HomeHOW TOइंस्टाग्राम ऐप पर वीडियो हिस्ट्री कैसे चेक करें | How to Check...

इंस्टाग्राम ऐप पर वीडियो हिस्ट्री कैसे चेक करें | How to Check Video History on Instagram App?

Advertisement

इंस्टाग्राम वीडियो हिस्ट्री कैसे चेक करें: इंस्टाग्राम यूजर्स अपने इंस्टाग्राम एप में विभिन्न प्रकार के वीडियोस जरूर देखते है. लेकिन कई इंस्टाग्राम यूजर्स के मन में यह सवाल जरूर आता है की इंस्टाग्राम ऐप पर वीडियो हिस्ट्री कैसे चेक करें (How to Check Video History on Instagram App) . इंस्टाग्राम वीडियो हिस्ट्री चेक करना इसलिए जरुरी होता है क्योंकि इससे हमे पता चलता है की हमने भूतकाल में कौनसे वीडियोस देखे है . अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम एप में ऐसे वीडियोस देखना चाहते है जो आप पहले देख चुके है तो इस आर्टिकल में हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने वाले है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

Advertisement

इंस्टाग्राम वीडियो हिस्ट्री कैसे चेक करें?

इंस्टाग्राम ऐप पर वीडियो हिस्ट्री कैसे चेक करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को आप फॉलो कर सकते है-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम एप को खोल के उसमे अपना अकाउंट ओपन कर लेना है.

Step 2 : इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करते ही आपको निचे दाईं ओर एक प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है.

Advertisement
profile icon instagram

Step 3 : प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर दाईं ओर 3 लाइन्स दिखाई देगी उसपर क्लिक करे.

3 Lines settings option instagram

Step 4 : 3 Lines पर क्लिक करने के बाद आपको अगली स्क्रीन पर अब एक Settings का ऑप्शन उसपर क्लिक करे.

settings option instagram

Step 5 : Settings में जाने के बाद अब आपको Account वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है.

Advertisement
account settings instagram

Step 6 : अब आपको Post You’ve liked ऐसा एक ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे.

Post You've liked instagram

Post You’ve liked पर क्लिक करते है आपको वे सभी वीडियोस और फोटोज दिख जायेंगे जिन्हे आप पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट्स से liked कर चुके है.

इंस्टाग्राम वीडियो हिस्ट्री क्यों देखें?

अपनी इंस्टाग्राम वीडियो हिस्ट्री देखने के पीछे हर व्यक्ति का अलग अलग कारण हो सकता है लेकिन ज्यादातर समय यूजर का अपनी इंस्टाग्राम वीडियो हिस्ट्री देखने के पीछे का कारण होता है की वह कोई महत्वपूर्ण वीडियो की तलाश में होता है जो उसने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम एप से देखि थी .

कई बार हम किसी गलत वीडियो को भी लाइक कर देते है जो हमारी इंस्टाग्राम वीडियो हिस्ट्री में एड हो जाती है इसलिए हमे ऐसी वीडियोस को भी इंस्टाग्राम वीडियो हिस्ट्री से रिमूव कर देनी चाहिए.

इंस्टाग्राम इमेज हिस्ट्री कैसे चेक करें?

ऊपर हमने ‘इंस्टाग्राम वीडियो हिस्ट्री कैसे चेक करें’ यह मेथड बताया है उसी मेथड से आप इंस्टाग्राम इमेज/पोस्ट्स की हिस्ट्री भी चेक कर सकते है .

इंस्टाग्राम इमेज/पोस्ट्स की हिस्ट्री कैसे चेक करें?

  • इंस्टाग्राम एप खोले
  • Profile Icon पे क्लिक करे
  • 3 लाइन्स पर क्लिक करे
  • Settings ऑप्शन सेलेक्ट करे
  • Account ऑप्शन पे क्लिक करे
  • Post You’ve liked पर क्लिक करे

इंस्टाग्राम वीडियो हिस्ट्री कैसे चेक करें FAQ’s

इंस्टाग्राम क्या है?

इंस्टाग्राम एक अमेरिकी फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग सेवा है जिसकी स्थापना केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने अप्रैल 2012 में की थी.

इंस्टाग्राम वीडियो हिस्ट्री कैसे चेक करें?

इंस्टाग्राम एप ओपन करके Profile Icon पे क्लिक करे, उसके बाद 3 लाइन्स पर क्लिक करे अब Settings ऑप्शन सेलेक्ट करे और Account ऑप्शन पे क्लिक करे अब Post You’ve liked पर क्लिक करे.

इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन कैसे चेक करें?

इंस्टाग्राम ऐप खोलें.
सबसे ऊपर डायरेक्ट मैसेज आइकन पर टैप करें.
व्यक्ति के साथ चैट आरंभ करें.
बातचीत की सूची पर वापस जाएं.
आप व्यक्ति की अंतिम बार देखी गई स्थिति देखेंगे.

अंतिम शब्द

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा जिसमे हमने देखा इंस्टाग्राम ऐप पर वीडियो हिस्ट्री कैसे चेक करें – How to Check Video History on Instagram App . अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपको इस आर्टिकल से कोई सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये.

अन्य पढ़े –

Join to get news on whatsapp Join Now
Join to get news on telegram Join Now
Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com
HEY! I'm Rahul Patil (Founder Techyatri.com), Tech Enthusiast, Digital Tools Expert and a Passionate Content Creator. I love sharing valuable insights about cyber security and AI with my audience, I purchase and test various software and digital tools, and I enjoy providing honest reviews.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

YOU MIGHT LIKE