असेंडिंग (Ascending) और डिसेंडिंग आर्डर क्या है | Ascending Order in Hindi

आपने कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग करते समय या फिर किसी भी प्रोग्रामिंग का अल्गोरिथम बनाते समय Ascending और Descending Order आर्डर के बारे में जरूर सुना होगा। या फिर कोई भी गणितीय उदहारण को हल करते समय भी Ascending और Descending Order क्या होता है यह देखा होगा।

- Advertisement -

लेकिन आप में से कही सरे लोगों को अभी भी को लेकर मन में confusion होता है। की किसे असेंडिंग आर्डर और किसे डेसेंडिंग आर्डर कहा जाये। तो आज के इस लेख में हम आज इसका समाधान निकालने वाले है।

जिसमे हम प्रोग्रामर और गणितीय अभ्यासकों का ध्यान रखने वाले है। जिसमे हम Ascending और Descending Order का मीनिंग हिंदी में क्या होता है यह उदहारण के साथ समझते है।

- Advertisement -

तो अब हम निचे अलग-अलग उदहारण लेने वाले है जो गणितीय और कंप्यूटर के विद्यार्थी आसानी से समाज सकते है।

Ascending Order Meaning In Hindi

Ascending Order को हिंदी में आरोही क्रम या बढ़ता क्रम कहा जाता है। जिसमे कोई भी संख्या क्रम छोटी संख्या से शुरू होकर बड़े संख्या पर ख़तम होता है।

Ascending Order

Ascending Order संख्या क्रम गणित में और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में उपयोग में लाया जाता है ,जो की दोनों जगह समान ही रहने वाला है। जिसमे आपको संख्याओं की एक श्रृंखला देखने को मिलती है ,जो सबसे छोटी संख्या से शुरू होती है। और फिर उससे बड़ी संख्या फिर उसके बाद की बड़ी संख्या ऐसे क्रम में संख्या जोड़ते हुई आखिर में दिए गए संख्या के सेट के सबसे बड़े संख्या पर ख़तम होती है।

Ascending Order Example –

निचा जो उदहारण दिए गए है वह सभी Ascending Order के है। जिससे गणित या फिर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखने वाले दोनों प्रकार के विद्यार्थी Ascending Order क्या होता है आसानी से सिख सकते है।

Ascending Order का उदहारण –

- Advertisement -

1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8

ऊपर दिए गए उदहारण में आप देख ही सकते है की सभी संख्याओं को छोटे से लेकर बड़े तक ऐसे क्रम के लगाया गया है जो की हमे असेंडिंग आर्डर दिखता है।

निचे हम के कुछ Ascending Order ऐसे उदहारण देखने वाले है जो गणितीय और प्रोग्रामिंग में काफी ज्यादा लोकप्रिय है और परीक्षा में पूछे भी जाते है।

1. निचे दिए गए अंकों को आरोही क्रम (Ascending Order) में लगाए

Example – a) 2, 8, 3, 6, 5, 7, 4, 1

Solution – 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8

2. निचे दिए गए अंकों को आरोही क्रम (Ascending Order) में जोड़कर सबसे बड़ी संख्या बनाये

Example – a) 9, 1, 9, 6

Solution – 1699

3. निचे दिए गए लोगों को आरोही क्रम (Ascending Order) में लगाए

Example –

पिताजी बेटा दादी

Solution –

बेटा पिताजी दादी

अबतक हमने जो देखा वह सब गणितीय उदहारण थे अब हम कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के विद्यार्थियों के लिए भी कुछ Ascending Order प्रोगाम के उदहारण देखते है।

अधिक उदाहरण देखे….

1. 1 से 100 तक संख्या Ascending Order में प्रिंट करने वह प्रोग्राम लिखे

हम C लैंग्वेज के साथ प्रोग्राम को करते है जो अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंगुएजेस में भी ऐसा ही होने वाला है।

#include<stdio.h>
#include<conio.h>
void main(){
for(int i=1; i<=100; i++){
      printf("%d",i);
}
getch();
}

2. निचे दिए गए Array को C language के प्रोग्राम से Ascending Order में sort करे

#include<stdio.h>;
#include<conio.h>;

void main()    
{    
    int array1[] = {2, 8, 4, 3, 5};     
    int temp = 0;    
        
    int length = sizeof(array1)/sizeof(array1[0]);    
        

    printf("Elements of array: \n");    
    for (int i = 0; i &lt; length; i++) {     
        printf("%d ", array1[i]);     
    }      
        
     
    for (int i = 0; i &lt; length; i++) {     
        for (int j = i+1; j &lt; length; j++) {     
           if(array1[i] &gt; array1[j]) {    
               temp = array1[i];    
               array1[i] = array1[j];    
               array1[j] = temp;    
           }     
        }     
    }    
        
    printf("\n");    
        
    printf("Elements in ascending order:\n");    
    for (int i = 0; i &lt; length; i++) {     
        printf("%d ", array1[i]);    
    }    
    getch();
}

हमने अबतक Ascending Order के बारे में सबकुछ जानकारी प्राप्त की है जिसमे हमने गणितीय और प्रोग्रामिंग के दृष्टी से उदाहरण भी लिए।

Ascending Order का चिन्ह (Symbol)

गणितीय, आर्थिक हो फिर प्रोग्रामिंग हो किसी भी जगह पर Ascending Order को दर्शाने के लिए एक ही चिन्ह का उपयोग किया जाता है। यह चिन्ह पुरे दुनिया में सामान ही रहने वाला है।

Ascending Order दर्शाने ने के लिए निचे दिए गए चिन्ह का उपयोग किया जाता है

Ascending Order चिन्ह <

उदाहरण – 1 < 2 < 3 < 4 < 5 < 6 < 7 < 8

Descending Order Meaning In Hindi

Descending Order को हिंदी में अवरोही क्रम या घटता क्रम कहा जाता है। जिसमे कोई भी संख्या क्रम बड़े संख्या से शुरू होकर छोटी संख्या पर ख़तम होता है।

Descending Order

Descending Order संख्या क्रम गणित में और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में उपयोग में लाया जाता है ,जो की दोनों जगह समान ही रहने वाला है। जिसमे आपको संख्याओं की एक श्रृंखला देखने को मिलती है ,जो सबसे बड़ी संख्या से शुरू होती है। और फिर उससे छोटी संख्या फिर उसके बाद की छोटी संख्या ऐसे क्रम में संख्या जोड़ते हुई आखिर में दिए गए संख्या के सेट के सबसे छोटी संख्या पर ख़तम होती है।

Descending Order Example –

निचा जो उदहारण दिए गए है वह सभी Descending Order के है। जिससे गणित या फिर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखने वाले दोनों प्रकार के विद्यार्थी Descending Order क्या होता है आसानी से सिख सकते है।

Descending Order का उदहारण –

8, 7, 6, 5, 4, 3, 2, 1

ऊपर दिए गए उदहारण में आप देख ही सकते है की सभी संख्याओं को बड़े से लेकर छोटे तक ऐसे क्रम के लगाया गया है जो की हमे डिसेंडिंग आर्डर दिखता है।

निचे हम Descending Order के कुछ ऐसे उदहारण देखने वाले है जो गणितीय और प्रोग्रामिंग में काफी ज्यादा लोकप्रिय है और परीक्षा में पूछे भी जाते है।

1. निचे दिए गए अंकों को अवरोही क्रम (Descending Order) में लगाए

Example – a) 2, 8, 3, 6, 5, 7, 4, 1

Solution – 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2, 1

2. निचे दिए गए अंकों को अवरोही क्रम (Descending Order) में जोड़कर सबसे बड़ी संख्या बनाये

Example – a) 9, 1, 9, 6

Solution – 9961

3. निचे दिए गए लोगों को अवरोही क्रम (Descending Order) में लगाए

Example –

पिताजी बेटा दादी

Solution –

दादी पिताजी बेटा

अबतक हमने जो देखा वह सब गणितीय उदहारण थे अब हम कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के विद्यार्थियों के लिए भी कुछ Descending Order प्रोगाम के उदहारण देखते है।

1. 1 से 100 तक संख्या Descending Order में प्रिंट करने वह प्रोग्राम लिखे

#include<conio.h>
void main(){
for(int i=100; i&gt;=1; i--){
      printf("%d",i);
}
getch();
}

2. निचे दिए गए Array को C language के प्रोग्राम से Descending Order में sort करे

हम C लैंग्वेज के साथ प्रोग्राम को करते है जो अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंगुएजेस में भी ऐसा ही होने वाला है।

#include<conio.h>
void main()   
{    

    int array2[] = {2, 8, 4, 3, 5};      
    int temp = 0;    
        
 
    int length = sizeof(array2)/sizeof(array2[0]);    
        

    printf("Elements of array: \n");    
    for (int i = 0; i &lt; length; i++) {     
        printf("%d ", array2[i]);     
    }      
        

    for (int i = 0; i &lt; length; i++) {     
        for (int j = i+1; j &lt; length; j++) {     
           if(array2[i] &lt; array2[j]) {    
               temp = array2[i];    
               array2[i] = array2[j];    
               array2[j] = temp;    
           }     
        }     
    }    
    printf("\n");    

    printf("Elements in Descending order: \n");    
    for (int i = 0; i &lt; length; i++) {     
        printf("%d ", array2[i]);    
    }    
    return 0;    
}

हमने अबतक Descending Order के बारे में सबकुछ जानकारी प्राप्त की है जिसमे हमने गणितीय और प्रोग्रामिंग के दृष्टी से उदाहरण भी लिए।

Descending Order का चिन्ह (Symbol)

गणितीय, आर्थिक हो फिर प्रोग्रामिंग हो किसी भी जगह पर Descending Order को दर्शाने के लिए एक ही चिन्ह का उपयोग किया जाता है। यह चिन्ह पुरे दुनिया में सामान ही रहने वाला है।

Descending Order दर्शाने ने के लिए निचे दिए गए चिन्ह का उपयोग किया जाता है

Descending Order चिन्ह >

उदाहरण – 8 > 7 > 6 > 5 > 4 > 3 > 2 > 1

Ascending और Descending Order में क्या अंतर है

Ascending और Descending Order दोनों भी एक-दूसरे के बिकुल विपरीत है। इसीलिए हमे उन दोनों का अंतर भी जानना जरुरी है। जिसकी मदत से आपका कभी भी कंफ्यूजन नहीं होगा।

तत्वAscending OrderDescending Order
परिभाषादिए गए संख्याओं को छोटी संख्या से लेकर बड़ी संख्या तक, इस क्रम में जोड़ने को Ascending Order कहा जाता हैदिए गए संख्याओं को बड़ी संख्या से लेकर छोटी संख्या तक, इस क्रम में जोड़ने को Descending Order कहा जाता है
चिन्ह<>
शुरुवाती संख्यासबसे छोटी संख्यासबसे बड़ी संख्या
अंतिम संख्यासबसे बड़ी संख्यासबसे छोटी संख्या
उदाहरण1 < 2 < 3 < 4 < 5 < 6 < 7 < 88 > 7 > 6 > 5 > 4 > 3 > 2 > 1

असेंडिंग (Ascending) और डिसेंडिंग आर्डर से जुड़े FAQ

Arrange in ascending order meaning in hindi?

arrange in ascending order meaning in hindi का मतलब होता है दिए गए डाटा को आरोही क्रम (ascending order) में व्यवस्थित करें

Non ascending order meaning in hindi?

non ascending order meaning in hindi का मतलब होता है – गैर आरोही क्रम

Ascending order no meaning in hindi?

Ascending order no का मतलब होता है – आरोही क्रम संख्या

Ascending order का उदहारण –

1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10

Descending Order का उदहारण –

10, 9, 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2, 1

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था Ascending और Descending Order Meaning In हिंदी जिसमे हमने उदाहरण के साथ देखा की Ascending और Descending Order क्या होता है। उसी के साथ ही हमने प्रोग्रामिंग में यह कैसे लिखते है इसकी जानकारी भी प्राप्त की। तो आशा करता हु की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपके मन में टॉपिक से सम्बंधित या कोई अन्य सवाल हो तो आप कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !

अन्य पढ़े-

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories