WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे?

- Advertisement -

क्या आप भी जानना चाहते है की WhatsApp पर आपको किसने Block किया कैसे पता करे? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी मेथड्स बताएँगे जिससे आप आसानी से जान पाओगे की Whatsapp में कौन कौन आपको block करके रखा है!

- Advertisement -

इंटरनेट के इस ज़माने में फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक दूसरे को ब्लॉक और अनब्लॉक करना यह सब चीजें तो रोजाना चलती ही रहती है लेकन जब आपको कोई बिना बताये Whatsapp पर ब्लॉक कर देता है तब उसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए क्योंकि Whatsapp पर आपके सभी कॉन्टेक्ट्स करीबी लोगों के होते है.

फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक करे तो बात अलग होती है क्योंकि वहां पर ज्यादातर फ्रेंड्स अनजान होते है लेकिन WhatsApp पर आपको किसने Block किया है इसका आपको अवश्य पता लगाना चाहिए.

- Advertisement -

WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे?

यदि आपको कोई Whatsapp पर ब्लॉक करता है तो उसके बारे में आपको Whatsapp की तरफ से कुछ भी नहीं बताया जाता है, ना ही कोई नोटिफिकेशन आता है और ना ही मैसेज आता है और Whatsapp में भी कोई ऐसा फीचर आधिकारिक तौर पर नहीं दिया गया है की जिससे तुरंत पता चले की हमे Whatsapp पर किसने Block किया है. लेकिन यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे मेथड्स बताने जा रहे है जिनसे आप आसानी से पता लगा सकते है की आपके Whatsapp contact में आपको किस-किसने ब्लॉक किया है.

1. लास्ट सीन देखे

whatsapp last seen

आपके Whatsapp कांटेक्ट में सेव जिस भी व्यक्ति पर आपको शक हो रहा है की उसने आपको Block किया है तो सबसे पहले अपना Whatsapp करे और उस व्यक्ति का Chat ओपन करे. Chat open करने के बाद अब Last Seen देखें, अगर आपको उसका लास्ट सीन दिखाई दे रहा है तो उसने आपको ब्लॉक नहीं किया है लेकिन अगर लास्ट सीन नहीं दिखाई दे रहा है तो शायद उसने आपको ब्लॉक कर दिया है.

आजकल लोग Settings से भी अपना Last seen हाईड कर लेते है इसलिए आपको WhatsApp पर किसने Block किया पता करने के लिए यह मेथड उतना अच्छे से काम नहीं करेगा लेकिन निचे बताये गए मेथड्स को भी आपको एक बार चेक जरूर करना चाहिए.

2. प्रोफाइल पिक्चर चेक करे

Whatsapp profile picture

WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे? का यह मेथड सबसे अच्छा और आसान मेथड है, आपको जिस व्यक्ति पर Block करने का शक हो रहा है उसका Whatsapp प्रोफाइल ओपन करके देखने अगर आपको उसका प्रोफाइल पिक्चर नहीं दिख रहा है तो संभवतः उसने आपको Block कर दिया है. हालांकी Whatsapp पर प्रोफाइल पिक्चर Remove करने पर भी नहीं दिखाई देता है, लेकिन लम्बे समय तक आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल नहीं दिखाई दे रही है तो इसकी संभावना काफी ज्यादा हो जाती है की उसने आपको Block कर दिया है.

- Advertisement -

3. मैसेज सेंड करे

Send whatsapp message

अगर आपको किसी पर Whatsapp पर Block करने का शक हो रहा है तो तुरंत उस व्यक्ति को Whatsapp पर मैसेज भेजकर देखिये, Whatsapp पर मैसेज भेजने के बाद १ सिंगल टिक आता है और जब सामने वाले व्यक्ति को आपने भेजा हुआ मैसेज मिलता है तब डबल टिक दिखाई देता है! मैसेज भेजने के बाद भी लम्बे समय तक आपको एक ही टिक दिखाई दे रही है और साथ में उस यक्ति का DP और लास्ट सीन भी नहीं दिखाई दे रहा है तो समझ जाइये उसने आपको Block किया है.

4. ग्रुप बनाये

Whatsapp group

इस तरीके से आप आख़िरकार १००% पता लगा सकते है की उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं जिसपर आपका शक है. जब भी आपको लगे की आपको किसी ने Whatsapp पर ब्लॉक किया है तो सबसे पहले एक whatsapp पर एक sample group बनाये जिसमे अपने 2 से 3 दोस्तों को ऐड करे और साथ में उस व्यक्ति को भी ग्रुप में ऐड कर जिसपर आपको ब्लॉक करने का शक है अगर वो व्यक्ति ग्रुप में ऐड हो जाता है तो इसका मतलब उसने आपको ब्लॉक नहीं किया है लेकिन अगर वो व्यक्ति ग्रुप में ऐड नहीं हो रहा है तो आपको इस प्रकार का एक मैसेज आएगा ‘you are not authorized to add this contact’ इसका मतलब उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है.

5. दूसरे अकाउंट से मैसेज करे

Whatsapp messages

जब भी आपको लगे की किसीने आपको ब्लॉक कर दिया है तो उसे Check करने के लिए आप किसी दूसरे अकाउंट से या फिर दोस्त के whatsapp से उस व्यक्ति को मैसेज करके देखिये, अगर मैसेज सेंड हो रहा है और लास्ट सीन भी दिखाई दे रहा है तो समझ जाईये उसने आपको ब्लॉक किया है.

6. अकाउंट डिलीट

Whatsapp account delete

कभी कभी ऐसा भी होता है की सामने वाला व्यक्ति Whatsapp uninstall या डिलीट कर देता है या फिर उसका Whatsapp का अकाउंट ही बंद कर देता है ऐसी स्थिति में हमे लगता है की उसने हमे ब्लॉक कर दिया है इसलिए दूसरे Mobile से उस व्यक्ति के Whatsapp पर मैसेज करके पुष्टि जरूर कर लें. अगर दूसरे मोबाइल से उस व्यक्ति को मैसेज जा रहा है तो समझ जाइये उसने आपको ब्लॉक किया है.

सामने वाले व्यक्ति ने Whatsapp अकाउंट डिलीट किया है या नहीं पता करने के लिए आप अपने फ़ोन में whatsapp पर जाये और उस व्यक्ति का चैट ओपन करे अब उसके प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे, प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद अगर आपको invite का ऑप्शन आ रहा है तो इसका मतलब सामने वाले व्यक्ति ने उसका Whatsapp account delete कर दिया है लेकिन invite की बजाय आपको Message और Call का ऑप्शन दिख रहा है तो समझ जाइये उसने आपको ब्लॉक किया है.

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने देखा WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे और इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये.

Read more –

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles