Computer/PC या Laptop इस्तेमाल करते वक़्त आपको Screenshot लेने की परेशानी का सामना जरूर करना पड़ा होगा की कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें या फिर कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशॉट (Screenshot) कैसे लिया जाता है ? अक्सर हम अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है और मोबाइल में स्क्रीनशॉट भी ले लेते है लेकिन जब बात लैपटॉप और कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेनी की आती तब बहुत सी समस्याओं का सामना हमे करना पड़ता है .
कंप्यूटर आजकल हमारे रोजाना जिंदगी का हिस्सा बन चूका है और बहुत से काम हमारे लैपटॉप कंप्यूटर के बिना नहीं होते है . कभी कभी हमे कंप्यूटर लैपटॉप में Screenshot लेने की जरुरत पड़ती है लेकिन ‘Computer Me Screenshot Kaise Liya Jata Hai’ इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है .
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से में आपको कुछ ऐसी मेथड्स के बारे में बताने वाला हु जिनसे आप आसानी से अपने Computer/PC/Laptop में Screenshot ले सकते है . यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़े .
कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें ?
लैपटॉप/कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना उतना ही आसान है जितना आसान मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना होता है लेकिन लोगों को इसका सही तरीका नहीं पता होता है की Laptop और Computer में Screenshot कैसे लिया जाता है?
अगर आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो हम जो तरीके बताने जा रहे है उन्हें आपको सही से फॉलो करना होगा !
#1 Snipping Tool से स्क्रीनशॉट ले
Laptop और Computer में स्क्रीनशॉट (SCREENSHOT) लेने का सबसे पहला और आसान तरीका है Snipping Tool अगर आप Windows यूजर है तो आपको बता दूँ की Windows वाले सभी सिस्टम्स में Snipping Tool पहले से मौजूद होता है जिसका उपयोग करके आप आसानी से Laptop और Computer में स्क्रीनशॉट ले सकते है .
Snipping Tool से स्क्रीनशॉट लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले अपने कीबोर्ड पर Window बटन दबाएं
- अब Snipping Tool टाइप करके सर्च करे
- सर्च रिजल्ट्स में Snipping Tool मिलने के बाद उसपर टैप करे
- अब Snipping Tool टूल में New वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब स्क्रीनशॉट लेने के लिए माउस का Right Click दबाएं रखे और स्क्रीन को सेलेक्ट करे
- स्क्रीन सेलेक्ट करने के बाद Right Click को छोड़ दें
- अब Save पर क्लिक करके या Ctrl+S प्रेस करके Screenshot को सेव करे
#2 Prnt Scrn बटन और Paint से स्क्रीनशॉट ले
Computer Keyboard पर Prnt Scrn एक बटन दिया होता है उसकी सहायता से भी आप Screenshot ले सकते है . आपको यह बटन कीबोर्ड के Right Top Side पर मिल जायेगा . हम आपको अब कंप्यूटर/लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने का जो तरीका बताने जा रहे है उसमे आपको Prnt Scrn के साथ साथ Paint App की भी जरुरत पड़ेगी जो सभी विंडोज कंप्यूटर सिस्टम्स में पहले से उपलब्ध होता है .
Prnt Scrn बटन और Paint से Screenshot लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे –
- जिस स्क्रीन का आपको Screenshot लेना है उसपर जाकर Prnt Scrn बटन दबाएं
- अब Paint App को ओपन करे
- Paint में जाने के बाद Ctrl+V प्रेस करके Screenshot को Paste करे
- Ctrl+S करके Screenshot को Save कर ले
#3 Shortcut Key से स्क्रीनशॉट ले
अगर आप सोच रहे है ‘कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें’ वो भी सबसे सबसे आसान तरीके से तो यह तरीका आपके लिए सबसे आसान तरीका रहेगा क्योंकि Shortcut Key से आप बहुत आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है .
Shortcut Key से Screenshot लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे –
- स्क्रीनशॉट लेने के लिए Window + Prnt Scrn बटन दबाएं
- अब My Computer ओपन करे
- My Computer में जाकर Pictures में जाएँ
- अब आपको Screenshots नाम का एक फोल्डर मिलेगा उसे ओपन करे आपका स्क्रीनशॉट आपको मिल जायेगा
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले FAQ
स्क्रीनशॉट, जिसे स्क्रीन कैप्चर या स्क्रीन ग्रैब के रूप में भी जाना जाता है, यह एक डिजिटल छवि होती है जो कंप्यूटर डिस्प्ले की सामग्री को दिखाता है .
स्क्रीनशॉट आपको वास्तव में वही दिखाते हैं जो आप आपकी स्क्रीन पर होता हैं इसलिए इसलिए स्क्रीनशॉट लेना बेहद मददगार होता है .
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Window + Prnt Scrn बटन दबाएं .
जी हां ! लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Window + Prnt Scrn बटन दबाएं .
फोटो कैमरे का उपयोग करके बनाई गई एक तस्वीर होती है और एक स्क्रीनशॉट कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस की स्क्रीन पर प्रदर्शित डेटा की एक छवि होती है .
Conclusion
दोस्तों आज हमने कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें (How To Take Screenshot On PC) इस आर्टिकल में देखा की कैसे आप अपने Windows Computer और Laptop में आसानी से Screenshot ले सकते है . अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे . अगर आपके मन में How To Take Screenshot On Computer इस टॉपिक से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमने कमेंट करके जरूर बताये .
Thank you sir, This article is very helpful to me and it has cleared all my questions and doubts.
NicepostBrdr