HomeCOMPUTERComputer Network क्या है और इसके प्रकार

Computer Network क्या है और इसके प्रकार

नेटवर्क क्या है ? कंप्यूटर नेटवर्क क्या है ? (what is computer network in hindi) इस लेख में हम जानने वाले है Computer Network के बारे में . दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको नेटवर्किं और कंप्यूटर नेटवर्किंग से जुडी हुयी सभी चीजों का परिचय कराएँगे .

- Advertisement -

नेटवर्किंग एक बहुत पुराने समय से चली आ रही एक बहुत जरुरी चीज है , जो की कम्युनिकेशन के लिए इंसान सदियों से करता आया है.

जब मोबाइल फ़ोन नहीं हुआ करते थे तब इंसान एक जगह से दूसरी जगह कम्यूनिकेट करने के लिए कबूतर का इस्तेमाल करते थे . बाद में पोस्ट ऑफिस आये और यह काम पोस्टमैन करने लगे .

- Advertisement -

जैसे जैसे विकास होता गया वैसे ही कम्युनिकेशन करने के साधन और तकनीक बदलती चली गयी . हर जनरेशन में नेटवर्किंग के अलग अलग जुगाड़ हमे देखने को मिलते है .

आज कल तो कंप्यूटर और इंटरनेट का जमाना है , आज के समय में हमे नेटवर्किंग के बहुत सारे प्रकार देखने मिलते है . क्योंकि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जिस तेजी से इंसान आगे बढ़ रहा है उसे देखकर यह नकारना सही नहीं होगा की आगे भी हमे एडवांस नेटवर्किंग के प्रकार देखने को मिलेंगे .

कंप्यूटर नेटवर्क क्या है? (What is Computer network)

नेटवर्क एक व्यापक शब्द है , नेटवर्क दो या दो से अधिक स्थानों का एक-दूसरे से जुड़ाव है जो आपस में संवाद करना चाहते हैं .

दोस्तों नेटवर्किंग का मुख्य उद्देश्य एक ही होता है Devices को आपस में जोड़ना और आपस में इनफार्मेशन शेयर करना .

Computer Network

अगर दो या दो से अधिक कम्प्यूटर्स आपस में जुड़ते है तो उसे हम एक नेटवर्क कहते है . कम्प्यूटर्स आपस में जोड़ने के लिए आजतक आमतौर पर २ प्रकार की तकनीके इस्तेमाल की जाती है वायर और वायरलेस .

- Advertisement -

कंप्यूटर नेटवर्किंग (Computer Networking) में दो या दो से अधिक Computers में कम्युनिकेशन करने के लिए विविध उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है जिन्हें Network Devices  कहते हैं .

कंप्यूटर नेटवर्क के घटक (Components of Computer Network)

कोई भी कंप्यूटर नेटवर्क बनाने के लिए कुछ components की आवश्यकता होती है :

  1. दो या दो से अधिक कम्प्यूटर्स
  2. Computers आपस में जोड़ने के लिए केबल (coaxial , twisted pair or fiber optic)
  3. NIC card (Network Interfacing Card)
  4. कोई भी एक कनेक्टिंग डिवाइस जैसे Switches
  5. एक सॉफ्टवेयर जिसे नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जाता है .

दोस्तों यह कुछ Important components है जो computer network में आमतौर पर इस्तेमाल किये जाते है .

नेटवर्क के प्रकार (Types of Network)

1. PAN (Personal Area Network)

personal area network (PAN) एक व्यक्ति के कार्यक्षेत्र पर केंद्रित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जोड़ने के लिए एक computer network है. PAN एक personal computer , स्मार्टफोन, टैबलेट और व्यक्तिगत डिजिटल सहायक जैसे उपकरणों के बीच डेटा ट्रांसमिशन प्रदान करता है .

विशेषताएं :

  • PAN नेटवर्क को अतिरिक्त जगह की आवश्यकता नहीं होती .
  • अतिरिक्त Wires और Cables की आवश्यकता नही होती .
  • एक समय में कई उपकरणों से आसनी से कनेक्ट कर सकता है .
  • यह बहुत Secure और विश्वसनीय Network है .
  • Personal Devices को आपस में कम्युनिकेशन करने के लिए भी PAN Network इस्तेमाल किया जाता है .

2. LAN (Local Area Network)

Local Area Network (LAN) एक कंप्यूटर नेटवर्क है जो अपेक्षाकृत छोटे क्षेत्र में फैला होता है . बहुधा, एक LAN एक कमरे, भवन या इमारतों के समूह तक ही सीमित होता है, हालाँकि, एक LAN को टेलीफोन लाइनों और रेडियो तरंगों के माध्यम से किसी भी दूरी पर अन्य LAN से जोड़ा जा सकता है .

विशेषताएं :

  • हर कंप्यूटर में नेटवर्क के किसी भी अन्य कंप्यूटर के साथ संवाद करने की क्षमता होती है , जो LAN Network से जुड़ा है .
  • यह एक बिल्डिंग या कमरे तक ही सिमित रहता है .
  • LAN एक काफी popular Network है जो की आमतौर पर Colleges , institutes जैसे सिमित क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता है .
  • जबकि यह नेटवर्क सिमित क्षेत्र में होता है इसलिए इसका Data Transfer Speed अधिक होता है .
  • लोकल एरिया नेटवर्क यह एक Secure network होता है जिसमे DATA सुरक्षित रहता है .
  • यह नेटवर्क समझने में आसान होता है और यहाँ DATA manage करना आसान होता है .

3. MAN (Metropolitan Area Network)

एक मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क एक कंप्यूटर नेटवर्क है, जो यूजर्स को एक मेट्रोपॉलिटन एरिया के आकार के भौगोलिक क्षेत्र में कंप्यूटर संसाधनों के साथ इंटरकनेक्ट करता है.

यह दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क से बना होता है , MAN Network एक मेट्रोपॉलिटन एरिया तक ही सिमित होता है जैसे एक शहर .

Metropolitan Area Network में स्विच , राऊटर और हब्स की मदत से किसी दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क को आपस में जोड़ें जाते है .

विशेषताएं :

  • यह नेटवर्क Manage करना थोड़ा कठिन होता है .
  • MAN एक High Speed Network है .
  • यह नेटवर्क मेट्रोपॉलिटन एरिया के आकार का होता है .

4. WAN (Wide Area Network)

Wide Area Network एक telecommunications network है जो कंप्यूटर नेटवर्किंग के प्राथमिक उद्देश्य के लिए एक बड़े भौगोलिक क्षेत्र में फैला हुआ होता है .

विशेषताएं :

  • यह Wireless network होता है ( इसमें कोई तार या केबल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है )
  • इसमें DATA आदान-प्रदान करने के लिए satellite Signals का प्रयोग किया जाता है .
  • WAN सभी Networks में सबसे बड़ा नेटवर्क है .
  • इस नेटवर्क से पूरी दुनिया में DATA ट्रांसफर कर सकते है .
  • WAN नेटवर्क का example है Internet .

5. CAN (Campus Area Network)

campus area network (CAN) एक सीमित भौगोलिक क्षेत्र में कई परस्पर Local Area Network (LAN) का एक नेटवर्क है। एक Wide Area Network (WAN) या Metropolitan Area Network (MAN) से छोटा है। एक CAN को एक कॉर्पोरेट क्षेत्र नेटवर्क (CAN) के रूप में भी जाना जाता है.

विशेषताएं :

  • CAN नेटवर्क एक सिमित भौगोलिक क्षेत्र तक ही सिमित होता है .
  • यह नेटवर्क Multiple LAN नेटवर्क से बना होता है .

कंप्यूटर नेटवर्किंग के उपयोग

  • Softwares और Database शेयर करने के लिए .
  • Printer जैसे संसाधन आपस में शेयर करने के लिए .
  • एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में कम्युनिकेशन करने के लिए .
  • नेटवर्क के सहारे Data अदला बदली (Exchange) करने के लिए .
  • भौगोलिक दृष्टि से चौड़े क्षेत्र में आसानी से इनफार्मेशन शेयर करने के लिए .
  • Education , Commerce/Banking .. जैसे कई क्षेत्र में कंप्यूटर नेटवर्किंग का इस्तेमाल किया जाता है .

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको computer network के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होगी . यदि आपका कोई सवाल या suggestions है तो आप कमेंट में जरूर बताएं . धन्यवाद.

अन्य पढ़े –

- Advertisement -

Related Articles

5 COMMENTS

  1. aapne computer network ke bare me kafi ache se samjhaya hai. jisko padh kar sabkuch doubt bilkul clear ho gaya hai. aap aise hi aur bhi naye naye topic par post laker aaiye. jisse hame aur kahi dusre jagah search karne ki jarurat nahi pade.
    Thanks..

  2. You need to be a part of a contest for one of the highest quality blogs on the net. I’m going to recommend this site!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories