इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करे – बेस्ट एप्लिकेशन

instagram एक बहुत ही पॉपुलर और लोकप्रिय एप्लिकेशन है जिसका इस्तेमाल हम मनोरंजन और दोस्तों से बाते करने के लिए करते है. इसी के साथ हम इंस्टाग्राम पर videos और photos भी अपलोड कर सकते है. अब इसी के बिच सबसे बड़ा सवाल यह आता है की Instagram video डाउनलोड कैसे करे ? क्योकि इंस्टाग्राम की तरफ से दुसरो के video डाऊनलोड करने के लिए कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है !

- Advertisement -

तो अगर आप भी दुसरो के video इंस्टाग्राम से डाऊनलोड करना चाहते है और आपको नहीं पता की instagram video कैसे डाऊनलोड करते है तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े. क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी देने वाले है जिनका इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम से video download करना काफी आसान है !

Instagram से Photo/Video Download कैसे करे?

अगर आप instagram से photo या किसी की भी video download करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक एप्लिकेशन की जरूरत पड़ेगी. वैसे तो इंस्टाग्राम video और photo डाऊनलोड करने के लिए प्ले-स्टोर पर कई सारे एप्लिकेशन मौजूद है. लेकिन हम आज जो एप्लिकेशन बताने वाले है वह एप्लिकेशन काफी लोकप्रिय और इस्तेमाल करने में सरल है उस एप्लिकेशन का नाम है Downloade.. तो चलिए इस एप्लिकेशन के बारे में विस्तार से जानते है !

- Advertisement -

Downloader – Free All Video Downloader App

Step 1- सबसे पहले आपको Downloader इस लिंक से जाकर गूगल प्ले-स्टोर से इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर लेना है.

Step 2- डाऊनलोड करने के बाद आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन करना है और आप जिस विडिओ का या फोटो को डाऊनलोड करना चाहते है उसकी link copy करनी है.

Step 3- link copy करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको पहले नंबर पर ही लिंक past करने के लिए जगह मिलेगी वहा पर आपको लिंक past करनी है.

Step 4- Link past करने के बाद आपको निचे Download का बटन दिखाई देगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है.

Step 5- Download बटन पर क्लिक करने के बाद आपका विडिओ डाऊनलोड होना शुरू हो जायेगा और डाऊनलोड होने के बाद वह सीधे आपके फ़ोन गैलरी में सेव हो जायेगा.

- Advertisement -

कुछ इस तरह से आप Instagram से Photo Video Download कर सकते है अगर आपको लगता है की इस एप्लिकेशन से फोटो या विडिओ डाऊनलोड करना मुश्किल है तो ऐसा बिलकुल नहीं है इस एप्लिकेशन को इस्तेमाल करना काफी आसान है आप ऊपर दिए गए स्टेप्स की मदत से आसानी से विडिओ को डाऊनलोड कर सकते है !

instagram से जुड़े लोगो द्वारा पूछे जाने वाले अन्य सवाल

दोस्तों जैसा की अभी हमने देखा की Instagram वीडियो डाउनलोड कैसे करे ठीक इसी तरह डाऊनलोड को ले कर लोगो के मन में और भी सवाल आते रहते है उन सवालो को जवाब देने की हमने कोशिश की है !

  • Instagram की story कैसे download करे
  • Instagram reels video कैसे download करे

#1- Instagram ki story kaise download kare

हम अक्सर इंस्टाग्राम पर लोगो द्वारा या अपने फ्रेंड्स द्वारा पोस्ट की गयी इंस्टाग्राम स्टोरी देखते रहते है. और कई बार ऐसा होता है की हम चाहते है की वह इंस्टग्राम स्टोरी डाऊनलोड कर सके. लेकिन हमें पता नहीं होता की इंस्टाग्राम स्टोरी डाऊनलोड कैसे करते है. इसके लिए आपको प्ले-स्टोर से एक एप्लिकेशन डाऊनलोड करना है जिसका नाम है Story Saver instagram . तो चलिए जानते है की इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कैसे करते है !

इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड करने के बाद आपको अपना इंस्टाग्राम खोलना है. उसके बाद आपको जिस किसी व्यक्ति की insta Story पसंद हो उस Story के लिंक को copy करना है. लिंक कॉपी करने के बाद आपको फिर से उस एप्लिकेशन को ओपन करना है. ओपन करने के बाद आपको वहा पर उस लिंक को past कर देना है. लिंक past करने के बाद आपके सामने download का ऑप्शन आ जायेगा उसपर आपको क्लिक करना है. जैसे आप उसपर क्लिक करोगे आपकी instagram Story download हो जाएगी !

#2 – Instagram reels video kaise download kare

इंस्टाग्राम ने reels video का ऑप्शन कुछ ही महीनो पहले लॉन्च किया जिसमे आप Tik Tok की तरह शॉर्ट वीडियो बना सकते है. लेकिन बहुत से बार हमें कई विडिओ पसंद आ जाते है तो उन reels विडिओ को डाऊनलोड कैसे करे ? इसके लिए आपको सबसे पहले instagram Reels को ओपन करना है. ओपन करने के बाद आपके सामने विडिओ चलने शुरू हो जायेंगे.

आपको जो विडिओ पसंद आता है उस विडिओ के लिंक को आपको कॉपी करना है (लिंक कॉपी करने के लिए आपको थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है वहा से आप लिंक कॉपी कर सकते है) लिंक कॉपी करने के बाद आपको जो ऊपर instagram video download app बताया था उसी app में वापिस जाना है. और इस लिंक को past कर देना है. आप ठीक उसी तरह instagram Reels video download कर सकते है जैसे आपने instgram के अन्य विडिओ डाऊनलोड किये थे !

conclusion

दोस्तों आज आपने सीखा Instagram video download kaise kare. आशा करते है की आप इस लेख के माध्यम से यह समझ गए होंगे की इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाऊनलोड करते है. उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे !

ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे. क्योकि हम ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़े हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या या सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

अन्य पढ़े –

- Advertisement -

Related Articles

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories