HomeHOW TOLudo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए - Earn Money from Ludo

Ludo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए – Earn Money from Ludo

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए . आपने भी लूडो गेम का नाम कई बार सुना होगा या फिर इस गेम को खेला भी होगा !

- Advertisement -

आपके मन में भी यह सवाल आया होगा की Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए लेकिन आपको इसका जवाब अभी तक नहीं मिला तो आज हम आपको बताएँगे की Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए !

दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही है की लूडो गेम सबसे लोकप्रिय बोर्ड गेम से एक है जो लोगो द्वारा अपने खाली समय में खेला जा सकता है. यह गेम २ से ४ खिलाडी मिल कर खेल सकते है !

- Advertisement -
Earn money from Ludo Hindi

बहुत से लोग अपने खली समय में इस गेम को मनोरंजन के तौर पर खेलते है और बहुत कम लोग ऐसे है जो इस गेम को खेलकर पैसे कमाते है क्योकि बहुत से लोग नहीं जानते की Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए !

लूडो का उद्देश्य आपके चार टोकन को शुरवाती पॉइंट से अंत के पॉइंट तक पहुँचाना होता है जिसके चार टोकन पहले पहुंच जाते है वह इस खेल को जित जाता है !

आपको लूडो गेम से पैसे कमाने के लिए एक एप्लिकेशन को डाऊनलोड करना है जिसका नाम winmts. इसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गयी है !

तो चलिए अब जानते है की आखिर Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए !

Winmts क्या है ?

Winmts एक local gaming और mobile application development company है जो की Android एयर iOS platform के लिए अलग-अलग प्रकार के games और applications बनाती है !

- Advertisement -

यह कंपनी एक प्रकार से लोगो की मदत करना चाहती है बहुत से गेम ऐसे होते है जिन्हे लोगो द्वारा तो काफी खेला जाता है लेकिन उन गेम में पैसे कमाने के कोई ऑप्शन मौजूद नहीं होते !

और लूडो गेम उनमेसे एक है जिसमे पैसे कमाने का कोई भी ऑप्शन मौजूद नहीं है अगर आप भी लूडो गेम खेलते है तो आपको भी पता लेकिन इस एप्लिकेशन की मदत से आप लूडो गेम खेलकर पैसे कमा सकते है !

लूडो गेम खेलने वाले यूजर बहुत बार सर्च करते होंगे की Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए लेकिन उन्हें सही तरह की गाइडलाइन नहीं मिलती होगी लेकिन इस एप्लिकेशन की मदत से वे सभी पैसे कमा सकते है !

winmts पर अकाउंट कैसे बनाये ?

दोस्तों winmts पर अकाउंट बनाना काफी आसान है winmts पर अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे !

Step 1- winmts पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले winmts एप्लिकेशन को उनकी ऑफिशियल वेबसाइट winmts.com से डाऊनलोड कर लेना है.

Step 2- डाऊनलोड कर ओपन करने के बाद आपको निचे दिए गए साइनअप बटन पर क्लिक करना है.

Step 3- साइनअप बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटासा फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपना नाम , पे-मेल , पासवर्ड , रेफरल कोड ( ऑप्शनल ) आदि डालना है और साइनअप वाले बटन पर क्लिक कर देना है.

Step 4- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उस OTP को डालकर आपको नेक्स्ट कर देना है.

Step 5- जैसे ही आप उस OTP को डाल कर नेक्स्ट करोगे आपका winmts अकाउंट एक्टिव हो जायेगा .

winmts से जुडी कुछ विशेष बाते

1. लॉगइन करना और साइनअप करना आसान है – अगर आप पहली बार winmts में लूडो गेम को खेल रहे है तो आपको अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी भर कर अपना खता बनाना होगा. और अगर आपका पहले से अकाउंट मौजूद है तो आप आसानी से अपना इ-मेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है !

2. जीती हुई राशि निकालना आसान है – winmts में लूडो गेम को खेल रहे है तो आपको जीती हुई राशि को निकलने के लिए या फिर अन्य तरीके से कामये हुए पैसो को निकलने के लिए अपने पेटीएम वॉलेट को winmts एप्लिकेशन के साथ जोड़ना होगा जिससे आप जीती हुई राशि को आसानी से विथड्रोल कर सकते हो !

3. सुरक्षित गेटवे – Winmts का कहना है की Winmts के पास सुरक्षित पैसा पाने के लिए १००% सुरक्षा है उपयोगकर्ता की सभी जानकरी को बिलकुल सेफ रखा जाता है और उपयोगकर्ता कमाया हुवा पैसा पेटीएम और बैंक खाते में जमा कर सकता है !

4. चुनौतीपूर्ण खेल – Winmts का कहना है की यह एक चुनौतीपूर्ण खेल है जिसे आप अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर के साथ खेल सकते है आप चाहे तो इसे फ्री में भी खेल सकते है और पैसो के साथ भी खेल सकते है

5. अपनी विशिष्ठ रणनीतियों का उपयोग करे – Winmts का कहना है की Winmts न केवल एक गेमिंग प्लेटफार्म है बल्कि यह बहुत ही रणनीतिक गेम है जिसे की आपके गेम प्लानिंग और मास्टर प्लानिंग से खेलने की आवश्यकता है जो आपको बहुत सारा पैसा जिताने में मदत करेगा !

Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की लूडो गेम में पैसे कमाने का कोई ऑप्शन फ़िलहाल मौजूद नहीं है इसके लिए आपको winmts एप्लिकेशन को डाऊनलोड करना होगा !

यह एप्लिकेशन आपको गूगल प्ले-स्टोर पर नहीं मिलेगा इस एप्लिकेशन को आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट winmts.com से आसानी से डाऊनलोड कर सकते है डाऊनलोड करने के बाद आपको इसके अंदर अपना अकाउंट बनाना है !

इस एप्लिकेशन में आपको लूडो गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए २ तरीके दिए गए है !

  • रेफर एंड अर्न
  • ऑनलाइन लूडो चैलेंज

तो चलिए इन दोनों ऑप्शन को विस्तार से समझते है और जानते है की Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए.

1. winmts ludo game रेफर एंड अर्न

Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए का पहला तरीका है Winmts Ludo Game Refer & Earn Program इस प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Winmts पर अपना अकाउंट बनाना होगा !

रेफर एंड अर्न इस प्रोग्राम के माध्यम से आप दो तरीको का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है.

  • winmts app को शेयर करके
  • रेफर कोड का इस्तेमाल करके

1. winmts app को शेयर करके – जब आप शुरुवाती समय में इस एप्लिकेशन पर अकाउंट बनाते है तो आपकी एक रेफरल लिंक जनरेट हो जाती है आप उस लिंक को अपने किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हो !

जैसे की फेसबुक , व्हाट्सअप , इंस्टग्राम , ट्विटर अगर कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए लिंक से Winmts एप्लिकेशन को डाऊनलोड करता है तो हर डाऊनलोड पर आपको १० रूपये का इनाम दिया जाता है !

इसके लिए आपको सबसे पहले Winmts एप्लिकेशन को ओपन करना है और निचे दिए गए तीन लाइन पर क्लिक करना है तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रेफर एंड अर्न का ऑप्शन आ जायेगा !

आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म खुल जायेंगे आप किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर ऍप को शेयर कर सकते है और पैसे कमा सकते है !

2. रेफर कोड का इस्तेमाल करके – अगर आप एक यूट्यूबर , ब्लॉगर या सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर है तो आप रेफर कोड का इस्तेमाल करके आसानी से इस एप्लिकेशन की मदत से बहुत सारे पैसे कमा सकते हो !

जब आप अपना Winmts अकाउंट बनाते है तो आपको एक रेफरल कोड जनरेट करके दिया जाता है तो अगर आप एक यूट्यूबर है तो आप Winmts पर एक विडिओ बनाकर उसके डिस्क्रिप्शन में अपना रेफरल कोड डाल सकते हो !

जिससे उस विडिओ को देखकर ऍप डाऊनलोड करने वाला हर व्यक्ति ऍप में लॉगिन करते समय आपके ही रेफरल कोड का इस्तेमाल करके लॉगिन करेगा जिससे उस व्यक्ति को भी बोनस मिलेगा और आपको भी कमीशन मिलेगा !

इसी प्रकार अगर आप एक ब्लॉगर या सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर है तो आप यही चीज अपने ब्लॉग या सोशल मिडिया अकाउंट पर भी कर सकते है यानि Winmts का एफिलिएट प्रोग्राम रन कर सकते है !

रेफरल कोड जानने के लिए आपको निचे दिए गए तीन लाइन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको तीसरे नंबर पर रेफर एंड अर्न का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपके सामने आपका रेफरल कोड आ जायेगा !

2. ऑनलाइन लूडो चैलेंज

Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए का दूसरा तरीका है ऑनलाइन लूडो चैलेंज. दोस्तों आपको बता दे की Winmts एप्लिकेशन में भी ऑनलाइन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है !

जिसमे हिस्सा ले कर आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है इन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको कुछ एंट्री फीज देनी होती है जितनी ज्यादा एंट्री फी होगी उतने ही ज्यादा पैसे आप जित सकते है !

यह टूर्नामेंट खेलने के लिए आपको सबसे अपने पेटीएम वॉलेट को Winmts एप्लिकेशन के साथ जोड़ना होता है और उससे कुछ पैसे Winmts अकाउंट में टांसपर करने होते है !

जिसका उपयोग आप Winmts में टूर्नामेंट खेलने के लिए एंट्री फीज के रूप में कर सकते हो टूर्नामेंट को जितने पर इनाम की राशि आपके Winmts अकाउंट में तुरंत आ जाती है जिसे आप अपने पेटीएम वॉलेट में विथड्रोल कर सकते हो !

आप अपने दोस्तों के साथ भी पैसो वाली मैच खेल सकते है इसके लिए आपको प्ले विथ फ्रेंड के ऑप्शन पर क्लिक करना है और क्रिएट टेबल के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहा पर आपको प्लेयर सिलेक्ट करने है !

उसके बाद आपको मैच का अमाउंट सिलेक्ट करना है उसके बाद आपका कोड जनरेट हो जायेगा उस कोड को आपको अपने दोस्त को देना है जिससे आप दोनों आपस में मैच खेल सकते हो !

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए आशा करते है आपको Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी !

उम्मीद है आपको Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे !

ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस न करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है अगर आपको Ludo game खेलकर पैसे कैसे कमाए इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

- Advertisement -
Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com/
Rahul Patil is the founder of TechYatri.com, With a bachelor’s degree in computer science, Rahul specializes in delivering insightful gadget reviews, software reviews, Tech trends, and detailed how-to guides. Through TechYatri, he aims to simplify complex tech concepts and provide trustworthy, reliable content to a growing audience of tech enthusiasts.

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories