HomeINTERNETYouTube के लिए इंट्रो वीडियो कैसे बनाये?

YouTube के लिए इंट्रो वीडियो कैसे बनाये?

दोस्तों आज के इस विडिओ में हम देखने वाले है YouTube के लिए इंट्रो वीडियो कैसे बनाये अगर आप YouTube का इस्तेमाल करते है तो आपने देखा ही होगा की आप जब भी कोई प्रोफेशनल YouTube Channel देखते है तो आपको हर चैनल पर विडिओ शुरू होने से पहले उस चैनल का एक Intro Video दिखाया जाता है जिसमे आपको उस चैनल का नाम, Logo और अन्य जानकारी देखने मिलती है आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की विडिओ पर इंट्रो लगाने से क्या होता है?

तो आपको बता दे की जब आप अपने चैनल का इंट्रो बना कर अपने हर एक विडिओ पर लगते है तो इससे आपके चैनल की ब्रांडिंग होती है और आपके चैनल की एक अलग पहचान बनने में मदत होती है अगर आपका इंट्रो लोगो को पसंद आता है तो अगर आपका इंट्रो लोग कही पर भी देखते है या आपके इंट्रो का म्यूजिक सुनते है तो उन्हें तुरंत पता चल जाता है की यह आपका विडिओ है कुल मिलाकर इंट्रो आपके चैनल की ब्रांडिंग के लिए उपयुक्त साबित हो सकता है.

लेकिन बहुत से लोगो को यह पता नहीं होता की YouTube Ke Liye Intro Video Kaise Banaye अगर आप भी एक YouTuber है और आपको नहीं पता की अपने चैनल के लिए इंट्रो विडिओ कैसे बनाये तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में हम आपको YouTube Intro Video बनने के लिए कुछ App और Website बताने वाले है जिसका उपयोग करके आप एक अच्छा Intro Video बना सकते है.

YouTube Intro Video कैसे बनाये ?

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की इंट्रो विडिओ आपके चैनल के ब्रांडिंग के लिए उपयुक्त साबित हो सकता है इसी लिए इंट्रो विडिओ अच्छा होना चाहिए. हमने आपको निचे कुछ App और Website दी है जिनका उपयोग करके आप एक बेहतर इंट्रो विडिओ बना सकते है आपको हर एक App के निचे एक डाऊनलोड का बटन दिया गया है जिसपर क्लिक करके आप एक अच्छा इंट्रो विडिओ बना सकते है.

YouTube Intro Maker Apps

1. Intro Maker – Music Intro Video Editor

About App

App Name Intro Maker
Version4.2.2
Downloads10M+
Download Size21.93
Offered ByRyzenrise
Released On4 Apr 2018

Intro Maker यह YouTube Video बानाने के लिए सबसे अच्छा एप्लिकेशन है काफी सारे YouTuber अपने चैनल का इंट्रो बानाने के लिए इसी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते है इस एप्लिकेशन को आप निचे दिए गए डाऊनलोड के बटन पर क्लिक करके आसानी से डाऊनलोड कर सकते है इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना और इस एप्लिकेशन के फीचर्स को समझना काफी आसान है.

अगर हम बात करे इस एप्लिकेशन के डाउनलोड्स की तो इस एप्लिकेशन के Google Play Store पर १० मिलियन से भी अधिक डाउनलोड्स है आप इस एप्लिकेशन के डाउनलोड्स की संख्या को देख कर ही इस एप्लिकेशन की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है इस एप्लिकेशन में आपको कई तरह के अलग-अलग फीचर्स देखने मिलते है जैसे 4000+ Intro Templates, Free to Use Music, 140+ Emojis, Lower Third Titles आदि फीचर्स इस एप्लिकेशन में मौजूद है.

2. Videoshop – Video Editor

About App

App NameIntro Maker
Version2.8.1.0
Downloads10M+
Download Size41.83MB
Offered ByJajijujejo Inc
Released On10 Jun 2015

YouTube Video Intro बनने के लिए यह एक बेहतरीन एप्लिकेशन है जिसके Google Play Store पर १० मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड है. अगर हम बात करे इस एप्लिकेशन के साइज की तो इस एप्लिकेशन की साइज मात्र 41.83MB है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी एंड्रॉइड डिवाइज में कर सकते है इस एप्लिकेशन को १० जून २०१५ को लॉन्च किया गया था.

इस एप्लिकेशन में आपको थीम के साथ-साथ साउंड भी दिए गए है जिनका इस्तेमाल आप अपने इंट्रो विडिओ में कर सकते है इसी के साथ विडिओ ट्रिम करने का पर्याय भी इस एप्लिकेशन में मौजूद है इसके आलावा Slow Motion, Sound Effects, Animated Titles, Filters, Resize आदि फीचर्स भी इस एप्लिकेशन में मौजूद है आप निचे दिए गए डाऊनलोड बटन पर क्लिक कर इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर सकते है.

3. Intro Maker, Outro Maker, Intro Templates

About App

App NameIntro Maker
Version27.0
Downloads1M+
Download Size27.61MB
Offered ByVideo Marketing App
Released On13 Mar 2020

दोस्तों अगर हम बात करे इस एप्लिकेशन की तो यह एक काफी लोकप्रिय एप्लिकेशन है जिसके Google Play Store पर १ मिलियन से भी अधिक डाउनलोड्स है इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके भी आप एक अच्छा विडिओ इंट्रो बना सकते है इस एप्लिकेशन की साइज भी काफी कम है जिसे किसी भी एंड्रॉइड डिवाइज में इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस एप्लिकेशन में भी आपको कई अलग-अलग प्रकार के फीचर्स इस्तेमाल करने का मौका मिलता है जिसमे आपको फ्री टेमपलेट, फ्री म्यूजिक और इमोजी मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप एक बेहतरीन YouTube Intro Video बना सकते है अगर आप इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना चाहते है तो निचे दिए गए Download के बटन पर क्लिक करके आप इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर सकते है.

YouTube Intro Maker Website

तो दोस्तों आप इन तीनो में से किसी भी एक एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके एक अच्छा YouTube वीडियो इंट्रो बना सकते है इन तीनो एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना काफी आसान है चलिए अब हम YouTube Intro Maker Website देखते है.

renderforest.com

अगर आप इंट्रो बनाने के लिए किसी एप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके एक अच्छा YouTube Video Intro बना सकते है. इसके लिए आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप उस वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जाओगे. होम पेज पर आने के बाद आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करना है निचे आपको कई सारे सैंपल इंट्रो विडिओ देखने मिलेंगे आपको जो इंट्रो विडिओ पसंद आता है आपको उसपर क्लिक करना है.

विडिओ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने विडिओ प्ले हो जायेगा अब आपको निचे एक Create Now का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है Create Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस विडिओ का Editor खुल जायेगा जहा से आप उस विडिओ में अपने चैनल का नाम और Logo डाल सकते है इंट्रो एडिट करने के बाद आपको निचे एक Download का बटन दिखाई देगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका विडिओ डाऊनलोड हो जायेगा.

कुछ इस प्रकार से आप बिना एप्लिकेशन का इस्तेमाल किये वेबसाइट की मदत से एक बेहतरीन इंट्रो बना सकते है और अपने चैनल की एक अलग पहचान बना सकते है.

YouTube Intro से जुड़े FAQ

बिना App के YouTube Intro कैसे बनाये?

अगर आप बिना App का इस्तेमाल किये इंट्रो बनाना चाहते है तो इसके लिए आप वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है.

बेस्ट YouTube इंट्रो मेकर वेबसाइट?

renderforest.com यह बेस्ट इंट्रो मेकर वेबसाइट है.

YouTube intro Video क्यों जरुरी है?

YouTube intro Video से आपकी एक अलग पहचान और ब्रांडिंग होती है.

बेस्ट YouTube इंट्रो मेकर App?

1. Intro Maker 2. Videoshop 3. Intro Maker, Outro Maker

YouTube Video में Intro Video कैसे डाले?

आप किसी भी Video Editing एप्लिकेशन की मदत से YouTube Video में Intro Video डाल सकते है.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था YouTube के लिए इंट्रो वीडियो कैसे बनाये में आशा करता हु की आप समझ गए होंगे की आप किस प्रकार से YouTube इंट्रो विडिओ बना सकते है और में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आm प कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जरूर आपके सवाल का जवाब देनी की कोशिश करेंगे धन्यवाद.

अन्य पढ़े –

Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com/
Rahul Patil is the founder of TechYatri.com, With a bachelor’s degree in computer science, Rahul specializes in delivering insightful gadget reviews, software reviews, Tech trends, and detailed how-to guides. Through TechYatri, he aims to simplify complex tech concepts and provide trustworthy, reliable content to a growing audience of tech enthusiasts.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories