HomeINTERNETMaharashtra Covid Vaccine Registration - 18 प्लस के लिए ऑनलाइन पोर्टल लिंक

Maharashtra Covid Vaccine Registration – 18 प्लस के लिए ऑनलाइन पोर्टल लिंक

Maharashtra Covid Vaccine Registration – जैसा की आप सभी लोगो को पता होगा की 18 से ऊपर उम्र के नागरिकों के लिए Covid Vaccine ऑनलाइन पोर्टल (cowin.gov.in) लिंक शुरू किया गया है. Covid Vaccine Registration की प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गयी है. महाराष्ट्र राज्य वर्तमान समय में अपने 18+ नागरिकों को कोरोना संकट से बाहर निकालने के लिए टीकाकरण कर रहा है. अगर आपने अभी तक Covid Vaccine की पहली डोज नहीं ली है तो आपको कोविड वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए.

- Advertisement -

Maharashtra Covid Vaccine Registration

Covid Vaccine डोज लेने के लिए केंद्र सरकार ने नियमावली जारी की है जिसमे बताया गया है की आप बिना कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण के लिए पात्र नहीं है. राज्य सरकार ने लोगो की सुरक्षा को देखते हुए वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से जल्द से जल्द वैक्सीन बनाने की अपील की है. कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए हर नागरिक के लिए वैक्सीन लेना जरूरी हो गया है. हम आपको आज के अपने लेख में Maharashtra Covid Vaccine Registration पोर्टल के बारे में सभी जानकारी देंगे.

हम सभी जानते हैं कि बिना वैक्सीन के कोरोना से जीतना संभव नहीं है. इस समय महाराष्ट्र में रहने वाला हर नागरिक टीकाकरण करवाना चाहता है. इतनी आबादी का एक साथ टीकाकरण कराना संभव नहीं है, इसलिए राज्य सरकार ने महा कोविड वैक्सीन Registration पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने Vaccine के लिए Registration करा सकते हैं और अपनी सुविधानुसार तारीख चुन सकते हैं. Registration के बाद, आपको अपना Registration नंबर और वैक्सीन के लिए आवेदन करने की तारीख के साथ संदेश भेजा जाएगा.

- Advertisement -

cowin.gov.in Maharashtra Registration

StateMaharashtra
Registration forCovid Vaccine Registration
Age limit18+
Registration ModeOnline
Vaccine Registration Portalselfregistration.cowin.gov.in

इस समय हमारा पूरा देश कोरोना संकट से जंग लड़ रहा है. ऐसे में आप भी कोरोना के प्रति जागरूक हों और जल्द से जल्द अपना टीकाकरण कराएं. राज्य सरकार महाराष्ट्र में रहने वाले 18 साल से ऊपर हर एक नागरिक से महाराष्ट्र कोविड वैक्सीन पंजीकरण की अपील कर रही है. राज्य सरकार ने अपना कोविड Registration ऑनलाइन पोर्टल खोला है. अब आप पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Maharashtra Corona Vaccine Registration link

वर्तमान में, राज्य में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए Vaccine ही एकमात्र पर्याय है. महाराष्ट्र सरकार ने वैक्सीन Corona Vaccine Registration के लिए कुछ ऑनलाइन चैनल जारी किए हैं. आप इन लिंक के माध्यम से सीधे Registration पोर्टल पर जाकर अपना Corona Vaccine Registration करा सकते हैं. वर्तमान में, महाराष्ट्र राज्य में टीकों के पंजीकरण के लिए, आपको selfregistration.cowin.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको आपके रजिस्ट्रेशन से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया जाएगा.

आप अपने महाराष्ट्र कोविड वैक्सीन की स्थिति की जांच के लिए आरोग्य सेतु ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आरोग्य सेतु एप में आपको वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के साथ ही कोरोना से बचने के निर्देश भी दिए जाएंगे. आप अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करके घर बैठे ही वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Maharashtra Cowin Vaccine News

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने न्यूज चैनलों को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस समय राज्य में करीब 12 करोड़ वैक्सीन डोज की जरूरत है. राज्य सरकार राज्य में हर वयस्क को वैक्सीन देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. फिलहाल राज्य सरकार ने इंडिया बायोटेक एंड सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को टीकों की जरूरत से अवगत करा दिया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही महाराष्ट्र को वैक्सीन की 12 करोड़ डोज दी जाएंगी.

इस समय राज्य सरकार ने आम जनता से की गई अपील में महाराष्ट्र वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की मांग की है. राज्य में उपलब्ध वैक्सीन के अनुसार दी गई तारीख को आपको अपना टीका खुद ही लगवाना होगा. आप पंजीकरण करते समय अपने टीके की तारीख चुन सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर वैक्सीन से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

- Advertisement -

Maharashtra Vaccine Registration Process

  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Cowin पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप या आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा.
  • अगले स्टेप में आपको ऐप को ओपन करना है और टीकाकरण के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपने जो मोबाइल नंबर डाला है, उसे OTO के साथ वेरीफाई करें.
  • आपके द्वारा मांगे गए आईडी प्रूफ में अपना आधार नंबर या वोटर आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें.
  • अब आपको अपना नजदीकी पिन कोड डालना है और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र का चयन करना है.
  • एक बार स्वास्थ्य केंद्र का चयन हो जाने के बाद, आपको वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर एक टाइम स्लॉट दिया जाएगा.
  • दिए गए वैक्सीन टाइम स्लॉट में से अपनी सुविधानुसार वैक्सीन प्राप्त करने की तिथि और समय का चयन करें.
  • एक मोबाइल से आप अधिकतम 4 नागरिकों के लिए पंजीकरण कर सकते है.
  • समय स्लॉट के चयन के बाद Registration किया जाएगा.

आपका Registration नंबर और vaccination की तारीख आपको संदेश के माध्यम से भेजी जाएगी. vaccination के लिए जाते समय अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और आईडी प्रूफ अपने साथ रखें. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के होम पेज पर लेख पढ़ सकते हैं.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था Maharashtra Covid Vaccine Registration. में आशा करता हु आप समझ गए होंगे की आप किस प्रकार से महाराष्ट्र में कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और में उम्मीद करता हु की आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी जरूर ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो या फिर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे.

अन्य पढ़े –

- Advertisement -
Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com/
Rahul Patil is the founder of TechYatri.com, With a bachelor’s degree in computer science, Rahul specializes in delivering insightful gadget reviews, software reviews, Tech trends, and detailed how-to guides. Through TechYatri, he aims to simplify complex tech concepts and provide trustworthy, reliable content to a growing audience of tech enthusiasts.

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories