तो दोस्तों आज हम देखने वाले है Best mobile recharge karne wala app Konsa Hai ? जैसा की हम सब जानते है की google प्लेस्टोरे पर mobile recharge करने के लिए कही सारे एप्लिकेशन मजूद है. जिनकी मदत से आप recharge कर सकते है. लेकिन कई फेक एप्लिकेशन भी प्लेस्टोरे पर मौजूद है जिसकी पहचान करना आपके लिए बहुत जरुरी है ताकि आप फ्रॉड का शिकार होने से बच सके !
इसी लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे एप्लिकेशन बताने वाले है जो की एकदम secure है और काफी लोकप्रिय भी है. साथ ही हम आपको उन एप्लिकेशन के कुछ ऐसी ट्रिक्स भी बताएँगे जिनके मदत से आप free mobile recharge जित सकते है. तो अगर आप भी एक अच्छे mobile recharge app की तलाश में है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े !
Mobile Recharge Karne Wala App
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की google playstore पर recharge करने के लिए कही सारे एप्लिकेशन है लेकिन हम आपको ५ ऐसे mobile recharge करने वाले app बताने वाले है जो की भरोसेमंद और लोकप्रिय है आपको सारे apps की जानकारी निचे विस्तार से बताई गयी है !
1. Paytm
Version | 8.16.1 |
Downloads | 100M+ |
Download Size | 30.82MB |
Released On | 30 Apr 2012 |
पेटीएम ऑनलाइन रिचार्ज और बिल भुगतान के लिए सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय ऐप है Paytm App अपने प्लेटफॉर्म पर भुगतान, धन हस्तांतरण, खरीदारी, रिचार्ज सुविधाओं, बिल भुगतान, मूवी, बस और हवाई टिकट सहित अन्य सेवाओं के अवसर प्रदान करता है !
Paytm एप्लिकेशन के google प्ले-स्टोर पर १०० मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड है इसी चीज से आप Paytm एप्लिकेशन की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है कई बार paytm से mobile recharge करने पर cashback भी दिया जाता है जो की आपके recharge के रक्कम से ज्यादा भी हो सकता है !
Paytm एप्लिकेशन की विशेषताएं
- UPI और वॉलेट दोनों विकल्प
- बिल भुगतान की सेवाएं उपलब्ध
- तेज और विश्वसनीय
2. PhonePe
Version | 4.1.04 |
Downloads | 100M+ |
Download Size | 34.15MB |
Released On | 29 Aug 2016 |
PhonePe मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान के लिए सबसे आसान और समाधानकारक एप्लिकेशन है. Phonepe यह एक UPI- सक्षम ऐप है जो लेनदेन के लिए सीधे आपके बैंक खाते से लिंक कर सकता है. PhonePe ऐप यूटिलिटी बिल, मोबाइल रिचार्ज, दोस्तों और परिवार के लिए फंड ट्रांसफर, पैसे का अनुरोध आदि चीजों का समर्थन करता है !
इसके अलावा Phonpe मोबाइल-वॉलेट सेवा कई भुगतान मोड भी प्रदान करता है. phonepe एप्लिकेशन से recharge करने पर आपको अक्सर कैशबैक मिलता है. यह कैशबैक आपके recharge रक्कम से कम या ज्यादा भी हो सकता है. recharge के साथ ही अन्य ट्रांजेक्शन पर भी आपको भारी कैशबैक मिलता है !
PhonePe एप्लिकेशन की विशेषताएं
- refer and earn program मौजूद
- UPI- सक्षम
- Cashback
3. Amazon Pay
Version | 20.18.0.350 |
Downloads | 100M+ |
Download Size | 2.43MB |
Released On | 12 Dec 2014 |
Amazon Pay भी एक लोकप्रिय और विश्वसनीय एप्लिकेशन है यह आपके अमेज़न खाते में एकीकृत सुविधा है जैसा की हम सब जानते है Amazon एक online shopping वेबसाइट है जहा से हम कोई भी सामान ऑनलाइन खरीद सकते है ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आप भुगतान करने के लिए Amazon Pay का इस्तेमाल कर सकते है !
Amazon अपने e-payment को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सेवाओं के साथ भी साझेदारी करता है उसी में से एक mobile recharge अगर आप Amazon Pay से अपना mobile recharge करते है तो आपको अलग-अलग ऑफर्स के साथ बहुत अच्छा कैशबैक भी मिलता है इसी लिए mobile recharge करने के लिए Amazon Pay एक बेहतरीन विकल्प है !
Amazon Pay एप्लिकेशन की विशेषताएं
- E-wallet
- cashback
- Amazon Pay इको-सिस्टम के लिए एक सुविधाजनक भुगतान विकल्प
4. PayZapp
Version | 4.07.00.07 |
Downloads | 10M+ |
Download Size | 15.67MB |
Released On | 29 Apr 2015 |
PayZapp सभी के लिए एचडीएफसी मोबाइल प्लेटफॉर्म ई-रिचार्ज ऐप है PayZapp से आप अपने मोबाइल पर पार्टनर एप्स पर खरीदारी कर सकते हैं, मूवी टिकट खरीद सकते हैं, किराने का सामान खरीद सकते हैं , फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है और होटल बुक कर सकते हैं !
इसी के साथ आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है और उसपर भारी कैशबैक ले सकते है इस एप्लिकेशन की मदत से आप रिचार्ज के साथ-साथ अपने दोस्तों या परिवार वालो को ऑनलाइन पैसे ट्रांसपर कर सकते है साथ बिजली के बिल का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है !
PayZapp एप्लिकेशन की विशेषताएं
- अपने सभी लंबित बिलों का भुगतान कर सकते है
- वीजा और मास्टर कार्ड का समर्थन करता है
5. ICICI Pockets
Version | 8.4.7 |
Downloads | 5M+ |
Download Size | 24.89MB |
Released On | 27 Jun 2014 |
ICICI पॉकेट्स एक ई-वॉलेट ऐप है जिसका उपयोग कोई भी बैंक का ग्राहक मोबाइल रिचार्ज करने, पैसे भेजने, कहीं भी खरीदारी करने, बिलों का भुगतान करने और बहुत कुछ करने के लिए कर सकता है. इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लिकेशन को गूगल प्लेस्टोर से डाऊनलोड कर अकाउंट बनाना होगा !
आप इस एप्लिकेशन के अंदर अपने मोबाइल नंबर के जरिये अपना अकाउंट बना सकते है. अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने बैंक अकॉउंट को ICICI Pockets के साथ जोड़ना होगा. उसके बाद आप आसानी से इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है !
ICICI Pockets एप्लिकेशन की विशेषताएं
- e-wallet + UPI app
- Visa-powered
Recharge Kaise Kiya Jata Hai
दोस्तों हमने आपको ऊपर ५ सबसे अच्छे मोबाइल से रिचार्ज करने वाले app के बारे में जानकारी दी. अब आपके मन में यह सवाल आया होगा की इन app के जरिये रिचार्ज कैसे किया जाता है. तो आपको बता दे की इन एप्लीकेशंस से रिचार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले इन एप्लिकेशन में अपना अकाउंट बनाना होता है. और अपने बैंक के खाते को उन अकाउंट के साथ जोड़ना होता है !
बैंक खाता जोड़ने के बाद आपको सभी एप्लिकेशन में होम पेज पर ही mobile recharge का ऑप्शन मिल जाता है. जिसपर क्लिक करके आप आसानी से अपने नंबर को रिचार्ज कर सकते है. अगर आप चाहे तो अपने दोस्तों या परिवार वालो के मोबाइल फ़ोन का भी रिचार्ज इन एप्लिकेशन के मदत से कर सकते है !
Free Mobile Recharge Karne Wala App
दोस्तों आपको बता दे की फ्री मोबाइल रिचार्ज करने के लिए प्ले-स्टोर पर कोई भी एप्लिकेशन मौजूद नहीं है. लेकिन ऐसे ट्रिक जरूर है जिसकी मदत से आप फ्री मोबाइल रिचार्ज कर सकते है. इसके लिए आपको PhonePe एप्लिकेशन की मदत लेनी है. जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया की PhonePe एप्लिकेशन में refer and earn program मौजूद है !
इस प्रोग्राम का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है और अपने मोबाइल का फ्री रिचार्ज कर सकते है. इसके लिए आपको अपना phonepe अकाउंट बनाना है. और अपने अकाउंट से share वाले ऑप्शन में जा कर इस एप्लिकेशन को share करना है. अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए लिंक से इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड करता है तो हर एक डाऊनलोड पर आपको ६० रुपये तक दिए जाते है. उन पैसे से आप free mobile recharge कर सकते है !
Conclusion
आज आपने जाना की सबसे अच्छा mobile recharge karne wala app कौनसा है. इस आर्टिकल में हमने आपको ५ ऐसे एप्लिकेशन बताये जो सुरक्षित और लोकप्रिय है. आशा करते है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे !
ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे. क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !