग किस प्रकार करनी है क्योकि जिओ फ़ोन में स्क्रीनटच की जगह कीपैड होता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको जिओ फोन व्हाट्सएप पर कैसे फोटो सेट करें? इस मुद्दे के साथ ही अन्य मुद्दों के बारे में भी जानकारी देने वाले है तो अगर आप भी जिओ फ़ोन में व्हाट्सअप का इस्तेमाल करते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े क्योकि इस आर्टिकल में आपको जिओ फ़ोन के व्हाट्सअप से जुड़े सभी सवालो के जवाब देखने मिलेंगे तो चलिए शुरू करते है.
जिओ फ़ोन में व्हाट्सअप कैसे इनस्टॉल करे ?
दोस्तों जिओ फ़ोन में व्हाट्सअप इस्तेमाल करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की Jio Phone Me Whatsapp Kaise Install Kare क्योकि जिओ फ़ोन में आपको प्ले-स्टोर नहीं मिलता तो अगर आप जिओ फ़ोन में व्हाट्सअप इनस्टॉल करना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे.
1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के इंटरनेट को ऑन करना है और अपने फ़ोन के jio store पर जाना है.
2. jio store में जाने के बाद आपको वहा पर कई सारे सोशल मिडिया एप्लिकेशन देखने मिलेंगे आपको वहा पर व्हाट्सअप एप्लिकेशन को ढूंढ़ना है.
3. व्हाट्सअप एप्लिकेशन मिलने पर आपको उस एप्लिकेशन पर क्लिक करना है और निचे दिए गए Install बटन पर क्लिक करना है.
4. install बटन पर क्लिक करने के बाद आपका व्हाट्सअप एप्लिकेशन इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा और कुछ ही समय में आपके जिओ फोन में इनस्टॉल हो जायेगा.
इस प्रकार से आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने जिओ फोन में व्हाट्सअप एप्लिकेशन को इनस्टॉल कर सकते है. अब हम जानते है की व्हाट्सअप इनस्टॉल होने पर आपको अपने व्हाट्सअप पर DP किस प्रकार लगानी है.
जिओ फोन में व्हाट्सएप पर कैसे फोटो सेट करें?
Step 1- सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन को ऑन कर लेना है और व्हाट्सअप एप्लिकेशन को ओपन कर लेना है.
Step 2- व्हाट्सअप एप्लिकेशन को ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में एक “option” का बटन दिखाई देगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है.
Step 3- option के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और बटन आ जायेगा “Setting” का आपको उस बटन पर Ok करना है.
Step 4- सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी टैब खुल जाएगी जिसमे आपको कई अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको पहले नंबर पर “Profile” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 5- Profile पर क्लिक करने के बाद आपके सामने और एक ऑप्शन आ जायेगा “Profile Photo” का आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 6- Profile Photo पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जायेंगे पहला camera का और दूसरा Gallery अगर आपके फ़ोन गैलरी से आप फोटो अपलोड करना चाहते है तो गैलरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अगर आप अपने मोबाइल के Camera से फोटो निकालना चाहते है तो आपको कैमरा पर क्लिक करना है और फोटो को अपलोड करना है.
जिओ फ़ोन में व्हाट्सअप स्टेटस कैसे डाउनलोड करे ?
आप अपने जिओ फोन के व्हाट्सअप में अपने दोस्तों के स्टेटस देखते होंगे और कई स्टेटस आपको पसंद भी आते होंगे और आपके मन में यह सवाल भी जरूर आता होगा की jio phone me whatsapp status kaise download kare तो आपके इस सवाल का जवाब हम आपके लिए लेकर आये है अगर आप अपने जिओ फ़ोन के व्हाट्सअप के स्टेटस डाऊनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में व्हाट्सअप एप्लिकेशन को ओपन कर लेना है और स्टेटस वाले ऑप्शन में जाना है.
- स्टेटस वाले ऑप्शन में आपको जितने भी लोगो ने स्टेटस अपलोड किये है वह सारे स्टेटस देखने मिलेंगे अब आप जिस स्टेटस को डाऊनलोड करना चाहते है उस स्टेटस पर आपको क्लिक करना है और उस स्टेटस को आपको पूरा देखना है.
- स्टेटस पूरा देखने के बाद आपको बैक आ जाना है और बैक आने के बाद आपको फाइल मैनेजर को ओपन करना है.
- फाइल मैनेजर को ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में एक सर्च का ऑप्शन मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहा पर आपको .Status लिख कर सर्च करना है.
- उसके बाद आपके सामने .Status का फोल्डर आ जायेगा आपको इस फोल्डर पर क्लिक करना है उस फोल्डर पर क्लिक करते ही आपने जो स्टेटस अभी पूरा देखा था वह स्टेटस आपके सामने आ जायेगा.
- अब आपको उस स्टेटस पर क्लिक करना है और ऑप्शन में जा कर उस स्टेटस को Move या Copy कर लेना है अब आपको बैक आना है और उस स्टेटस को आपको दूसरे फोल्डर में जा कर पेस्ट कर देना है आपका स्टेटस डाऊनलोड हो जायेगा.
जिओ फ़ोन में व्हाट्सअप अपडेट कैसे करे ?
दोस्तों अगर आप अपने जिओ फ़ोन के व्हाट्सअप को अपडेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फोन के इंटरनेट को ऑन कर देना है. इंटरनेट ऑन करने के बाद आपको Jio Store में जाना है वहा पर आपको कई अलग-अलग सोशल मिडिया ऐप दिखाई देंगे आपको वहा पर व्हाट्सअप एप्लिकेशन को ढूंढ़ना है. व्हाट्सअप एप्लिकेशन मिलने के बाद अगर आपके व्हाट्सअप पर कोई अपडेट आया है तो आपको ऊपर ही Update नाम दिखाई देगा और अगर अपडेट नहीं आया है तो आपको यह नाम नहीं दिखाई देगा. अब आपको व्हाट्सअप एप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए उसपर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक Update का बटन आ जायेगा आप जैसे ही उस बटन पर क्लिक करेंगे आपका व्हाट्सअप अपडेट होना शुरू हो जायेगा.
जिओ फ़ोन व्हाट्सअप से जुड़े FAQ
दोस्तों अगर आप अपने जिओ फ़ोन के व्हाट्सअप के चैट बैकग्राउंड को चेंज करना चाहते है तो आप वैसा नहीं कर सकते क्योकि जिओ फ़ोन के व्हाट्सअप में अभी तक ऐसा कोई भी Update नहीं आया है जिसकी मदत से आप चैट का बैकग्राउंड चेंज कर सके.
अगर आप jio store से किसी भी एप्लिकेशन को डाऊनलोड करते है तो आप उसे एक बार डाऊनलोड करने के बाद वापस uninstall नहीं कर सकते है इसी लिए अगर आपने अपने जिओ फोन में व्हाट्सअप install किया है तो आप उसे uninstall नहीं कर सकते.
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन की सिस्टीम को अपडेट कर लेना है. उसके बाद आपको जिओ स्टोर में जाना है और वहा पर अगर व्हाट्सअप का कोई नया Update आया है तो उसे भी अपडेट कर लेना है उसके बाद आपको अपना व्हाट्सअप ओपन कर लेना है और status वाले ऑप्शन में जाना है वहा पर आपको सभी लोगो के स्टेटस दिखाई देंगे और आपको सबसे ऊपर एक ऑप्शन दिखाई देगा Add Status का आपको उसपर क्लिक करना है और वहा से आप स्टेटस अपलोड कर सकते है.
आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सअप ओपन करना है और ऑप्शन में जाना है ऑप्शन में जाने के बाद आपको setting में जाना है और वहा से Account में जाना है. अकाउंट में जाने के बाद आपको सबसे निचे एक ऑप्शन दिखाई देगा Delete my account का आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और delete के बटन पर क्लिक करना है. बाद में आपसे पूछा जायेगा की क्या आप सच में अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आपको फिरसे Delete के बटन पर क्लिक कर देना है आपका व्हाट्सअप अकाउंट डिलीट हो जायेगा.
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था जिओ फोन व्हाट्सएप पर कैसे फोटो सेट करें? में आशा करता हु की आप समझ गए होंगे की आप किस प्रकार अपने जिओ फ़ोन के व्हाट्सअप में फोटो सेट कर सकते है और बाकि की सेटिंग किस प्रकार कर सकते है और में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जरूर आपके सवाल का जवाब देनी की कोशिश करेंगे धन्यवाद.