Online Traffic Challan Pay कैसे करे?

दोस्तों कई बार हमारे द्वारा हेलमेट ना पहनने व जब हमारे वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं होते तो हमारे वाहन का चालान हो जाता है जिससे यह समस्या बढ़ जाती है कि अब चालान तो हो गया लेकिन उसे जमा कैसे किया जाए या फिर यह कैसे पता करें कि हमारा चालान हुआ है या नहीं कई बार हमें लगता है कि हमारे वाहन का चालान हो गया है लेकिन असलियत में ऐसा नहीं होता।

- Advertisement -

तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके इन्हीं सवालों के जवाब देने वाले हैं कि अगर आपके वाहन का चालान हो गया है तो आप किस तरह से अपने वाहन के चालान को ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन की मदद से भर सकते हैं और हम इसी के साथ-साथ यह भी बात करने वाले हैं कि अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपके वाहन का चालान हुआ है या नहीं तो आप अपने वाहन के चालान का स्टेटस कैसे देख सकते हैं।

तो अगर आपको इन सभी सवालों के जवाब चाहिए तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके तो आइए अब बात करते हैं कि आप किस तरह से अपने वाहन के चालान को अपने फोन की मदद से ऑनलाइन घर पर बैठकर भर सकते हैं।

- Advertisement -
Online Traffic Challan Pay Kaise Kare

इन सिंपल Steps के जरिए करें अपने वाहन के चालान का भुगतान

Step 1:- अपने वाहन के चालन को मोबाइल फोन से भरने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन मैं क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लीजिए। और उसके बाद सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए echallan.parivahan.gov.in और सबसे पहले आने वाली वेबसाइट पर क्लिक कर दीजिए। जो कि सरकार द्वारा चालान भरने की ऑफिशियल वेबसाइट है।

Step 2:- ई चालान की वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको तीन ऑप्शंस देखेंगे:-
Challan Number
Vehicle Number
DL(driving license) Number

इन तीनों में से जिसकी मदद से भी आप चालान भरना चाहते हैं उसके नंबर को डाल दीजिए चालान नंबर आप के कटे हुए चालान की स्लिप पर होता है तथा व्हीकल नंबर आपके वाहन के दस्तावेजों में आपको मिल जाएगा। और अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से चालान को भरना चाहते हैं तो उसके नंबर को डाल दीजिए।

Step 3:- इस प्रक्रिया के बाद नीचे दिए गए captcha code को भरके उसके नीचे दिए गए get data ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 4:- गेट डाटा ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको आपके चालान का स्टेटस नीचे दिख जाएगा जिसके नाम से चालान कटा है व किस राज्य और किस समय चालान को काटा गया है आप यह सभी डिटेल्स वहां पर देख सकते हैं। और इसके साथ साथ चालान किन कारणों से कटा है और कितने का कटा है यह सभी चीजें आप प्रिंट चालान ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं।

- Advertisement -

Step 5:- अगर आपको अपने चालान को भरना है तो साइड में दिख रहे pay now ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपको कोई भी मोबाइल नंबर डालकर मोबाइल स्क्रीन पर देख रहे सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 6:- आपके उसी मोबाइल नंबर पर जो कि आपने अभी डाला है उसपर एक ओटीपी आएगा जिसको भर देना है और स्क्रीन पर आ रहे submit ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 7:- सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर next का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करते ही आपके चालान की सभी डिटेल्स आ जाएंगी और अब आपको नीचे दिए गए proceed with net payment ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है 

Step 8:- अब आपके सामने बहुत सारे पेमेंट ऑप्शंस आ जाएंगे अगर आप नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कीजिए या फिर अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से अपने चालान को भरना चाहते हैं तो उसके ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और यदि आप यूपीआई या फिर ऑनलाइन पेमेंट गेटवे से करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कीजिए।

Step 9:- और अगर आप यूपीआई से पेमेंट करना चाहते हैं तो यूपीआई के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप जैसे ही पेमेंट करेंगे।

Step 10:- इसके बाद आपके सामने डाउनलोड चालान रिसिप्ट नाम का ऑप्शन आ जाएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप चालान की रिसिप्ट डाउनलोड कर सकते हैं और इस तरह से आप के ऑनलाइन चालान भरने की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

क्यों नहीं करनी चाहिए अपने वाहन के चालन को भरने में देरी?

आप में से बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होगा कि अगर हम अपने चालान को भरने में देरी कर दे तो क्या होगा क्या हमारे ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही हो सकती है तो आइए इसके बारे में भी बात कर लेते हैं।

अगर आप चालान भरने में देरी करते हैं तो ऐसे में आपके वाहन का चालान कोर्ट में चला जाएगा एक बार अगर आपका चालान कोर्ट में चला जाता है तो आपके पास अपने चालान को ऑनलाइन भरने का ऑप्शन भी नहीं रहता और अगर आपका चालान एक बार कोर्ट में चला जाता है तो आप के समय के साथ साथ आपका बहुत सारा पैसा भी उस में खर्च हो जाएगा। तो इसलिए हमारी सलाह तो आपके लिए यही है कि आपके वाहन का चालान होने के बाद आपको उस चालान को जल्द से जल्द भर देना चाहिए। तो हमें उम्मीद है आपको आपके इस सवाल का भी जवाब मिल गया होगा।

Conclusion

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आज हमने आपको यह बताया कि आप अपने वाहन के चालान को ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन के जरिए किस प्रकार से भर सकते हैं और इसी के साथ साथ हमने आपके बहुत सारे सवालों के जवाब भी दे दिए हैं। तो अब हमें उम्मीद है कि आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिल गई होगी।

(https://thecenturionreport.com)

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories