जियो फोन में Date और Time कैसे सेट करे?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है जियो फोन में Date और Time कैसे सेट करे? जैसा की हम सब जानते है की यह इंटरनेट का जमाना है अगर हम बात करे पुराने समय की तो पुराने समय में हर किसी को तिथि याद रहती थी लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे लोग मोबाइल के आदिन हो गए अगर आप अभी के समय में किसी से तिथि पूछते है तो वह व्यक्ति अपने मोबाइल फ़ोन में देख कर तिथि या टाइम बताता है तो ऐसे में आपके मोबाइल में तिथि और टाइम का उचित होना काफी जरुरी है.

- Advertisement -

आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते है लेकिन जब से जिओ ने अपना 4G मोबाइल फ़ोन लॉन्च किया है तो काफी सारे लोगो ने उस मोबाइल को पसंदी दी है और काफी सारे लोग आज के समय में जिओ के फ़ोन का इस्तेमाल करते है ऐसे में जिओ फ़ोन स्क्रीनटच ना होने के कारन लोगो को उसकी सेटिंग्स जो समझने में काफी सारी परेशानिया आती है उसी में से एक सेटिंग है Date And Time बहुत से लोगो को यह पता नहीं होता की जिओ फ़ोन में Date And Time कैसे सेट करना है तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले है.

जिओ फ़ोन में Date कैसे सेट करे?

दोस्तों आप जब भी अपने जिओ फ़ोन को ON या OFF करते है तो आपके जिओ फ़ोन का time और date अपने आप बदल जाती है तो ऐसे में आपको उसे वापिस सेट करना पड़ता है आपको निचे जिओ फ़ोन की Date सेट करने की जानकारी दी गयी है उसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.

- Advertisement -

Step 1- आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन के lock को खोलना है और “Setting” वाले ऑप्शन में जाना है.

Step 2- सेटिंग में जाने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे आपको राइट साइड का बटन दबाना है और राइट साइड में स्क्रोल करना है जहा पर आपको दूसरे नंबर पर एक ऑप्शन मिलेगा “Personalization” का आपको उस ऑप्शन में जाना है.

Step 3- Personalization के ऑप्शन में जाने के बाद आपको निचे स्क्रोल करना है जहा पर आपको पांचवे नंबर पर ऑप्शन मिल जायेगा Date का आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 4- उसपर क्लिक करने के बाद आपको दूसरे नंबर पर Date का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस Date के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 5- Date के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने जिओ फ़ोन की डेट को बदल सकते है.

- Advertisement -

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने जिओ फ़ोन की डेट को बदल सकते है अब हम जानेंगे की आप किस प्रकार से अपने जिओ फ़ोन के टाइम को बदल सकते है जिओ फ़ोन के टाइम को बदलने के लिए भी कुछ इसी प्रकार की सेटिंग से लेकिन आपको अच्छे से समझ आये इसी लिए इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको निचे दी गयी उसे फॉलो करे.

जिओ फ़ोन में Time कैसे सेट करे

1. आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन की Settings में जाना है.

2. settings में जाने के बाद आपको राइट साइड में स्क्रोल करना है और “Personalization” के ऑप्शन में जाना है.

3. उसके बाद आपको निचे पांचवे नंबर पर Time का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

4. उसके बाद आपको दूसरे नंबर फिरसे Time का ऑप्शन दिखाई देगा आप वहा से अपने जिओ फ़ोन का Time सेट कर सकते है.

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने जिओ फ़ोन का time सेट कर सकते है.

जिओ फ़ोन में Date & Time ऑटो सेट कैसे करे

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की जिओ फ़ोन ON या OFF करने से आपके फ़ोन की सेट की हुई Date और Time ख़राब हो जाती है लेकिन इस परेशानी का पर्मनेंट्ली उपाय है Auto Set अगर आप एक बार अपने जिओ फ़ोन के Date & Time को सेट कर के Auto Set के ऑप्शन को ऑन कर देते है तो आपका जिओ फ़ोन ON OFF करने पर भी आपका Date & Time ख़राब नहीं होगा जैसा आपने पहले सेट किया था बिलकुल उसी तरह से रहेगा.

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन की Setting में जाना है सेटिंग में जाने के बाद आपको राइट साइड में Personalization का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन में जाना है. उस ऑप्शन में जाने के बाद आपको निचे स्क्रोल करना है और Date & Time के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने पहले नंबर ही एक ऑप्शन आ जायेगा Auto Sync का आपको उसपर क्लिक करना है. उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जायेंगे पहला ON का और दूसरा OFF का तो आपको उसे ON कर देना है ON करने के बाद अगर आप बाद में अपने जिओ फ़ोन को ON OFF करते है फिर भी आपकी Date & Time सेट ही रहेंगे.

जिओ फ़ोन से जुड़े FAQ

जियो फोन में टॉर्च कैसे ऑन करे?

जिओ फ़ोन में टॉर्च ऑन करने के लिए आपको ऊपर वाले बटन को दबाना है वह बटन जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेट ऑन करने के लिए करते है उस बटन को दबाने के बाद आपके सामने पहले नंबर पर ही टॉर्च का चित्र आ जायेगा आपको उसपर क्लिक करना है उसपर क्लिक करने के बाद आपके जिओ फ़ोन की टॉर्च ऑन हो जाएगी.

जिओ फोन का लॉक बंद कैसे होता है?

अगर आपने अपने जिओ फ़ोन की सुरक्षा के लिए लॉक लगाया है तो उसे बंद करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना है सेटिंग में जाने के बाद आपको Personalization के ऑप्शन में जाना है उसके बाद आपको Display के ऑप्शन में जाना है Display के ऑप्शन में जाने के बाद आपको निचे स्क्रोल करना है जहा पर आपको एक Auto Keypad Lock का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसे Off कर देना है आपका Lock बंद हो जायेगा.

जियो फोन में बैक कैमरा कैसे चालू करें?

जिओ फ़ोन का बैक कैमरा ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन के लॉक को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको मेनू में जाना है मेनू में जाने के बाद आपको कैमरा का ऑप्शन दिखाई देगा उस कैमरा के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके जिओ फ़ोन का बैक कैमरा ऑन हो जायेगा.

जियो फोन में ब्लैक नंबर कैसे डाला जाता है?

अगर आप जिओ फ़ोन में किसी व्यक्ति के नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालना चाहते है तो आपको बता दे की जिओ की तरफ से जिओ फ़ोन में ब्लैकलिस्ट का ऑप्शन नहीं दिया गया है लेकिन अगर सामने वाला व्यक्ति भी जिओ फ़ोन का इस्तेमाल कर रहा है तो आप jio chat ऐप की मदत से उसके नंबर को ब्लॉक कर सकते है.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था जियो फोन में Date और Time कैसे सेट करे? में आशा करता हु की आप समझ गए होंगे की जिओ फ़ोन में Date & Time की प्रकार से सेट किया जाता है और में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जरूर आपके सवाल का जवाब देनी की कोशिश करेंगे धन्यवाद.

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories