HomeINTERNETSpam Meaning In Hindi - Spam का मतलब क्या होता है और...

Spam Meaning In Hindi – Spam का मतलब क्या होता है और इससे कैसे बचे?

Spam Meaning In Hindi: इंटरनेट की दुनिया में आपने Spam और Spamming के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है स्पैम क्या होता है (Spam Meaning In Hindi)अगर आप स्पैम शब्द को पहली बार सुन रहे है या फिर स्पैम शब्द का हिंदी अर्थ ढूंढ रहे है तो इस आर्टिकल के साथ बने रहिये क्योंकि इसमें आपको Spam संबंधित संपूर्ण जानकारी आसान शब्दों में मिलने वाली है. तो चलिए शुरू करते है –

Spam Meaning In Hindi – स्पैम का हिंदी में क्या मतलब होता है?

इंटरनेट पर होने वाले अप्रासंगिक और अनचाहे/अवैध कामों को स्पैम (spam) या स्पैमिंग (spamming) कहा जाता है. जब कोई व्यक्ति इंटरनेट पर कोई अवैध या इंटरनेट के नियमों के विरुद्ध संदेश भेजता है तब उसे Spam कहा जाता है .

Spam एक अंग्रेजी शब्द है जिसका अर्थ होता है ईमेल के माध्यम से भेजा गया अवांछित संदेश (विशेषकर विज्ञापन) unwanted messages sent to somebody via email, especially advertisements .

Spam meaning in Hindi = “अवांछित संदेश “

सोशल मीडिया पर Fake account बनाकर किसी को परेशान करना , अनचाहे/अवैध लिंक्स को शेयर करना , गलत कमैंट्स करना आदि . सब चीजें भी स्पैम कहलाती है .

स्पैम सामग्री इंटरनेट पर कही भी हो सकती है इसीलिए इसे रोकने के लिए Anti spam softwares या फिर Tools का उपयोग किया जाता है .

स्पैम क्या होता है (Spam In Hindi)

Spam का अर्थ (meaning) तो अब आप जान चुके होंगे , अब हम स्पैम के बारे में कुछ अधिक जानने की कोशिश करेंगे जैसे – स्पैम क्या है ? स्पैम के कितने प्रकार होते है आदि .

स्पैम शब्द तब से अस्तित्व में जब इंटरनेट का अविष्कार भी नहीं हुआ था लेकिन यहाँ पर हम इंटरनेट पर होने वाले स्पैम की बात कर रहे है तो आपको बता दूँ की स्पैम का इस्तेमाल इंटरनेट पर सबसे पहले Email में किया जाता था .

जब इंटरनेट का ठीक से विकास नहीं हुआ था उस वक़्त Spam Emails से विज्ञापन किये जाते थे इसलिए Email Spamming एक काफी प्रसिद्द टर्म इंटरनेट पर हमे सुनने मिलता है .

अभी के समय में इंटरनेट के क्षेत्र में काफी ज्यादा विकास हो चूका है ! अब Email के अलावा भी बहुत ऐसे Platforms है जहा पर Spamming होती है जैसे facebook , instagram , youtube , twitter जैसे बड़े बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिनको करोड़ों Users रोजाना इस्तेमाल करते है इनमे भी Spam संदेश फैलने खतरा होता है .

हर स्पैमर का स्पैम फैलाने मकसद अलग अलग हो सकता है जैसे – किसी को परेशान करना , किसी के साथ धोखाधड़ी करना इत्यादि .

इंटरनेट पर स्पैमर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसीको ध्यान में रखते हुए बड़ी बड़ी websites और इंटरनेट संस्थाएं भी इसे रोकने के लिए हमेशा प्रयास करती है .

यूट्यूब , इंस्टाग्राम , फेसबुक जैसी कई कंपनियां के पास अपने प्लेटफार्म पर स्पैमिंग रोकने के लिए एक स्वतंत्र Spamming Control टीम होती है जो spammers द्वारा भेजे जाने वाले Spam संदेशों पर नजर रखने का काम करते है .

स्पैम के प्रकार (Types of Spam in Hindi)

आजकल इंटरनेट पर स्पैमिंग सिर्फ ईमेल से नहीं की जाती , इस बदलते युग में स्पैमर्स के लिए स्पैमिंग करने के कई नए नए मार्ग उपलब्ध होते जा रहे है . Spamming के सभी प्रकार एक ही आर्टिकल में बता पाना तो मुश्किल है लेकिन कुछ प्रकारों के बारे में हम जानने का प्रयास करेंगे .

ईमेल स्पैम

email spam

धोखाधड़ी वाला फेक ईमेल स्पैमर्स द्वारा यूजर के ईमेल एड्रेस पर भेजा जाता है यह कोई विज्ञापन हो सकता है या फिर कोई ललचालने वाला ऑफर , जब कोई साधारण यूजर ऐसा मेल खोलता है तब स्पैमर्स के जाल में आसानी से फस जाता है .

Spammers के लिए स्पैमिंग करने के लिए ईमेल सबसे प्रभावशाली तरीकों में से एक होता है इसलिए ईमेल पर सबसे ज्यादा स्पैमिंग होती है .

ईमेल पर बढ़ती स्पैमिंग को ध्यान में रखते हुए अब ईमेल में Spam/junk का एक अलग फोल्डर दिया गया है , जब भी कोई स्पैम ईमेल आता है तब वह अपने आप स्पैम में चला जाता है जिससे सामान्य यूजर को स्पैम इमेल्स का सामना नहीं करना पड़ता .

फ्रॉड रिव्यु

Fraud Reviews को प्रोवाइड करना इसे हिंदी में कपटपूर्ण समीक्षा करना भी कहा जाता है यह एक स्पैमिंग का प्रकार है इसमें कोई इंटरनेट यूजर किसी प्रोडक्ट या सर्विस का गलत और धोखाधड़ी वाला रिव्यु करने का प्रयास करता है .

फेक रिव्यु के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा कई बार गूगल प्लेस्टोर पर किसी एप का रिव्यु नकली reviews से किसी स्पैमर्स के समूह द्वारा जानबूझ कर गिराया जाता है या बढ़ाया जाता है यह भी spam का एक हिस्सा होता है .

सिर्फ प्ले स्टोर पर ही नहीं बल्कि E-commerce साइट्स , ब्लॉग कमैंट्स आदि पर भी फेक एकाउंट्स बनाकर स्पैमर्स द्वारा Fake Reviews दिए जाते है .

अवैध कंटेंट

इंटरनेट पर कई बार ऐसा कंटेंट पब्लिश किया जाता है जो इंटरनेट के नियमों के खिलाफ होता है आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कई बार लोग अवैध कंटेंट साझा करते है जो एक स्पैम कंटेंट की केटेगरी में आता है .

हालाँकि इंटरनेट से स्पैम कंटेंट हटा दिया जाता है लेकिन अगर आपको ऐसा कंटेंट इंटरनेट पर कही देखने को मिलता है जो इंटरनेट के रूल्स के खिलाफ है तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें .

अवांछित सामग्री

सोशल मीडिया पर , वेबसाइट फ़ोरम्स में या किसी प्रोडक्ट रिव्यु में अवांछित सामग्री को साझा किया जाता है , इस प्रकार में स्पैमर धमकी , अपमान या फिर विज्ञापन जैसी कुछ भी अवांछित सामग्री को साझा कर सकता है .

इस प्रकार का स्पैमिंग ज्यादातर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स या फिर फेमस व्यक्तिओं के पोस्ट में कमैंट्स में हमे देखने को मिलती है , स्पैमर्स अक्सर इन्फ्लुएंसर्स के पोस्ट के कमैंट्स में कुछ आपत्तिजनक संदेश , अफवा , या फिर कोई प्रोडक्ट बेचने का प्रयास करते है .

विद्वेषपूर्ण लिंक्स

विद्वेषपूर्ण लिंक्स (malicious links) यह स्पैमिंग के सबसे खतरनाक प्रकारों में से एक है , इस प्रकार में स्पैमर यूजर का डाटा चुरा सकता है या फिर यूजर के डिवाइस में वायरस डाल सकता है .

Malicious links को स्पैमर्स किसी वेबसाइट के फोरम में , कमेंट बॉक्स में सोशल मीडिया पर या फिर ईमेल के माध्यम से यूजर को भेज सकता है .

जाली कॉल

फेक कॉल से तो आप अवश्य परिचित होंगे यह भी एक स्पैमिंग का प्रकार है , इसमें स्पैमर्स फेक नंबर से यूजर को कॉल करके उसके साथ धोखाधड़ी करता है .

इस प्रकार के स्पैमिंग में स्पैमर्स ज्यादातर अपने हित के लिए फेक कॉल करते है इसलिए ज्यादातर फेक कॉल्स बैंकिंग से संबंधित आते है जिसमे यूजर को क्रेडिट कार्ड डिटेल्स , UPI का ID जैसी डिटेल्स मांगी जाती है या फिर यूजर को धमकाया जाता है .

स्पैम से कैसे बचे?

इंटरनेट के इस ज़माने में स्पैमिंग बहुत बढ़ चुकी है ऐसे में अगर कुछ सावधानियां बर्ती जाएँ तो हम स्पैमिंग से बच सकते है , निचे हम स्पैमिंग से बचने के कुछ उपाय बताने जा रहे है जिनको फॉलो करके आप स्पैमिंग से बच सकते है .

  • अपने डिवाइस में किसी अच्छे Anti Spam Software का इस्तेमाल जरूर करें .
  • अपना मुख्य ईमेल आयडी कभी भी आसान नहीं रखना चाहिए , ईमेल आयडी jअगर आसान होता है तो स्पैमिंग की संभावना अधिक रहती है .
  • अगर आपको ईमेल में , SMS में या सोशल मीडिया पर कोई अनजान व्यक्ति कोई लिंक देता है तो उसे बिलकुल भी नहीं खोलना चाहिए इससे आपके सिस्टम में वायरस आ सकता है या फिर आपकी निजी जानकारियां चुराई जा सकती है .
  • अगर आपको कोई अनजान नंबर से कॉल किसी स्पैम कॉल को आप उठा लेते है और आपसे बैंक डिटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारी मांगी जाती है तो अपनी डिटेल्स बिलकुल भी साझा मत करे और us नंबर को ब्लॉक कर दें .आता है तो उसे उठाने से पहले उसका स्पैम स्कोर truecaller पर जरूर चेक करे .
  • किसी स्पैम कॉल को आप उठा लेते है और आपसे बैंक डिटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारी मांगी जाती है तो अपनी डिटेल्स बिलकुल भी साझा मत करे और us नंबर को ब्लॉक कर दें .
  • अगर आपको स्पैम इमेल्स आते है तो स्पैम इमेल्स को डिलीट करने से पहले उन्हें रिपोर्ट करके ब्लॉक जरूर करें .
  • किसी भी निचले स्टार वाली वेबसाइट या फोरम में अपना ईमेल एड्रेस सिग्नेचर में इस्तेमाल मत करे .

Spam meaning in hindi FAQ’s in Hindi

स्पैम का मतलब होता है?

स्पैम का अर्थ होता है ईमेल के माध्यम से भेजा गया अवांछित संदेश (विशेषकर विज्ञापन)

रिपोर्ट स्पैम का मतलब क्या होता है?

Report Spam Meaning In Hindi : इंटरनेट एक बहुत बड़ा नेटवर्क है ऐसे में स्पैम सन्देश फैलने की अधिक संभावनाएं होती है खास कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्पैम सन्देश अधिक फैलते है इसलिए अगर कोई व्यक्ति कोई सोशल मीडिया पर स्पैम सन्देश या इंटरनेट के नियमों के विरुद्ध संदेश भेजता है तो सोशल मीडिया पर Report Spam या फिर Spam Report का ऑप्शन उपलब्ध होता है जिससे यूजर इंटरनेट के नियमों के विरुद्ध संदेश की शिकायत कर सकते है जिससे उस अवैध सन्देश को संबधित सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटा दिया जाता है .

इंस्टाग्राम पर स्पैम का मतलब क्या होता है?

Spam meaning in hindi instagram : अगर कोई इंस्टाग्राम यूजर इंस्टाग्राम पर कोई ऐसी एक्टिविटी करता है तो इंस्टाग्राम के नियमों के खिलाफ है तब उसे इंस्टाग्राम स्पैम कहा जाता है .

स्पैम कॉल का मतलब क्या होता है?

spam call meaning in hindi : कॉल के माध्यम से अगर कोई अनचाहे या अवैध कामों को अंजाम देता है तब उसे कॉल स्पैम कहा जाता है . कॉल स्पैमिंग ने स्पैमर किसी यूजर को कॉल करके धोखाधड़ी करने की कोशिश करता है और यूजर की निजी जानकारिया चुराने की कोशिश करता है जैसे – क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स , बैंक कहते की डिटेल्स आदि .

एंटी स्पैम का मतलब क्या होता है?

Anti spam meaning in hindi : एंटी स्पैम एक स्पैमिंग रोकने का तरीका होता है जिसमे स्पैम संदेशो को डिटेक्ट किया जाता है .

अंतिम शब्द

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने देखा की स्पैम का मतलब क्या होता है , अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में Spam meaning in hindi इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर पूछें . अंत तक आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल का मकसद लोगों को स्पैम (Spam) के बारे में जानकारी देना है और इस लेख में बताई गयी सभी जानकारी शिक्षा के उद्देश्य से दी गयी है. techyatri.com किसी भी प्रकार की स्पैमिंग और स्पैम का समर्थन नहीं करता है.

अन्य पढ़े –

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories