क्रिकेट देखना किसे पसंद नहीं है और उसमे IPL देखने को मिल जाये तो मजा आ जाता है , IPL 2021 का दूसरा सीजन शुरू हो चूका है और हर साल की तरह ही इसबार भी लोगों के मन में एक सामान्य सवाल है की Hotstar पर फ्री में IPL कैसे देखे ?
दोस्तों अक्सर लोग IPL मैचेस को अपने घर में TV पे देखते है लेकिन काफी सारे ऐसे लोग भी है जो घर से बाहर रहते है इसलिए वे लोग TV पर IPL नहीं देख सकते है.
मोबाइल पर भी हम disney+ hotstar की सहायता से IPL देख सकते है लेकिन आपको तो पता ही होगा Hotstar पर आप फ्री में IPL मैचेस नहीं देख सकते है इसके लिए Hotstar का Premium Subscription लेना पड़ता है मतलब Hotstar पर IPL देखने के लिए पैसे देकर प्लान खरीदना पड़ता है
लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की Hotstar पर आप कैसे IPL देख सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त में जी हाँ दोस्तों बिलकुल Free में आप IPL देख सकते है .
यहाँ पर मैं आपको कोई भी गलत तरीका नहीं बताने वाला हूँ क्योंकि हमारी वेबसाइट पर हम आपको सिर्फ वास्तविक जानकारियाँ ही बताते है.
Hotstar पर फ्री में IPL कैसे देखे?
जैसा की हमे पता है की disney+ hotstar पर IPL देखने के लिए हमे hotstar का प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ता है.
Hotstar के VIP प्लान की बात की जाये तो इसकी कीमत है Rs 399 प्रति साल लेकिन आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि में आपको बताऊंगा की यह प्लान आपको Free में कैसे लेना है .
आपको बता दूँ फ्लिपकार्ट पर आपको पहले से कोई Coin नहीं मिलने वाले है इसलिए आपको coins कमाने होंगे तभी आप disney+ hotstar का 399 का VIP प्लान Free में खरीद सकते है .
Disney+ Hotstar का VIP सब्सक्रिप्शन फ्री में लेने के लिए फ्लिपकार्ट पर Super coins कैसे कमाएं ?
दोस्तों फ्लिपकार्ट पर Super coin कामना कोई मुश्किल काम नहीं है यहाँ पर आपको काफी सारे विकल्प मिल जाते है जिनकी सहायता से आप फ्लिपकार्ट पर आसानी से Super coin कमा सकते है .
Flipkart से coin कमाने का सबसे सरल और आसान तरीका है ‘Flipkart Videos’ . अगर आप Flipkart के पुराने यूजर है तो आपको पता होगा की हम Flipkart पर Videos देखकर भी Super coin कमा सकते है .
Flipkart Videos में आपको बस कुछ सवालों के जवाब देने होते है और इसके बदले आपको Super coin मिलते है , Flipkart Videos में पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब आपको गूगल पर आसानी से मिल जायेंगे .
Flipkart में आप गेम्स खेलकर भी super coins कमा सकते है अगर आप video देखकर super coin नहीं कमाना चाहते तो आप games खेलकर भी super coin कमा सकते है , लेकिन में आपको Video वाला विकल्प इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा क्योंकि Videos में आपको ज्यादा Super coin मिलते है .
फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन्स से Disney+ Hotstar का VIP सब्सक्रिप्शन फ्री में कैसे ले ?
चलो ये तो रही Super coin कमाने की बात अब आगे आपको क्या करना है ? चलिए जानते है. एक बार आपने फ्लिपकार्ट से पर्याप्त सुपर कॉइन कमा लिए तब आपको निचे वाली स्टेप्स फॉलो करनी है –
1. फ्लिपकार्ट में लॉगइन करे
फ्लिसबसे पहले आपको Flipkart का App या वेबसाइट ओपन करके Login कर लेना है . अगर आपके पास पहले से फ्लिपकार्ट अकाउंट है तो आप उसे ओपन कर ले और अगर अकाउंट नहीं है तो आपको एक अकाउंट बना लेना है .
2. SuperCoin पर जाएं
Super coin वाले सेक्शन में जाने के बाद ‘Get Annual Subscription For Disney+ Hotstar VIP’ वाले बैनर पर क्लिक करे . उसके बाद आपको Explore Now या Claim Now का ऑप्शन नजर आएगा उसपर क्लिक करे अब आपको एक coupon code मिलेगा जिसे आपको कॉपी कर लेना है .
3. हॉटस्टार पर जाएँ .
Flipkart से coupon code कॉपी करने के बाद आपको जाना है अपने disney+ hotstar के Promocode Redeem पेज के ऊपर और coupon code को Paste कर देना है जो आपने Flipkart से Copy किया था .
4. Free IPL देखने का आनंद लें
जैसे ही आप Flipkart का कूपन कोड Hotsar में डालेंगे आपको disney+ hotstar का 399 रुपये वाला VIP प्लान बिलकुल फ्री में मिलेगा वो भी पुरे १ साल के लिए अब आप यहाँ पर फ्री में IPL देख सकते हैं .
हम Disney+ Hotstar VIP का उपयोग कितने डिवाइस में कर सकते हैं?
वैसे, एक हॉटस्टार VIP अकाउंट से 5 डिवाइस लॉग इन कर सकते हैं. जबकि Disney+ Hotstar VIP 399 प्लान से एक बार में दो डिवाइस (मोबाइल+पीसी) में उपयोग कर सकते है.
लेकिन हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में लंबे समय तक जब भी आप एक से अधिक डिवाइस पर प्रीमियम कंटेंट स्ट्रीम करना चाहते हैं तो आपको एक Error आता है “क्षमा करें इस खाते से एक से अधिक प्रीमियम वीडियो का अनुरोध किया जा रहा है”
Hotstar में सभी डिवाइस से लॉग आउट कैसे करें?
जैसा की मैंने आपको बताया की हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में लंबे समय तक जब भी आप एक से अधिक डिवाइस पर प्रीमियम कंटेंट देखते है तो आपको Error आता है तब आपको बाकी के डिवाइस से Hostar को Logout करना होता है .
एक से अधिक डिवाइस में अगर आप Hostar चला रहे है तब आपके सामने एक पॉपअप खुल जाता है जिसमे आपको log out from all other devices पर क्लिक करना है इसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिससे आपका Disney+ Hotstar VIP अकाउंट लिंक है OTP और उसे वेरीफाई करने के बाद आपका Hotstar सभी डिवाइस से लॉग आउट हो जायेगा .
FAQs
आईपीएल 2021 कैसे देखे मोबाइल पर?
Disney+ Hotstar का VIP प्लान खरीदके आईपीएल 2021 हम अपने मोबाइल पर आसानी से देख सकते है .
लाइव आईपीएल देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
आईपीएल देखने के लिए Disney+ Hotstar सबसे अच्छा एप है आप इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है .
IPL 2021 फ्री में कैसे देखें लाइव?
Flipkart के सुपर कॉइन्स से आप Disney+ Hotstar VIP का VIP प्लान Free में खरीद सकते है और फ्री में IPL देख सकते है .
हॉटस्टार इंस्टॉल कैसे करें?
हॉटस्टार इंस्टॉल करना बेहद आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले प्लेस्टोर में जाके Hotstar सर्च करना है इसके बाद सबसे पहले वाले ऑफिसियल Hotstar एप पर क्लिक करके इनस्टॉल करना है .
अंतिम शब्द
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने देखा Hotstar पर फ्री में IPL कैसे देखे अगर आपके मन में इस आर्टिकल के संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट करके जरूर पूछें आपके सवालों का जवाब जरूर मिलेगा और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें .
अन्य पढ़े –
Kitne coins hone jaruri hai
Paisa kamana hai
sir muze offline ipl dekhni hai kya yah possible hai ?
100% free wala coupon redeem nahi hein mera… only discount de raha hein… to kaise dekhe?