जिओ फोन की स्क्रीन से टाइम कैसे हटाए?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है जिओ फोन की स्क्रीन से टाइम कैसे हटाए? अगर आप जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो आपको तो आपने देखा होगा की आप जिओ फ़ोन के स्क्रीन पर बड़े आंकड़ों में टाइम और डेट दिखाई जाती है लेकिन कुछ लोगो को यह पसंद नहीं होता और वह लोग इस टाइम को अपनी जिओ फोन के स्क्रीन से हटाना चाहते है लेकिन बहुत से लोगो को यह पता नहीं होता की jio phone ki screen se time kaise hataye तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय के संदर्भ में जानकारी देने वाले है तो अगर आप भी जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते है और आपको नहीं पता की जिओ फोन की स्क्रीन से टाइम कैसे हटाए? तो उस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े

- Advertisement -

जिओ फोन की स्क्रीन से टाइम कैसे हटाए?

तो दोस्तों अगर आप भी जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो आपने एक बात जरूर नोटिस की होगी की आपको बड़े आंकड़ों में अपने जिओ फ़ोन के स्क्रीन पर टाइम दिखाई देता होगा और आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की उस टाइम को वहा से हटाने के लिए क्या करे? तो इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स करनी होती है उन सेटिंग्स को आपको निचे स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है उन्हें फॉलो करे.

Step 1- जिओ फ़ोन में Time को हटाने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन को ऑन करना है और ऑन करने के बाद जिओ फ़ोन की “Setting” में जाना है.

- Advertisement -

Step 2- Settings में जाने के बाद आपके सामने जिओ फ़ोन की सारी सेटिंग्स ओपन हो जाएगी अब आपको राइट साइड में स्क्रोल करना है जहा पर आपको “Personalization” का ऑप्शन दिखेगा आपको उस ऑप्शन में जाना है.

Step 3- Personalization के ऑप्शन में जाने के बाद आपके सामने और नए ऑप्शंस आ जायेंगे अब आपको निचे स्क्रोल करना है निचे आपको एक “Date & Time” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 4- Date & Time वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको निचे स्क्रोल करना है जहा पर आपको सबसे निचे एक “Clock” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 5- Clock वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सामने दो ऑप्शन आ जायेंगे पहला Show का और दूसरा Hide का आपको दूसरे वाले ऑप्शन Hide पर क्लिक करना है.

Step 6- जैसे ही आप Hide के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके जिओ फ़ोन की स्क्रीन से Time का ऑप्शन अपने आप गायब हो जायेगा.

- Advertisement -

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने जिओ फ़ोन की स्क्रीन से Time के ऑप्शन को हटा सकते है. आपको बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना है अब यह हो गया जिओ फ़ोन की स्क्रीन से Time कैसे हटाए लेकिन इसके आलावा भी लोगो के कई सवाल रहते है उसी में से एक सवाल है Jio फ़ोन में Time कैसे सेट करे अब हम इस सवाल का जवाब जानने वाले है.

जिओ फ़ोन में Time कैसे सेट करे?

दोस्तों बहुत सी बार जब हम अपने जिओ फ़ोन को ऑन या ऑफ करते है तो हमारे जिओ फ़ोन का टाइम ख़राब हो जाता है यानि की हमारा जिओ फ़ोन टाइम ठीक से नहीं दिखता ऐसे में बहुत से लोगो को यह पता नहीं होता की जिओ फ़ोन में टाइम कैसे किया जाता है अगर आप भी अपने जिओ फोन में Time सेट करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे निचे आपको सारी जानकारी विस्तार से दी गयी है.

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन की Settings में जाना है.

2. सेटिंग्स में जाने के बाद आपको दूसरे नंबर पर Personalization का ऑप्शन दिखेगा आपको उस ऑप्शन में जाना है.

3. उसके बाद आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करना है जहा पर आपको Date & Time का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

4. उसके बाद आपको तीसरे नंबर पर एक Time का पर्याय दिखाई देगा उस पर्याय पर क्लिक कर आप अपने जिओ फ़ोन के Time को सेट कर सकते है.

दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने जिओ फ़ोन में Time को सेट कर सकते है और दोबारा से मोबाइल बंद करने पर आपके जिओ फ़ोन के टाइम की सेटिंग ख़राब न हो इसके लिए आपको Date & Time में जाने के बाद पहले नंबर पर दिए गए ऑप्शन Auto Sync को ऑन कर देना है जिससे अगर आप अपने जिओ फ़ोन को ऑन या ऑफ करेंगे तो आपके जिओ फ़ोन की टाइम सेटिंग ख़राब नहीं होगी जो टाइम आपने पहले सेट किया था वही टाइम आपको मोबाइल ऑन या ऑफ करने के बाद दिखेगा.

जिओ फोन से जुड़े FAQ

क्या जिओ फ़ोन की स्क्रीन से Time हटा सकते है?

जी हां आप जिओ फ़ोन की स्क्रीन से बड़े आंकड़ों में दिखने वाले Time को हटा सकते है.

क्या जिओ फ़ोन में २४ घंटे की घडी मौजूद है?

जिओ फ़ोन में २४ घंटे की घडी मौजूद है आप अपने हिसाब से घडी के टाइम को सेट कर सकते है अगर आप १२ घंटे की घडी चाहते है तो १२ घंटे की घडी सेट कर सकते है और अगर आप २४ घंटे की घडी चाहते है तो २४ घंटे की घडी सेट कर सकते है.

क्या जिओ फ़ोन में अलार्म लगा सकते है?

जिओ के फ़ोन में अलार्म का पर्याय मौजूद है इसी लिए आप जिओ फ़ोन में अलार्म लगा सकते है.

क्या जिओ फ़ोन में कस्टम अलार्म Tune लगा सकते है?

जी हां आप अपने जिओ फ़ोन की गैलरी में मौजूद किसी भी गाने को अपनी अलार्म Tune के तौर पर लगा सकते है.

क्या जिओ फ़ोन के Display से Date का पर्याय हटा सकते है?

हां आप जिओ फ़ोन के Display से Date के पर्याय को हटा सकते है.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था जिओ फोन की स्क्रीन से टाइम कैसे हटाए? में आशा करता हु की आप समझ गए होंगे की आप किस प्रकार से अपने जिओ फ़ोन की स्क्रीन से Time के ऑप्शन को हटा सकते है और किस प्रकार अपने जिओ फ़ोन में टाइम सेट कर सकते है में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आm प कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जरूर आपके सवाल का जवाब देनी की कोशिश करेंगे धन्यवाद.

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories