दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये? आज के ज़माने में बहुत से लोग अपने मोबाइल के स्क्रीन पर या अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर अपने नाम का Wallpaper देखना पसंद करते है लेकिन उन्हें पता नहीं होता की अपने मोबाइल स्क्रीन या अपने लैपटॉप स्क्रीन पर लगाने के लिए अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाते है.
आपने कई बार इंटरनेट पर सर्च किया होगा की अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये? लेकिन आपको अगर अभी तक सही जानकारी नहीं मिली है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको अपने नाम का Wallpaper बनाने के लिए कुछ ऐसी वेबसाइट और App के बारे में जानकारी देने वाले है जिनकी मदत से आप आसानी से अपने नाम का Wallpaper बना सकते है.
अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये?
दोस्तों अपने नाम का Wallpaper बनाना बहुत ही आसान है आज के इस आर्टिकल में हम आपको अपने नाम का Wallpaper बनाने के दो तरीके बताने वाले है जिसमे पहला तरीका है website और दूसरा तरीका है App इन वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल कैसे करना है इसकी सारी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गयी है उस जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.
अपने नाम का Wallpaper बनाने वाली Websites
1. Wall2Mob.com
Step 1- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में या लैपटॉप में Wall2Mob.com वेबसाइट लिख कर सर्च करना है या फिर आप लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है.
Step 2- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा होम पेज पर आपको “Text to write” का ऑप्शन दिखाई देगा वहा पर आपको अपना नाम डाल देना है (आप जिस नाम का Wallpaper बनाना चाहते है वह नाम आपको वहा पर डाल देना है)
Step 3- नाम डालने के बाद आपको निचे एक “Write It” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4- क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे जैसे Text shadow, Text shadow, Text Font, Text Color, Font Size इन सारी चीजों को आपको अपने हिसाब से सेट कर लेना है.
Step 5- सारी चीजे सेट होने के बाद निचे आपको एक “Create Text Wallpaper” का ऑप्शन आ जायेगा उसपर आपको क्लिक कर देना है.
Step 6- Create Text Wallpaper ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अपने नाम का Wallpaper आ जायेगा अब इसे डाउनलोड करने के लिए आपको निचे एक “Download Final Image” का ऑप्शन आ जायेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने नाम के Wallpaper को Download कर सकते है.
2. 3dNmaewallpapers.com
Step 1- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में या लैपटॉप में 3dNmaewallpapers.com वेबसाइट लिख कर सर्च करना है या फिर आप लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है.
Step 2- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको निचे स्क्रोल करना है निचे आपको एक “SEARCH FOR YOUR NAME” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको वहा पर अपना डाल देना है और और “Search 3D Name” पर क्लिक कर देना है.
Step 3- Search 3D Name पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अपने नाम के कई सारे 3D वॉलपेपर आ जाएंगे आपको जो Wallpaper पसंद आता है उस Wallpaper पर आपको क्लिक करना है.
Step 4- Wallpaper पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका Wallpaper आ जायेगा और निचे आपको “Get Image” का बटन दिखाई देगा आपको उस गेट इमेज के बटन पर क्लिक करना है.
Step 5- गेट इमेज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Download Image का ऑप्शन आ जायेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है आपका Wallpaper आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा.
अपने नाम का Wallpaper बनाने वाले Apps
1. Name Shadow Art Wallpaper Editor
Step 1- आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में Download कर लेना है.
Step 2- App Download करने के बाद आपके सामने इस App का होम पेज खुल जाये होम पेज पर आपको Create का ऑप्शन दिखाई देगा जहा से आप अपने कस्टम “Wallpaper Create” कर सकते है.
Step 3- निचे आपको Trending ऑप्शन दिखाई देगा जहा पर कई सारे Wallpaper देखने मिलेंगे आपको जो Wallpaper पसंद आता है उस Wallpaper पर आपको क्लिक करना है.
Step 4- Wallpaper पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वह वॉलपेपर आ जायेगा अब उस Wallpaper पर जो दूसरा नाम दिया गया होगा उस नाम पर आपको क्लिक करना है ताकि आप वहा पर अपना नाम डाल सके.
Step 5- नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेन्सिल का आइकॉन आ जायेगा आपको उसपर क्लिक करना है और वहा से उस नाम को हटा कर अपना नाम डाल देना है.
Step 6- नाम डालने के बाद आपको ऊपर आपको Save का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस Save के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने नाम के Wallpaper को अपने फ़ोन के Gallery में Download कर सकते है.
2. 3D My Name Live Wallpaper
अगर आप अपने नाम का 3D Live Wallpaper बनाना चाहते है तो यह एप्लिकेशन आपके लिए है आपको इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके अपने नाम का 3D लाइव Wallpaper कैसे बनाना है इसकी सारी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गयी है उस जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.
Step 1- आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके 3D My Name Live Wallpaper इस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में Download कर लेना है.
Step 2- एप्लिकेशन को डाउनलोड कर ओपन करने के बाद आपके सामने इस एप्लिकेशन का होम पेज खुल जायेगा जहा पर आपको एक घूमता हुवा 3d वॉलपेपर दिखाई देगा.
Step 3- अब आपको ऊपर एक पेन्सिल का आइकॉन दिखाई देगा उस आइकॉन पर आपको क्लिक करना है और वहा पर आपको अपना नाम डालना है (जिस नाम से आपको 3D लाइव Wallpaper बनाना है)
Step 4- अब आपको निचे अपना नाम 3D मोड़ में घूमता हुवा नजर आएगा इस Wallpaper को सेट करने के लिए आपको ऊपर दिए गए थ्री डॉट पर क्लिक करना है.
Step 5- थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरे नंबर पर एक ऑप्शन दिखाई देगा Set Live Wallpaper का आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका लाइव Wallpaper आपके फ़ोन के स्क्रीन पर सेट हो जायेगा.
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये? इस आर्टिकल में हमने आपको अपने नाम का Wallpaper बनाने के कुछ website और App के बारे में जानकारी दी हम आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा.
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद.
अन्य पढ़े –