दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ? हर कोई चाहता है की उसके पास बहुत सारा पैसा हो उसके हर सपने पुरे हो लेकिन हर व्यक्ति को जॉब नहीं मिलता !
इसी लिए वह बहुत परेशान रहते है. लेकिन आज हम आपके इस परेशानी का हल लेकर आए है आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है !
दोस्तों आज की तारिक में जब भी मोबाइल फोन की बात आती है तो हर कोई व्यक्ति जानना चाहता है की क्या हम मोबाइल से भी पैसे कमा सकते है ?
आज मोबाइल फोन भी काफी स्मार्ट हो चुके है. वह कंप्यूटर और लैपटॉप की तरह ही काम करते है. पहले कंप्यूटर से जो काम करने पड़ते थे वह काम आज की तारिक में मोबाइल से भी हो जाते है .
तो आज के आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है की घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? हम आपको ऐसे ही आयडिया बताने वाले है जिसकी मदत से आप पैसे कमा सकते है. तो चलिए दोस्तों देखते है !
घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?
मोबाइल से पैसा कमाने के लिए कौन सी चीजे आवश्यक है ?
- आपके पास एक स्मार्ट फोन होना आवश्यक है.
- आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है.
- आपके पास सरकारी बैंक खाता होना आवश्यक है जो की आपके मोबाइल नंबर के साथ जुड़ा हो.
- आपके पास सरकारी मान्यता पत्र होना आवश्यक है ताकि आपको लॉग इन के समय दिक्कत न हो.
- आपके पास डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है.
1. Blogging ( blogging on mobile )
अगर आप भी अपने मोबाइल का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक बहुत अच्छा पर्याय है. आपने बहुत बार सुना होगा की लोग लैपटॉप या कंप्यूटर की मदत से ब्लॉगिंग कर के अच्छे पैसे कमा सकते है. लेकिन आप ब्लॉगिंग आपके मोबाइल से भी कर सकते है. आपको इसके लिए खुद की एक वेबसाइट बनानी होगी .
अगर आपको वेबसाइट बनानी नहीं आती तो आप किसी भी डेवलपर से वेबसाइट बना सकते है. अगर आपके पास कोई डेवलपर नहीं है तो आप हमे कमेंट कर के या इ-मेल द्वारा संपर्क कर सकते है !
वेबसाइट बनाने के बाद आपको उस वेबसाइट पर रोज एक आर्टिकल लिखना है. आप blogger.com या फिर wordpress पर आर्टिकल लिख सकते है .
आपको आर्टिकल लिखने के लिए नए कंटेंट ढूंढ़ने होंगे ऐसे कंटेंट जिस पर किसी और ने आर्टिकल न लिखा हो. ताकि आपका कॉम्पिटिशन कम हो जाए आप जितने ज्यादा आर्टिकल अपने वेबसाइट पर डालोगे उतने ज्यादा आपके आर्टिकल्स रैंक होंगे !
एक बार आपके ब्लॉग्स पर अच्छी खासी ट्रैफिक आने लगती है. उसके बाद आपको आपके वेबसाइट पर गूगल एडसन लगा देना है. जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे .
इसकी मदत से आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है. वह भी अपने मोबाइल फोन से इसी लिए घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ? में यह आयडिया नंबर वन पर आता है !
यह भी पढ़े –
- फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से फ्री ब्लॉग (Blog) कैसे बनाये और मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें ?
2. यूट्यूब चैनल बनाकर
अब दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास लैपटॉप होना चाहिए. एक अच्छा कैमरा होना चाहिए. लेकिन आप अपने स्मार्ट फोन से भी अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है .
आपको करना क्या है आपको अपने मोबाइल फोन से एक यूट्यूब चैनल बनाना है. याद रखना आप जिस कंटेंट पर विडिओ बनाने वाले है उसी नाम से आपको आपका यूट्यूब चैनल बनाना है .
मान लीजिये अगर आप हेल्थ रिलेटेड विडिओ बना रहे है. तो आपको आपको आपके चैनल का नाम हेल्थ रिलेटेड रखना है. अगर आप ब्यूटी रिलेटेड विडिओ उपलोड करने वाले है. तो आपको आपके चैनल का नाम ब्यूटी रिलेटेड रखना है !
दोस्तों यूट्यूब का एक क्राइटेरिया होता है. आपको एक साल में एक हजार सब्सक्राइबर चार हजार घंटे का वॉच टाइम और १० हजार पब्लिक व्हिव होने चाहिए. जैसे ही आपका यह क्राइटेरिया पूरा हो जायेगा वैसे ही आपका चैनल मॉनिटाइज हो जायेगा .
जैसे ही आपका चैनल मॉनिटाइज हो जायेगा वैसे आपको अपने चैनल पर एडसन लगा देना है. जैसे ही आप आपके अकाउंट पर एडसन लगा दोगे वैसे ही आपके अकाउंट में पैसे आना शुरू हो जायेगा !
3. Mobile Apps के द्वारा
दोस्तों आपके मोबाइल में तो बहुत सारि एप्लिकेशन होगी फेसबुक , इंस्टाग्राम , पेटीएम् , टेलीग्राम , व्हाट्सअप , sharechat इन सब एप्लिकेशन का इस्तेमाल तो आप करते ही होंगे लेकिन आपने इन सभी एप्लिकेशन को सिर्फ मनोरंजन के तौर इस्तेमाल किया होगा !
लेकिन क्या आप जानते है आप इन सभी एप्लिकेशन की मदत से पैसे भी कमा सकते है. जी हा दोस्तों आप इन सभी एप्लिकेशन की मदत से पैसे कमा सकते है. वो भी २ से ३ घंटे काम करके तो चलिए इन सभी एप्लिकेशन की मदत से हम पैसे कैसे कमा सकते है उसे विस्तार में जानते है !
1. INSTAGRAM – दोस्तों आप सभी ने इंस्टाग्राम के बारे में तो काफी कुछ सुना होगा. आप इसे इस्तेमाल भी करते होंगे लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम सिर्फ मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर रहे है. तो यह बात आपको जननी जरुरी है की आप इंस्टाग्राम की मदत से पैसे भी कमा सकते है .
जैसे ही आपके फॉलोवर एक बार बढ़ जाते है तो आपके इनकम सोर्स भी शुरू हो जायेगे. आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेड प्रमोशन कर सकते है, किसी और के अकाउंट को प्रमोट कर सकते हो, किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो !
अगर एक बार आपके फॉलोवर बढ़ गए तो कम्पनी आपको सामनेसे कॉन्टैक्ट करेगी उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए. अगर आपके followers कम है तो आप इंस्टाग्राम पर followers बढ़ा सकते है. आपको को किसी भी कम्पनी की स्पॉन्सरशिप भी मिल सकती है. तो इस तरह से आप अपने मोबाइल से इंस्टाग्राम की मदत से भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है. बस इसके लिए आपको एक अच्छे फॉलोवर बेस की जरुरत है !
2. WHATSAPP – दोस्तों व्हाट्सअप एक मैसेंजिंग एप्लिकेशन है जिससे आप अपने दोस्तों के साथ बाते कर सकते है. लेकिन आपने कभी सोचा है की चैटिंग के साथ साथ अगर आपको इस एप्लिकेशन द्वारा पैसे मिले तो ? जी हा दोस्तों ऐसा पॉसिबल है !
आप अपने वेबसाइट का लिंक अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर रख सकते जिससे आपके वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्रैफिक जाएगी. आप किसी और के लिए भी कमीशन के तौर पर काम कर सकते है !
उसके उत्पाद का लिंक अपने दोस्तों के साथ या फिर किसी भी व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर कर सकते हो. आप एफिलेट मार्केटिंग कर सकते हो. आपको बस किसी भी प्रोडक्ट का लिंक अपने व्हाट्सअप ग्रुप पर शेयर करना है.
अगर कोई आपके दिए गए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कम्पनी की तरफ से उसके बदले अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है. इस प्रकार आप whatsapp का इस्तेमाल कर के भी काफी सरे पैसे कमा सकते है.
3. FACEBOOK – दोस्तों आपने फेसबुक एप्लिकेशन के बारे में तो सुना ही होगा. आप उसे इस्तेमाल भी करते होंगे. आपको करना क्या है आपको अपने फेसबुक के फॉलोवर्स बढ़ाने किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर जितने ज्यादा लोग आपको फॉलो करते है मतलब आपका फॉलोविंग बेस जितना ज्यादा होता है उतने ज्यादा आपके लिए सोर्स ऑफ़ इनकम खुल जाते है.
इसीलिए हर प्लेटफार्म पर आपका फॉलोविंग बेस होना आवश्यक है. अगर आपका भी फेसबुक पर फॉलोविंग बेस अच्छा खासा है तो आप अपने साथ जुड़ने के लिए लोगो से पैसे ले सकते !
आपने अक्सर देखा होगा की जिनके फेसबुक पर ज्यादा फॉलोवर होते है और अगर आप उन्हें रिक्वेस्ट भेजते है. तो वह आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करते. इसके पीछे का कारण क्या है ?
यही है दोस्तों की उनकी टाइम लाइन पर ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े होते है. और जो उस व्यक्ति के मित्र है अगर उसे फोटो टैग करते है तो उन्हें फोटो टैग करते ही ज्यादा से ज्यादा Likes आने शुरू हो जाते है !
इसी लाइक्स के लिए हर कोई व्यक्ति उनके साथ जुड़ना चाहता है. क्योकि जब आप उसके फ्रेंड लिस्ट में रहोगे तभी आप उन्हें फोटो टैग कर सकते है. इसी लिए जिनके ज्यादा फॉलोवर्स होते है वह किसी को भी फ्री में अपने साथ नहीं जोड़ते.
इसीलिए आप भी अपने फॉलोवर्स बढ़ाकर आपसे जुड़ने के लिए पैसे चार्ज कर सकते है ! घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?
4. TELEGRAM – दोस्तों अगर आप भी टेलीग्राम यूज करते है तो आपको तो पता ही होगा की टेलीग्राम एप्लिकेशन कैसे होती है. अगर आपको नहीं पता तो बता दे की टेलीग्राम भी व्हाट्सअप की तरह ही एक मैसेंजिंग एप्लिकेशन है अब जानते है की आप टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है !
दोस्तों हमने आपको पहले भी बताया की जितनी ज्यादा आपकी फॉलोविंग बेस होंगी उतने ज्यादा आपके लिए सोर्स ऑफ़ इनकम होंगे. अगर आपने टेलीग्राम चैनल पर भी अच्छे खासे सब्स्क्राइबर है तो आप भी आसानी से टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है !
जैसे ही आपके सब्सक्राइबर एक बार बढ़ जाते है तो आप किसी और का चैनल प्रमोट करके पैसे चार्ज कर सकते है , आप किसी कम्पनी का प्रोडक्ट प्रमोट कर के पैसे कमा सकते है , अगर आपके सब्सक्राइबर ज्यादा है तो आपको स्पॉन्सरशिप भी मिल सकती है इस तरह से आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है !
4. AFFILIATE MARKETING
affiliate marketing se paise kaise kamaye in hindi दोस्तों आपने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो बहुत सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता है की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते है. दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब क्या होता है ?
हमारे देश में बहुत से इ कॉमर्स वेबसाइट है जहा से आप कोई भी सामान खरीद सकते ही कपडे खरीद सकते है. उदाहरण के तौर पर अमेज़ॉन , फ्लिपकार्ट , शॉपक्लूज तो यह जो साडी इ कॉमर्स वेबसाइट है. यह अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है !
आप भी इस प्रोग्राम के मेंबर बन सकते है इन वेबसाइट की मेम्बरशिप बिलकुल फ्री होती है. अगर एक बार आप उस प्रोग्राम के मेंबर बन गए तो आप उन वेबसाइट का सामान या कोई भी प्रोडक्ट सेल कर सकते है !
आपको बस उस प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना है , अगर कोई आपके शेयर किये गए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसके बदले में अच्छा खासा कमीशन मिलता है !
जिसे हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते है. आप जिन जिन प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है उन प्रोडक्ट के आपको एफिलिएट लिंक बनाने है !
और अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने है जैसे इंस्टाग्राम पर फेसबुक पर टेलीग्राम पर और अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर आपको यह लिंक शेयर करनी है !
आप चाहे तो व्हाट्सअप पर अपना एक बिजनेस ग्रुप बना सकते है. जिसमे आप यह एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते है घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?
आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेज बना सकते है. जिसका फॉलोवर बेस बढ़कर आप उस पेज को एफिलिएट मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हो. अपने अफिलिएट लिंक्स उस पेज पर शेयर कर सकते हो !
अगर आपका यूट्यूब या फिर टेलीग्राम चैनल है तो आप डिस्क्रिप्शन में अफिलिएट लिंक दे सकते है. अगर आपके टिक टॉक पर ज्यादा फॉलोवर है तो आप वहापर एफिलिएट लिंक दे सकते है !
ऐसे सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये लाखो रुपये कमा सकते है. वह भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से !
5. GOOGLE PAY
दोस्तों आपको सबसे पहले अपने गूगल प्लेस्टोरे से गूगल पे डाऊनलोड करना है. जैसे ही आप आप डाऊनलोड कर ओपन करोगे आपके सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन आ जायेगा आपको वहा पर अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है !
आपको वह मोबाइल नंबर इंटर करना है जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो. फिर आपको नेक्स्ट कर देना है उसके बाद आपको इ मेल डालना है !
जैसे ही आप इ मेल डाल नेक्स्ट करोगे आपके मोबाइल पर OTP आ जायेगा आपको OTP इंटर कर नेक्स्ट कर देना है उसके बाद आपका गूगल पे अकाउंट एक्टिव हो जायेगा !
उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट आपको ऐड कर देना है. यह हो गया google pay par apna account kaise banaye !
अब देखते है गूगल पे से पैसे कैसे कमाते है दोस्तों पहला तरीका है स्क्रैच कार्ड. आपको अपने फॅमिली मेंबर को गुगल पे से कुछ पैसे सेंड करने है !
उसके बदले आपको स्क्रैच कार्ड मिलेगा और उसमे आपको काफी पैसे मिल सकते है. यह हो गया पहला तरीका अब दूसरा तरीका वह है invite a friend !
जैसे आप किसी दोस्तों को गूगल पे डाऊनलोड करने के लिए invite करते है तो आपो ५१ रुपये मिल जाते है. कभी कभी २०० रुपये तक आपको मिल जाते है. इस तरह से तरह से आप गूगल पे का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते है !
6. CONTENT WRITING
दोस्तों जब आप खुद के लिए कोई आर्टिकल लिख रहे हो तो यह हो गयी ब्लॉगिंग. और वही आर्टिकल आप दुसरो के लिए लिख रहे हो तो वह हो गयी कंटेंट रायटिंग किसी को अपने वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटर चाहिए किसी को सोशल मिडिया कंटेंट राइटर चाहिए !
किसी को टेक्नोलॉजी के लिए कंटेंट राइटर चाहिए. कंटेंट राइटिंग के दो तरह के जॉब्स होते है. एक फूल टाइम और एक पार्ट टाइम. आप चाहे तो इसे फूल टाइम भी कर सकते है !
और अगर आप स्कूल कॉलेज या फिर कोई काम करते है तो आप इसे पार्ट टाइम भी कर सकते है. आजकल बहुत से लोग इसका फायदा ले रहे है. आप इस काम से दिन के ४ से ५ हजार रुपये कमा सकते है !
अगर आप अपने क्लाइंट को सही काम करके दे रहे है और अगर आपके क्लाइंट आपके काम से खुश है तो आप महीने के कम से कम ६० हजार रुपये तक कमा सकते है !
आप यह काम फ्रीलांसर के जरिये कर सकते है. वहा पर आपको एक प्रोफाइल बनानी है आप जितने अच्छे कंटेंट अपने क्लाइंट्स को देंगे उतने ज्यादा क्लाइंट आपके पास आएंगे और उतने ज्यादा आप पैसे कमा सकते है !
आपको बस एक अच्छी प्रोफाइल बनानी है. शुरवात में आपको थोडीसी प्रॉब्लम आएगी लेकिन एक बार जैसे ही आपकी प्रोफाइल रैंक करेगी तो यकीं मानिये आपको काम करने के लिए स्टाफ रखना पड़ेगा !
आप इसके जरिये अपनी कम्पनी भी शुरू कर सकते है. और आप यह एक मोबाइल के जरिये कर सकते है. आप अपने मोबाइल से ही कंटेंट राइटिंग कर लाखो रुपये कमा सकते है !
7. FREELANCING
freelance se paise kaise kamaye ? दोस्तों फ्रीलांसिंग को आसान भाषा में समजाया जाये तो आप इस वेबसाइट पर किसी एक कम्पनी का काम नहीं करते. आप अलग अलग प्रकार की कही कम्पनियो का काम करते है. आप कही सारी कम्पनियो को अपनी सर्विस ऑफर करते हो !
दोस्तों आपने फ्रीलांसिंग के बारे में तो काफी सुना ही होगा इस वेबसाइट से लोग घर बैठे लाखो रुपये कमा रहे है. कुछ लोगो ने तो अपनी खुद की कम्पनिया भी शुरू कर ली है फ्रीलांसिंग के दम पर. तो चलिए देखते है की आप फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमा सकते है !
आपको सबसे पहले फ्रीलांसिंग पर अपनी एक प्रोफाइल बनानी है. अगर आप राइटर है तो आपको अपने प्रोफाइल पर सबसे पहले अपना कोई आर्टिकल शेयर करना है !
ताकि आपके क्लाइंट्स देख सके की आप किस तरह से लिखते है. अगर आप अपना वॉइस बेचना चाहते हो तो आपको अपने प्रोफाइल पर अपना वॉइस शेयर करना है !
अगर आप वेब डिजाइनर है तो आपको अपनी बनाई हुई कुछ वेबसाइट शेयर करनी है. ताकि लोग आपकी वेबसाइट की डिजाइन देख सके. इस तरह से आपको आपकी प्रोफाइल तैयार करनी है !
आपको फ्रीलांसर के साथ लगातार जुड़े रहना है. आपको शुरवात में थोडीसी दिक्कत होगी काम मिलने में लेकिन अगर आपने अपने क्लाइंट का काम या कोई भी प्रोजेक्ट एकदम परफेक्ट कर दिया तो वह आपको दोबारा जरूर काम देगा !
इंडिया में अगर देखा जाये तो आपको पर वर्ड के २ रुपये तक मिल जाते है. अगर आप उन्हें एक अच्छा कॉन्टेंट वाला आर्टिकल अगर लिख कर देते है तो आप दिन के ५००० तक कमा सकते है !
आपको बस अपनी प्रोफाइल स्ट्रॉन्ग बनानी है. आप जब भी अपने क्लाइंट का कोई काम करके दो तो उनसे रिव्हीव जरूर मांगना !
की आपको काम कैसा लगा. इससे आपकी रेटिंग बढ़ेगी और आपकी प्रोफइल रैंक करेगी. आपको अपने क्लाइंट को संभालना भी सीखना होगा !
अगर आपके किसी क्लाइंट ने आपसे काम करवाय तो उस क्लाइंट को आपको अपने टच में रखना होगा. मतलब उसे मेसेज करते रहना है कोई त्यौहार हो जैसे दिवाली हो कोई और आपको उसे विशिंग के मेसेज भेजते रहना है. उससे क्लाइंट भी खुश होगा और आपको दोबारा काम देगा !
दोस्तों फ्रीलांसिंग भी एक बहुत अच्छा सोर्स ऑफ़ इनकम है. काफी लोग इसका फायदा उठा रहे है. अगर आप हाऊस वाइफ हो या स्टूडेंट हो तो भी आप इस बिजनेस को कर सकते हो !
इस बिजनेस को आप फूल टाइम या पार्ट टाइम भी कर सकते है. वो भी अपने मोबाइल से आप महीने के लाखो रुपये तक कमा सकते है. लेकिन आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है !
इन बातो का ध्यान रखे
- आपको मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा.
- आप जिस क्षेत्र में काम करना चाहते है उस क्षेत्र में आपको अपने काम के कुछ सैंपल अपने प्रोफाइल पर ऐड करने है.
- आपको फ्रीलांसर के साथ लगातार जुड़े रहना है अपनी प्रोफाइल रोज चेक करनी है.
- अपने क्लाइंट से फीडबैक लेना न भूले उनके साथ जुड़े रहे.
- आपको मिला हुवा काम दिए गए समय पर पुरा करना है ताकि आपकी रेटिंग बढ़ सके.
8. RESELLER
दोस्तों रिसेलिंग का मतलब होता है सस्ते में सामान खरीद कर ज्यादा कॉस्ट में बेचना. आप एक रिसेलर बन सकते हो. आप होलसेल में सामान ले कर घर बैठे ऑनलाइन उस सामान को बेच सकते हो !
दोस्तों ऐसे सामान बेचने के लिए कही तरह की वेबसाइट है. जैसे की अमेज़ॉन फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर यह सामान बेच सकते है !
यह चीज बहुत से लोग कर रहे है घर बैठे इस चीज से फायदा ले रहे है. आप इस चीज को कर सकते है इसे हम इ कॉमर्स का बिजनेस भी कहते है. और यह बिजनेस इंडिया में काफी तेजी से ग्रो कर रहा है !
आपके आसपास कही ऐसे लोग होंगे जो की सारा सामान ऑनलाइन ही खरीदते है. आप खुद भी सारा सामान ऑनलाइन ही खरीदते होंगे. इसके लिए आपको कही बहार जाने की जरुरत भी नहीं पड़ती !
घर बैठे ही फोन उठाया और जो चाहिए वो ऑर्डर किया. काफी लोग ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद कर रहे है.
ऑनलाइन की डिमांड भी कई ज्यादा बढ़ रही है. अगले २ से ३ साल में इसकी डिमांड आज के मुकाबले ३ गुना तक ज्यादा बढ़ जाएगी !
तो सोच लीजिये अगर आपने यह काम अभी से शुरू कर दिया तो आने वाले समय में जब इ कॉमर्स क डिमांड ज्यादा बढ़ जाएगी तब आपको इस चीज के बारे में पूरी जानकारी पहले से ही होगी !
तब के समय में आप सफल व्यक्ति होंगे और आज के समय भी आप reselling से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है. आपने alibaba.com वेबसाइट का नाम तो सुना ही होगा उस वेबसाइट पर आपको कुछ सामान काफी सस्ते में मिल जाता है !
बस आपको वह ज्यादा कॉन्टिटी में लेना पड़ता है. आप वह से सामान खरीद कर अमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट पर बेच सकते है. या आपके पहचान में कोई होलसेलर हो तो आप उससे कोई भी चीजे सस्ते में खरीद कर अमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट पर ज्यादा पैसो में बेच सकते हो !
आपको वही चीजे खरीदनी है जिनका मार्किट में डिमांड हो. आप उन चीजों को बेचने के लिए खुद के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है. यह भी एक बहुत अच्छा सोर्स ऑफ़ इनकम है मोबाइल से पैसे कमाने के लिए !
- Ludo
- Winzo gold
- Qureka
- gamezop
- Paytm frist game
9. LINK SHORTING
दोस्तों अगर आप नहीं जानते की लिंक शॉर्टनर क्या होता है तो बता दे इन वेबसाइट में आपको किसी भी प्रोडक्ट के या विडिओ के लिंक होते है वह शॉर्ट करके मिलते है. और आप उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. अब देखते है की इससे पैसे कैसे कमाए जाते है !
आपको क्या करना है किसी भी प्रोडक्ट या विडिओ का लिंक कॉपी करना है. और किसी अच्छे URL शॉर्टनर वेबसाइट पर जाकर वह लिंक डाल देना है. अब आपने ने जो बड़ा वाला लिंक डाला है वह वेबसाइट आपको वही लिंक छोटा करके देगी !
आपको वह लिंक अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करनी है. अब जितने ज्यादा क्लिक आपको आपके लिंक पर मिलेंगे उतने ज्यादा पैसे आप कमा पाओगे !
दोस्तों अब आपके दिमाग में यह बात आती होगी की कोई लिंक पर क्लिक करने के पैसे क्यों देगा. अब इसके पीछे की वजह जान लेते है !
होता क्या है आप जो लिंक URL शॉर्टनर में डालते है तो वह URL शॉर्टनर आपको दूसरा लिंक देता है. जैसे ही आप उस लिंक को शेयर करते हो और कोई भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है!
तो उसे असली प्रोडक्ट तक पहुंचने के लिए adds देखनी पड़ती है. उसे वह वेबसाइट add दिखती है. जैसे ही वह व्यक्ति पूरी add देखता है तो उसका फायदा उस URL शॉर्टनर वेबसाइट को होता है !
तो वह वेबसाइट उसमेसे कुछ पैसे आपको देती है. क्योकि वह क्लिक आपकी वजह से मिले होते है. तो दोस्तों यह भी एक अच्छा और आसान तरीका है मोबाइल फोन से पैसे कमाने का !
10. ysense website
दोस्तों अगर आपको नहीं पता की ysense क्या है तो आपको बता दे की ysense एक ऐसी वेबसाइट है जिससे आपको पैसे कमाने का मौका मिलता है वैसे तो ysense से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है !
पहला तरीका है Surveys Complete करना आपको इस वेबसाइट पर रोजाना नए नए Surveys देखने को मिलते है जैसे की अपनी प्रोफाइल कम्प्लीट करो , पूछे गए सवालो के जवाब दो इस प्रकार के कई सारे Surveys आपको रोजाना देखने मिलते है !
आपको बस उन Surveys को पूरा करना होता है जितना मुश्किल Surveys होता है उतने ही ज्यादा उस पर पैसे मिलते है दूसरा तरीका है रेफर एंड अर्न का !
अगर आप अपने किसी दोस्तों को या रिश्तेदार को इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए रेफर करते हो तो आपको हर रेफर पर १५ रुपये मिलते है यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने का !
TOP paise kamane wale apps 2023
1. Mall91 – दोस्तों इस एप्लिकेशन में आपको सबकुछ एकदम फ्री है. और इसका सबसे अच्छी बात यह है की इस ऍप में अगर आपने एक बार पांच दस लोगो रेफर कर दिया तो वह लोग आगे जो भी काम करेंगे उससे आपको एक मंथली इनकम फिक्स हो जाएगी !
इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको बस इस ऐप में डेली एक्टीवे रहना है. आप जैसे ही यह ऐप डाऊनलोड कर उसे ओपन करोगे आपको निचे एक स्क्रैच कार्ड दिखेगा. आपको उस स्क्रेच कार्ड को स्क्रैच करना है. जैसे ही आप उसे सकरच करेंगे आपके सामने ऑफर्स आ जायेंगे !
अब वह ऑफर लेना है या नहीं यह आप पर निर्भर करता है. उसके बाद आपको ऑप्शन मिलता है. स्पिन का आपको उस ऑप्शन को ओपन कर स्पिन वाले बटन पर पर क्लिक करना है !
उससे भी आपको काफी अच्छे पैसे मिल सकते है. इस ऐप का पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप किसी को रेफर करे !
2. Roz Dhan – दोस्तों यह भी एक बहुत अच्छी एप्लिकेशन है. मोबाइल से पैसे कमाने के लिए इस एप्लिकेशन में आप अपने दोस्तों को या फॅमिली मेंबर्स को रेफर कर सकते हो !
अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो. इसी के साथ साथ आपको रोज अलग अलग टास्क भी मिलते है. जिनको पूरा कर आप पैसे कमा सकते है. आप जैसे ही रोजधन एप्लिकेशन ओपन करते है वैसे ही आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी !
आपको वह अलाव कर देनी है. आप जैसे ही अलाव करोगे आपके सामने टास्क आ जायेंगे. टास्क कैसे होते वह देखते है !
- अपने किसी मित्र को इन्वाइट करे और २००० कोइन्स पाए
- रजिस्टर करिये और २५ रुपये पाइये
- FAQs देखे और पढ़े १०० कोइन्स के लिए
- शुरुवात करने के लिए ट्यूटोरियल पढ़े २० कोइन्स के लिए
कुछ इस तरह के टास्क आपको देखने मिलेंगे. और जैसे जैसे आप यह टास्क कम्प्लीट करोगे आपके सामने नए नए टास्क ओपन होते रहेंगे. आप इस टास्क से काफी अच्छे पैसे मिलते है !
और दोस्तों आपको एक बात बतादे की आपको टास्क पूरा करने के बाद आपको कोइन्स मिलते है. और आपने दिन भर में जितने कोइन्स कमाए है वह सारे कोइन्स सुबह के ३ बजे रुपयों में कन्वर्ट हो जाते है !
जिसे की आप पेटीएम के माध्यम से अपने बने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसपर कर सकते है. तो यह भी एक बहुत अच्छी एप्लिकेशन है. मोबाइल से पैसे कमाने के लिए !
3. Winzo gold – दोस्तों इस एप्लिकेशन में भी आप रेफरल अर्निंग के साथ साथ सेल्फ अर्निंग भी कर सकते है. आप जैसे ही विंजो गोल्ड ऐप डाऊनलोड कर ओपन करोगे आपको निचे एक ऑप्शन दिखेगा अर्निंग का !
जिसके अंदर आपको बहुत हे इंट्रेस्टिंग गेम देखने मिलेंगे यह वही गेम्स है जो की आप नॉर्मली होने मोबाइल फोन पर खेलते है !
जैसे की क्रिकेट हो बबल शूटर हो ऐसे गेम आपको इस ऑप्शन के अंदर देखने मिलेंगे. आप यह गेम ऑनलाइन खेल सकते हो. आपको बीएस शुरुवात कुछ एंट्री फी लगती है ५ से १० रुपये लेकिन अगर आप वह गेम जीतते है तो आपको अच्छे खासे पैसे मिलते है रिवार्ड मिलते है !
साथ साथ यहापर आपको क्विज के टूर्नामेंट में भी देखने को मिलते है. आप उसमे फ्री में एंट्री ले सकते है और अगर आपने सभी प्रश्नो के जवाब सही दिए तो आपको बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते है !
इसका इस्तेमाल करके काफी सरे लोग बहुत पैसे कमा रहे है. आप भी अपना थोडासा टाइम दे कर Winzo gold एप्लिकेशन की मदत से पैसे कमा सकते है. तो यह भी बहुत अच्छी एप्लिकेशन है मोबाइल से पैसे कमाने की आप चाहे तो इसे इस्तेमाल कर सकते है !
4. Dhani app – दोस्तों पहले का जो धनि ऐप था उस ऐप की मदत से हम लोन ले सकते है लेकिन अब धनि ऐप में कुछ नए अपडेट्स आये है जिसकी मदत से आप पैसे कमा सकते है. आपको सबसे पहले धनि ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर लेना है !
और जो भी प्रोसेस है उसे कम्प्लीट कर लेना है जैसे आप साडी इन्फॉर्मेशन डाल धनि ऐप शुरू करोगे आपके सामने धनि ऐप का होम पेज खुल जायेगा आपको होम पेज पर एक ऑप्शन देखने मिलेगा स्पिन एंड विन का आप को यह हर रोज एक बार स्पिन करने का मौका मिलेगा आप जैसे ही स्पिन करोगे आपको १० रुपये २० रूपये ३० रुपये मिल जायेगा !
और दोस्तों नए अपडेट के अनुसार इस एप्लिकेशन में आपको रेफर एंड अर्न का भी ऑप्शन मिल जायेगा आप अपने दोस्तों के साथ फॅमिली मेम्बर्स के साथ इस एप्लिकेशन को शेयर कर सकते है. और पैसे कमा सकते है आप इस एप्लिकेशन की मदत से रिचार्ज भी कर सकते है !
और आपने जो पैसा कमाया है वह आप अपने वॉलेट में ट्रांसपर कर सकते है आपने जो भी वॉलेट इस्तेमाल किया है जैसे पेटीएम फोन पे जो भी वॉलेट ऐड किया है उस वॉलेट में आप पैसे ट्रांसपर कर सकते है यह भी एक बहुत अच्छी एप्लिकेशन है जिसकी मदत से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है !
5. sharechat app – दोस्तों sharechat app से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले sharechat app को गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर लेना है. दोस्तों अब बात आती है की sharechat app की मदत से पैसे कीस प्रकार कमा सकते है !
तो दोस्तों पहला जो तरीका है उसके लिए आपके पास कम से कम ५ से ६ हजार फॉलोवर होने चाहिए. अगर ज्यादा है तो और भी अच्छी बात है. अगर आपके पास ज्यादा फॉलोवर है तो आप किसी भी कंपनि के प्रोडक्ट का रिव्हीव कर सकते हो. या फिर किसी भी कम्पनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो !
sharechat app से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है इनव्हाइट फ्रेंड का. आपको इसके लिए sharechat app को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है !
जैसे ही आपका कोई दोस्त आपके भेजे गए लिंक sharechat app को डाऊनलोड करता है तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है !
6. Hello app – दोस्तों इस एप्लिकेशन के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा. यह एप्लिकेशन आपने भी मनोरंजन के तौर पर इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या आप जानते है इस एप्लिकेशन की मदत से आप पैसे भी कमा सकते है. तो चलिए देखते है की आप इस एप्लिकेशन के मदत से पैसे कैसे कमा सकते है !
helo app par id kaise banaye :
१) सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से हेलो ऐप डाऊनलोड कर ले
२) उसके बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा मोबाइल नंबर का आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर कर देना है
३) जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट करोगे आपके सामने डेथ ऑफ़ बर्थ का ऑप्शन आएगा आपको अपनी जन्म तिथि डाल देनी है
४) उसके बाद आपके नम्बर पर एक OTP आएगा आपको वह OTP इंटर कर देना है
५) उसके बाद आपका हेलो ऐप अकाउंट एक्टिव हो जायेगा
helo app se paise kaise kamaye – आप जैसे हेलो ऐप के होम पेज पर क्लिक करोगे आपको सबसे ऊपर में एक रुपये का आयकॉन दिखेगा. आपको उस आयकॉन पर क्लिक करना है !
आपके सामने टास्क ओपन हो जायेंगे. सबसे ऊपर आपको दिखेंगे लकी रिवार्ड्स इस ऐप में भी आपको पैसे कोइन्स की तौर पर मिलत्ते है. जैसी की आप रुपये में कन्वर्ट कर सकते है !
आपके सामने पहला ऑप्शन आएगा फस्ट टाइम पोस्ट का. जैसे ही आप कुछ पोस्ट करते आपको ५०० कॉइंस मिल जायेंगे. उसके बाद ऑप्शन आता है फस्ट टाइम फॉलो जैसे ही आप किसी व्यक्ति को फॉलो करते है आपको ५०० कॉइंस मिल जायेंगे !
उसके बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा इंटर रेफरल कोड आप ( HNDRRF ) यह रेफरल कोड इस्तेमाल कर सकते है. जैसे ही आप रेफरल कोड डालोगे आपको १ रूपया मिल जायेगा. दोस्तों यह हो गए फस्ट टाइम टास्क अब देखते है डेली टास्क !
HELO APP DAILY TASK
- पहली बार दोस्तों को आमत्रित करे और २५० रुपये पाए.
- हेलो ऐप १ मिनट के लिए इस्तेमाल करे और १० कॉइन्स पाए.
- हेलो ऐप ३ मिनिट के लिए इस्तेमाल करे २० कॉइन्स पाए.
- हेलो ऐप ५ मिनिट के लिए इस्तेमाल करे ३० कॉइन्स पाए.
- हेलो ऐप १० मिनिट के लिए इस्तेमाल करे ४० कॉइन्स पाए.
- हेलो ऐप २० मिनिट के लिए इस्तेमाल करे १०० कॉइन्स पाए.
- अपनी कमाई शेयर करे और १५० कॉइन्स पाए.
इस तरह से आपको हेलो ऐप के डेली टास्क देखने मिलेंगे. आप इन टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते है. और आपने जो कॉइन्स कमाए है वह कॉइन्स रुपये में अपने आप कन्वर्ट हो जायेंगे !
आप उन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में भी भेज सकते है. आप इस एप्लिकेशन की मदत से भी काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. वो भी अपने मोबाइल से. घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ? तो आप चाहे तो हेलो ऐप की मदत से बह पैसे कमा सकते है !
अंतिम शब्द : घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
तो दोस्तों यह था घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए . उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो आप इसकी मदत से काफी अच्छे पैसे कमा पाएं यही हमारा उद्देश्य है !
अगर आपको घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे और हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन ऑन करें !
ताकि आने वाले समय में आप हमारा कोई भी आर्टिकल आप मिस न करे . क्योकि हम ऐसे ही पैसे कमाने के आसान तरीके आपके साथ शेयर करते रहते है !
अगर आपको Mobile se paise kaise kamaye इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !
अन्य पढ़े –
- ऑनलाइन कोर्स कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाए?
- पैसे कहा इन्वेस्ट करे – १० आसान तरीके
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने के २० आसान ऑनलाइन तरीके हिंदी में
- Amazon से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
- Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाए?
- Passive Income Ideas in hindi – सोते समय पैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Ads से पैसे कैसे कमाए
Useful Information Dene ke liye Thank You Sir
Thank You Tushar ji !
Kapil
Passport
8461900329
Thanks For Valuable Information
Mukesh Devade
Fantastic article sir i will share it keep sharing like that article
Hii sir mera name Sanjay Chauhan hai mera pahla sawal ye hai..1.kaun sa affiliate program me sabse jyada commission milta hai.?
2.freelancing site me paise kaise kamaye?
3.Ak success blogger kaise bane?
Kya in apps mai believe kr skte hai pls reply jrur krna ..
Hello Naveen ji , yaha par bataye gaye sabhi tarike genuine hai.. You Can Believe On These Apps! Humara article padhne ke liye dhanywad .. blog par Aate rahe .
You have written a very good article, you keep stirring people like this and I have also written a post mobile se paise kaise kamaye
Nice Information.
Hello,
you have written nice article thanks for sharing this with us…
सर आपका आर्टिकल इतना अच्छा है
मैंने इसे पूरा पढ़ा. आप लोगों क़ो बहुत सरल तरीके से समझातें हैं. ऐसे ही post लखते रहें. हमें खुशी है कि आपका post पढ़ रहें हैं. अपना ज्ञान देने के लिए धन्यवाद.
.
nice post sir
ये मेरी मनपसंद वेबसाइट है और आपने ये आर्टिकल बहुत ही अच्छे तरीके से लिखा जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है
आपने बहुत अच्छी जानकारी दी बताने के लिए धन्यवाद
Aapne bahut achhe se bataya ki … Mobile se paise kaise kamaye… Post ko padh ke bahut kuchh sikhne ko mila… Es post ke liye aapka Dhanyawad
थैंक यू सो मच यार
सर प्लिज़ बताएं की महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022, क्या इस सूची मे बताये गए काम महिलाएं भी कर सकती है?
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?
सर प्लिज़ बताए की रोज पैसे कैसे कमाए?
घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन
पब्लिक एप से पैसे कैसे कमाए
Jio मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Jay dev ji muje bi Pete kmane hy
Sir aapki post best hai. dhnyawad sir
Sir ji mai blogging ki websit nahi bana pa raha hoon. Please help me sir
Email kijiye – [email protected]
Raj d Patil
raj patil
thanku sir ye btane k liye sir
Mobile se paise kaise kamaye…es topic par
..Aapne bahut Achhi post likhi hai…
Etna achha post likhne ke liye aapka bahut bahut dhanyawad
मेरा नाम जितेंद्र कुमार है मैं बिहार से हूं जिला कटिहार पड़ता है
Hll
मोबाइल से
Best Information Share by You
50000
Amit Roy
Nice post. Thank you
Please give me job
informative
This article was very helpful thanks for sharing with us!
Mustakim khan Ritu Sharma