HomeINTERNETIndependence Day 2022 Stickers: 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के स्टिकर...

Independence Day 2022 Stickers: 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के स्टिकर और GIF व्हाट्सएप पर ऐसे भेजें

Independence Day 2022 GIF: इस साल भारतवासी अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मानाने जा रहा है। वैसे तो हम भारतवासी हर 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मानते है लेकिन इस साल मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस थोड़ा ख़ास है क्योंकि इस बार भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक अभियान की शुरुआत की है जिसका नाम है “Har Ghar Tiranga” जिसमे लोग 15 अगस्त के पहले ही अपने अपने घरों के ऊपर तिरंगा लगाएंगे और इस अभियान को भारतवासियों द्वारा काफी प्रतिसाद भी मिल रहा है।

हर घर तिरंगा अभियान में न केवल घर पर तिरंगा होगा बल्कि डिजिटल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम , फेसबुक और WhatsApp पर भी सभी लोगों की DP में तिरंगा लगाने का निवेदन प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों से किया है और इसे भी लोगों द्वारा काफी अच्छा प्रतिसाद हमे देखने को मिला है , इस समय सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों की प्रोफाइल पिक्चर पर आपको तिरंगा ही दिखाई देगा।

सोशल मीडिया की जब बात आती है तब WhatsApp सबसे पहले आता है क्योंकि लगबघ सभी लोग व्हाट्सप्प इस्तेमाल करते है। हम भारतीय वैसे तो हर त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाते है और १५ अगस्त हमारे लिए ज्यादा खास होता है क्योंकि इसी दिन हमे आजादी मिली थी लेकिन इस बार यानी १५ अगस्त २०२२ हमारे लिए ज्यादा खास है क्योंकि इस साल हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मानाने जा रहे है और इस बार “हर घर तिरंगा अभियान” भी आयोजित किया गया है इसीलिए हमे न केवल अपने घरो पर तिरंगा लगाना है बल्कि अपने व्हाट्सअप पर भी तिरंगा प्रोफाइल पिक्चर लगाना है साथ ही Independence Day WhatsApp Stickers को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते है।

स्वतंत्रता दिवस 2022 व्हाट्सएप स्टिकर कैसे डाउनलोड करें? How to Download Independence Day Stickers for Whatsapp

Whatsapp पर अगर आप अपने दोस्तों एवं परिजनों को 75वें स्वतंत्रता दिवस 2022 की शुभकामनाएं देने के लिए Independence Day 2022 Stickers और GIF ढूंढ रहे है तो आपको पता ही होगा की Whatsapp विशेष रूप से स्वतंत्रता दिवस के स्टिकर्स मुहैया नहीं करता है लेकिन व्हाट्सएप users यूजर्स प्लेस्टोर से किसी Third Party एप की सहायता से Whatsapp में स्वतंत्रता दिवस के स्टिकर पैक डाउनलोड करके Whatsapp में इस्तेमाल कर सकते है। Play Store पर आपको happy independence day stickers के सैकड़ों एप्स मिल जायेंगे।

Independence Day 2022 Whatsapp Stickers कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Whatsapp खोलें।
  • अब अपना कोई भी चैटबॉक्स ओपन करे।
  • चैटबॉक्स में जाने के बाद इमोजी विकल्प को चुने।
  • अब “+” ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपको व्हाट्सअप से गूगल प्ले स्टोर पर रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा।
  • गूगल प्लेस्टोर पर जाने के बाद Whatsapp Sticker Pack सर्च करें।
  • आपके सामने अब विभिन्न थर्ड पार्टी स्टिकर पैक ऐप्स शो होंगे , आप कोई भी एप इनस्टॉल कर लें।
  • थर्ड पार्टी स्टीकर एप इनस्टॉल करने के बाद , अपने पसंदीदा स्टीकर पैक चुने।
  • आप जो स्टीकर पैक थर्ड पार्टी स्टीकर एप में चुनेंगे वो आपके whatsapp में My sticker वाले सेक्शन में दिखाई देंगे।
  • अब आप आपकी पसंद का कोई भी Independence Day Sticker अपने कांटेक्ट और परिवार के लोगों को भेज सकते है।

Independence Day 2022 Whatsapp GIF कैसे भेजे ?

  • सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करे।
  • आप कोई भी चैट खोले।
  • अब, चैट बार में GIFs ऑप्शन सेलेक्ट करे।
  • GIF सेक्शन में जाने के बाद Independence Day 2022 GIFs सर्च करे।
  • अपनी पसंदीदा स्वतंत्रता दिवस स्टीकर को चुने और Send पर क्लिक करे।

उम्मीद है आपको Independence Day Stickers से संबंधित यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा जिसमे हमने स्वतंत्रता दिवस 2022 व्हाट्सएप स्टिकर कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जाना। अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर पूछे।

यह भी पढ़ें:

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories