Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai?

Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai – आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai. यदि आप ब्लॉगर है या ब्लॉगिंग पर अपना करियर बनाने के बारे में सोचते हैं तो ब्लॉगिंग से कितना पैसा प्राप्त किया जा सकता है यह प्रश्न आपका दिमाग होगा. आज के इस समय में ब्लॉगिंग की कुछ अधिक मांग है. इसी लिए लोगो का झुकाव ब्लॉगिंग की और काफी ज्यादा बढ़ गया है.आज भी, कई लोग ऐसे मिलते हैं जो ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं और वे अपने ब्लॉग को बनाकर पैसे भी कमाना चाहते हैं.

- Advertisement -

Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai?

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की आप ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते है? ब्लॉगिंग को ले कर लोगो के मन में कई सारे सवाल होते है जैसे की क्या ब्लॉगिंग से Job से ज्यादा पैसे कमा सकते है? ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते है? ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए कितने दिन लगते है? ऐसे कई सारे सवाल लोगो के मन में आते है. हर ब्लॉगर के मन में यह सवाल आता है की ब्लॉगिंग से कितने और कितने दिन में पैसा आना शुरू होता है. तो इन्ही सारे सवालो के जवाब हम आपको आज के इस आर्टिकल में देने वाले है.

blogging से पैसे कौन-कौन कमा सकते है?

internet पर दो तरह के लोग होते हैं एक creator और दूसरा consumer.

- Advertisement -

creator जो होते है वह इंटरनेट पर content बनाते है और वह इंटरनेट पर Share करते है. यह content Video, Audio और Text हो सकते है. जो consumer है वो सिर्फ चीजों को consume कर रहे हैं यानि की चीजें देख के entertain हो रहे हैं. लोग बस entertain हो कर उस आर्टिकल को या उस विडिओ को छोड़ देते है. तो अगर आप इस तरह का mindset रखते हो की चीजों को सिख कर सिर्फ entertain हो रहे हो और लोगो को नहीं सिखा रहे हो या internet पर नहीं सिखा रहे हो तो blogging आपके लिए नहीं है.

आसान भाषा में समझाया जाये तो अगर आप बस विडिओ और आर्टिकल देख रहे है और उसे देख कर कुछ भी नहीं कर रहे तो आप ब्लॉगिंग से पैसे नहीं कमा सकते. अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है तो आपको उसके बदले में इंटरनेट को भी कुछ देना होगा. तो अगर आपके पास भी नयी नयी जानकारी लिखने का नॉलेज है तो आप भी ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है.

Blog से पैसे कमाने के तरीके?

blog से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है उन्ही में से कुछ प्रचलित तरीके आपको निचे बताये गए है उनकी मदत से आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है.

  • ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का पहला तरीका है google adsense. यह तरीका सबसे लोकप्रिय और सबसे अच्छा है जिसका इस्तेमाल काफी बड़े बड़े ब्लॉगर करते है.
  • ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है affiliate marketing. affiliate marketing याने दुसरो के प्रोडक्ट को बेचना. आप किसी भी इ-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है. एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद आपको उन प्रोडक्ट की लिंक को अपने वेबसाइट पर शेयर करना है अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर की गयी लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है.
  • ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तीसरा तरीका है sponsor post. अगर आपका ब्लॉग एक फेमस ब्लॉग बन जाता है तो आपको कई सारे sponsor post मिलते है यानि की अन्य कंपनिया अपने ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए आपके ब्लॉग पर sponsor post देती है जिससे उन्हें प्रोडक्ट को उच्च स्तर पर पहुंचाने में मदत मिलती है.
  • ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का चौथा तरीका है paid link placement. यह तरीका भी ब्लॉगिंग की दुनिया में कई ज्यादा लोकप्रिय है. अगर आपका एक फेमस ब्लॉग है जिसपर अच्छा ट्रैफिक है तो अन्य ब्लॉगर उनके वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए आपके आपके वेबसाइट से backlinks लेते है जिसके बदले में आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है.

तो अगर आपके blog का DA PA यानी की आपके blog की जो authority है काफी अच्छी है तो आप 100 से 200 डॉलर चार्ज कर सकते हो. जैसे जैसे आपके blog की authority बढ़ेगी आपको अपना चार्ज भी धीरे धीरे बढ़ाते जाना है.

Blog से कितान पैसा कम सकते हैं?

ये निर्भर करता है की हमारे blog पर traffic किस तरह का है. क्यूँ की बहोत से ऐसे ब्लॉग हैं जो affiliate marketing करते हैं जिनके blog पर दिन का हज़ार से दो हज़ार traffic है और आसानी से तीस से चालीस डॉलर कमा लेते हैं. और वहीँ अगर बात करे google adsense की तो आप मुश्किल से चार से पांच डॉलर कमा सकते हैं. लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर रोजाना २० से २५ हजार का ट्रैफिक आता है तो आप आसनी से google adsense की मदत से भी महीने के ५०० से ६०० डॉलर कमा सकते है.

- Advertisement -

अब बात करते है की क्या ब्लॉगिंग में जॉब से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है? तो इसका जवाब है हां आप ब्लॉगिंग से जॉब से कई गुना ज्यादा पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर ढेर सारा ट्रैफिक आना बेहत आवश्यक है.

blogging से पैसे कितने दिन में आते हैं?

blogging से पैसे कमाने के लिए दिनों की सिमा नहीं होती यह सब आपकी मेहनत पर निर्भर करता है. अगर आप अच्छे से अपने ब्लॉग पर काम करते है तो आप कुछ ही दिनों में अपने ब्लॉग की मदत से कमाना शुरू कर सकते है. जिसके लिए आपको अपने ब्लॉग के SEO पर खास ध्यान देना है.

लेकिन पहले आपका फोकस अपने काम पर होना चाहिए. जब आप अपने ब्लॉग पर quality content डालोगे और अपनी साईट को अच्छी तरह से optimize करोगे तब आपको adsense approval मिलेगा. जब आपको adsense approval मिलेगा तभी तो अपने blog से पैसे कमा पाओगे. इसी लिए आपको सबसे पहले अपने काम पर ध्यान देना है. आप जितना अच्छा काम करोगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे.

FAQ’s

ब्लॉग का अर्थ क्या है?

सरल शब्दों में Blog Meaning हैं अपने विचारों, भावनाओं, ज्ञान या किसी भी जानकारी को लिखकर डिजिटल माध्यम के द्वारा यानि की अपनी वेबसाइट के द्वारा लोगों तक पहुँचना.

ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Blogging एक ऐसा Online Business है जिसमें बहुत से कामयाब लोग ऐसे हैं जो हर महीने लाखों रूपए यानी 1000 से 1500 डॉलर कमा रहे हैं. वहीँ दुसरे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने पूरे महीने में भी 100 डॉलर नहीं कमा पाते. इसके पीछे एक Reason है, और वो है Traffic का आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है.

भारत में ब्लॉग लेखन कब शुरू हुआ?

ब्लॉगस्पॉट का आरंभ १९९९ में एक होस्टिंग टूल के रूप में पायरा लैब्स ने की थी. सन् २००३ में इसे गूगल ने खरीद लिया था, और तब से यह इंटरनेट पर सबसे प्रसिद्ध शुल्करहित होस्टिंग वेबसाइट बनी हुई है.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai. में आशा करता हु आप समझ गए होंगे की आप किस प्रकार से ब्लॉग से पैसे कमा सकते है और कितने पैसे कमा सकते है और में आशा करता हु की आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए राजांना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे.

अन्य पढ़े –

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories