बच गया 71 हजार वाले एप्पल iPhone 13 का स्टॉक, अब बिक रहा 12,500 रुपये में, ऐसे करे ऑर्डर

iPhone 13 stock left

iPhones की डिमांड हमेशा मार्किट में काफी ज्यादा है लेकिन इसकी सेल्स बहुत ही कम हमे देखने को मिलती है। बता दें की अभी iPhone 13 पर आपको काफी तगड़ा और बंपर डिस्काउंट मिल सकता है। तो चलिए जानते है की इतना भारी डिस्काउंट कौन दे रहा है और इतने कम कीमत में आप iPhone 13 कहा से खरीद सकते है ।

- Advertisement -

मार्किट में स्मार्टफोन्स की भीड़ में एप्पल ने अपना दबदबा हमेशा से बनाया रखा है और आजके दौर में iPhone खरीदना हर किसी का सपना है। जब भी एप्पल अपने iPhone का नया वेरिएंट लांच करता है तब इसका स्टॉक लोगो द्वारा बुक हो जाता है। हालाँकि कई सारे लोग iPhone नहीं ले पाते और इसका सबसे बड़ा कारण है iPhone की ऊँची कीमतें। बाकि फ़ोन्स में मुकाबले iPhone काफी महंगा होता है इसलिए ज्यादातर लोगों का iPhone खरीदने का सपना एक सपना ही रह जाता है।

यहाँ पर हम बात कर रहे है Facebook Market Place के बारे में जहाँ पर ऐसा बहुत सारा स्टॉक पड़ा हुआ है। फेसबुक मार्किट प्लेस प् आपको ऐसे बहुत से प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे जो थोक भाव में आपको मिलते है। एप्पल iPhone 13 को भी आप यहाँ से खरीद सकते है। एक यूजर का दावा है की उसके पास iPhone 13 का थोक स्टॉक बच गया है इतना ही नहीं उनके पास iPhone के अन्य वैरिएंट्स जैसे iPhone 12 और iPhone के पुराने मॉडल्स का भी बहुत सारा स्टॉक बचा हुआ है। उनके पास बहुत सारा iPhone का स्टॉक बचा हुआ है इसलिए वह इसे Facebook Market Place पर सस्ते में बेच रहे है।

- Advertisement -

उन फेसबुक यूजर का यह दावा है की यदि आप iPhone 13 को कम कीमत में खरीदना चाहते है तो आप उसे ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। इसके अलावा आप इसे Wearhouse से भी खरीद सकते है जो की बुरहानपुर में स्थित है। यदि आप iPhone 13 कम कीमत में खरीद सकते है तो आप वह जा कर और प्रोडक्ट चेक करके खरीद सकते है।

(Disclaimer: Facebook Market Place को लेकर हमारा कोई अनुभव नहीं है। यहां मिलने वाले प्रोडक्ट की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। चेक करने के बाद ही यहां से प्रोडक्ट खरीदें। फेसबुक मार्केट प्लेस एक ओपन मार्केट है जहां कोई भी विज्ञापन पोस्ट कर सकता है।)

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories